एक जिले में कितने थाने होते हैं

थाना किसे कहते है?

थाना या पुलिस स्टेशन एक ऐसी बिल्डिंग होती है जहां पुलिस अधिकारियो एवं कई सारे अधिकारी एक साथ काम करने आते है।

एक जिले में कितने थाने होते हैं

एक जिले में थाना की संख्या कोई निश्चित नही होती है, थाने की संख्या उस जिले के जनसंख्या के अनुसार देखा जाता है, उस जिले के क्षेत्रफल के अनुसार देखा जाता है,

थाने का सबसे बड़ा अफसर

एसएचओ, एसओ, प्रभारी निरीक्षक, थानेदार और कोतवाल थाने का सबसे बड़ा अफसर होता है।

इसके अलावा एक जिले में कितने थाने होते है से जुडी कोई भी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.