Google Web Stories Guidelines in Hindi

अक्सर लोग अभी के समय पर गूगल वेब स्टोरी बना रहे हैं पर उनलोगों का Web Stories गूगल Discover पर नहीं जाते हैं। नहीं जाने का मुख्य कारण यह है कि गूगल वेब स्टोरी का गाइड लाइन क्या है?

rmpathshala.com

मुख्य तौर पर 6 गाइडलाइन

1. Copyrighted content (कॉपीराइट सामग्री) 2. Text-heavy Web Stories (टेक्स्ट-भारी वेब स्टोरीज) 3. Low quality assets (निम्न गुणवत्ता वाली संपत्ति) 4. Lack of narrative (कथा का अभाव) 5. Incomplete stories (अधूरी स्टोरीज) 6. Overly commercial (अत्यधिक व्यावसायिक)

rmpathshala.com

1. Copyrighted content (कॉपीराइट सामग्री)

कोई भी चीज कॉपीराइट कंटेन नहीं होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर – Image, Video, Clips कुछ भी Content Copyright (©️) नहीं होना चाहिए।

rmpathshala.com

2. Text-heavy Web Stories (टेक्स्ट-भारी वेब स्टोरीज)

जब आप Web Stories Create करेंगे उस समय Text-heavy यानी कि ज्यादा Text का इस्तेमाल नहीं करना है। अगर आपलोगों को Text का इस्तेमाल करना तो Bottom में करेंगे और 180 Words से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

rmpathshala.com

3. Low quality assets (निम्न गुणवत्ता वाली संपत्ति)

गूगल वेब स्टोरी के अंदर कोई भी ऐसे Image या Video नहीं डालनी है जो Blur हैं या जिसके Pexels फटे हुए हैं। यानी कि गूगल वेब स्टोरी के अंदर हाई क्वालिटी (HD) के इमेज या वीडियो को डालने हैं।

4. Lack of narrative (कथा का अभाव)

इसका मतलब यह है कि आप जो गूगल वेब स्टोरी बना रहे हैं वो बिल्कुल Sequence में होने चाहिए। यानी कि मेरे कहने का मतलब यह है कि आप कोई चीज बता रहे हैं उसे स्टेप बाय स्टेप बताइए जैसे कि – Step 1→Step 2→Step 3→Step 4 कुछ इस प्रकार से बताइए।

rmpathshala.com

5. Incomplete stories (अधूरी स्टोरीज)

पांचवा नंबर पॉइंट है की आपका Incomplete stories नहीं होना चाहिए यानी कि अगर आप किसी चीज से संबंधित कोई टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहे हैं जिसमें की 6 टिप्स हैं और उन टिप्स में से कोई दो या तीन टिप्स बता दिए और आपने कहा कि बाकी टिप्स को जानने के लिए। हमारे वेबसाइट में विजिट करें या एप्लीकेशन डाउनलोड करें या तो इस लिंक पर क्लिक करें।

rmpathshala.com

6. Overly commercial (अत्यधिक व्यावसायिक)

अगर आपलोग चाहते हैं कि किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करके अभीलेट से पैसे कमाना है तो ऐसे आपलोग बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। आपलोगों को किसी भी चीजों के बारे में पूरी जानकारी देना है।

rmpathshala.com

7. Web Stories Duration Limit

अगर Web Stories के अंदर कोई Video Add कर रहे हैं तो उस वीडियो का Length 60 सेकंड से कम होना चाहिए। मेरे ख्याल से 15 सेकंड का वीडियो सबसे अच्छा होगा।