10th के बाद क्या करें (10th ke baad kya kare) :- आज के इस Blog में आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग और हेल्पफुल टॉपिक के ऊपर बात करने वाले हैं जोकि आपलोगों के लिए बहुत ही ज्यादे फायदेमंद होने वाले हैं ।
यह उन छात्रों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जोकि 10th पास है उन सभी छात्रों के दिमाग में एक ही चीज आता है जो कि 10 पास करने के बाद क्या करें (10th Pass Karne Ke Baad Kya Kare) ? कौन सी सब्जेक्ट लें ?
अपने कैरियर के लिए सभी छात्र परेशान रहते हैं की 10th के बाद क्या करें (10th Ke Baad Kya Kare) ये जो समय है 10th पास के बाद सभी छात्रों के दिमाग में यही बात गूंजता रहता है।
10th के बाद क्या करें (10th ke baad kya kare) :- आप लोगों को बता दूं कि मैं भी एक छात्र हूं और मेरे दिमाग में भी ये बात आया था की 10th के बाद क्या करें (10th Ke Baad Kya Kare) , दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को बताने वाले हैं कि 10 पास करने के बाद क्या कर सकते हैं, 10th के बाद कौन सा स्ट्रीम लें , 10th के बाद कौन सा कोर्स करें , 10th पास करने के बाद किस क्षेत्र में हम कैरियर बना सकते हैं ?
इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं। आप ध्यान पूर्वक इस ब्लॉग को पढ़ें ताकि आपको सभी क्षेत्र में कुछ जानकारी मिल जाए।
हम सभी लोग यही सोचते हैं कि बड़े होकर हम कैरियर को बनाएंगे। इसके पीछे का कारण ये है कि हमारा कैरियर जितना अच्छा होगा उतनी ही अच्छी हमारी जिंदगी होगी।
इसलिए अपने कैरियर से संबंधित हर फैसला सोच समझ कर लेनी चाहिए। नहीं तो अपने कैरियर शुरू होने से पहले ही बर्बाद होने लग जाएगा। 10th पास करने के बाद हमारे पास अनेक क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए ऑप्शन है।
सिर्फ हमें सही रास्ते पर चलना है यानी कि सही चुनाव करना है कि हमें किस क्षेत्र में जाना है अगर आप सही चुनाव कर लिए तो आपका कैरियर बन जाएगा। अगर आप सही चुनाव करने में असफल हो गए तो आपको उस क्षेत्र में मन नहीं लगेगा और आखिरी तक आप हार मान जाओगे।
10th के बाद क्या करें (10th ke baad kya kare) :- दोस्तों आज के इस ब्लॉग में बताऊंगा कि 10th पास के बाद के लिए सभी कोर्स को विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। ताकि आप अपने कैरियर का चुनाव सही ढंग से कर सकें। इसके साथ ही यह भी बताऊंगा कि किन लोगों को किन-किन कोर्स को करना चाहिए।
Table of Contents
10th पास करने के बाद क्या करें (10th Pass Karne Ke Baad Kya Kare)?
10th के बाद क्या करें (10th ke baad kya kare) :- हम सभी के लिए कितना जरूरी है पढ़ाई। एक अच्छे जिंदगी जीने के लिए चाहे एक अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए हमारे जीवन में पढ़ाई का महत्व कितना ज्यादा है।
हम सभी लोग जानते हैं कि अपने मां-बाप अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहते हैं। और अच्छे से अच्छे स्कूलों में दाखिला दिलाने का प्रयास करते हैं एवं स्कूल भेजते हैं ताकि अपने बच्चे का कैरियर बना सकें।
10th पास के बाद क्या करें ? 10th के बाद सही विषय का चयन करना बहुत ही जरूरी है। और सभी छात्रों को यह भी जानना बहुत जरूरी है कि 10th के बाद 12th में हमें क्या-क्या पढ़ाया जाएगा।
जिससे कि आप लोगों को आगे जाकर बहुत ही फायदेमंद होंगे। कुछ बच्चे क्या करते हैं कि बिना सोचे समझें कुछ भी Subjects ले लेते हैं बाद में पता चलता है कि उन विषयों पर रुचि नहीं है पढ़ने में मन नहीं लगता है ।
वह छात्र आगे जाकर पढ़ाई छोड़ देते हैं जोकि उन छात्रों का सबसे बड़ी गलती है । इसलिए 10th पास के बाद सही विषय का चयन करना अति आवश्यक है । ताकि अपना कैरियर बनाने के लिए 10वीं के बाद क्या करें?
10वीं के बाद कौन सा विषय का चयन करें ? आपको बता दें कि 10th पास के बाद आपको तीन Stream मिलता है । आपको एक स्ट्रीम का चुनाव करना होता है।
- Commerce
- Science
- Arts
10th के बाद कौन सा विषय ले (10th ke baad kya kare)
10th के बाद क्या करें (10th ke baad kya kare) और कौन सा विषय ले? (Koun sa subject le) :- दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि हमारे देश भारत में 10th क्लास के बाद सभी छात्रों को एक ही जैसा विषय पढ़ाया जाता है । अगर आमतौर पर देखा जाए तो 10th के बाद तीन स्ट्रीम (Stream) होता है आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce), साइंस (Science)
Arts
अगर आप लोगों का रुचि पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स, Media, सोशल सर्विस, ह्यूमन साइकोलॉजी, सोशलॉजी, जर्नलिज्म, लिटरेचर, हिस्ट्री जैसे विषयों में रूचि है तो आप 10th पास के बाद आर्ट्स (Arts) स्ट्रीम (Stream) से 12th पास कर सकते हो।
ये बहुत लोग सोचते हैं कि जिनको पढ़ाई करने का मन नहीं होता या तो जिनका मार्क्स कम होता है । वह लोग आर्ट्स (Arts) सब्जेक्ट रखते हैं ये उनलोगों का बिल्कुल सोच गलत है,
बल्कि ऐसा कोई बात नहीं। जैसे कि शिक्षक, वकील, प्रोफेसर इत्यादि इस क्षेत्र में आप अपना कैरियर बना सकते हैं। आर्ट्स (Arts) स्ट्रीम (Stream) में विषय होते हैं :-
Hindi (हिंदी)
इस विषय को ज्यादातर आर्ट्स के छात्र रखते हैं। अगर आप हिंदी अच्छे तरीके से सीखना चाहते हैं तो आप हिंदी व्याकरण से शुद्ध रूप से सीख सकते हैं। और साथ ही शुद्ध शुद्ध हिंदी लिख भी सकते हैं। हिंदी एक ऐसा विषय है, जिसमें आपको हिंदी भाषा को शुद्ध रूप से सिख सकते हैं ।
English (अंग्रेजी)
इस विषय में आपको इंग्लिश ग्रामर सिखाया जाता है । ग्रामर में रूल्स और लेखक के द्वारा लिखे गए उपन्यास एवं कहानी व कविता पढ़ने होता है ।
History (इतिहास)
इस विषय में आप लोगों को पढ़ना पड़ता है पुराने जमाने में क्या क्या हुआ था , पुराने समय के रीति रिवाज, विश्वयुद्ध ,पुराने जमाने में राजा कौन था ? इत्यादि इस विषय में पढ़ने को मिलता है यह विषय बोरिंग विषय है लेकिन जिस छात्रों को इंटरेस्टिंग लगता है इस विषय को ले सकते हैं ।
Political Science (राजनीतिक विज्ञान)
जो छात्र राजनीतिक में रुचि रखते हैं । जैसे कि भारत व विश्व के राजनीतिक, भारत का संविधान, सरकार का गठबंधन, मौलिक अधिकार, अनुच्छेद, इत्यादि इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । तो इस विषय को ले सकते हैं इस विषय में इस तरह का टॉपिक पढ़ना पड़ता है ।
Geography (भूगोल)
इस विषय में आप लोगों को पढ़ना पड़ता है ज्यादातर पृथ्वी के बारे में भूकंप कैसे आता है, सुनामी क्या है, वातावरण, वनस्पति इत्यादि के बारे में इस विषय में पढ़ना पड़ता है ।
Psychology (मनोविज्ञान)
इस विषय में आपलोग मनुष्य के दिमाग और स्वभाव के बारे में अच्छी तरह से जान सकते हैं।
Philosophy (दर्शनशास्त्र)
इस विषय में आप लोगों को यह जानने को मिलता है की मनुष्य कैसे सोचता है, मनुष्य कैसे इतना खुश रह सकता है, किसी मनुष्य के तनाव के पीछे का राज क्या है इत्यादि के बारे में आप इस विषय के माध्यम से पता लगा सकते हैं ।
Sociology (नागरिक शास्त्र)
इस विषय में आपको पढ़ाया जाता है समाज के बारे में सामाजिक समस्या क्या है, समाज कैसे काम करता है , सामाजिक गतिविधियां इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
Economics (अर्थशास्त्र)
इस विषय के अंदर आपको भारत की अर्थव्यवस्था और गुड्स एवं सर्विस सेल इत्यादि के बारे में अब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस विषय के माध्यम से ।
Sanskrit (संस्कृत)
ये संस्कृत भाषा हमारे देश की सबसे पुरानी भाषा माना जाता है । और ऐसे भी कहा जाता है की भाषाओं का निर्माण संस्कृत भाषा के माध्यम से ही हुआ है । अगर आप लोगों को संस्कृत भाषा सीखना चाहते हैं तो इस विषय को ले सकते हैं ।
Commerce
इस स्ट्रीम में आप लोगों को एकाउंटिंग बैंकिंग एवं फाइनेंस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने चाहते हैं तो कॉमर्स स्ट्रीम लेना जरूरी है । इस स्ट्रीम को ज्यादातर छात्राएं लेना पसंद करते हैं । अगर आप लोग चाहते हैं कि 12th पास करने के बाद जैसे – B.Com, BBA, BBM, BMS, CFA, CA, ICWA, CFP इन कोर्सों के माध्यम से आप अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं । कॉमर्स में क्या-क्या विषय रहता है ? चलिए देखते हैं :-
Accountancy
इस विषय में सिखाया जाता है कि अकाउंटिंग कैसे करते हैं , यानी कि हिसाब किताब की जानकारी किसी भी कंपनी या बैंक में लेखा-जोखा करते हैं यह सिखाया जाता है । शायद आप लोग जानते होंगे या तो सुने होंगे की आज के जमाने में जब से जीएसटी आया है तब से एकाउंटिंग का काम ज्यादातर Tally में किया जाता है ।
Business Studies
इस विषय के माध्यम से बिजनेस के बारे में यानी कि व्यापार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आप अपने बिजनेस को कैसे चला सकते हैं , बिजनेस करने के लिए क्या-क्या चाहिए इत्यादि के बारे में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आगे जाकर एक अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं ।
Mathematics
इस विषय के अंदर गणित सिखाया जाता है आगे जाकर आपका बहुत काम आने वाला है । अगर गणित में आपको अच्छे नंबर लाने हैं तो गणित को आपको ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना होगा तभी आप अच्छे नंबर ला सकते हैं ।
Economics
इस विषय के अंदर आपको भारत की अर्थव्यवस्था और गुड्स एवं सर्विस सेल या वस्तुओं और सेवाओ का लेन देन, किसी उत्पाद की खपत इत्यादि के बारे में अब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस विषय के माध्यम से ।
English
इस विषय में आपको इंग्लिश ग्रामर सिखाया जाता है । जैसे कि आप इंग्लिश ग्रामर को इंप्रूवमेंट कर सकते हैं ग्रामर में रूल्स और लेखक के द्वारा लिखे गए उपन्यास एवं कहानी व कविता पढ़ने होता है ।
Science
दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि कॉमर्स के बाद आता है साइंस अगर आप लोग इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक इत्यादि बनना चाहते हैं तो 10th पास के बाद आपको साइंस लेना होगा । जोकि दूसरे स्ट्रीम के तुलना में साइंस में ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा ।
उन दोनों के तुलना में साइंस स्ट्रीम सबसे अच्छा माना जाता है । साइंस से 12th पास करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में आसानी से जा सकते हैं । जोकि Arts, Commerce में ऐसा बिल्कुल नहीं है।
अगर आप इंजीनियर की पढ़ाई करना चाहते हैं तो मैथ्स विषय लेना जरूरी है । अगर आप डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं तो बायोलॉजी विषय लेना अति आवश्यक है ।
अगर आप लोग मैथ और बायोलॉजी दोनों लेना चाहते हैं तो आप लोग का कुल 6 विषय होगा । Physics, Chemistry, Mathematics, Biology, English और इसके साथ आप एडिशनल विषय भी ले सकते हैं ।
जो विद्यार्थी दोनों विषय लेते हैं बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि इसे Pure Science कहा जाता है । जो कि आप 12th पास करने के बाद किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं या तो आप मेडिकल क्षेत्र में भी जा सकते हैं या तो आप इंजीनियर क्षेत्रों में भी जा सकते हैं ।
Physics (भौतिक विज्ञान)
इस विषय के अंदर आप लोग को गति, ऊर्जा, घर्षण इत्यादि जैसे टाॅपीकों को पढ़ना पड़ता है ।
Chemistry (रसायन विज्ञान)
इस विषय के अंदर आप लोग को पढ़ना पड़ता है पानी, केमिकल, ठोस , द्रव्य, पदार्थ, इत्यादि जैसे टाॅपीकों को पढ़ना पड़ता है ।
Mathematics (गणित)
इस विषय के अंदर आप लोग को पढ़ना है जो कि हम लोग 10th तक गणित पढ़ते आ रहे थे । उससे कुछ अलग जो कि हमें 10th की गणित की जानकारी होना अति आवश्यक है ।
Biology (जीव विज्ञान)
इस विषय के अंदर हम लोग को पढ़ना पड़ता है जीव जंतु , पेड़ – पौधा के बारे में ।
English (अंग्रेजी)
इस विषय में आपको इंग्लिश ग्रामर सिखाया जाता है । जैसे कि आप इंग्लिश ग्रामर को इंप्रूवमेंट कर सकते हैं ग्रामर में रूल्स और लेखक के द्वारा लिखे गए उपन्यास एवं कहानी व कविता पढ़ने होता है ।
Computer Science (कंप्यूटर विज्ञान)
जो छात्र कंप्यूटर में इंटरेस्ट रखते हैं उनके लिए यह विषय बहुत ही बढ़िया है जो कि इस विषय में सॉफ्टवेर, इन्टरनेट,प्रोग्रामिंग भाषा, एमएस ऑफिस इत्यादि जैसे टॉपिक पढ़ना पड़ता है ।
NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
10th के बाद प्रोफेशनल कोर्स कैसे करें (10th ke baad professional course kaise kare)
10th के बाद प्रोफेशनल कोर्स कैसे करें (10th ke baad professional course kaise kare) :- दोस्तों हम लोग अभी तक जाने की 10th के बाद कौन-कौन से स्ट्रीम होते हैं और कौन-कौन से स्ट्रीम में अच्छे स्कोप होते हैं । अब हम जानेंगे कि 10th के बाद प्रोफेशनल कोर्स कैसे करें ? बहुत सारे छात्र चाहते हैं कि लंबे समय तक पढ़ाई नहीं कर सकते हैं।
10th के पास जॉब की तलाश में रहते हैं उनके लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा है जोकि यह कोर्स करने के बाद आपको डिग्री के साथ आपको जॉब भी मिल जाती है ।
10th के बाद डिप्लोमा कैसे करें। (10th ke baad diploma kaise kare)
10th के बाद डिप्लोमा कैसे करें। (10th ke baad diploma kaise kare) :- 10th के बाद डिप्लोमा / पॉलिटेक्निक करने का बहुत ही अच्छा ऑप्शन है । ये एक इंस्टिट्यूट है जोकि छात्रों को डिप्लोमा / पॉलिटेक्निक करवाता है जैसे कि इलेक्ट्रिस इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग , माइनिंग, फेशन डिजाइनिंग , कंप्यूटर हार्डवेयर , ऑटो मोबाइल इत्यादि
जैसे ट्रेडों में डिप्लोमा करवाते हैं और इसके बाद आप लोग सीधे जॉब कर सकते हैं ।अगर आपलोगों को पॉलिटेक्निक कैसे करें विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं ।
10th के बाद आईटीआई कैसे करें (10th ke baad ITI kaise kare)
10th के बाद आईटीआई कैसे करें (10th ke baad ITI kaise kare) :- आपलोग डिप्लोमा करना नहीं चाहते हैं तो 10th के बाद आईटीआई कर सकते हैं जोकि Industrial Training Institute है इसके लिए भी एक अलग इंस्टिट्यूट है।
जिस तरह डिप्लोमा का है उसी प्रकार I.T.I का है जैसे कि फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक ट्रैक्टर, मैकेनिक व्हीकल, डीजल मैकेनिक इत्यादि जैसे ट्रेडों में आईटीआई करवाते हैं और इसके बाद आप आसानी से जॉब में जा सकते हैं । इसके ऊपर भी आपलोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए तो कमेंट कर हमें बता सकते हैं ताकि आपलोगों के लिए मैं इसके ऊपर ब्लॉग ला सकूं ।