Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बैद्यनाथ कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश का है | Baidyanath Company Ka Malik Kaun Hai

Rate this post

बैद्यनाथ कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश का है | “Baidyanath Company Ka Malik Kaun Hai” क्या आप लोग जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं इस लेख के माध्यम से हम आपलोगों को पूरी जानकारी देने वाले हैं। 

इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानने वाले हैं कि “बैद्यनाथ कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है” | “Baidyanath Company Ka Malik Kaun Hai” इससे जुड़े सभी सवालों के बारे में हमलोग जानेंगे।

बैद्यनाथ कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश का है | Baidyanath Company Ka Malik Kaun Hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब मानव जाति जीव विज्ञान के बारे में कुछ नहीं जानते थे उस समय की बात है उस समय चिकित्सा के बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी प्राप्त था उस समय जिंदगी को जीने के लिए विद्या का उदय हमारे देश भारत में किया गया‌। 5000 वर्ष से भी पहले भारत में आयुर्वेद का जन्म हुआ।

चलिए अब जानेंगे कि आखिर में आयुर्वेद का मतलब क्या होता है (Ayurveda Meaning In Hindi) यानी कि आयुर्वेद का अर्थ क्या है? आयुका अर्थ है जीवन और वेद का अर्थ है ‘सार’ अर्थात जो विज्ञान जीवन का सार है वो ‘आयुर्वेद’ है। यह जो विज्ञान है यह सामाजिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक का संरक्षण करता है।

यह एक ऐसा विज्ञान है जोकि रोगों को ठीक करने के साथ-साथ रोगों की रोकथाम भी करते हैं जब इस विज्ञान की शुरुआत किए गए थे तब शुरुआत के कुछ समय बाद ही इसका प्रचार इतने ही ज्यादे किए गए कई देशों में जैसे कि मध्य पूर्व के देशों में तुर्की, मिश्र व ग्रीस इत्यादि देशों में प्रचार किया गया।

आयुर्वेदिक दवा का निर्माण जड़ी बूटियों के फल, फूल, जड़, बीज, गोंद और लेटेक्स इत्यादि से तैयार किए जाते हैं‌। आयुर्वेद दवा का खास बात यह है कि इसमें कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है आधुनिक के दवा की तुलना में कितनी आश्चर्य बात है कि किसी भी दुष्प्रभाव के बिना ही औषधि का प्रभाव कैसे संभव है।

क्या आपलोग जानते हैं कि आयुर्वेद का वर्णन पुराने ग्रंथों में भी है हमारे चार प्रमुख वेदों में से एक अथर्व वेद  में इसका सर्वप्रथम वर्णन किया गया हैं। जिसका मतलब होता है अथर्ववेद में ‘अथर्व का’ अर्थ है  औषधि” 

पंडित रामनारयण शर्मा जी ने साल 1917 में आयुर्वेद औषधियों की एक छोटी सी निर्माण साला की स्थापना किया गया बिहार के बैजनाथ धाम से शुरू किया गया‌। एक छोटी सी प्रयास में इनके जीवन बदल दिए। शुरुआती के कुछ सालों बाद कई भिन्न-भिन्न जगह पर स्थापना किया गया।

  1. 1921 में (कोलकाता)
  2. 1940 में (पटना)
  3. 1941 में (झांसी)
  4. 1942 में (नागपुर)
  5. 1958 में (इलाहाबाद)

बैद्यनाथ कंपनी का मालिक कौन है? (Baidyanath Company Ka Malik Kaun Hai)

बैद्यनाथ कंपनी का मालिक या संस्थापक पंडित रामनारायण शर्मा और पण्डित रामदयाल जोशी जी हैं। फार्माकोग्नॉसी एवं क्लीनिकल रिसर्च करके आयुर्वेदिक को नए युग में प्रारंभ किया। 

बैद्यनाथ ने पुराने शास्त्रों के अनुसार लोगों का मानवीकरण करना शुरू किया और नए नए तकनीकी का विकास एवं इसका क्लीनिकल अध्ययन भी करना शुरू कर दिया गया।

बैद्यनाथ समूह
प्रकारसार्वजनिक
उद्योगऔषधि, स्वास्थ्यरक्षा (हेल्थकेयर)
संस्थापक पंडित रामनारायण शर्मा और पण्डित रामदयाल जोशी
मुख्यालयभारत
क्षेत्रपूरे विश्व में
उत्पाद आयुर्वेदिक औषधियाँ, वनस्पतियों से निर्मित, त्वचा-सुरक्षा (Herbal Skin care), स्वास्थ्य पूरक (Health supplements)
कर्मचारी 5000 (मार्च 2020)
वेबसाइट www.baidyanath.com

Must Read:-

बैद्यनाथ कंपनी किस देश का है (Baidyanath Company Kis Desh Ka Hai)

चलिए अब जानेंगे कि बैद्यनाथ किस देश की कंपनी है, तो आप लोगों को मैं बता दूं कि बैद्यनाथ भारतीय देश की कंपनी है इसका प्रारंभ भारत देश से ही किया गया है। आज के समय पर बैद्यनाथ कंपनी इतनी प्रचलित में है कि बैद्यनाथ कंपनी के प्रोडक्ट का सप्लाई भिन्न-भिन्न देशों में भी होते हैं।

बैधनाथ कंपनी द्वारा 700 से अधिक आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण किया जाता है यह औषधियां को ज्यादातर खुदरा दुकानों पर बेची जाती है एक लाख से भी ज्यादा खुदरा दुकानदार हैं अगर आयुर्वेद औषधियों का इस्तेमाल कि बात किया जाए तो 500000 से भी ज्यादा चिकित्सकों द्वारा किए जाते हैं।

श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आयुर्वेद दवाइयों का निर्माण करने में कोशिश करता है कि अधिक से अधिक गुणवत्ता वाले एवं मात्रा के अनुसार मार्केट में आवश्यकता की पूर्ति कर सकें। बैद्यनाथ कंपनी के पास अच्छे से अच्छे औषधि निर्माणकर्ता है, जोकि इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए बैद्यनाथ कंपनी के प्रोडक्ट को निर्माण किए जाते हैं।

बैद्यनाथ कंपनी का स्थापना कब किया? (When was Baidyanath Company established)

श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा. लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1918 पं रामदयाल जोशी ने किया था। इसके बाद पंडित रामदयाल जोशी के भाइयों के साथ कई जगहों पर आयुर्वेदिक दवाओं का उत्पादन कई स्थानों पर किए गए। जैसे कि:-

  1. 1921 में कोलकाता
  2. 1940 में पटना
  3. 1941 में झांसी
  4. 1942 में नागपुर
  5. 1958 में इलाहाबाद

यह कंपनी अभी 700 आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्माता बन गई है। इसके पास अत्याधुनिक फैक्टरियाँ हैं और वहाँ पूरी तरह वैज्ञानिक पद्धतियों से काम होता है। दवा की गुणवत्ता ही इस कंपनी की पहचान है। कंपनी के पास भारत सरकार द्वारा स्वीकृत शोध केंद्र है जहाँ योग्य वैज्ञानिकों की टीम है। आयुर्वेद में वैद्यनाथ की विश्वसनीयता का यह पैमाना है कि यहाँ से आयुर्वेद पर छपने वाली पुस्तक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल की जाती हैं।

बैद्यनाथ कंपनी का मुख्यालय कहां पर है (Baidyanath Company Headquarter)

बैद्यनाथ कंपनी का मुख्यालय भारत के झांसी में स्थित है। इस कंपनी की पंजीकृत कार्यालय कोलकाता में है। श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन लिमिटेड हमारे देश भारत में आयुर्वेदिक दवायें बनाने वाली एक प्रमुख संस्था है। 

भारत छोड़ो आंदोलन के समय यानी कि वर्ष 1942 में बैद्यनाथ ने एक नारा दिया था कि

“देश की मिट्टी, देश की हवा,

देश का पानी, देश की दवा।”

