FREELANCING से पैसे कैसे कमाएं?

Freelancing Meaning In Hindi :- आज हम बात करने वाले हैं कि Freelancing में आप लोग घर बैठे पैसा कैसे कमा सकते हैं।

FREELANCING क्या है ?

अगर किसी व्यक्ति के अंदर टैलेंट है यानी कि कोई व्यक्ति के अंदर कला है तो वह व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के लिए अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके दूसरे व्यक्ति का काम करता हैं और वह दूसरा व्यक्ति काम करवाने का पैसा देता है। इसे ही Freelancing के नाम से जाना जाता है।

FREELANCING क्या है इससे पैसा कैसे कमाएं?

दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं But हम लोग दो तरीके से पैसे कमाते हैं। जैसे कि पहला तरीका हो गया Offline Work इसमें हमलोग काम करते हैं कहीं पर किसी चीज में जॉब करके, किसी बिजनेस करके या तो किसी भी काम को करके।

दूसरा तरीका हो गया Online Work करके ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके जैसे कि Digital Marketing, YouTube, Blogging, Freelancing इत्यादि इसी प्रकार बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है। First लॉकडाउन के बाद ऑनलाइन पैसा कमाने का सिलसिला बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है। इससे पहले भी कई लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे थे। लेकिन यह इतना पॉपुलर नहीं हुआ था आजकल के सभी युवा घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं।

फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?

Freelancing के काम को करने के लिए सोशल मीडिया में अपने टैलेंट के अनुसार काम को ढूंढ सकते हैं। और अपना टैलेंट जिस क्षेत्र में है, उस क्षेत्र में अपना क्लाइंट ढूंढ कर काम कर सकते हैं।

आपलोग काम को किस प्रकार से करेंगे, इसके लिए सबसे पहले सोशल मीडिया में WhatsApp, Facebook, Instagram, Telegram इत्यादि Platforms में अपने टैलेंट के अनुसार Work क्षेत्र के ग्रुप में ज्वाइन करना होगा।

Freelancing में Job करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

1. Smartphone 2. Laptop Or Computer 3. Internet Connection 4. Email I’d 5. Bank Account

FREELANCING में किस-किस प्रकार का काम करना होता है?

1.Content Writing (Hindi / English) 2.Content Optimizing 3.Web Development 4.Web Designing 5.Graphics Designing 6.Video Designing

7. UI/UX Designing 8. Marketing Services (Digital Marketing) 9. Online Teaching Services 10. Voice Over Artist 11. Data Entry Work 12. Typist etc …

FREELANCING से पैसे कैसे कमाएं?

आपके मन में यह सवाल आता होगा कि Freelancing Se Paise Kaise Kamaye हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि Freelancing शुरू कैसे करें इनके बारे में ऊपर में हमने जाना अब हम जानने वाले हैं कि Freelancing से पैसा कैसे कमाएं आपलोगों को साधारण भाषा में समझाने का प्रयास करते हैं  कि जब भी आपको किसी Client से काम मिलता है तो आप उस क्लाइंट के काम के आधार पर आपको उसे पूरा करना होता है।

उसके बाद उस क्लाइंट के द्वारा आपको पेमेंट किया जाता है। सबसे पहले आपको Freelancing Websites पर Registration करवाना होता है। इसके बाद आपको आपने प्रोफाइल को तैयार करना पड़ता है नीचे में बताएंगे इन चीजों को प्रोफाइल में विस्तार पूर्वक लिखकर प्रोफाइल को तैयार करना पड़ता है।