Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Facebook Se Paise Kaise Kamaye (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?)

Rate this post

Funny Intro :-

Facebook Se Paise Kaise Kamaye (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?):- नमस्कार लड़कों एवं लड़कियों हमारे Website RMPATHSHALA.COM कि और से आपलोगों का बहुत-बहुत स्वागत है। तो कैसे हैं आप लोग? I Hope Mast Hongein Jabardast Hongein. आज के इस ब्लॉग में Facebook Se Paise Kaise Kamaye (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?)

इसी के ऊपर कार्यक्रम करने वाले हैं।😀😂😀 मेरा मतलब है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye इसी के बारे में आप लोगों को बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं देर किस बात का रुको जरा सब्र करो।😂😂

Introduction:-

Facebook Se Paise Kaise Kamaye? (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?) क्या आप लोग जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं इस ब्लॉग को कंटिन्यू पढ़ते रहिए मैं बताने वाला हूं।

आपलोगों को एकदम आसान भाषा में Facebook Se Paise Kaise Kamaye? (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?) पूरी जानकारी देने वाले हैं। नमस्कार दोस्तों RM पाठशाला की ओर से आप लोगों का बहुत-बहुत स्वागत है।

आज के समय सोशल मीडिया बहुत ही ज्यादे प्रचलित में है। दुनिया में सभी लोग आज के समय पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।

आज के समय ज्यादातर 75% लोग गलत इस्तेमाल करते हैं यानी कि सिर्फ समय व्यर्थ (Time Pass) करते हैं।

इनमें से 25% लोग सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं Facebook से पैसा कमाते हैं। आप सभी लोग जानते ही हैं कि जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान इन तीनों चीजों की जरूरत होती है।

आप लोग समझते ही होंगे कि इन तीनों चीजों को पूरा करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को पैसा कमाना होगा। तभी आप लोग इन तीनों चीजों को पूरा कर सकते हैं और एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।

आप लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye? (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?) आप लोग जानते हैं कि आज के समय में अगर आपके पास पैसा है तो सब कुछ है। 

आप लोगों के पास पैसा कैसे आएगा इसका सॉल्यूशन आपलोगों को ही ढूंढना है कि काम करने होंगे। हम सिर्फ रास्ता बताने वाले हैं।

जितने भी Social Media Plateforms हैं जैसे कि :- Facebook, Instagram, YouTube, Twitter इत्यादि इन सोशल मीडियाओं का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं।

आज के समय पर लेकिन सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाएं इन सब के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है। आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम सिर्फ बताने वाले हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

इसी प्लेटफार्म के ऊपर बताने वाले हैं इसके अलावा और भी किसी अन्य प्लेटफार्म से पैसे कमाने के तरीके जानने हैं तो Comment कर बता सकते हैं उनके ऊपर भी में ब्लॉग बना दूंगा।

Facebook Kya Hai – Facebook Ka Istemal Kaise Kare  (फेसबुक क्या है? : फेसबुक का इस्तेमाल कैसे करें)

आप लोगों के मन में सबसे पहले यह सवाल होगा कि Facebook Kya Hai? (फेसबुक क्या है?) आप लोगों को बता दूं कि फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। अब सोच रहे होंगे कि फेसबुक का इस्तेमाल कैसे करें? 

सबसे पहले आप लोगों को फेसबुक में अपना अकाउंट यानी कि प्रोफाइल बनाना पड़ता है। फेसबुक में अकाउंट बनाने के बाद आप लोग फेसबुक में ग्रुप बना सकते हैं, अपना फेसबुक पेज भी बना सकते हैं। 

अगर आप लोगों के पास कोई वेबसाइट है तो आप लोग आपने फेसबुक प्रोफाइल, फेसबुक पेज, फेसबुक में बनाए गए ग्रुप के माध्यम से अपने पेज को Advertisement यानी कि प्रचार भी कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर ज्यादे से ज्यादे ट्रैफिक ला सकते हैं, जिससे कि अपनी वेबसाइट के अर्निंग भी बढ़ जाएगी।

आज के समय लगभग सभी Social Media Platforms में Like, Comment, Share, तथा साथ ही Follow देखने को मिलता है आप लोग इन सभी का इस्तेमाल करते हैं और सभी लोग इन सब के बारे में भली-भांति जानते हैं। 

फेसबुक में आप लोग फोटो अपलोड कर सकते हैं, वीडियो अपलोड कर सकते हैं, स्टोरी भी लगा सकते हैं, नोटिस की तरह कोई Text भी लिख सकते हैं। 

Actually Facebook का Meaning समझा जाए तो एक दूसरे व्यक्ति को जोड़ने का एक जरिया है जोकि दूसरे व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर फ्रेंड बना सकते हैं इसके साथ ही चैट या मैसेंजर के द्वारा किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते हैं।

आपलोगों के मन में यह सवाल होगा कि फेसबुक में नया क्या है यानी कि फेसबुक में नया अपडेट क्या है आप लोगों को बता दूं कि दिन-ब-दिन कुछ नया अपडेट लेकर आ रहे हैं।

जैसे कि कुछ ही दिन पहले अपडेट लाएं Facebook Shorts का जिससे कि टिक टॉक की तरह फेसबुक में भी शॉर्ट वीडियो बना सको।

एक बहुत ही अच्छा अपडेट लाया  जैसे कि Google Meet, Zoom इत्यादि मैं जिस तरह हम लोग वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं उसी प्रकार फेसबुक में भी वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?)

Facebook Se Paise Kaise Kamaye (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?) सबसे पहले आप लोगों को बता दूं कि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए इनके क्राइटेरिया क्या-क्या है और फेसबुक को पेज को मोनेटाइज कैसे करें?

जैसे कि YouTube में Criteria होती है 1K Subscriber & 4000 Hours Watchtime 1 साल के अंदर पूरे होने चाहिए।

उसी प्रकार Facebook Page को Monetize करने के लिए कम से कम 10000 Followers अपनी Facebook Page पर होना चाहिए।

साथ ही सभी वीडियो को मिलाकर यानी कि जितने भी वीडियो अपलोड किए हैं उन सभी वीडियो को मिलाकर लास्ट यानी कि अंतिम 60 दिनों के अंदर 30,000 Views होना चाहिए।

  • NOTE :-  Facebook में Views को तभी गिना जाएगा जब कम से कम 1 मिनट से ज्यादा वीडियो को देखेगा तभी फेसबुक पेज  मोनीटाइज होगा।
  •  अगर कोई व्यक्ति वीडियो को प्ले कर 1 मिनट से कम देख कर वीडियो को छोड़ देता है तो फेसबुक के नियम के अनुसार इस तरह के Views को नहीं गिना जाएगा। 
  • और एक महत्वपूर्ण बात आप लोग को ध्यान में रखकर वीडियो को अपलोड करना है की कम से कम वीडियो का Watch Time 3 मिनट से ऊपर यानी कि 3 मिनट से ज्यादे होने चाहिए। तभी फेसबुक पेज मोनीटाइज होगा।

STEP 1 :- Niche कैसे चुनें / फेसबुक Niche को कैसे ढूंढे? (Niche Kaise Chunen)

  • Niche कैसे चुनें / फेसबुक Niche को कैसे ढूंढे? सबसे पहले फेसबुक पर अपने प्रोफाइल बनाने पड़ते हैं, उसके बाद आपलोग अपनी Facebook Page बना सकते हैं। 
  • Facebook Page बनाने के बाद खुद को तय करना होगा कि हम किस क्षेत्र में वीडियो बना सकते हैं यानी कि मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि आपका किस क्षेत्र में नॉलेज है और किस क्षेत्र में इंटरेस्ट है।
  • आप लोगों को बता दूं कि जिस क्षेत्र में आप लोगों का नॉलेज और इंटरेस्ट होगा।
  • उसी क्षेत्र को अपने Facebook Page का Niche या Category तय कर लेना। इसके बाद इसी क्षेत्र से संबंधित वीडियो अपलोड करना ।

STEP 2 :- Facebook Page में Video Upload करना 

  • आपलोग जानते ही होंगे या तो सुने होंगे कि फेसबुक में बहुत काम ट्रैफिक आते हैं यानी कि वीडियो देखते हैं यह बात बिल्कुल सही है, लेकिन आज के समय में फेसबुक में भी बहुत सारे लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं। और देखते भी हैं।
  • अगर आप लोग अपने वीडियो पर अच्छे खासे भी Views पाना चाहते हो तो आप लोगों को अपने Facebook Page पर लगातार वीडियो अपलोड करने होंगे इसके बाद धीरे-धीरे करके ट्रैफिक या वीडियो देखने वाला Viewer आपने आप आएगा।
  • सबसे पहले क्या होता है कि Viewers को विश्वास दिलाना पड़ता है कि हमारे पेज पर अच्छे से अच्छे कंटेंट आप लोगों को मिलेगा और मिलता है।
  • जब अपने फेसबुक पेज पर विश्वास हो जाएगा तब से सभी लोग हमारे फेसबुक पेज को फॉलो भी करेंगे और इसके साथ वीडियो भी देखेंगे।
  • आप लोगों को एक महत्वपूर्ण बात बता दूं कि आप लोग भूल कर भी दूसरों के कंटेंट अपने फेसबुक पेज में अपलोड ना करें क्योंकि अगर आप लोग अपने फेसबुक पेज से पैसा कमाना चाहते हैं तो खुद का कंटेंट होना चाहिए।

STEP 3 :- फेसबुक से अधिक पैसे कैसे कमाएं?

  • फेसबुक से अधिक पैसा कैसे कमाएं फेसबुक से अधिक पैसा कमाने के लिए सबसे पहले रिलेशनशिप को सबसे अच्छा करना होगा।
  • अपने फेसबुक पेज को ज्यादे से ज्यादे पॉपुलर करने होंगे। जिससे कि फेसबुक पेज ऑनर का ब्रांड वैल्यू बढ़ेगा।
  • किसी भी कंपनी या व्यक्ति हमारे फेसबुक पेज पर अपलोड किए हुए वीडियो पर Ads चलाएंगे और उनके पैसे देंगे।
  • फेसबुक से अधिक पैसा कमाने के लिए जब अपने फेसबुक पेज ज्यादा पॉपुलर हो जाएंगे तब किसी भी कंपनी वाले अपनी प्रोडक्ट या किसी सर्विस को प्रचार कराने या प्रमोशन कराने के लिए कहा जाएगा उसके बदले फेसबुक पेज के ओनर को पैसे दिए जाएंगे।

STEP 4 :- Facebook में Products बेचकर पैसे कैसे कमाएं

  •  Facebook में Products बेचकर पैसे कैसे कमाएं जब फेसबुक के Criteria को पूरे कर लेने के बाद पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जाएंगे। जैसे कि फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाने के बाद फेसबुक पेज के मदद से Affiliate Marketing कर सकते हो जिससे कि  Affiliate Marketing के द्वारा कमीशन दिया जाएगा।
  • अपने फेसबुक पेज में प्रोडक्ट के Link Share करके Sell करवा सकते हैं। इसके साथ ही अपने फेसबुक पेज में दिए के लिंग के साथ प्रोमो कोड भी दे सकते हैं जिससे कि खरीदने वाले को कुछ छूट मिल जाए।
  • खरीदने वालों को अपने फेसबुक पेज में आने के लिए आकर्षित करना होगा तभी फेसबुक पेज में Engaged बढ़ा सकते हैं।
  • E-Commerce Site के मदद से Affiliate Marketing से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं जैसे कि Amazon, Flipkart, Snapdeel इत्यादि E-Commerce Site Affiliate Programs में सदस्य बनकर प्रोडक्ट को सेल करवा सकते हैं।

Must Read :- Mobile से Loan कैसे ले

Facebook Group से पैसे कमाएं

Facebook Group से पैसे कमाएं फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं:- 

  1.  Sponsored Content को Upload कर
  1.  Product/Book/Services को बेचकर
  1.  Affiliate Marketing से
  1. Paid Suurveys
  • फेसबुक ग्रुप बनाने के लिए सबसे पहले फेसबुक में अपना आईडी यानी की प्रोफाइल बनाने के बाद फेसबुक में ग्रुप बनाना पड़ेगा और उस ग्रुप में आपने फेसबुक फ्रेंड्स को जोड़ना होगा। 
  • इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि फेसबुक ग्रुप में जितने भी लड़के या लड़कियां ज्वाइन करेंगी उस ग्रुप में जो रेगुलर फेसबुक यूज़ करते हैं यानी कि मेरे बोलने का तात्पर्य यह है कि एक्टिव फ्रेंड्स को ही उस ग्रुप में ज्वाइन करना होगा।
  • Engage अपने फेसबुक पेज के Engage को बढ़ाने होंगे इसे बढ़ाने के लिए फेसबुक में जो भी लड़का या लड़की कमेंट कमेंट करेगा या तो मैसेज करेगा उनका रिप्लाई करें ताकि इससे फेसबुक पेज के Engage को बनाए रखना है।

Facebook Account को बेचकर पैसे कैसे कमाएं

  • Facebook Account को बेचकर पैसे कैसे कमाएं जब फेसबुक पेज ज्यादा पॉपुलर हो जाएगी और पेज में अच्छे खासे Followers भी प्राप्त कर लेंगे।
  • इस तरह के पेज को मार्केटर ने खरीद लेते हैं। अपने फेसबुक पेज को सबसे पहले ब्रांड बनाइए क्योंकि जब आपके फेसबुक पेज ब्रांड बन जाएगी तो बहुत सारे मार्केटर्स फेसबुक पेज को खरीदने के लिए अच्छे खासे पैसे देने के बात करेंगे और देंगे भी।
  • आप सबके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि फेसबुक पेज को ब्रांड कैसे बनाएं? फेसबुक पेज को ब्रांड बनाने के लिए एक खास कैटेगरी चुनकर उसी के ऊपर अपने पेज पर पोस्ट करें। और कुछ सबसे अलग ताकि अपने फेसबुक पेज को जल्दी पॉपुलर करने के लिए‌। 

Offer देकर पैसे कैसे कमाएं

  • किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को Offer देकर Sell करवा सकते हो। ऐसे बहुत सारे वेबसाइट होते हैं जिसमें कि अपना कूपन कोड बनाते हैं। 
  • जो उन वेबसाइट के द्वारा कूपन कोड बनाते हैं उन कूपन कोड को इस्तेमाल करके कुछ Percent का Discounts दिया जाता है।
  • अलग-अलग कूपन कोड का इस्तेमाल करके अलग-अलग जगह पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। जैसे कि :-
  • यात्रा करने के लिए।
  • Online Shopping करते समय।
  • Flight Ticket Booking करते समय।
  • Online Food Order करते समय।
  • Mobile Recharge करते समय।

कुछ इस प्रकार के जगहों में Discounts के अच्छे खासे फायदे उठा सकते हैं कूपन कोड का इस्तेमाल करके।

Must Read :-

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं
रोज पैसे कैसे कमाए : पूरी जानकारी
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Conclusion (निष्कर्ष) : –

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आज की इस ब्लॉग के माध्यम से आप लोगों को काफी कुछ सीखने को मिला है। जैसे कि 

  • Facebook Se Paise Kaise Kamaye (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?),
  • Facebook Kya Hai – Facebook Ka Istemal Kaise Kare  (फेसबुक क्या है? : फेसबुक का इस्तेमाल कैसे करें),
  • Niche कैसे चुनें / फेसबुक Niche को कैसे ढूंढे? (Niche Kaise Chunen),
  • फेसबुक से अधिक पैसे कैसे कमाएं, Facebook Page में Video Upload करना, 
  • फेसबुक में Products बेचकर पैसे कैसे कमाएं,
  • Facebook Group से पैसे कमाएं,
  • Facebook Account को बेचकर पैसे कैसे कमाएं,
  • Offer देकर पैसे कैसे कमाएं इन सभी सवालों के जवाब आप लोगों को मिल गया।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye  इनके बारे में आपलोगों को भली-भांति जानकारी प्राप्त हो गई है। अगर दोस्तों आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं। 

उनके जवाब मिल जाएंगे। और हमारे पोस्ट कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताएं।

और भी इसी तरह के ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया पेजों को भी फॉलो करें।

3 thoughts on “Facebook Se Paise Kaise Kamaye (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?)”

  1. Pingback: बिजनेस आईडिया क्या है (Business Idea Kya Hai) | Business Idea In Hindi 2021 - RM पाठशाला

  2. Dear sir
    This is an informative and helpful post for all who desire to make money online. Facebook is the greatest opportunity for them. In the article, you have explained all of the ways how to facebook help to make money online step by step. Thank you for sharing the post.
    Regards

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *