कॉमर्स लेने पर कौन सी नौकरी हैं | Commerce lene par kaun si job hai, कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है (commerce mein kaun kaun si job hai), कॉमर्स लेने के बाद क्या क्या बन सकते हैं? (Commerce lene se kya kya bante hai), कॉमर्स में कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? (Commerce me kon kon si job mil sakti hai), कॉमर्स में करियर कैसे बनाएं? (Commerce mein career kaise bane).
क्या दोस्तों आपके मन में भी सवाल है कि कॉमर्स लेने पर कौन सी नौकरी हैं | Commerce lene par kaun si job hai अगर इसके बारे में आपको जानना है तो एकदम सही जगह पहुंचे हुए हैं क्योंकि दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि “कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है (commerce mein kaun kaun si job hai)” या मिल सकती है?
बस इस लेख में शुरू से अंत तक बनें रहे में आपको यकीन दिला सकता हूं कि इस लेख को अंत होते होते आपको पता लग जाएगा कि कॉमर्स लेने पर कौन सी नौकरी हैं (Commerce lene par kaun si job hai).
11वीं कक्षा में जब हम किसी भी स्ट्रीम का चुनाव करते हैं, हमारे मन में स्ट्रीम को लेकर बहुत सारे सवाल होते हैं। उनमें सबसे महत्वपूर्ण सवाल होते हैं हम जिस स्ट्रीम का चुनाव कर रहे हैं, चाहे वह साइंस (Science) हो, कॉमर्स (Commerce) हो, मानविकी (Humanities) हो उस क्षेत्र में हमारा कैरियर उज्जवल हो पाएगा या नहीं।
इस क्षेत्र में कौन-कौन सी Opportunity हैं जो हमारे सामने आने वाली है, जब हम यह डिसीजन 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने से पहले लेते हैं। हमारे मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि:-
Q.1 | कॉमर्स लेने पर कौन सी नौकरी हैं | Commerce lene par kaun si job hai |
Q.2 | कॉमर्स का मतलब क्या है? (Commerce ka meaning kya hai) |
Q.3 | कॉमर्स लेने के बाद क्या क्या बन सकते हैं? (Commerce lene se kya kya bante hai) |
Q.4 | कॉमर्स में करियर कैसे बनाएं? (Commerce mein career kaise bane) |
Q.5 | कॉमर्स के क्या फायदे हैं? (Commerce ke kya fayde) |
Q.6 | कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है (commerce mein kaun kaun si job hai) |
Q.7 | कॉमर्स से हम क्या क्या बन सकते हैं? (Commerce se kya kya ban sakte hai) |
Q.8 | कॉमर्स में कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? (Commerce me kon kon si job mil sakti hai) |
दोस्तों आपलोगों को मैं बता दूं कि हर स्ट्रीम अपने आप में अच्छा होता हैं, चाहे वो साइंस स्ट्रीम (Science Stream), कॉमर्स स्ट्रीम (Commerce Stream) या आर्ट्स स्ट्रीम (Arts) हो अगर आपका माइंड सेट है। एवं आपका गोल सही है।
अपने गोल को हर हाल में प्राप्त करेंगे। हम आपको बताने वाले हैं कि कॉमर्स स्ट्रीम चुनकर भविष्य में क्या क्या कर सकते हैं यानी कि कॉमर्स में कैरियर कैसे बनाएं? (Commerce mein career kaise banaye) कॉमर्स क्षेत्र में क्या क्या Opportunity हैं। और इस क्षेत्र में सक्सेसफुल करियर कैसे बनाएं?
आपलोगों को बता दूं कि कॉमर्स एक वर्सेटाइल फिल्ड है, इसको लेने के बाद आप जा सकतें हैं Law, Management, CA, Company Secretary ऐसे बहुत सारे क्षेत्र है।
Table of Contents
कॉमर्स लेने पर कौन सी नौकरी हैं (Commerce lene par kaun si job hai)
दोस्तों अब बात करने वाले हैं आपके सवालों के बारे में जोकि अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि कॉमर्स लेने पर कौन सी नौकरी हैं (Commerce lene par kaun si job hai) कॉमर्स एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर हर किसी क्षेत्र में जॉब की अपॉर्चुनिटी होती है:-
- Chartered Accountants
- Company Secretary
- Law
- Banking & Management
- Economy
- BCA – Bachelor of Computer Applications
- BHM- Bachelor of Hotel Management
- BBA & MBA
- Government Sector Jobs
- Public Sector Jobs
- Private Sector Jobs
- Account Related Jobs
कॉमर्स से हम क्या क्या बन सकते हैं (Commerce se kya kya ban sakte hai)
1. Chartered Accountants
पहला कोर्स है चार्टर्ड अकाउंटेंट अगर आप इसे चाहे तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं या तो ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं। हालांकि सीए बन्ना उतना आसान नहीं है। इसका कारण है Exam Pattern, Syllabus बहुत ही Complex हैं।
इस कोर्स में Business, Business Ideas, Accounts Dealing के बारे में जानकारी दी जाती है। आपको बहुत सारे कांपलेक्स कामों को सॉल्व करना पड़ता है। एक कंपनी में आप देखते हो कि एक सीए का रोल कितना बड़ा होता है, जब सीए कहीं जाते हैं तो देखतो कितना इज्जत मिलता हैं।
2. Company Secretary
दूसरा कैरियर ऑप्शन है कंपनी सेक्रेटरी का जोकि एक मैनेजर की पोस्टिंग पर होती है। आप देखते हो कि आने वाले दिनों में कंपनी सेक्रेटरी का डिमांड कितना ज्यादा बढ़ रही हैं और बढ़ती जाएगी। जैसे आप देखते हो अलग अलग कंपनी है, जो अपने अंडर सेवा करने की अवसर प्रदान करता है। यह भी आपके लिए बहुत अच्छा कोर्स है।
3. Law
अब बात करते हैं, जिसका मन लॉ क्षेत्र में हैं अगर आप चाहते हो तो LLB करो यानी कि बहुत सारे विद्यार्थी लॉ के क्षेत्र में कैरियर बनाने चाहते हैं। वो बीकॉम (B.Com) के साथ एलएलबी (LLB) करते हैं। अगर आप चाहे तो ग्रेजुएशन (Graduation) के बाद एलएलबी (LLB) कर सकते हैं जिसकी अवधि (Duration) 3 वर्ष की होती है।
इसके साथ ही अगर आप चाहे तो इंटीग्रेटेड कोर्स (B.Com+LLB) कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप एक वकील (Vakil) या एक जज (Judge) बन सके तो इस क्षेत्र में जा सकते हैं।
4. Banking & Management
अब बात करते हैं बैंकिंग या मैनेजमेंट कि जिन विद्यार्थियों को बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने चाहते हैं। उनके लिए कोर्स है B.Com & BBA यह दोनों ही अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है इस कोर्स कि अवधि की बात किया जाए 3 वर्ष है।
आप इस ग्रेजुएशन को करने के बाद जितने भी ग्रेजुएशन के फॉर्म आते हैं आप उसके लिए एलिजिबल होते हैं। साथ ही मैनेजमेंट, अकाउंट्स के क्षेत्र में भी कैरियर बना सकते हैं।
5. Economy
अब बात करता हूं उनलोगों के लिए जिनको इकोनामी (Economy) में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है। अगर आप चाहते हैं कि ग्रेजुएशन इकोनामी से करूं वो कर सकते हैं B.E. यानी कि Bachelor of Economics इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है।
इस कोर्स में Fundamental Principles सिखाए जाते हैं आप इकोनॉमी के क्षेत्र में इन चीजों के बारे में पढ़ाई करते हैं। किसी देश की इकॉनोमी कैसे काम करती है, World की इकोनामी की क्या प्रिंसिपल (Principal) हैं। सारी चीजें यहां पर एनालिसिस करते हो। यहां पर अपार संभावना है आपके सामने कैरियर बहुत अच्छा होता है।
6. BCA – Bachelor of Computer Applications
अब बात करते हैं उनलोगों के जिनका इंटरेस्ट आईटी या कंप्यूटर (IT & Computer) क्षेत्र में है। जो चाहते हैं फंडामेंटल सिख के कहीं ना कहीं आईटी के क्षेत्र में आए। उनके लिए BCA – Bachelor of Computer Applications कोर्स हैं। जिसकी अवधि 3 साल की होती है।
इसके लिए योग्यता की बात किया जाए तो न्यूनतम 10+2 होना चाहिए एवं कहीं-कहीं पर इसके साथ ही 50% अंक मांगा जाता है। अदर वाइज यहां पर मार्क्स की मांग नहीं की जाती है।
7. BHM- Bachelor of Hotel Management
आप बात करते हैं कुछ पॉपुलर कोर्सों की जोकि हर कॉमर्स स्टूडेंट कहीं ना कहीं Prefer करता है वो हैं BHM- Bachelor of Hotel Management यह भी एक बहुत अच्छा कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 3 से 4 साल की होती है।
8. BBA & MBA
अब बात करते हैं उनलोगों के बारे में जिन्हें बिजनेस करना बहुत अच्छा लगता है जोकि बिजनेस के फंडामेंटल को जानना चाहता है और बिजनेस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है। वो कर सकते हैं BBA & MBA जोकि इंटीग्रेटेड कोर्स हैं। यहां पर 5 साल के अंदर दोनों ही कोर्स की डिग्री मिल जाती है।
ये क्षेत्र भी आपके लिए बहुत बढ़िया है इस क्षेत्र में भी आप बिजनेस के फंडामेंटलो को समझ सकते हैं और इस क्षेत्र में अपना कैरियर बेहतर बना सकते हैं।
कॉमर्स में कौन-कौन सी सरकारी नौकरी है? (Commerce mein kaun kaun si government jobs hoti hai)
कॉमर्स में कौन-कौन सी सरकारी नौकरी है? (Commerce mein kaun kaun si government jobs hoti hai) अब बात आती है क्या आप कॉमर्स स्ट्रीम (commerce stream) से ग्रेजुएशन करने पर सरकारी नौकरी (Government Jobs में क्या अपॉर्चुनिटी है।
हर स्टूडेंट सिक्योरिटी होना चाहता है। हर विद्यार्थियों के पास कहीं न कहीं यह सवाल आते हैं कि सरकारी नौकरी (Government Jobs) होगी तो हमारे पास सुरक्षा होगी। तो आइए जानते हैं कि कॉमर्स में कौन-कौन सी सरकारी नौकरी है? (Commerce mein kaun kaun si government jobs hoti hai)
अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन है तो आपके पास बैंकिंग सेक्टर पूरा पूरा ओपन होता है।
- Banking Specialist Officer
- Bank Clerk
- Bank PO
- SSC
- Railway
- Civil Services
- Etc………
कॉमर्स वालों के लिए कौन-कौन सी क्षेत्र में जॉब होते हैं?
मैं आपलोगों को बता दूं कि कॉमर्स वालों के लिए निम्न चित्र होते हैं जहां पर जॉब की कई सारे अपॉर्चुनिटी मिलते हैं:-
- Government Sector
- Public Sector
- Private Sector
- Account Related
चलिए यहां पर जानते हैं सबसे पॉपुलर कोर्स (Most Popular Courses) के बारे में जो हर कॉमर्स स्टूडेंट कहीं ना कहीं अपने कैरियर को बनाना चाहता हैं। उसका कारण यह होता है कि हमारे पास Future Secure होते हैं। कॉमर्स के क्षेत्र में सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाली जॉब होती है। (High paying salary in commerce field in hindi)
और हां इस क्षेत्र में मेहनत भी बहुत करने पड़ते हैं लेकिन कहीं ना कहीं हर विद्यार्थी अपने आपको तैयार करते हैं।
कॉमर्स में करियर कैसे बनाएं? (Commerce mein career kaise bane)
अगर आपके मन में भी है कि यह सवाल है कि कॉमर्स में करियर कैसे बनाएं? (Commerce mein career kaise bane) तो मैं उनलोगों को बता दूं कि आपलोगों को सबसे पहले दसवीं कक्षा पास करनी होगी।
उसके बाद आपलोगों को 11वीं कक्षा में जब एडमिशन लेंगे उस समय कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करना होगा। और अच्छे से पढ़ाई करना होगा, तभी जाकर कॉमर्स में अपना कैरियर बना सकते हैं।
कॉमर्स के क्या फायदे हैं? (Commerce ke kya fayde)
चलिए अब जानेंगे कि कॉमर्स के क्या फायदे हैं? (Commerce ke kya fayde) तो दोस्तों मैं आप लोगों को बता दूं कि कॉमर्स में सबसे बड़ी फायदे यह है कि आपको आसानी से जॉब मिल जाते हैं।
चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो जैसे कि Government Sector, Public Sector,Private Sector, Account Related.
कॉमर्स के लिए 1 साल का डिप्लोमा कोर्स (Commerce Stream Diploma Course List in Hindi)
- Diploma in Banking and Finance
- Diploma in Business Management
- Diploma in Computer Application
- Diploma in Financial Accounting
- Diploma in Fashion Designing
- Diploma in Industrial Safety
- Diploma in Hotel Management
- Diploma in Retail Management
कॉमर्स के लिए 3 साल का कोर्स (Commerce Stream Course List in Hindi)
- Bachelor of Animation and Multimedia
- Bachelor of Business Studies
- Bachelor of Business Management
- Bachelor of Event Management
- Bachelor of Economics
- Bachelor of Fashion Designing
- Bachelor Hotel Management
- Bachelor of Journalism and Mass Communication
MUST READS:-
◆» कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?
◆» साइंस में कौन-कौन सी जॉब होती है?
◆» आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?
◆» मैथ में कौन-कौन सी जॉब होती है?
FAQ’S
ANS→ चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेट्री, लॉयर या जज, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी इत्यादि।
ANS→ कॉमर्स (Commerce) का हिंदी मतलब क्या होता हैं, इसे हिंदी में ‘वाणिज्य’ कहा जाता है, जिसे इंग्लिश में कॉमर्स कहते हैं।
ANS→ कंपनी सेक्रेट्री, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट, बैंकिंग ऑफिसर, रेलवे ऑफिसर, सिविल सर्विस ऑफिसर इत्यादि बन सकते हैं।