Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

मैथ में कौन-कौन सी जॉब होती है? | Math mein kaun kaun si job hoti hai

4/5 - (4 votes)

इस पोस्ट के माध्यम से हम जाननें वाले हैं कि गणित (Math) में कौन-कौन सी जॉब होती है (Math mein kaun kaun si job hoti hai) इसके अलावा गणित विषय लेने के फायदे क्या क्या होते हैं और गणित विषय में कैरियर कैसे बनाएं इसी के बारे में हम विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

अगर आप भी एक ऐसे Students हैं कि 11वीं या 12वीं में Mathematics (गणित) विषय रखना चाहते हैं या रखें हैं या Mathematics (गणित) विषय लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए ताकि आपलोगों को पता चले कि गणित विषय लेने से क्या-क्या बन सकते हैं (Math subject lene se kya kya ban sakte hai).

गणित में कौन-कौन सी जॉब होती है?
Math mein kaun kaun si job hoti hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सबसे पहले आपलोगों को बता दूं कि गणित विषय (Math Subjects) लेकर पढ़ाई करने से आपका कल्पना शक्ति (Imagination Power) बढ़ जाता है। इसके अलावा तार्किक शक्ति (Logical Power) भी बढ़ जाते है। अगर आप लोग एक गणित के विद्यार्थी हैं।

आगे चलकर अगर गणित विषय लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो इन सभी चीजों का काफी फायदे मिलने वाले हैं। अब हमलोग जानेंगे कि गणित (Math) में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Math mein kaun kaun si job hoti hai) ओर किस किस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। 

गणित विषय लेकर पढ़ाई करने से आपलोगों को बता दूं कि मेडिकल के क्षेत्र (Medical Field) को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में अपना कैरियर (Career) बना सकते हैं। यानी कि MBBS, BHMS, BMS और BDS ये सब Course नहीं कर सकते हैं। बाकी इसके अलावा लगभग सभी Course को कर सकते हैं। 

गणित (Math) में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Math subjects job list in hindi)

आइए देखते हैं कि गणित (Math) में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Math mein kon kon si job hoti hai) 11वीं या 12वीं में गणित विषय लेने के फायदे क्या हैं? गणित विषय लेने के निम्नलिखित फायदे ओर जॉब होते हैं :-

  • इंजीनियरिंग- Engineering (B.E/B.Tech)
  • बी.अर्च- B.Arch
  • इंटीग्रेटेड एमएससी- Integrated M.Sc.
  • बीसीए- BCA
  • बी कॉम- B.Com
  • डिफेंस- Defence (Navy, Army, Air Force)
  • बीएससी डिग्री- B.Sc. Degree
  • बीए- B.A.
  • एलएलबी- LLB (Bachelor of law)
  • एजुकेशन- Education/ Teaching
  • ट्रैवल एंड टूरिज्म कोर्स- Travel & Tourism Course
  • एनवायरमेंटल साइंस- Environmental Science
  • फैशन टेक्नोलॉजी- Fashion Technology
  • होटल मैनेजमेंट- Hotel Management
  • डिजाइनिंग कोर्स- Designing Course
  • मीडिया- Media/ Journalism Course

आईए विस्तार से जानेंगे गणित से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है? (Math se kaun kaun si job mil sakti hai) या गणित में कॅरियर कैसे बनाएं? (Math me career kaise banaye) इसके बारे में विस्तार से बताए गए हैं :-

Engineering (B.E/B.Tech)

अगर आप एक इंजीनियर बनना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बहुत बढ़िया है। Bachelor of technology (B.Tech) या B.E. यानी कि Bachelor of engineering कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है। 

अगर आपको भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में IIT या NIT से बीटेक या बीई करना है तो उसके लिए आपको IIT JEE का परीक्षा देना होता है। यह एक National Level का Entrance Exam है, इस एग्जाम को Conduct National Testing Agencies (N.T.A.) के द्वारा कराई जाती है।

अगर आपलोगों को IIT JEE की परीक्षा देना है तो 12वीं में कम से कम 75% अंक लाने चाहिए। और Physics, Chemistry ओर Mathematics से पास होना चाहिए। जिस विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रूचि है तो वो विद्यार्थियां इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है।

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि इंजीनियरिंग में भी कई प्रकार के ब्रांच होते हैं :- (Engineering Course Branches List In Hindi)

1.Civil Engineering
2.Mechanic Engineering
3.Electrical Engineering
4.Chemical Engineering
5.Electronic Engineering
6.Computer Engineering
7.Etc……

अगर आपलोग इंजीनियरिंग के फील्ड में इंटरेस्टेड है तो तो 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

B.Arch

इसका पूरा नाम (FULL FORM) होता है। Bachelor of architecture अगर आपलोग आर्किटेक्ट में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस कोर्स को कर सकते हैं।

Integrated M.Sc.

अगर आपलोग शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह कोर्स उनके लिए बहुत बढ़िया है जिसका फुल फॉर्म होता है। Master of Science विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह क्षेत्र बहुत अच्छा हैं।

BCA

BCA का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Computer Application अगर आप लोग कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उनके लिए यह कोर्स बेहतर है। BCA करने के बाद Software Developing के क्षेत्र में जा सकते हैं।

B.Com

अगर आपलोग बीकॉम करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। अगर बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स उनके लिए बहुत ही बढ़िया है। इस का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Commerce कई सारे लोगों के मन में होते हैं कि मुझे बैंक मैनेजर बैंक या पीओ जैसे पदों पर अपना कैरियर बनाना है तो उनके लिए यह कोर्स पर्फेक्ट है।

Defence (Navy, Army, Air Force)

जो लोग चाहते हैं कि इन सब क्षेत्र में अपना कैरियर नहीं बनाना है उसके लिए Defence (Navy, Army, Air Force) कोर्स बहुत ही बढ़िया है। इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाकर देश का सेवा कर सकते हैं। अगर 12वीं में Physics, Chemistry और Mathematics लेकर अपनी पढ़ाई कर चुके हैं तो Navy, Army, Air Force जैसे पदों में अपना करियर बना सकते हैं।

B.Sc. Degree

12वीं पास करने के बाद B.Sc. की Degree हासिल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं और ग्रेजुएशन डिग्री वाले गवर्नमेंट जॉब में अपना करियर बना सकते हैं।

B.A.

अगर चाहते हैं कि 12वीं पास करने के बाद Math Science लेकर आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो b.a. की डिग्री कर सकते हैं इसके साथ ही कोई व्हाट टाइम या फुल टाइम जॉब कर सकते हैं।

LLB (Bachelor of law)

Advocate बनने का सपना है तो LLB (Bachelor of law) कि क्षेत्र में पढ़ाई करके अपना कैरियर बना सकते हैं। यह कोर्स भी एक अच्छा कोर्सों में से एक है।

Education/ Teaching

अगर आपलोग मैथ साइंस लेकर आगे की पढ़ाई करने वाले हैं या ग्रेजुएशन किए हुए हैं तो एजुकेशन (Education) या टीचिंग (Teaching) के फिल्ड अपना केरियर बेहतर बना सकते हैं। टीचिंग का फिल्ड एक ऐसा प्रोफेशन है, जोकि अक्सर लोगों के मन में शिक्षक बनने का सपना होते हैं। अगर इस क्षेत्र में आपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तो इस क्षेत्र में अपनी पढ़ाई कर कैरियर बना सकते हैं।

Travel & Tourism Course

इन सब कोर्स के अलावा भी Travel & Tourism Course में अपना कैरियर बना सकते हैं।

11वीं या 12वीं के बाद सिविल सेवा में अपना कैरियर कैसे बनाएं? (11th or 12th ke baad civil service me apna career kaise banaye)

अगर 12वीं में PCM (Physics, Chemistry & Mathematics) विषय लेकर पढ़ाई किए हैं और सिविल सेवा में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके बाद सबसे पहले ग्रेजुएशन यानी कि बैचलर डिग्री करने होंगे। किसी भी क्षेत्र में जैसे कि – BA, B.Com, B.Sc etc. 

इसके बाद Civil Services Exam के लिए आवेदन करना होगा उसके बाद UPSC एक्जाम पास करना पड़ेगा उसके बाद जाकर IAS/IPS/IFS ऑफिसर बन सकते हैं। Medical के क्षेत्र में छोड़कर लगभग सभी क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं।

क्या मैथ से डॉक्टर बन सकते हैं? (Kya math se doctor ban sakte hai)

हां मैथ से डॉक्टर बन सकते हैं, लेकिन आपको 12वीं कक्षा पीसीएमबी (PCMB) यानी कि प्योर साइंस लेकर पढ़ाई करने पर बन सकते हैं।

PCMB FULL FORM Physics, Chemistry, Math, Biology
Math subject to doctor

अगर आप लोग सिर्फ पीसीएम 20 से लेकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने पर डॉक्टर नहीं बन सकते हैं अगर 12वीं कक्षा की पढ़ाई पीसीबी लेकर पढ़ाई करते हैं तो डॉक्टर बन सकते हैं।

पीसीएम विषय लेने पर मेडिकल के क्षेत्र (Medical Field) को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में अपना कैरियर (Career) बना सकते हैं। यानी कि MBBS, BHMS, BMS और BDS ये सब Course नहीं कर सकते हैं। बाकी इसके अलावा लगभग सभी Course को कर सकते हैं। 

मैथ से 12वीं पास करने के बाद क्या करें? (Math se 12th pass karne ke baad kya kare)

अगर आपलोग मैथ से 12वीं कक्षा पास करने के बाद सोच रहे हैं कि क्या करें तो मैं उन लोगों को बता दूं कि मैथ्स से 12वीं कक्षा पास करने के बाद मैथ विषय लेकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं यानी कि बीएससी कर सकते हैं

मैथ्स लेने के फायदे (math lene ke fayde)

गणित सीखने के कई फायदे होते हैं, जैसे:

  • समस्या का समाधान करने की क्षमता: गणित के अध्ययन से समस्या का समाधान करने की क्षमता विकसित होती है जो व्यक्ति को वास्तविक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लागू कर सकता है।
  • तार्किक सोच को सुधारना: गणित सोचने की क्षमता को सुधारता है, जो विभिन्न जीवन क्षेत्रों में ठोस निर्णय लेने के लिए उपयोगी होती है।
  • विश्लेषणात्मक कौशलों को सुधारना: गणित विश्लेषणात्मक कौशलों को सुधारता है जिससे व्यक्ति डेटा का विश्लेषण कर सकता है और उस डेटा के आधार पर सूचित निर्णय ले सकता है।
  • करियर अवसर: गणित के समझ के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में करियर अवसर खुलते हैं, जैसे वित्त, इंजीनियरिंग, डेटा साइंस और भी बहुत से।
  • मानसिक तेजी को सुधारना: गणित मस्तिष्क की शक्ति को बढ़ाता है, जिससे स्मृति स्थिरता बढ़ती है और ताकतवर मानसिक कौशल को बढ़ाता है।

FAQ’S – गणित (Math) में कौन-कौन सी नौकरी है?

Q 1. मैथ में कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है? (math mein kaun kaun si naukari mil sakti hai)

ANS- कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, रेलवे, बैंकिंग, प्रोफेसर, मैथमेटिसियन, ऑपरेशन रिसर्च एनालिस्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, स्टैटिसटिक्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इकोनॉमिस्ट।

Q 2. मैथ्स लेकर क्या बन सकते हैं? (math lekar kya ban sakte hai)

ANS- गणित शिक्षक (Math Teacher), विमान मैकेनिक (Aircraft Mechanic), लैंडस्केप डिजाइनर (Landscape design), लेखाकार (Accountant)
पंजीकृत नर्स (Registered Nurse), वेब डेवलपर (Web Developer), पायलट (Pilot), निर्माण प्रबंधक (Building Manager), सिविल इंजीनियर (Civil Engineer), वैज्ञानिक (Scientist), सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer), गणितज्ञ (Mathematician), एक्चुअरी (Actuary).

Q 3. मैथ से 12वीं पास करने के बाद क्या करें? (math se 12th pass karne ke baad kya karein)

ANS- मेडिकल के क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं। यानी जैसे कि MBBS, BHMS, BMS और BDS ये सब Courses नहीं कर सकते हैं। बाकी इसके अलावा लगभग सभी Course को कर सकते हैं।

Q 4. क्या मैथ वाले डॉक्टर बन सकते हैं?

ANS- हां मैथ से डॉक्टर बन सकते हैं, लेकिन आपको 12वीं कक्षा पीसीएमबी (PCMB) यानी कि प्योर साइंस लेकर पढ़ाई करने पर बन सकते हैं।

Q 5. साइंस मैथ में कौन-कौन सी नौकरी है?

ANS- साइंस मैथ से इंटरमीडिएट की पढाई करने के बाद आपके पास असंख्य करियर ऑप्शन उपलब्ध हो जाते है। साइंस मैथ से पढाई करने के बाद आप इंजीनियरिंग, डॉक्टरी, teacher, इत्यादि बहुत सारे करियर ऑप्शन के एलिजिबल हो जाते है।

Q 6. मैथ से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

ANS- इंजीनियरिंग, बी.अर्च, इंटीग्रेटेड एमएससी, बीसीए, बी कॉम, डिफेंस, बीएससी डिग्री, बीए, एलएलबी, एजुकेशन, ट्रैवल एंड टूरिज्म कोर्स, एनवायरमेंटल साइंस, फैशन टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट, डिजाइनिंग कोर्स, मीडिया, इत्यादि बहुत सारे करियर ऑप्शन के एलिजिबल हो जाते है।

Conclusion (निष्कर्ष) :- गणित (Math) में कौन-कौन सी जॉब होती है?

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख आप लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया होगा। 

  • मैथ में कौन-कौन सी जॉब होती है? | Math mein kon kon si job hoti hai, 
  • मैथ सब्जेक्ट से जॉब? (Math subject se jobs), 
  • गणित से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है? (Math se kaun kaun si job mil sakti hai), 
  • गणित लेने के फायदे (math lene ke fayde), 
  • गणित में कॅरियर कैसे बनाएं? (Math me career kaise banaye)
  • Math से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?
  • गणित पढ़ने से कौन सी नौकरी मिलती है?
  • 12 वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर
बीएससी गणित के बाद क्या कर सकते हैं? | Bsc Maths के बाद नौकरी
  • डेटा एनालिस्ट (Data Analyst)
  • मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineer)
  • ऑपरेशनल रिसर्चर (Operational Researcher)
  • वित्तीय/निवेश विश्लेषक (Financial/Investment Analyst)
  • अनुसंधान सहायक / वैज्ञानिक (Research Assistant/Scientist)
  • मुख्य प्रबंधक (General Manager)
  • बीमा विज्ञान (Actuarial Science)
मैथ में कौन-कौन सी जॉब है? (Math mein kaun kaun si job hai)

इन सभी सवालों का जवाब आपलोगों को विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गया। अगर इन सबके अलावा भी आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करूंगा।

मैथ में कौन-कौन सी जॉब होती है?

मैथ में कौन-कौन सी नौकरी है? (Math me kon kon si naukari hai)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *