हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि GNM के बाद Doctor कैसे बनें? | GNM ke baad doctor kaise bane इसी के बारे में हम विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। GNM यानी कि General Nursing & Midwifery ये साढ़े तीन साल का कोर्स हैं, जिसे आमतौर पर GNM यानी कि General Nursing & Midwifery के रूप में जाना जाता है।
अगर जीएनएम के बाद डॉक्टर (GNM ke baad doctor) बनना चाहते हैं तो दो रास्ते होते हैं पहला Direct दूसरा Indirect तरीके से जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि डॉक्टर बनना एक लंबा प्रोसेस का हिस्सा होता है। इसमें धैर्य की आवश्यकता होती है अगर डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इस लेख में विस्तार से बताए गए हैं, उन्हें फॉलो करके एक डॉक्टर बन सकते हैं।
GNM Course पूरा करने के बाद आप अभी भी अंडर ग्रेजुएट हैं, तो सबसे पहले आपको जरूरत है 2 साल कि पोस्ट बेसिक B.Sc. Nursing ज्वाइन करके Graduation होने की। पोस्ट बेसिक B.Sc. Nursing कोर्स को पूरा करने के बाद M.Sc. में एडमिशन ले सकते हैं। M.Sc की पढ़ाई पूरी करने के बाद PhD भी कर सकते हैं। इन पुरी प्रोसेस को करने के लिए करीब से करीब 8 से 9 वर्ष का समय लग सकता है। जोकि एक लंबा समय है इतने समय तक धैर्य रख सकते हैं तो PhD करने के बाद एक डॉक्टर बन सकते हैं।
2. प्रतियोगिता परीक्षाओं को निकालकर
जीएनएम कोर्स (GNM nursing admission) की फीस सरकारी(Government) और प्राइवेट(Private) कॉलेजों में अलग-अलग होती है। जीएनएम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में देखा जाए तो 30000 से 45000 रूपए तक होती है। एवं प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस बात किया जाए तो 1,00000 से 3,90,000 रूपए तक होती है।