डाटा एंट्री क्या है?

आज के इस ब्लॉग में डाटा क्या है? (Data Entry Kya Hai) पूरी जानकारी दी गई हैं विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए।

डाटा एंट्री क्या है?

आज के समय में डाटा की बहुत अहमियत है। डाटा को कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। इंटरनेट पर उपलब्ध सभी चीजें, एक प्रकार की डाटा ही हैं।

Data Entry Kya Hai

डाटा एंट्री का मतलब कंप्यूटर पर डाटा इनपुट करना होता है। किसी भी डॉक्यूमेंट के हार्ड कॉपी को कंप्यूटर में किसी सॉफ्टवेयर की मदद से इनपुट करके, सॉफ्ट कॉपी में कन्वर्ट करना भी डाटा एंट्री‌ का एक उदाहरण है।

डाटा एंट्री किसे कहते हैं?

Data entry job बहुत प्रकार के होते है;- – Online Form Filing – Online Survey Job – Captcha Entry Jobs – Video Captioning – Copy and Paste Job – Image to Text  – Video to Text etc...........

डाटा एंट्री कैसे करते है?

डाटा एंट्री कैसे करते है?

– डाटा एंट्री करने के लिए आपको आपके क्लाइंट के द्वारा डाटा दिया जाता है उसी डाटा को आपको डिजिटल माध्यम में save कर, स्टोर करना होता है। – आपको क्लाइंट के द्वारा दिए गए डाटा को MS Office के किसी सॉफ्टवेयर में या आपके क्लाइंट के द्वारा प्रोवाइड किए गए पोर्टल पर लिखना होता है।

1.

डाटा एंट्री कैसे करते है?

– सभी प्रकार की ऑनलाइन बेस्ट कंपनी अपने डाटा बेस को अपडेट करने की लिए डाटा इंट्री का कार्य करती है। – कंपनियां अपने डाटा एंट्री ऑपरेटर को कंपनी की डाटा देती है और उस डाटा को डाटा एंट्री ऑपरेटर अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कंपनी के डेटाबेस में स्टोर करती है।

2.

डाटा एंट्री कैसे करते है?

– डाटा एंट्री ऑपरेटर, डाटा एंट्री करने के लिए सामान्यत MS Office के सॉफ्टवेयर या गूगल के सर्विसेस का इस्तेमाल करता है। – डाटा एंट्री के कार्यों में से स्कैनिंग का कार्य सबसे आसान होता है। इसमें आप सॉफ्टवेयर की मदद से कंपनी के डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपने क्लाइंट के डेटाबेस में डाल सकते हैं।

3.

डाटा एंट्री कैसे करते है?

– उसी प्रकार डाटा एंट्री के कार्यों में स्पेलिंग चेक करने का कार्य बहुत ही आसान होता है इसे भी आप सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से कर सकते हैं।

4.

डाटा एंट्री की नौकरी कैसे पाएं?

– डाटा एंट्री जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले आपको डाटा एंट्री करना आना चाहिए। – आपके शहर के नजदीक डाटा एंट्री जॉब पाने के लिए बस आपको गूगल पर जाना है और वहां जाकर डाटा एंट्री जॉब नियर मी लिखकर सर्च करना है। वहां को सारी वैकेंसी दिख जाएंगी जो आपके नियर बाई कंपनियों के द्वारा डाली गई है। आप उनसे संपर्क करके डाटा एंट्री जॉब पा सकते हैं।

डाटा एंट्री के जॉब में सैलरी कितने होते हैं?

डाटा एंट्री के काम की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है। इसमें आपको काम के आधार पर पैसा दिया जाता है। आप पार्ट टाइम डाटा एंट्री जॉब करके महीने में लगभग 20000 से ₹30000 आराम से कमा सकते हैं। अगर आप डाटा एंट्री का काम फुल टाइम के तौर पर करते हैं तो आप इसमें लाखों रुपए तक की अर्निंग कर सकते हैं।