Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? | Commerce Mein Kaun Kaun Si Job Hai

3.5/5 - (4 votes)

इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Commerce Mein Kaun Kaun Si Job Hai) या कॉमर्स के जॉब सूची (Commerce Job List In Hindi) इसी के बारे में हम विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

क्या साथियों आपलोगों के मन में भी कुछ इस प्रकार के सवाल आते हैं:-

Q.1Commerce में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Commerce Mein Kaun Kaun Si Job Hai)
Q.2कॉमर्स लेने या पढ़ने के फायदे (Commerce lene ya padne ke fayde)
Q.3कॉमर्स से हम क्या क्या जॉब कर सकते हैं (commerce se kya kya job kar sakte hai)
Q.4कॉमर्स से सरकारी नौकरी (Commerce se government jobs)
Q.512वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों (12th ke baad government jobs)
Q.612वीं के बाद कॉमर्स में करियर (12th ke baad commerce mein career)
Q.7कॉमर्स में कौन कौन सी नौकरी लगती है? (Commerce me kon kon si job lagti hai)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे कि अक्सर व्यक्तियों की तमन्ना होती है कि पढ़ाई करके सरकारी नौकरी हासिल करें क्योंकि सरकारी नौकरी सिक्योर होती है और इसके साथ ही कई प्रकार की सुविधाएं भी दी जाती है। इसी वजह से कैंडिडेट सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं। 

कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? | Commerce Me Kaun Kaun Si Job Hai
कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद कौन सा स्ट्रीम लें आर्ट्स (Arts), साइंस (Science) या कॉमर्स (Commerce). आप जिस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उसी हिसाब से सही स्ट्रीम का चयन कर लें।

अगर आपलोग चाहते हैं कि बैंकिंग, फाइनेंस और बिजनेस जैसे क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए Commerce Stream लेना पड़ता है। डाॅक्टर, इंजीनियर और साइंटिस्ट जैसे क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए Science Stream लेना पड़ता है‌। Arts Stream वाले पढ़ाई के साथ काम करना चाहते हैं तो उनके लिए यह स्ट्रीम सबसे बढ़िया है।

कॉमर्स स्ट्रीम चुनाव करने के बाद विद्यार्थियों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? Commerce से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए जॉब प्रोफाइल (Jobs Profile) कौन-कौन सी है?

Table of Contents

कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Commerce jobs list in hindi)

Commerce में निम्नलिखित प्रकार के नौकरी मिल सकती हैं चलिए कुछ मुख्य नौकरी के बारे में जानेंगे:- Commerce में कौन कौन सी Job होती है? (Commerce me kon kon si job lagti hai) –

  1. Actuary (एक्चुअरी)
  2. Business Accountant & Taxation (व्यापार लेखाकार और कराधान)
  3. Chartered Accountant (चार्टर्ड एकाउंटेंट)
  4. Chartered Financial Analyst (अधिकृत वित्तीय विश्लेषक)
  5. Certified Public Accountant (प्रमाणित सार्वजनिक एकाउंटेंट)
  6. Cost Accountant (लागत लेखाकार)
  7. Chief Executive Officer (मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
  8. Company Secretary (कंपनी सचिव)
  9. Event Manager (कार्यक्रम प्रबंधक)
  10. Entrepreneur (उद्यमी)
  11. Human Resource Manager (मानव संसाधन प्रबंधक)
  12. Hotel Manager (होटल मैनेजर)
  13. Investment Banker (इन्वेस्टमेंट बैंकर)
  14. Marketing Manager (मार्केटिंग मैनेजर)
  15. Product Manager (प्रोडक्ट मैनेजर)
  16. Retail Manager (रिटेल मैनेजर)
  17. Personal Financial Advisor (PFA)
  18. Research Analyst (RA)
  19. Etc……

10वीं के बाद यदि आपलोग 11वीं और 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद अगर आपलोग कॉमर्स स्ट्रीम से ही ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो लगभग सभी क्षेत्रों में नौकरी के लिए सुनहरा मौका पा सकते हैं।

प्राइवेट और सरकारी दोनों ही सेक्टर में नौकरी हासिल कर सकते हैं। ‌एवं अपने मनपसंद का जॉब कर सकते हैं।

12वीं के बाद सरकारी नौकरियां (12th ke baad government jobs) Bank, SSC, Railway & Defence etc इन सभी क्षेत्रों में नौकरियां कर सकते हैं। अगर MBA जैसे ‌डिग्रियां कर लेते हैं तो बड़ी-बड़ी Private कंपनियों में अच्छी पोस्ट के साथ अच्छी सैलरी भी दिए जाते हैं।

चलिए अब देखते हैं कि कॉमर्स में जॉब प्रोफाइल (Commerce jobs profile) क्या क्या है? इनके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। Commerce Side Jobs List In Hindi.

Must Read:» कॉमर्स लेने पर कौन सी नौकरी हैं?

कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है (Commerce me job options)

आइए अब जानेंगे कि कॉमर्स में हाई सैलरी जॉब्स इन इंडिया में कौन-कौन से जॉब मिल सकती है। इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि कॉमर्स में करियर कैसे बनाएं?

1. Actuary में कैरियर

Actuary एक ऐसा व्यवसाय है, जोकि सांख्यिकीय, वित्तीय और गणितीय सिद्धांतों को लागू करके Financial Risk के विश्लेषण के Field में माहिर होते है। बीमा में, बीमांकक जोखिमों का आकलन करने में मदद करते हैं।

कॉमर्स स्ट्रीम में Actuary एक बहुत ही अच्छी सैलरी वाली जॉब प्रोफाइल (best salary job) है। इस जॉब प्रोफाइल की सैलरी का बात किया जाए तो चलाना 10 से 14 लाख तक मिलता है। Actuary की जॉब प्राप्त करने के लिए काफी सारे स्किल्स होने चाहिए।

Actuary Business के फाइनेंशियल जोखिमों के प्रबंधन जैसे हॉस्पिटल (Hospital), बैंक (Bank) इत्यादि जैसे विस्तृत कामों में शामिल हैं। ये जॉब दुनिया की किसी भी देशों में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले नोकरियों में से एक है। चाहे अमेरिका में इसका जॉब कर रहे हैं या तो किसी और देशों में लेकिन इसकी सैलरी सबसे ज्यादा दी जाती है।

2. Business Accountant and Taxation में कैरियर

Business Accountant and Taxation (बिज़नेस एकाउंटेंट एंड टैक्सेशन एकाउंटेंट) इसमें सिर्फ Taxation और Finance में काम करने पड़ते हैं। इस काम को करने के लिए प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) और अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) और इसके साथ ही Taxation की जानकारी विस्तार से होना चाहिए। ओर Excel और Reporting Skills की नॉलेज होने चाहिए। 

Business Accountant and Taxation के जॉब निम्नलिखित क्षेत्रों में होते हैं जैसे कि –

» Account
» MIS
» Taxation…etc

यह जॉब करने वालों के पास Accounting Software और Application जैसे Tally, Zoho Book, Merg, Quick Book, SAP तथा Advance Excel की जानकारी विस्तृत रूप में होती है।

3. चार्टर्ड अकाउंटेंट में कैरियर (CA – Chartered Accountant Career)

सीए (CA) का फुल फॉर्म होता है चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant). जिसमें आपको हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है। सीए के निम्नलिखित काम है जैसे कि :-

  • फाइनेंसियल गाइड (Financial Guide)  एडवाइस देना
  • बिजिनेस अकाउंटेंट (Business Accountant)
  • टैक्स (Tax)

इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है। जिससे कि आपको बैंकिंग, टैक्स या अकाउंटेंट की जॉब आसानी से मिल जाते हैं। एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद बड़े-बड़े मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिल जाते हैं।

अगर आप भी एक प्रोफेशनल चार्टर्ड अकाउंट बनना चाहते हैं तो इसके लिए कई सारे एग्जाम पास करने होते तभी जाकर एक सीए बन सकते हैं। चार्टर्ड अकाउंट कॉमर्स के विद्यार्थियों का सबसे लोकप्रिय सपना होता हैं। एक चार्टर्ड अकाउंट की सैलरी की बात किया जाए तो 6 से ₹700000 प्रति वर्ष तक कमा सकते हैं

4. चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट में कैरियर (Chartered Financial Analyst – CFA Career)

CFA यह एक यूएसए से आधारित Commerce पाठ्यक्रम है यानी कि अमेरिका विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित पाठ्यक्रम है। आप लोग सोच रहे होंगे कि इस कोर्स को करने के लिए अमेरिका जाना होगा क्या आप लोगों को बता दूं कि इस कोर्स को आप भारत में रह कर भी कर सकते हैं।

इस कोर्स के बारे में हमारे देश में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है लेकिन धीरे-धीरे इसकी जानकारी फैल रही है और लोगों के पास इसके बारे में अभी के समय में जानकारी प्राप्त हो रहे हैं। यह कोर्स एक प्रकार का सीए (CA) के जैसा ही है। 

सीए के कोर्स करने वाले अधिकतम विद्यार्थियां इस सीएफए (CFA) के कोर्स को करते हैं। सीएफए कोर्स को एक सौ से भी अधिक देशों में मान्यता मिल चुके हैं उनमें से एक हमारे देश से भी है जिस जिस देशों में इस कोर्स की मान्यता मिली है उस देश ने इस कोर्स को करा रहे हैं।

सीएफए (CFA) का काम किसी कंपनी के Accounts की देख-रेख करना होता है। इसके अलावा फाइनेंसियल प्लानिंग करने का भी काम होता है। अगर इसकी सैलरी की बात किया जाए तो लगभग 1200000 रुपए प्रतिवर्ष होती है।

5. Certified Public Accountant (CPA) में कैरियर

सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (Certified Public Accountant) का काम 1st Level पर कॉरपोरेशन, Client और सरकार के लिए Accounting, Reporting, Tax और Auditing संभालने का होता हैं।

इस कोर्स को Commerce के विद्यार्थियों करते हैं यह कोर्स यूएस और विश्व भर में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरियों में से एक है। CPA exam AICPA (American institute of Certified Public Accountant के द्वारा कंडक्ट कराई जाती है।

सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (Certified Public Accountant) कोर्स में जॉब की सैलरी की बात किया जाए तो लगभग 7 से ₹900000 प्रति वर्ष रहती है।

6. मार्केटिंग मैनेजर में कैरियर (Marketing Manager Career)

मार्केट बनाने से लेकर उस मार्केट में सामान बेचने तक कई सारे लोग काम करने होते हैं जिनमें से मार्केटिंग मैनेजर का अहम रोल होता है वर्तमान समय में हर बड़ी कंपनीयों में मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager) की मांग होती है। 

आपलोगों को मैं बता दूं कि मार्केटिंग मैनेजर एक हाई प्रोफाइल जॉब है किसी भी बिजनेस के क्षेत्र में मार्केटिंग मैनेजर की सबसे ज्यादा डिमांड वाली पोस्ट है जो विद्यार्थियों कॉमर्स स्ट्रीम लेकर पढ़ाई करते हैं वही विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

मार्केटिंग मैनेजर की सैलरी की बात किया जाए तो शुरुआती में 6 से 7 लाख प्रति वर्ष मिलते हैं आगे जाकर इसकी सैलरी बढ़ कर 22 लाख प्रति वर्ष तक हो जाती है।

7. होटल मैनेजर में कैरियर (Hotel Manager Career)

एक होटल मैनेजर (Hotel Manager) वह व्यक्ति होता है जो किसी Hotel या Restaurant के भीतर विभिन्न गतिविधियों के Management का काम करता है‌ Hotel Manager के साथ काम करने वाले कर्मचारीयों Hotel में professionalism बनाए रखें और Guests की मांग का ख्याल रखें।

एक होटल मैनेजर (Hotel Manager) बनने के लिए निम्न चीजों का स्किल होना चाहिए :-

  • Communication Skills
  • Unflappable under pressure
  • Observational Skills
  • Multitasking and Organizational Skills
  • Patience
  • Problem-solving Skills
  • A warm and open personality
  • Tact and Diplomacy

8. प्रोडक्ट मैनेजर में कैरियर (Product Manager Career)

प्रोडक्ट मैनेजर (Product Manager) में करियर बनाने के लिए सबसे पहले 12वीं की परीक्षा पास करना होगा। तब जाकर फिर प्रोडक्ट मैनेजर (Product Manager) में कैरियर से संबंधित कोर्स को करना पड़ता है। 

प्रोडक्ट मैनेजर (Product Manager) कि सैलरी की बात किया जाए तो Entry Level पर Assistant Manager जैसे पदों के लिए 30-40 हजार रुपए की सैलरी प्रति महीना मिल जाते हैं। इसके बाद कुछ समय काम करने के बाद जब काम में एक्सपीरियंस हो जाता है, तब एक लाख रुपए से भी ज्यादे तक की सैलरी दी जाती है।

9. रिटेल मैनेजर में कैरियर (Retail Manager Career)

रिटेल मैनेजर (Retail Manager) का काम होता है ग्राहको तक किसी भी उत्पाद को सीधा पहुँचाने का होता है। सुपरमार्केट का मैनेजमेंट करने वाले को रिटेल मैनेजमेंट कहते हैं। रिटेल मैनेजर (Retail Manager) के अंतर्गत सभी Brand एवं उनकी Strategy और Customer को Attract करने की जानकारी होती है।

कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद रिटेल मैनेजर में करियर बहुत ही बढ़िया है। बड़े-बड़े स्टोरों का काम को मेंटेनेंस करने का भी होता है। इसकी सैलरी की बात किया जाए तो लगभग 5 से ₹600000 प्रति वर्ष तक रहती है‌।

10.  ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर में कैरियर (Human Resource Manager Career)

HR का Full Form होता है ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (Human Resource Manager) इसके काम की बात किया जाए तो इनका काम किसी भी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में कर्मचारियों को भर्ती कराने का और उनके मैनेजमेंट को देखने का काम होता है।

अगर आपके मन में भी एचआर बनने का सपना है तो एकदम सही है क्योंकि यह भी एक अच्छी सैलरी वाली जॉब है। इसकी सैलरी की बात किया जाए तो शुरुआती तौर पर 6 से 7 लाख रुपए प्रति वर्ष दिए जाते हैं। बाद में इसे बढ़ाकर 12 से 15 लाख प्रति वर्ष तक कर देते हैं।

11. कंपनी सेक्रेटरी में कैरियर (Company Secretary Career)

वर्तमान समय में ज्यादातर युवा के मन में सी एस बनने का सपना होता है यानी कि कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं क्योंकि यह एक हाई प्रोफाइल वाला जॉब है इसमें अच्छी पैसा के साथ सम्मान भी मिलते हैं।

किसी भी कंपनी में कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary का पोस्ट एक बहुत ही सम्मानजनक पोस्ट होता है। कॉमर्स से पढ़ाई करने के बाद इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary की सैलरी देखा जाए तो लगभग 6 से ₹700000 प्रति वर्ष दी जाती है।

Must Reads :-

12वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों (12th Commerce Ke Baad Govt Job)

अक्सर लोगों के मन में सवाल होते हैं कि 12वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों (12th Commerce Ke Baad Govt Job) अगर कॉमर्स से पढ़ाई करने के बाद सोचते हैं कि आगे की पढ़ाई भी जारी रखें ताकि भविष्य में एक अच्छी सरकारी नौकरी हासिल करके अपने जीवन सांवर सके।

अपने भविष्य बनाने के लिए कॉमर्स से पढ़ाई करके एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि Science के Students इंजीनियरिंग करते हैं, Arts के Student प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करते हैं। 

इसी चीज को देखते हुए कॉमर्स के विद्यार्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि:–

  • कॉमर्स में कौन कौन सी नौकरी लगती है? (Commerce mein kaun kaun si job lagti hai)
  • कॉमर्स लेने या पढ़ने के फायदे, (Commerce lene ya padne ke fayde)
  • कॉमर्स से हम क्या क्या जॉब कर सकते हैं, (Commerce se hum kya kya job kar sakte hai)
  • कॉमर्स से सरकारी नौकरी (Commerce se government job)

कॉमर्स के विद्यार्थियों को मैं बता दूं कि टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं क्योंकि कॉमर्स के क्षेत्र में भी अच्छी सैलरी वाली एक अच्छी पोस्ट में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

हमलोग यहां पर देखें कि कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? एवं Commerce से क्या बन सकते है? इन सब के बारे में विस्तार से जानें‌।

12वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों (12th Commerce Ke Baad Govt Job) :–

अगर दोस्तों आपके मन में भी यह सवाल है कि 12वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों (12th Commerce Ke Baad Govt Job) में आपलोगों को बता दूं कि कॉमर्स स्ट्रीम जॉब की सारे हैं।

  • Accounts Assistant in Public Sector Undertakings (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लेखा सहायक)
  • Accounts Assistant in Government Departments (सरकारी विभागों में लेखा सहायक)
  • Banking Jobs (बैंकिंग नौकरियां)
  • Bank Manager (बैंक प्रबंधक)
  • Bank P.O. (बैंक पीओ)
  • SSC Stenographer (एसएससी आशुलिपिक)
  • SSC Intermediate Level
  • SSC CGL
  • SSC CHSL
  • Indian Army
  • Indian Navy
  • Indian Air Force
  • Indian Coast Guard
  • Railway Jobs
  • Forest Department
  • Etc…….

कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Highest Paid Jobs in India in Commerce Field)

मैं आपको बताने जा रहा हूं ऐसे जॉब के बारे में जो कि कॉमर्स में सबसे अच्छी सैलरी देने वाली नौकरी है। कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Highest Paid Jobs in India in Commerce Field) :–

  • चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)
  • कॉस्ट अकाउंटेंट (Cost Accountant)
  • बिज़नेस अकाउंटेंट एंड टैक्सेशन  Business Accountant and Taxation)
  • मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager)
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (HR Manager)
  • रिटेल मैनेजर (Retail Manager)
  • चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA)
  • सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (CPA)
  • एक्टुअरी (Actuary)
  • कम्पनी सेक्रेटरी (CS)
  • पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर (Personal Finance Advisor)
  • इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker)
  • रीसर्च एक्जेक्युटिव (Research Executive)
  • ऑन्त्रेप्रेन्योर (Entrepreneur)
  • चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO)

कॉमर्स में टॉप 15 करियर विकल्प (Highest Salary Jobs For Commerce)

कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी : कॉमर्स में टॉप 15 करियर विकल्प (Highest Salary Jobs For Commerce) के बारे में बताए गए हैं, इनके लिए BBA, BCom, MBA & MCom तथा एक्सपीरियंस होना चाहिए।

कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Highest Salary Jobs For Commerce) :–

  • ऑडिटर (Auditor)
  • सेल्स मैनेजर (Sells Manager)
  • फाइनेंस मैनेजर (Finance Manager)
  • क्रेडिट कंट्रोल मैनेजर (Credit Control Manager)
  • रिलेशनशिप मैनेजर (Relationship Manager)
  • रिस्क एंड इंश्योरेंस मैनेजर (Risk & Insurance Manager)
  • कारपोरेट कंट्रोलर (Corporation Control)
  • फाइनेंशियल इग्जेमिनर
  • मैनेजमेंट एनालिस्ट (Management Analyst)
  • इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट (Investment Analyst)
  • बजट एनालिस्ट (Budget Analyst)
  • स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker)
  • स्टेटिस्टीशियन
  • कारपोरेट बैंकिंग एग्जेक्यूटिव (Corporation Banking Executive)
  • एकाउंट एंड फाइनेंस एग्जेक्यूटिव (Account & Finance Executive)

कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Highest Salary Jobs For Commerce)

कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Highest Salary Jobs For Commerce) निम्नलिखित है यहां पर टॉप 15 के बारे में बताए गए हैं।

नौकरीआय
चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)₹ 6-7 लाख प्रति वर्ष
मार्केटिंग मैनेजर₹ 6-7 लाख प्रति वर्ष
इन्वेस्टमेंट बैंकर ₹ 9-10 लाख प्रति वर्ष
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर₹ 7-15 लाख प्रति वर्ष
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA)₹ 12 लाख प्रति वर्ष
सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (CPA)₹ 7-9 लाख प्रति वर्ष
एक्टुअरी₹ 10-14 लाख प्रति वर्ष
कॉस्ट अकाउंटेंट ₹ 4 लाख प्रति वर्ष
बिज़नेस अकाउंटेंट एंड टैक्सेशन₹ 6-7 लाख प्रति वर्ष
रिटेल मैनेजर₹ 5-6 लाख प्रति वर्ष
कम्पनी सेक्रेटरी₹ 6-7 लाख प्रति वर्ष
पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर₹ 3-5 लाख प्रति वर्ष
रिसर्च एनालिस्ट₹ 3-5 लाख प्रति वर्ष
चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO)₹ 24 लाख प्रति वर्ष
ऑन्त्रेप्रेन्योर₹ 110-120 लाख
Commerce jobs salary in hindi
कॉमर्स टीचर की सैलरी कितनी होती है? (Commerce teacher ki salary kitni hoti hai)

इस क्षेत्र में सालाना औसतन सैलरी की बात किया जाए तो 7-10 लाख तक होती है।

कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

Commerce subjects List in Hindi :-

  • एकाउंटेंसी (Accountancy)
  • बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
  • अंग्रेज़ी (English)
  • गणित (Mathematics)
  • इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (Informatics Practices)
  • एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship)
  • फिजिकल एजुकेशन (Physical Education)
  • अर्थशास्त्र (Economics)

FAQ’S

Q 1. कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Commerce jobs list in hindi)

Ans» Actuar,Business Accountant & Taxation,

Chartered Accountant, Chartered Financial Analyst, Certified Public Accountant (CPA)
Etc…

Q 2. 12वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों (12th Commerce Ke Baad Govt Job)

Ans» Accounts Assistant in Public Sector Undertakings, Accounts Assistant in Government Departments, Banking Jobs, SSC, Indian Army, Railway etc.

Q 3. कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब मिल सकती हैं? (Commerce mein kaun kaun si job mil sakti hai)

Ans» चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA), कॉस्ट अकाउंटेंट (Cost Accountant), बिज़नेस अकाउंटेंट एंड टैक्सेशन (Business Accountant and Taxation), मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager), ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (HR Manager) etc…

Conclusion (निष्कर्ष) :-

दोस्तों यह लेख कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? आपलोगों को कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताइए अगर इस लेख से संबंधित आप लोग के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं।

कॉमर्स स्ट्रीम से संबंधित आज के इस लेख में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है जोकि आपलोगों को काफी कुछ सीखने को मिला होगा। हमने इस लेख कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Commerce Me Kaun Kaun Si Job Hai) में माध्यम से इन प्वाइंटों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किए।

  • कॉमर्स लेने से क्या फायदा होता है? (Commerce lene ke fayde)
  • कॉमर्स सब्जेक्ट जॉब्स लिस्ट (commerce subject jobs list)
  • कॉमर्स में कैरियर कैसे बनाएं? (Commerce me career kaise banaye)
  • after 12th commerce government jobs

Related Queries :»»

  • कॉमर्स में करियर कैसे बनाएं?
  • कॉमर्स का मतलब क्या होता है?
  • बैंकिंग के लिए 12 वीं कॉमर्स के बाद क्या करना है?
  • कॉमर्स पढ़ने से क्या बनता है? (Commerce padne se kya Banta hai)
  • कॉमर्स के पिता कौन है
  • कॉमर्स पढ़ने के फायदे
  • कॉमर्स में कौन सी नौकरी है? (Commerce mein kaun si naukari hai)
  • कॉमर्स में कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? (Commerce me kon kon si naukari mil sakti hai)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *