गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है आपलोगों को बता दूं कि गूगल असिस्टेंट AI यानी Artificial Intelligence पर काम करते हैं, इस ऐप को ज्यादातर इस्तेमाल वही लोग करते हैं जिन लोगों को लिखना पढ़ना नहीं आता है तथा इसके साथ ही पढ़े-लिखे लोग जो ज्यादातर समय व्यस्त रहते हैं उनलोग भी इस ऐप का बहुत इस्तेमाल करते हैं।