कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

Commerce में निम्नलिखित प्रकार के जॉब होते हैं चलिए कुछ मुख्य जॉब के बारे में जानेंगे :- कॉमर्स में कौन कौन सी नौकरी लगती है? (Commerce me kon kon si job lagti hai) –

– Actuary – Business Accountant & Taxation – Chartered Accountant (CA) – Chartered Financial Analyst (CFA) – Certified Public Accountant (CPA) – Cost Accountant – Chief Executive Officer (CEO) – Company Secretary (CS) – Event Manager (EM) – Entrepreneur – Human Resource Manager (HRM)

– Hotel Manager (HM) – Investment Banker (IB) – Marketing Manager (MM) – Product Manager – Retail Manager – Research Analyst (RA) – Personal Financial Advisor (PFA) – Etc……

1. Actuary में कैरियर

Commerce Stream में Actuary एक बहुत ही अच्छी सैलरी वाली जॉब प्रोफाइल है। इस जॉब प्रोफाइल की सैलरी का बात किया जाए तो चलाना 10 से 14 लाख तक मिलता है। Actuary की जॉब प्राप्त करने के लिए काफी सारे स्किल्स होने चाहिए।

2. Business Accountant and Taxation

Business Accountant and Taxation (बिज़नेस एकाउंटेंट एंड टैक्सेशन एकाउंटेंट) इसमें सिर्फ Taxation और Finance में काम करने पड़ते हैं। इस काम को करने के लिए प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) और अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) और इसके साथ ही Taxation की जानकारी विस्तार से होना चाहिए। ओर Excel और Reporting Skills की नॉलेज होने चाहिए।

3. चार्टर्ड अकाउंटेंट में कैरियर

सीए (CA) का फुल फॉर्म होता है चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant). जिसमें आपको हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है। सीए के निम्नलिखित काम है जैसे कि :- – फाइनेंसियल गाइड (Financial Guide)  एडवाइस देना – बिजिनेस अकाउंटेंट (Business Accountant) – टैक्स (Tax)

4. चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट में कैरियर

CFA यह एक यूएसए से आधारित वाणिज्य पाठ्यक्रम है यानी कि अमेरिका विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित पाठ्यक्रम है। आप लोग सोच रहे होंगे कि इस कोर्स को करने के लिए अमेरिका जाना होगा क्या आप लोगों को बता दूं कि इस कोर्स को आप भारत में रह कर भी कर सकते हैं।