“बिटकॉइन का मालिक कौन है? (Bitcoin Ka Malik Kaun Hai)” और यह किस देश की करेंसी है एवं बिटकॉइन से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े क्योंकि इसमें मैंने बहुत ही कम शब्दों में एवं सरलतापूर्वक बिटकॉइन के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
“बिटकॉबिटकॉइन का मालिक कौन है? (Bitcoin Ka Malik Kaun Hai)”, यह जानने से पहले “बिटकॉइन क्या होता है? (Bitcoin Kya Hota Hai)” के बारे में जानना बहुत जरूरी हैं।
Table of Contents
बिटकॉइन क्या होता है? (Bitcoin Kya Hota Hai)
बिटकॉइन एक प्रकार Virtual Currency है, दूसरे शब्दों में इसे Digital Currency कहा जा सकता है। यह एक ऐसी करेंसी है, जिसे कोई नही देख सकता है। यह virtual form में पाई जाती है। इसे electronic रूप में save करके रखते है। इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी, धीरे-धीरे यह बहुत ही लोकप्रिय होती जा रही है, और इसके साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ती जा रही है। आज के समय में 1 Bitcoin की कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपए के बराबर हो चुकी है और इसकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। आज के समय में इसका trend काफी बढ़ रहा है। आप इसे अन्य currency की तरह खरीद सकते है। जैसे – डॉलर, रुपया, दिनार इत्यादि। इसे Cryptocurrency भी कहा जाता है, क्योंकि भुगतान के लिए यह Cryptography का इस्तेमाल करता है। इसीलिए, अब इस करेंसी को भविष्य की करेंसी कह सकते है।
बिटकॉइन का इस्तेमाल हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए या किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने के लिए कर सकते हैं। बिटकॉइन peer to peer कैश प्रणाली पर काम करता है, जिसका मतलब है कि लोग एक दूसरे के साथ सीधा बिना किसी बैंक, क्रेडिट कार्ड या कंपनी के माध्यम से आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
बिटकॉइन को ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल करने का सबसे तेज और कुशल करेंसी माना जाता है। आजकल बहुत सारे लोग बिटकॉइन को अपना रहे हैं जैसे Online developers, entrepreneurs, non-profit organisations इत्यादि और इसी वजह से बिटकॉइन का इस्तेमाल पूरी दुनिया में global payment के लिए किया जा रहा है।
जैसे बाकी currencies का इस्तेमाल कर हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस करते हैं, तो बैंक के पेमेंट प्रोसेस को हमे फॉलो करना होता है। तभी जाकर हम पेमेंट कर पाते हैं और हमारे किए गए हर ट्रांजैक्शन का हिसाब हमारे बैंक अकाउंट में मौजूद रहता है। जिससे कि यह पता लगाया जा सकता है, कि पैसे कहां और कितने खर्च किए गए हैं। लेकिन बिटकॉइन का तो कोई मालिक नहीं है, इसीलिए उसके साथ किए गए ट्रांजैक्शन का एक Public Ledger खाते में रिकॉर्ड होकर रहता है, जिसे बिटकॉइन Block Chain कहते हैं।
वहां पर बिटकॉइन के साथ किए गए सभी ट्रांजैक्शन details store होकर रहते हैं और वही Block Chain इसका प्रमाण होता है कि ट्रांजैक्शन हुआ है या नहीं।
आशा करता हूं की आपको “बिटकॉइन क्या होता है? (Bitcoin Kya Hota Hai)” के बारे में बेसिक जानकारी मिल गई होगी। बिटकॉइन के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
चलिए अब मुद्दे की बात पर आते है और जानते है कि “बिटकॉइन का मालिक कौन है? (Bitcoin Ka Malik Kaun Hai)”
बिटकॉइन का मालिक कौन है? (Bitcoin ka Malik kaun hai)
बिटकॉइन शुरुआत Satoshi Nakamoto ने को थी, इसीलिए सब Satoshi Nakamoto को ही बिटकॉइन का मालिक कहते है। उन्होंने इसकी शुरुआत 9 जनवरी 2009 को एक डिजिटल करेंसी बिटकॉइन के रूप में की थी। उनका जन्म 5 अप्रैल 1975 को जापान में हुआ था। बिटकॉइन का सिंबल (₿) है और इसे BTC के नाम से पुकारा जाता है।
बिटकॉइन की शुरुआत Satoshi Nakamoto ने की थी। वैसे इसका कोई एक व्यक्ति मालिक नहीं है क्योंकि यह एक ओपन सोर्से डीसेण्ट्रलाइज डिजिटल करेंसी है। इसे सातोशी का नाम दिया गया है। और यह एक इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर रहने वाली मुद्रा है। जिसे किसी डिजिटल वॉलेट के माध्यम से स्टोर करके रखा जा सकता है। लोग Bitcoin को एक व्यवसाय के रूप में भी इस्तेमाल करते है। शुरुआती दिनों में इसका रेट काफी कम था उस समय बहुत से लोगों ने इसमें इन्वेस्ट किया और जब बिटकॉइन के मूल्य में बढ़ोतरी हुई तो लोगों ने इसे सेल करके काफी अच्छा मुनाफा कमाया था।
अब बिटकॉइन का रेट काफी बढ़ चूका है। यदि इस समय Bitcoin के मूल्य की बात करे तो भारतीय रुपए में बिटकॉइन का रेट 42,54,599.88 है। कुछ ऐसी वेबसाइट भी है, जिसके जरिये माइनिंग करके बिटकॉइन बनाये जा सकते है। ये साइटें कम्प्यूटर पॉवर के जरिये एक ट्रांजैक्शन प्रोसेस करती है जिससे Bitcoin का निर्माण होता है। Bitcoin Mining करने के बाद वॉलेट में भी ले सकते है।
बिटकॉइन किस देश की करेंसी है? (Bitcoin Kis Desh Ki Currency Hai)
इसे बनाने वाले व्यक्ति जापान के नागरिक है, परन्तु बिटकॉइन को आमतौर पर किसी एक देश की करेंसी नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है और इसे हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन खरीद या बेच सकता है या ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकता है।
लेकिन अल साल्वाडोर बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बना है। पूरे देश में 200 बिटकॉइन एटीएम स्थापित किए गए हैं, जिनसे लोग अमेरिकी डॉलर के बदले बिटकॉइन ले पाएंगे। जून में अल साल्वाडोर ने एक कानून पारित किया था, जिसमें बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकारने की बात कही थी।
बहुत सारे में में बिटकॉइन को इलीगल माना जाता है। उसी तरह भारत में भी बिटकॉइन के लीगल स्टेटस को लेकर काफी कंफ्यूजन है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने इस साल की शुरुआत में एक बिल प्रस्तावित किया था, जिसमें Bitcoin या Dogecoin सहित सभी क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान था। हालांकि, बाद में इसमें और कोई डेवलपमेंट नहीं हुआ। एक हालिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि सरकार ने क्रिप्टो करेंसी को पूरी तरह से बैन करने का आईडिया ड्रॉप कर दिया है।
क्रिप्टो करेंसी भारत में गैरकानूनी नहीं है। लेकिन, इन्हें रेगुलेट नहीं किया जाता। यानी आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकते है। यहां तक बतौर इन्वेस्टमेंट इसे रख भी सकते हैं। लेकिन, इसकी देखभाल या सुरक्षा के लिए कोई गवर्निंग बॉडी नहीं है।
Bitcoin से Related : FAQ
बिटकॉइन का मुख्यालय कहां है?
Saint Kitts and Nevis, Caribbean
Bitcoin की शुरुआत कब हुई?
9 जनवरी 2009
बिटकॉइन कौन से देश की करेंसी है?
अल साल्वाडोर देश ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दी है।
Bitcoin का ओनर कौन है?
इसकी शुरुआत Satoshi Nakamoto ने की है।
बिटकॉइन का CEO कौन है?
Roger Ver
क्या बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना सेफ है?
यह पूर्ण रूप से आपके रिसर्च पर एवं आपके luck पर डिपेंड करता है।
बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई का नाम क्या है?
Satoshi, 1Satoshi=0.00000001btc
BTC का फॉर्म फॉर्म क्या होता है?
Bitcoin
Conclusion :-
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बिटकॉइन का मालिक कौन है? (Bitcoin Ka Malik Kaun Hai) के बारे में बताया है हमें उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें आपको बिटकॉइन क्या होता है? (Bitcoin Kya Hota Hai) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी मिली है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो कमेंट करके जरूर बताएं। और इसके साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोगों को भी जानकारी मिले कि बिटकॉइन का मालिक कौन है? (Bitcoin Ka Malik Kaun Hai).