बैद्यनाथ कंपनी वर्तमान समय में पूरी दुनिया में फैल चुकी है इसकी अंदाजा हम ऐसे लगा सकते हैं कि बैद्यनाथ कंपनी के अमेरिका में 33 डीलर हैं, यहां पर इसकी मुख्यालय डैलस नामक शहर में स्थित है। अमेरिका ने यूरोपीय देशों में इनके प्रोडक्ट को निर्यात कर रहे हैं। जैसे कि – इटली, जर्मनी एवं बेल्जियम इत्यादि।

अभी पूरी दुनिया में फैला है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में इस कंपनी के 33 डीलर हैं। वहाँ डैलस में वैद्यनाथ का मुख्यालय है। यह कंपनी यूरोपीय देश इटली, जर्मनी व बेल्जियम आदि में भी निर्यात कर रही है।

बैद्यनाथ कंपनी क्या क्या प्रोडक्ट बनाती हैं? (Baidyanath Company Kya Kya Product Banati Hai)

बैद्यनाथ कंपनी क्या क्या प्रोडक्ट बनाती हैं? (Baidyanath Company Kya Kya Product Banati Hai)– कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाते हैं। जैसे – च्यवनप्राश, दशमूलारिष्ट, महानारायण तेल, चंद्रप्रभा वटी, अर्क, आसव-अरिष्ट, चूर्ण कल्पना, अवलेह, भष्म एवं पिष्टी, आयुर्वेदिक मेडिसिन ऑयल्स इत्यादि बैद्यनाथ के उपलब्ध है।

वैद्यनाथ आयुर्वेदिक मेडिसिन लिस्ट (Baidyanath Ayurvedic Medicine List In Hindi)

श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद कंपनी भारत एवं विदेशों में भी इनके विश्वास एवं गुणवत्ता की वजह से वैद्यनाथ कंपनी को जानी जाती है आयुर्वेदिक दवाइयों में बैधनाथ कंपनी के उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं। अब जानेंगे कि बैद्यनाथ कंपनी आयुर्वेदिक मेडिसिन क्या-क्या बनाते हैं।

चलिए कुछ वैद्यनाथ आयुर्वेदिक मेडिसिन लिस्ट (Baidyanath Ayurvedic Medicine List In Hindi) को देखते हैं। 

  • Baidyanath Arjunarishta
  • Baidyanath Amritarishta
  • Baidyanath Abhayarishta
  • Baidyanath Arogyavardhini Bati
  • Baidyanath Agniwardhak Bati
  • Baidyanath Agnitundi Bati
  • Baidyanath Saunf Ark
  • Baidyanath Ajwain Ark
  • Baidyanath Lohasava
  • Baidyanath Lodhrasava
  • Baidyanath Kumariasava
  • Baidyanath Kankasava
  • Baidyanath Jeerkadyarista
  • Baidyanath Jeerkadyarista
  • Baidyanath Dashmoolarista
  • Baidyanath Chandanasava
  • Baidyanath Bhringrajasava
  • Baidyanath Balarishta
  • Baidyanath Ashwagandharisht
  • Baidyanath Ashokarishta
  • Baidyanath Arbindasava

Must Read :- GNM के बाद Doctor कैसे बनें?

FAQ’S

Q1. बैद्यनाथ कंपनी का मालिक कौन है? (Baidyanath Company Ka Malik Kaun Hai)

Ans – बैद्यनाथ कंपनी का मालिक या संस्थापक पंडित रामनारायण शर्मा और पण्डित रामदयाल जोशी जी हैं।

Q2. बैद्यनाथ कंपनी किस देश का है (Baidyanath Company Kis Desh Ka Hai)

Ans – भारतीय देश की कंपनी है।

Q3. बैद्यनाथ कंपनी का स्थापना कब किया? (When was Baidyanath Company established)

Ans – वर्ष 1918 पं रामदयाल जोशी ने किया।

Conclusion (निष्कर्ष)

1 thought on “बैद्यनाथ कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश का है | Baidyanath Company Ka Malik Kaun Hai”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *