इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Table of Contents – इंस्टाग्राम क्या है? – Steps to Earn From Instagram – Choose A Niche – Increase Your Followers – Engagement  – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (Instagram se paise kaise kamaye) – Promote Others Instagram Account – Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye – Sell Your Own Products – Sell Instagram Account – Get Sponsorship

इंस्टाग्राम क्या है?

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है जिस पर हम फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं इंस्टाग्राम को लगभग 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग पूरी दुनिया से इस्तेमाल करते है बाकी सोशल मीडिया नेटवर्क की तरह इसमें भी लाइक, कमेंट, मैसेज, और टैग करने की सुविधा उपलब्ध होती हैं।

STEPS TO EARN FROM INSTAGRAM

1

इंस्टाग्राम पैसा कमाने का बहुत अच्छा जरिया है पर पैसे कमाने के लिए आपको इस पर मेहनत करनी पड़ेगी एवं दिमाग लगाना पड़ेगा। यहां मैं आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताऊंगा कि पहले आपको क्या करना चाहिए।

CHOOSE A NICHE

2

आपको ऐसे ही किसी टॉपिक को उठाकर अकाउंट बनाना नहीं है, बल्कि आपको अपने इंटरेस्ट को देखकर उस हिसाब से एक Niche को सिलेक्ट करना है। Niche का मतलब किसी भी एक विषय के लिखना या पोस्ट करना है।

INCREASE YOUR FOLLOWERS

3

इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर होने चाहिए।

ENGAGEMENT

4

Engagement का मतलब है कि आप अपने फॉलोअर्स से कितने जुड़े हुए हैं।

पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि इंस्टाग्राम हमें पैसे कैसे देता है और किस काम के देता है तो आप यह जान ले की इंस्टाग्राम हमें पैसे नहीं देता है और अभी तक इंस्टाग्राम में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है कि उससे पेमेंट मिल सके। लेकिन ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के तरीके 

1. PROMOTE OTHERS INSTAGRAM ACCOUNT

3. SELL YOUR OWN PRODUCTS

2. AFFILIATE MARKETING SE PAISE KAISE KAMAYE

4. SELL INSTAGRAM ACCOUNT

5. GET SPONSORSHIP

इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर आपको उनकी sponsorship दिलाती है। वे कंपनियां इंटरनेट पर अपने ब्रांड की advertisement करने के लिए  कुछ ऐसे ही social media platforms ढूंढती है। ऐसी कुछ वेबसाइट्स यहां नीचे दिए जाî रहे है जो आपको sponsorship के लिए कम्पनियों से कॉन्टैक कराएगी aspireiq.com gosnap.co aap.izea.com