Table of Contents
Mobile se loan kaise le
Mobile से Loan कैसे ले (आसानी से) | Mobile se loan kaise le:- दोस्तों इस लेख में बताया गया है कि “Mobile से Loan कैसे ले” (“Mobile se loan kaise le”) एकदम आसानी तरीके से स्टेप बाय स्टेप बताया गया है इस ब्लॉग में 2 तरीके से बताए गए हैं कि “मोबाइल से लोन कैसे ले” चलिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए ताकि आप लोगों को पूरी जानकारी मिल सके।
हमारे देश में मनुष्य के जीवन में जब अति आवश्यक स्थिति में कुछ लोगों को पैसे की जरूरत पड़ती है, लेकिन उनके पास उतनी पैसे नहीं होती है उस स्थिति में उस व्यक्ति को पैसे की अति आवश्यक है तो उस स्थिति में आप लोग लोन ले सकते हैं। जैसे कि :-
- Home Loan
- Business Loan
- Personal Loan
- Two Wheeler Loan
- Car Loan
- Gold Loan etc.
लोन कई प्रकार के होते हैं, ऊपर में उदाहरण के तौर पर बताए गए हैं। इन लोनों में से ज्यादातर लोग पर्सनल लोन सबसे ज्यादा लोग लेते हैं, क्योंकि यह जो लोन है कस्टमर के लिए बहुत जल्दी पास कर दी जाती है।
जब हमलोग कुछ छोटे-मोटे कामों के लिए लोन लेते हैं उस लोन को हमलोग Personal Loan कहते हैं। जैसे कि मान लीजिए कि जब हमलोग कहीं घूमने के लिए जाते हैं, अगर कोई बिजनेस करते हैं तो उस बिजनेस को बढ़ाने के लिए, किसी छोटे-मोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए या तो मोबाइल खरीदने के लिए लोन लेते हैं।
लोन लेने पर ब्याज देना पड़ता है यह जो ब्याज लगता है बैंक के अनुसार अलग-अलग दर (Rate) निर्धारित रहती है। यह लोन तभी पास की जाती है, जो व्यक्ति के लोन लेना चाहते हैं। उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में कितने क्रेडिट किए गए हैं उसी के आधार पर उनकी लोन को पास करती है। चलिए जानते हैं कि “Mobile Se Loan Kaise Le” (“मोबाइल से लोन कैसे ले”)
मोबाइल से लोन कहाँ-कहाँ से ले सकते हैं? (Loan Kahan Kahan Se Le Sakte Hai)
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होते हैं कि “मोबाइल से लोन कहाँ-कहाँ से ले सकते हैं” (“Loan Kahan Kahan Se Le Sakte Hai”) और “Mobile Se Loan Kaise Le” (“मोबाइल से लोन कैसे ले”)
सिर्फ आप लोग इस लेख को पूरा पढ़िए ताकि आप लोगों को पूरी जानकारी मिल सके कि ऑनलाइन के माध्यम से मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं? आप लोगों को बता दूं कि Paytm, MoneyTap, Mobikwik, Dhani App इन्हीं सब के माध्यम से आप लोगों को विस्तार से बताने वाले हैं।
NOTE :- बताए गए स्टेपों को अच्छे तरीके से सावधानीपूर्व लोन को आवेदन करना पड़ेगा। अगर कोई गलती कर देते हैं तो इस लोन को पास नहीं करते हैं।
Mobile Se Loan Dene Wale App Kon Kon Si Hai (मोबाइल से लोन देने वाले ऐप)
- Paytm
- MoneyTap
- Mobikwik
- Dhani App etc.
Paytm Kya Hai (पेटीएम क्या है)
डिजिटल वॉलेट की सुविधा देने वाली पेटीएम एक कंपनी है जोकि हम लोग बहुत सारे कामों में पेमेंट करने के लिए या किसी को पैसा ट्रांसफर करने के लिए इसका इस्तेमाल ज्यादातर किए जाते हैैं, इन्हीं कामों की वजह से यह ऐप ज्यादा प्रचलित है।
इस Paytm ऐप के माध्यम से हमलोग निम्न प्रकार के काम कर सकते हैं। Mobile Recharge, Money Transfer, Online Shopping, Ticket Booking, Bill Payment इत्यादि जैसे इस ऐप की मदद से हम लोग काम कर सकते हैं।
Paytm App Se Kya Kya Kaam Kar Sakte Hai (पेटीएम ऐप से क्या क्या काम कर सकते हैं?)
पेटीएम ऐप से हमलोग निम्नलिखित प्रकार के काम कर सकते हैं जैसे कि नीचे में बताया गया है –
- Mobile Recharge & Bill Payment
- DTH Recharge
- Electricity Bill Payment
- Bus Ticket Booking
- Hotel Booking
- Water Park Booking
- Gas Bill Payment
- Education Fee Payment
- Data Card Recharge & Bill Payment
- Landline Bill Payment
- Utility Bill Payment
- Metro Card Recharge
- Financial Services etc.
Paytm Loan कौन-कौन ले सकते है?
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होते हैं जी Paytm Loan कौन-कौन ले सकते है? आप लोगों को बता दूं कि paytm लोन का फायदा आप सभी लोग उठा सकते हैं चलिए जानते हैं कि इस लोन को कौन-कौन प्राप्त कार सकता है।
- Paytm Loan को प्राप्त करने के लिए भारत के एक नागरिक होना अनिवार्य है।
- अगर उम्र की बाद किया जाए तो कम से कम 19 वर्ष से 46 तक का होना चाहिए।
- और एक जरुरी बात लोन को वापस करने के लिए आपके पास कोई काम का सॉर्स होना चाहिए ताकि आप लोन को वापस कर सकेंगे।
Paytm से लोन को प्राप्त करने के लिए Documents क्या-क्या चाहिए
- आधार कार्ड
- एक चालू बैंक खाता
- पैन कार्ड
इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है इस लोन को प्राप्त करने के लिए तभी इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं।
Paytm Se Personal Loan Kaise Le (पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें)
चलिए जानने वाले हैं की Paytm लोन कैसे लें यानी कि हम बात करने वाले हैं की Paytm Se Personal Loan Kaise Le (पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें)
Step 1 → सबसे पहले Play Store में जाकर Paytm App को डाउनलोड करना होगा।
Step 2 → इसके बाद अपना Mobile Number देकर Paytm App को Register कर लेना है।
Step 3 → अब जितना लोन लेना चाहते हैं उतना आपको चुन लेना है।
Step 4 → इसके बाद आपको कुछ Personal जानकारी देनी होगी।
Step 5 → इसके बाद कुछ Documents देनी होगी जैसे कि :- आधार कार्ड और पैन कार्ड।
Step 6 → अब आपको बैंक अकाउंट देने होंगे जिस बैंक अकाउंट से लोन लेना चाहते हैं।
Step 7 → इसके बाद लोन आपकी Review में चले जाएंगे।
Step 8 → इसके बाद आपके Mobile Number पे एक कॉल आएगा।
Step 9 → इसके बाद आपकी Loan को Approved किया जाएगा।
Step 10 → ये सारे Process हो जाने के बाद लोन के पैसे आपके Bank Account में मिल जाएंगे।
Paytm लोन का इस्तेमाल कहां-कहां कर सकते हैं?
यह बहुत ही इंट्रेस्टिंग सवाल है अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होते हैं कि “Paytm लोन का इस्तेमाल कहां-कहां कर सकते हैं” इस लेख को पूरा पढ़िए ताकि आप लोगों को पूरी जानकारी मिल सके।
- इस लोन को मोबाइल रिचार्ज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Paytm लोन इस्तेमाल Travel एवं Holiday के लिए कर सकते हो।
- किसी भी बीमार व्यक्ति को इलाज करवाने के लिए इस लोन को ले सकते हैं।
- सादी के लिए कर इस लोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Paytm लोन लेकर घर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Paytm Loan का इस्तेमाल Bike, Car, Mobile इत्यादि लेने के लिए कर सकते हो।
- पढ़ाई के लिए इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Paytm Personal Loan कितना मिलता हैं?
Paytm Personal Loan कितना मिलता हैं? इसमें दो लाख रुपए Personal Loan मिलता है। आप लोगों को एक बात बताना चाहूंगा कि चाहे आपलोग किसी भी जगह यानी कि कम्पनी या बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले यह पता कर लेना चाहिए कि लोन कितना मिलेगा?
Paytm से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होते हैं कि पेटीएम लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा चाहे किसी भी प्रकार के लोन हो यह हर व्यक्ति के मन में होते हैं, क्योंकि उस लोन को लेने के बाद चुकाना भी पड़ेगा।
इसी वजह से हर व्यक्ति लोन से संबंधित सभी प्रकार के नियमों को जान लेते हैं जानने के बाद ही किसी भी प्रकार के लोन को लेते हैं। चलिए जानते हैं कि पेटीएम लोन में कितने परसेंट ब्याज लगते हैं पेटीएम लोन में कम से कम 0.09% से 13% तक या तो इससे भी ज्यादा देना पड़ सकता है।
यह जो दर बताई गई है ये दर सिर्फ पेटीएम का है। आपलोगों को बता दूं कि चाहे आपलोग किसी भी प्रकार के लोन लेते हैं, उसमें आपलोगों को कुछ दर लगता है अलग-अलग बैंकों या लोन एप्लीकेशन में अपने अनुसार दर निर्धारित की गई है।
Paytm से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?
चाहे कोई भी व्यक्ति हो लोन लेने से पहले यह सवाल का जवाब जान लेते हैं की हमें इस लोन को कितने समय के लिए मिलेगा और कितने समय के अंदर लौटाना होगा यानी कि चुकाना होगा।
तो मैं आपलोगों को बताना चाहूंगा कि यह जो लोन है 04 महीने से लेकर आपलोगों को 36 महीनों तक का समय दिया जाता है इस लोन को वापस करने के लिए।
हमलोग पेटीएम लोन ही क्यों लें?
- यह जो पेटीएम लोन है हमारे देश में पूरे भारत में दी जाती है।
- पेटीएम लोन आप लोगों को काफी ज्यादा समय के लिए लोन देती है।
- यह जो लोन है कम से कम ब्याज दर पर लोन देती है।
- पेटीएम लोन यह किसी प्रकार के क्रेडिट हिस्ट्री को नहीं लेती है।
- यह जो लोन है आपका बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स लेते हैं और आपको लोन मिल जाती है।
- पेटीएम यह जो लोन है आपके बैंक खाता पर Instant भेज देते हैं।
- इस लोन में यह सबसे अच्छी बात है कि इसमें आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, इस लोन को लेने के लिए आपलोग घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से इस लोन को ले सकते हैं।
Dhani App से Loan कैसे लेते हैं?
चलिए आप जानते हैं कि दूसरे ऐप के माध्यम से कैसे लोन प्राप्त कर सकते हैं दूसरा ऐप का नाम क्या है Dhani App इस ऐप के माध्यम से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं यह सब का पूरा नाम है इंडिया बुल धनी (Indiabulls Dhani) हैं।
Dhani App को मोबाइल में इंस्टॉल कर आधार कार्ड के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं आप लोगों को बता दूं जानकारी के लिए यह जो ऐप है बहुत ही प्रचलित है और साथ ही बहुत ही पुरानी भी है।
यह जो एप्लीकेशन है आधार कार्ड के माध्यम से ग्राहक को ऑनलाइन लोन प्रदान करती हैं, आपलोगों को बता दूं कि यह जो ऐप है यह सभी लोगों को लोन नहीं देती है। इस ऐप उन्हीं लोगों को लोन दे जाती है जिनके सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
मेरे कहने का तात्पर्य यही है कि आपके खाता के बैंक स्टेटमेंट या तो सैलरी स्लिप अच्छी होनी चाहिए अगर आपके यह सब ठीक-ठाक है तो इस ऐप के माध्यम से लोन तुरंत दी जाती है।
Dhani App से लोन कितना मिलता है?
अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होते हैं कि “Dhani से लोन कैसे ले” (Dhani App Se Loan Kaise Le) और Dhani App से लोन कितना मिलता है?
आपलोगों को बताना चाहूंगा कि इस ऐप में लोन 1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन मिल जाता है।
Dhani App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?
चलिए जानते हैं कि Dhani App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा? लोन लेने से पहले हर कोई यह जानना चाहता है कि चाहे कोई अमीर व्यक्ति हो या गरीब सभी लोगों के मन में यह सवाल होता है कि ब्याज कितना है और कितने समय तक मिलता हैं?
आपलोगों को बताना चाहूंगा कि धनी एप के ब्याज दर 12% से लेकर 28% तक हो सकता है। अगर समय की बात किया जाए तो 4 साल तक दिया जाता है। मोबाइल से लोन कैसे लें (“Mobile Se Loan Kaise Le”) चलिए जानते हैं नीचे में बताए गए Steps को Follow करें।
STEP 1 :→ सबसे पहले Dhani App को Download करना है। नीचे में दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं या तो प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
STEP 2 :→ इसके बाद अपने मोबाइल नंबर देखकर Sign in / Sign up पर करना हैं उसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद धनी एप अकाउंट बन जाएगा।
STEP 3 :→ उसके बाद Personal Loan का Option आएगा उसे सेलेक्ट करना है।
STEP 4 :→ इसके बाद
- Loan Amount (कितनी राशि लेना चाहते हैं) देना है।
- Month सिलेक्ट करना है कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं।
- Job इसमें आपको अपने काम डालनी है आप क्या करते हैं।
- Salary यहां पर आपका इनकम कितना है वो बताना है।
- सब कुछ सही-सही भरने के बाद आपलोगों को Next Button देखने को मिलेगा इस पर आपलोग को क्लिक करना है।
STEP 5 :→ और एक बार फिर से अपना डिटेल भर देना है भरने के बाद Submit Button पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
STEP 6 :→ इसके बाद आपके फोन में एक नोटिफिकेशन आएगा 24 घंटे के अंदर इस नोटिफिकेशन में बताया जाएगा कि आपका लोन पास हुआ है या नहीं।
STEP 7 :→ लोन पास हो जाने के बाद बैंक के डिटेल डाल देनी है, उसके बाद आपके अकाउंट पर धनी ऐप के कंपनी वाले पैसे ट्रांसफर कर देंगे।
Note :-
- Dhani App इस ऐप मैं आपका क्रेडिट स्कोर को देखा जाएगा आधार कार्ड की मदद से लोन लेना बहुत ही आसान है।
- यह ऐप इसलिए इस चीज के बारे में देखते हैं, क्योंकि इस लोन को चुका पाएंगे कि नहीं।
- आपलोगों को बता दूं कि कम पैसे लोन लेने पर ये लोन जल्दी ही पास कर दी जाती है।
- Dhani App से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए कि हेल्पलाइन नंबर :→ 1860 419 3333 पर कॉल करके बात कर सकते हैं।
Must Read :-
- कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
- B.A (ARTS) में कितने विषय होते हैं?
- साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?
ध्यान दे :- हमने हाल ही में अपना व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप बनाया है अगर आप उनमें जुड़ते हैं तो आपको शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी से रिलेटेड नई नई जानकारियां रोज मिलती रहेंगे।
निष्कर्ष (Conclusion) :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपलोगों को ये लेख Mobile से Loan कैसे ले (आसानी से) | Mobile se loan kaise le काफी पसंद आया होगा और साथी बहुत हेल्पफुल ही हुआ होगा। अगर इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो दिए के हेल्पलाइन नंबर बात कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
Mobile से Loan कैसे ले (आसानी से) | Mobile se loan kaise le :- दोस्तों आज का यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं ताकि हमें पता चले कि आपलोगों को यह लेख काफी पसंद आया है। अगर दोस्तों ये लेख आपलोगों को काफी प्रसन्न आते हैं तो अपने दोस्तों को भी शेयर करना ना भूलें।
ताकि उन्हें भी मदद हो पाएं। Mobile से Loan कैसे ले (आसानी से) | Mobile se loan kaise le इसके बारे में विस्तार से जानें।