Google Web Stories Kaise Banaye | गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं, Mobile Se Google Web Stories Kaise Banaye, Google Web Stories क्या है (Google Web Stories Kya Hai), Web Stories के क्या फायदे है, Google Web Stories बनाने के लिए उपलब्ध Plugin, Google Web stories पर ट्रैफिक कैसे आता है?
क्या दोस्तों आपलोगों को भी गूगल पर भी स्टोरी बनाने में समस्या हो रही है तो एकदम सही पोस्ट पर आए हुए हैं आज के इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि “गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं” (Google Web Stories Kaise Banaye) इसी के बारे में हम विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि गूगल दिन-ब-दिन कुछ ना कुछ नए फीचर्स लाते रहते हैं, Users को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए। हम बात कर रहे हैं Google Web Stories के बारे में गूगल वेब स्टोरी को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था लेकिन उस समय वेब स्टोरी का फीचर्स एडवांस नहीं था।
बाद में गूगल वेब स्टोरी को अपडेट करके एडवांस फीचर्स लाये गये। जोकि अभी के समय पर गूगल ने वेब स्टोरी को प्रमोट कर रहे हैं यानी कि गूगल वेब स्टोरी को डिस्कवर फीचर्स में भेज रहे हैं, जिससे कि लोगों की ट्रैफिक बढ़ रही है इसके साथ ही अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं।
Table of Contents
गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं (Google Web Stories Kaise Banaye)
इस लेख में गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं (Google Web Stories Kaise Banaye) एकदम Basic से Advance तक विस्तार पूर्वक बताए गए हैं। Step By Step Complete Guide.
सबसे पहले अपने वेबसाइट के WordPress Dashboard में Log in होना है उसके बाद बाये साइड में Plugins का एक Option देखने को मिलेगा। उस पर Click करना है उसके बाद Add New पर क्लिक करना है। इसके बाद एक Search Box देखने को मिलेगा वहां पर Type करना है Google Web Stories उसके बाद सर्च कर देना है। आपके सामने ये Plugins आ जाएगा फिर इसे Install करने के बाद Activate कर लेना है।
अपने वेबसाइट के WordPress Dashboard में फिर से आ जाना है उसके बाद Web Story Plugin पर क्लिक करना है इसके बाद वह भी Stories Section में ही नीचे पर एक Setting का Options देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
Setting पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। वहां पर कुछ सेटिंग देखने को मिलेगा। सबसे पहले Google Analytics कि Tracking ID मांगी जाएगी उसे डालना है यह ट्रैकिंग आईडी आपके गूगल analytics में मिल जाएंगे
ऊपर में फोटो पर दूसरे Aero के द्वारा दर्शाए गए हैं वहां पर Publish Logo Upload करना है, उस Logo का Size कम से कम 96×96 pixels और Aspect Ratio 1:1 होना चाहिए।
अगर आपलोगों का वेबसाइट Google AdSense या किसी दूसरे Network के द्बारा Monetize है तो वहां पर तीसरे Aero के माध्यम दिखाए गए हैं। यहां पर Ads लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं।Monetization वाले सेक्शन में Publisher ID और Slot ID डालनी है। यहां पर एक ध्यान देने वाली बात है कि आप किस Ads Network का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि Google Ads और Google Ads Manager जो इस्तेमाल करते हैं वह हिसाब से आपको आईडी भरना है।
यह सभी सेटिंग हो जाने के बाद फिर से WordPress Dashboard में जाकर Stories पर क्लिक कर Dashboard में जाना है उसके बाद Create a story पे Click कर Stories बनाना है।
अगर आपलोग अपना गूगल Web Stories बनाना चाहते हैं तो create a story पर क्लिक कर बना सकते हैं अगर चाहते हैं कि रेडीमेड स्टोरी बनाना है तो explore template पर क्लिक कर आसानी से बना सकते हैं।
गूगल वेब स्टोरी के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स (Web Stories Some Important Features In Hindi)
अपने वेबसाइट का WordPress Dashboard Open करने के बाद Stories में क्लिक करना है, उसके बाद Dashboard पर जाकर Create New Story पर क्लिक करना है।
गूगल वेब स्टोरी के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स (Web Stories Some Important Features In Hindi) के बारे में बताएं हैं, जोकि कई फीचर्स दिए हुए हैं।
- Media
Media के Option से अपने Website में Copyright free Images, Video किसी दूसरे वेबसाइट से डाउनलोड करके आपलोड कर सकते हैं। Google Web Stories बनाने के लिए या अपने वेबसाइट पर अपलोड किए गए Image ओर Video को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Third Party Media
Media के Right Side में आपको एक Option देखने को मिलेगा Third Party Media यहां पर क्लिक करने के बाद एक डैशबोर्ड में ही आपलोगों को बहुत सारे फोटो एवं वीडियो मिल जाएंगे कॉपीराइट फ्री जोकि गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यह सारे फोटो एवं वीडियो लिए गए हैं Unsplash वेबसाइट से बिल्कुल मुफ्त है।
- Text
Text पर Click करके Media या Third Party Media से लिए गए फोटो एवं वीडियो के ऊपर Web Stories में Text लगा सकते हैं। जिस प्रकार हमलोग WordPress में जब आर्टिकल पोस्ट करते समय Heading (H1, H2, H3) और Paragraph का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार यहां पर भी कर सकते हैं।
- Shapes & Stickers
Shapes & Stickers में क्लिक कर अच्छे-अच्छे Shapes एवं Stickers कई सारे मिल जाएंगे जोकि इन सब का Use कर एक अच्छे Professional Web Stories बना सकते हैं।
- Page Templates
Page Templates यहां पर आपलोगों को एक रेडीमेड टेंप्लेट बनाए हुए मिलेंगे। इन सब का इस्तेमाल करके अपने वेब स्टोरी बनाने के लिए कर सकते हैं। जोकि Page Templates में कम समय पर आसानी से बना सकते हैं।
- Change Background Colors
Page के दाएं साइड में कुछ Menu देखने को मिलेंगे वहां से अपने गूगल वेब स्टोरी को यूनिक बना सकते हैं। Change Background Colors यहां से गूगल वेब स्टोरी बनाते समय गूगल वेब स्टोरी का कलर बदल सकते हैं। और अट्रैक्टिव कर सकते हैं।
- Insert Background Media
Insert Background Media पर क्लिक कर कोई भी फोटो या वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- New Pages
New Pages यहां से New Page Add कर सकते हैं एक + (Plus) वाला आइकॉन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर नए पेज जोड़ सकते हैं Google Web Stories बनाने के लिए कम से कम 4 पेज और ज्यादा से ज्यादा 30 पेज तक Web Stories बना सकते हैं।
- Animation
Animation से अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट का इस्तेमाल कर Web Stories को Attractive बना सकते हैं।
खुद का एक्सपीरियंस (own experience) :-
दोस्तों मैं आपलोगों को खुद का एक्सपीरियंस शेयर करने वाले हैं, जोकि यह पोस्ट लिखने से पहले मैंने भी गूगल वेब स्टोरी का काम किया जोकि 5 पेज का Slides बना कर भी Google Discover में ला सकते हैं। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि कम से कम 10 पेज से ज्यादा बनाएये। अगर आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस अप्रूवल है तो एड्स भी देखने को मिलेगा जिससे कि आप पैसा भी कमा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें :-
- Google Web गाइड लाइन क्या है?
- Google Web Stories को Discover में कैसे लाये?
- Google Web Stories पर Ads कैसे लगाएं?
Makestories का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Makestories)
Makestories का इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित स्टेपो को फॉलो करना होगा, जोकि नीचे में बताए गए हैं Step by step.
STEP 1. Makestories
Makestories पर अपना अकाउंट बनाना है। सबसे पहले गूगल पर टाइप करेंगे Makestories उसके बाद सर्च कर देंगे या तो यहां पर लिंक में क्लिक करें https://makestories.io/ Open करने के बाद होम पेज में एक Signup का Option मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
अपना नाम, ईमेल आईडी, और पासपोर्ड अकाउंट बनाने के लिए जरूरत पड़ेगा।
STEP 2. General Settings
Makestories में Account बनाने के बाद कुछ सेटिंग करने होते हैं ताकि अपने Web Stories अच्छे तरीके से ऑप्टिमाइज हो। आप के Home Page पर General Settings का Option देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
STEP 3. SEO Settings
सबसे पहले SEO का ऑप्शन देखने को मिलेगा यहां पर Author Type में Person सिलेक्ट कर लेना है।
- Author Name में – अपना नाम,
- Story Language में – English,
- Publisher Name में – अपना नाम,
- Editor Language में – English Select करना है।
उसके बाद Save पर क्लिक कर देना है।
STEP 4. Branding
अब आपको मिलेगा Branding यहां पर अपने ब्रांड का Name, Logo या Favicon भरना पड़ता है।
इसके बाद Content कि Industry को सेलेक्ट कर Save कर देना है।
STEP 5. Typography
यहां पर Headings के Colour, Font, Font Weight और Font Size को अपने हिसाब से बदल सकते हैं।
STEP 6.Analytics
Analytics में आप गूगल Google Analytics का Code डाल कर Stories के ट्रैफिक को Track कर सकते हैं।
STEP 7.Social Media
Social Media में अपने आईडी को डालकर सेव कर सकते हैं। जैसे कि :- Facebook, Instagram, Twitter etc .
STEP 8. Advertising Setup
अगर आपका व्यवसाय गूगल ऐडसेंस अप्रूवल है तू आप अपने वेबसाइट के पब्लिशर आईडी को डालकर स्टोरी में एड्स लगा सकते हैं, जिसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
STEP 9.New Story Create
इन सभी सेटिंग को करने के बाद Create New Story पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक New Page आ जाएगा। यहां पर फोटो, वीडियो या जीआईएफ की मदद से स्टोरी बना सकते हैं
Makestories कैसे बनाएं? (How to Make Makestories)
- Media :- Media Library के मदद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इमेज या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। या तो बाएं साइड में मीडिया का ऑप्शन देखने को मिलेगा। Stories बनाने के लिए वहां से unsplash के माध्यम से कॉपीराइट फ्री इमेज या वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Image :- Image पर Click करने के बाद Page 1 पर Add हो जाएंगे उसके बाद आपको Image को अच्छे से Adjust कर लेना है।
- Text :- Text में क्लिक करने के बाद Story बनाने के लिए Image या Video के ऊपर Text लगा सकते हैं। Text को Customise करने के लिए दाएं साइड में एक डिजाइन का ऑप्शन देखने को मिलता है वहां से Text का Colour, Size को बदल सकते हैं।
- New Page Add (+) :- New Page Add करने के लिए + (Plus) वाला आईकॉन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर नए पेज को जोड़ सकते हैं यानी कि ऐड कर सकते हैं।
- CTA Button :- CTA Button पर क्लिक कर फोटो में लिंक Add कर सकते हैं। इस बटन के माध्यम से अपने Website, App, तथा Affiliate का लिंक लगा सकते हैं।
- Animated :- Animation का ऑप्शन दाएं साइड में देखने को मिलता है यहां से आप इमेज या वीडियो में Animation Effect डाल सकते हैं।
- Story Publish :- इन सारे प्रोसेस को करने के बाद आप की स्टोरी तैयार हो जाएंगे उसके बाद ऊपर में Publish का बटन देखने को मिलेगा। उस पर क्लिक करना है उसके बाद Publish as a webstory को सिलेक्ट करना पड़ेगा। इसके बाद चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
- Setup Publish Detail :- Setup Publish Detail से अपनी Story का Title, Name, Logo or Favicon और Story Language लिखना है। इसके बाद Save & Proceed पर Click करना पड़ेगा।
- Meta Tag और SEO :- Meta Tag और SEO में Type करना है Title Name, Keyword और Short Description लिखना है, इसके बाद Save & Proceed पर Click करना पड़ेगा।
- Story Validation :- यहां से देख सकते हैं कि 5 Steps दिए गए है वो पांचो 5 Steps Green है या इन सब में कोई Error है।
- Setup Analytics :- यहां पर Google Analytic का Code डालकर Publish कर देना है। पब्लिश बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने चारों ऑप्शन देखने को मिलेगा यहां पर Short Link पर क्लिक कर देना है। इसके बाद वेब स्टोरी को पब्लिश कर देना है।
Conclusion (निष्कर्ष) :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख आपलोगों को काफी पसंद आया हुआ होगा क्योंकि आपलोगों के डिमांड में लाया गया है यह आर्टिकल गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं (Google Web Stories Kaise Banaye) और Makestories कैसे बनाएं? (How to Make Makestories) इन दोनों के बारे में विस्तार से बताए गए हैं।
अगर इस लेख से संबंधित आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करूंगा।
गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं। (Google Web Stories Kaise Banaye) इसी तरह का और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर आकर एलाऊ बटन पर क्लिक कर देना ताकि आप लोगों को नोटिफिकेशन पहुंच जाए जब भी मैं नए पोस्ट करूंगा।
क्या ब्लॉगर में भी गूगल वेब स्टोरीज बना सकते हैं
हां बिल्कुल! ब्लॉगर के लिए Make Stories नाम का एक प्लगइन आता है।
क्या मोबाइल फोन से है बेबी स्टोरी बनाया जा सकता है
Bilkul but thoda problem hota hai
Good Post
Thanks
nice post sir
Thank you
Mujhai iske liye website banani padegi hi kiya ya mai drict web story bana dusir please reply
Website toh hone chahiye tabhi toh web stories banaaoge
jobs website hai kya mai webstory bna sakta hu
Offcourse bro
New website ki story kese banate hai
Purana ho ya naya dono website ke liye web stories banane ka tarika same hota hai.
news post website ya result website ki story keliye puch rha tha sir
Sir mere Google me dashboard nahi hai
Web Stories Ke Plugin mein jakar dashboard milega
Rmadmin bhai apne best post likhi hai, complete process karke btayea apne content me apne apne blog par. thankyou so much ap ishi trh se best content post kare. mujhe apka ye blog bhut acha laga ji.
Bahot hi achchi jankari di aapne dhanyvad 🙏🙏
Thanks