बिटकॉइन (Bitcoin) किस देश की करेंसी है?

आईए जानते हैं कि बिटकॉइन किस देश की करेंसी है (Bitcoin kis desh ki currency hai) और बिटकॉइन का मालिक कौन है (Bitcoin ka malik kaun hai) इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि कुछ वर्षों से बिटकॉइन काफी चर्चा में है।

बिटकॉइन किस देश की करेंसी है (Bitcoin kis desh ki currency hai)

बिटकॉइन किस देश की करेंसी है (Bitcoin kis desh ki currency hai) – आपलोगों को मैं बता दूं कि बिटकॉइन किसी एक देश की करेंसी नहीं है। इसे एक अंतरराष्ट्रीय करेंसी कह सकते हैं, क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी या वर्चुअल करेंसी है यानी कि दूसरे करेंसी के तुलना में बिल्कुल अलग हैं।

बिटकॉइन का सीईओ कौन है?

बिटकॉइन का सीईओ कौन है? (Bitcoin ka CEO kaun hai) – Bitcoin के सीईओ Roger Ver हैं। बिटकॉइन को Promote करने और Bitcoin Cash को बनाने के लिए इसे जाना जाता हैं। Bitcoin के सीईओ Roger Ver जी का जानू 27th January 1979 को Silicon Valley, California, USA में हुआ।

बिटकॉइन के मालिक कौन है?

बिटकॉइन के मालिक कौन है? (Bitcoin ke founder kaun hai) – Satoshi Nakamoto को ही बिटकॉइन का मालिक कहा जाता है, क्योंकि बिटकॉइन कि शुरुआत Satoshi Nakamoto ने ही किए थे। इसकी शुरुआत 9 जनवरी 2009 को एक डिजिटल करेंसी बिटकॉइन के रूप में किए थे।

FAQ’S Q. बिटकॉइन किस देश की करेन्सी है? Ans – बिटकॉइन किसी एक देश की करेंसी नहीं है। बल्कि ये एक मुद्रा है, जोकि सभी देशों मे चलता है। Q. बिटकॉइन का मुख्यालय कहां है? Ans – बिटकॉइन का मुख्यालय Saint Kitts and Nevis, Caribbean में है।