Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SEO क्या है ? SEO कैसे करें | Seo Kya Hai, Seo Kaise Kare

Rate this post
SEO
Search Engine Optimization
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों इस ब्लॉग के माध्यम से बताने वाले हैं कि “SEO” What Is SEO ? SEO Kya Hai, SEO कैसे करें । इनके के बारे में आपलोगों को विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं । ये जो तीन अक्षर का शब्द है इसमें क्या है आपलोगों को बता दूं कि आज के समय में Internet की दुनिया में Digital Marketing में “SEO” ये जो तीन अक्षर का शब्द हैं, इसमें ही सारा खेल है और इसी पर निर्भर है ।

दुनिया में जितनी भी कंपनियां है जोकि अपने Product को Sell करते हैं या तो कंपनियां Service Provide कराते हैं। वो कंपनियां लाखों रुपए SEO पर ही खर्च करते हैं। आखिर में What Is SEO (SEO Kya Hai). आज के समय में Internet की दुनिया में SEO शब्द Internet पर बहुत जगह लिखा हुआ देखे होंगे। या तो इंटरनेट पर बार-बार SEO शब्द सुने होंगे ।

आखिर में SEO क्या है ? सबसे पहले जानते हैं कि SEO का मतलब क्या होता है इसका मतलब / (seo ka full form) Search Engine Optimization होता है । SEO ये एक प्रकार का सर्च इंजन है जोकि अपने Website को Rank कराने या तो First Page के Top में लाने का मदद करते है ।

कोई भी व्यक्ति जब Google पर कुछ भी सर्च करते हैं तो वो व्यक्ति First Page पर ही देखता है । ऐसे में हमारे वेबसाइट पर Traffic ज्यादे आते हैं । SEO को फॉलो करके अपने वेबसाइट पर Traffic को बढ़ा सकते हैं जिससे कि अपने वेबसाइट को Rank करवा सकते हैं । ट्रैफिक बढ़ने से ज्यादा Earning कर सकते हैं । 

SEO काम कैसे करता है और SEO कैसे करें

दोस्तों ध्यान से पढ़िएगा उदाहरण के माध्यम से आप लोगों को समझाने वाले हैं ये जो SEO – Search engine optimization है हमारे दैनिक जीवन के Traffic Rule की तरह बिल्कुल होते हैं । हम लोगों को ट्रैफिक को चलाने के लिए सड़क के नक्शा यानी कि Road Map की आवश्यकता होती है ताकि हम लोगों को कहीं जाने के लिए सही रास्ते का चयन करके सही जगह पहुंचे ।

जिससे कि हम लोगों को किसी भी तरह के परेशानियों का सामना न करना पड़े । इसी तरह SEO – Search Engine Optimization एक Traffic Rule की तरह हैं । जिससे कि कोई भी व्यक्ति सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करते हैं तो कम समय पर सही चीजें मिलें । इसे पाने के लिए सर्च इंजन सड़क नक्शा यानी कि Road Map होता है, इसी को SEO कहा जाता है ।

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि आज के समय में सबसे बड़े Search Engine GOOGLE है जो कि पूरे दुनिया में User इस्तेमाल करते हैं। प्रत्येक Search Engine के स्वयं SEO Factor है। जो कि लगभग 200+ Google के SEO फेक्टर है।

Search engine क्या होता है?

सबसे पहले आपके मन में यह सवाल होता होगा कि सर्च इंजन क्या है किसे कहते हैं आपलोगों को बता दें कि ये एक Algorithm हैं जोकि कि हमारे द्वारा Internet पर सर्च की गई चीजों को सही जानकारी देने का काम करते हैं। ये जो अपने Database में उपलब्ध जानकारी होते हैं ये First Page के Top में Fastly Crawl, Index एवं Rank कराने में मदद करते है, इसे  Search Engine Result Page (SERP) कहते है। 

जैसे कि – Search Engine, Google, Bing, DuckDuckGo, Yahoo, Baidu, Yandex, Ecosia, Dogpile, Starpage इत्यादि यह सब सर्च इंजन है । इसमें SEO का Roll सबसे बड़ा है । इन्हीं पर निर्भर है सारा खेल Website को Rank कराने का।

 SERP :- दोस्तों हमलोग किसी भी सर्च इंजन पर कोई भी चीज सर्च करते हैं तो जोकि First Page पर जितने भी सारे वेबसाइट Rank करते है, इसे ही SERP – Search Engine Result Page कहते हैं । जैसे कि हम सर्च किये गूगल पर What is SEO नीचे पर देख सकते हैं फोटो 

SEO Kaise Kare
SEO

दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा कि आज के समय में सबसे ज्यादा प्रचलित सर्च इंजन गूगल है, जो कि आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा गूगल का इस्तेमाल किए जा रहे हैं। लगभग दुनिया भर में 75 % लोग Google का Use करते हैं। जब भी हम लोग गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो उसे सही जानकारी देने के लिए First Page पर Rank करवाते हैं जोकि गूगल सबसे अच्छा रिजल्ट देता है। 

सर्च इंजन कैसे काम करता है (Search Engine Kaise Kam Karta Hai)

आप लोगों को पता चल गया कि सर्च इंजन बहुत प्रकार के होते हैं सभी सर्च इंजन के काम करने का अलग-अलग तरीका है। लेकिन सभी Search Engine 3 तरीके से काम करता है।

  • Crawling
  • Indexing
  • Ranking

चलिए सबसे पहले इसे जान लेते हैं कि Crawling क्या होता है , Indexing क्या है तथा Ranking क्या है आप लोगों के मन में यह सब आता होगा जरूर चलिए सबसे पहले यह सब के बारे में अच्छे तरीके से जान लेते हैं।

Crawling :-
हमारे वेबसाइट/पेज को जब सर्च इंजन में Bots & Spider के द्वारा खोज कर जब स्कैन करता है उसे Crawling कहा जाता हैं।
Indexing :-
हमारे वेबसाइट/पेज के Content के Quality के आधार पर इंडेक्सिंग करता है।
Ranking :-
हमारे वेबसाइट/पेज के Parameters के आधार पर Search Result में उसकी जो इसकी Position होते हैं , इसे ही Ranking कहा जाता हैं ।

SEO Blog के लिए क्यों जरुरी है?

हमलोग ऊपर में जाने की SEO Kya Hai अब जानेंगे कि Blog के लिए SEO करना क्यों जरूरी हैं अपने वेबसाइट को First Page में Rank करवाने के लिए यानी कि लोगों तक पहुंचाने के लिए हमें SEO का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है । आज के समय में  नए ब्लॉगर गलती क्या करते हैं ? वह अक्सर गलती करते हैं कि नए ब्लॉगर वेबसाइट बना लेते हैं और अच्छे-अच्छे कंटेंट भी डालते हैं लेकिन SEO का काम ही नहीं करते हैं।

जिसके वजह से हमारे वेबसाइट को लोगों तक नहीं पहुंचाते हैं यानी कि Rank नहीं होता है इस तरह काम करने का कोई फायदा नहीं है अगर काम करते वक्त 100% नहीं देते हो तो काम करने का कोई मतलब नहीं बनता है । अगर एक Successful Blogger बनना है तो सही तरीके से काम करना है ।

अगर SEO का काम नहीं करेंगे तो क्या होगा ? seo का काम नहीं करने से जब भी कोई नई यूजर सर्च इंजन पर कुछ भी Keyword Search करते हैं तो हमारे वेबसाइट पर उस Keyword से संबंधित कोई भी Content है तो पर भी Rank नहीं होते हैं ।

Search Engine Optimization (SEO) के लिए क्या-क्या महत्वपूर्ण है  ।

एसईओ के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण चीजें हैं जोकि इसका ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है:-

सर्च इंजन में ज्यादातर लोग क्यों आते हैं इसका क्या कारण है Search Engine में आने का यही कारण है की वह व्यक्ति अपने सवाल के जवाब पाने के लिए आते हैं। ज्यादातर User फर्स्ट पेज में जो वेबसाइट आते हैं, वोही लोग देखते हैं अपने वेबसाइट को First Page में लाने के लिए SEO को करना बहुत ही जरूरी है।

जितने भी यूजर है वो लोग सर्च इंजन में जब सर्च करते हैं उसके बाद जब First Page में जो Results आते हैं उन्हीं वेबसाइट को विश्वास करते हैं और उन्हीं वेबसाइट में सवाल के जवाब देखते हैं। हमारे वेबसाइट में ट्रैफिक लाने के लिए SEO का करना बहुत ही जरूरी है । SEO करने पर हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ने में मदद करता है जैसे कि मान लीजिए दो वेबसाइट है:- 

मान लीजिए कि जो पहली वेबसाइट है वह अपने वेबसाइट पर SEO नहीं किया है । और एक टॉपिक पर ब्लॉग लिखा है कि SEO कैसे करें । ये वेबसाइट नीचे रह गया । ये रैंक नहीं हुआ।

जो दूसरे वेबसाइट है उस वेबसाइट पर SEO किया हुआ है । वह भी यही एक टॉपिक पर ब्लॉग लिखा है उसी टॉपिक पर SEO कैसे करें । ये दूसरे वेबसाइट पहले वेबसाइट से आगे रैंक हो गया । यानी कि आगे बढ़ गया ।

अब आप लोगों को उदाहरण के माध्यम से और एक बार समझाने वाले हैं मान लीजिए कि 2 दुकानदार है और एक ही चीज बेच रहा है मान लीजिए कपड़ा का दुकान है और कपड़ा बेच रहा है दोनों की क्वालिटी में अंतर है जो पहली दुकानदार है वह कम दाम का समान बेचता है और क्वालिटी उतना अच्छा नहीं देता है ।

और दूसरे तरह जो दूसरे दुकानदार है उसी समान को बेच रहा है यानी कि कपड़ा को बेच रहा और अच्छे क्वालिटी का समान बेच रहा है तो जो दूसरे दुकानदार है उसके सेलिंग ज्यादा होता है और जो पहली दुकानदार है उसका सेलिंग कम होता है इसी प्रकार SEO भी काम करता है । 

कितने प्रकार के SEO होते हैं (Types of SEO in Hindi)

SEO – Search Engine Optimization मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं :-

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO

On Page SEO क्या है ?

On Page SEO करते हैं अपने वेबसाइट पर अपने वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन करने में और अपने वेबसाइट  या ब्लॉग को Optimize करने है। ये Optimize करने के लिए तीन चीज बहुत ही जरूरी है।

1.Keywords Research
2.Content Create
3.Keywords Optimize

ये तीन चीजें करना है ।

Keywords Research:-

हमलोग Blog लिखने से सबसे पहले गूगल पर सर्च करके देखते हैं कि हम जिस Keyword पर काम करना चाह रहे हैं, उस Keyword को अत्यधिक लोग सर्च करते हैं । और उस Keyword पर Competition कम हो उसी Keyword पर हमलोग Article लिखते हैं जिससे कि हमारे वेबसाइट / ब्लॉग रैंक हो और ज्यादे ट्रैफिक आए ज्यादे ट्रैफिक आने पर हमारे Earning भी बढ़ जाएंगे ।

Keyword Research करने के लिए बहुत सारे Tools है जिनका उपयोग हमलोग करते हैं । उन्हीं के बारे में बताएंगे जो परिचलित है और हमलोग जिस पर काम करते हैं ।

  • Google Keyword Planner
  • Ahref
  • Ubersuggest
  • SEMrush  etc.

हमलोग इन Tools के मदद से Keyword की Traffic और Competition देख सकते हैं  । यह जो टूल है 100% सही तो नहीं है , लेकिन हमलोग इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी भी Keyword पर कितने कंपटीशन है और कितने ट्रैफिक आ रहे हैं ।

Content Create :-

हमलोग जिस Keyword पर काम करते हैं इसमें Content Create करते समय Quality का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि हमें उन्ही चीज के बारे में लिखना है जिसे कि पब्लिक चाहती है Content Create करते समय कुछ Extra चीजें नहीं लिखना है ।

Keywords Optimize:-

हमलोग जिस Keyword को टारगेट करते हैं उस Keyword पर हमलोग आर्टिकल लिखते हैं और लिखने के बाद उस Keyword  को ऑप्टिमाइज करना होता है । हमलोग Keyword का इस्तेमाल सही जगह पर करते हैं जैसे कि Title, Tags, Meta Description, Url Structure तथा Content में Heading इत्यादि का इस्तेमाल करना अति आवश्यक है क्योंकि ये सब देने पर गूगल को पता चलता है कि यह जो ब्लॉग किस टॉपिक के ऊपर लिखा हुआ है तब गूगल इस Content को Rank कराने में मदद करती है।

On Page SEO कैसे करे

हमारे वेबसाइट पर कुछ ऐसे तरीके अपनाने हैं जिससे कि हमारे वेबसाइट या ब्लॉग को अच्छे तरीके से On Page SEO करने होते हैं ।

  1. Website की Speed :- हमारे वेबसाइट स्पीड की अहम भूमिका है । एक सर्वे के अनुसार पाया गया है कि किसी भी Visitors अगर हमारे वेबसाइट में जाते हैं तो 5 से 6 सेकंड तक इंतजार करता है । अगर वो वेबसाइट इस समय के भीतर खुलता है तो अच्छी बात है । अगर नहीं खुलता है तो वह Visitor हमारे वेबसाइट को छोड़कर चले जाते हैं । जिससे कि ये Google के पास Negative Signal पहुंच जाते हैं हमारे वेबसाइट के लिए । आप लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि Website Ki Speed Kaise Badhaye (वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाएं) ।
    1. ज़्यादा Plugins का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।
    2. Blog में इमेज का साइज कम रखना चाहिए ।
    3. साधारण और Attractive Theme का इस्तेमाल करना चाहिए ।
    4. W3 Total Cache और WP Super Cache Plugins का इस्तमाल करना चाहिए ।
  2. Website Navigation Bar :- हमारे वेबसाइट नेवीगेशन बार जितनी सहज होगी । Visitors को उतना ही आसान होगा । जिससे कि एक पेज से दूसरे पर जाने में , दाएं से बाएं जाने में , ऊपर से नीचे आने में यानी कि इधर – उधर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी । 
  1. Title & Tags :- अपने Blog का Title इतना अच्छा होना चाहिए कि Visitors एक बार पढ़ने पर उस ब्लॉग पे क्लिक करना चाहिए जिससे कि हमारे वेबसाइट का CTR बढ़ेगा । और Tags उस ब्लॉग से संबंधित होना चाहिए जिससे कि कोई व्यक्ति सर्च करने पर । गूगल को पता चले कि इस चीज को ढूंढ रहा है जिससे कि हमारे ब्लॉग को फर्स्ट पेज पर Rank करवाएगा ।

NOTE :- अच्छे Title कैसे बनाएं अच्छे Title बनाने के लिए 65 शब्द से ज्यादा इस्तेमाल ना करें 65 शब्द से ज्यादा इस्तेमाल करने पर गूगल उस टाइटल को Search में Rank नहीं करता है । इसलिए अच्छे टाइटल बनाने के लिए 65 शब्द से कम शब्द का इस्तेमाल करें ताकि एक अच्छे टाइटल बना पाएं ।

  1.  Internal Link :-  Internal Link कैसे करें ? ये जो इंटरलिंक है यह किसी भी ब्लॉग के पोस्ट को Rank कराने में अपनी अहम भूमिका निभाती है । पेज से संबंधित एक दूसरे पेज को इंटरलिंकिंग करके दूसरे पेज में भी ट्रेफिक ला सकते हैं और अपने उस ब्लॉग को Rank भी करा सकते हैं ।
  2.  Post URL :- Post का URL कैसे रखें ? Post का URL हमेशा साधारण और सीधा रखना चाहिए क्योंकि जब भी Post का URL बनाएंगे इस चीज को हमेशा ध्यान में रखेंगे ।
  3. Conten :- Content हमेशा Quality वाला दीजिए और कंटेंट कम से कम 800 शब्दों का होना आवश्यक है ।
  4.  Alt Tag :- आपलोग जब भी अपने ब्लॉग में Post करेंगे उस वक्त अपने ब्लॉग में फोटो को अवश्य लगाएं । अपने ब्लॉग में फोटो लगाने पर अपना ब्लॉग और Attractive देखने लगता है जिसके वजह से ट्रैफिक बढ़ने लगते हैं ।

दोस्तों यह थे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां On Page SEO का है ।

Off Page SEO कैसे करें

Off Page SEO ये जो है इसका सारा काम ब्लॉग के बाहर किया जाता है । हमारे ब्लॉग को प्रमोशन करना या तो कुछ प्रचलित ब्लॉग के आर्टिकल के नीचे में जाकर कमेंट करना और अपने वेबसाइट का यूआरएल पेस्ट करना इसे हमलोग Backling भी कहते हैं । Backling करने पर हमारे वेबसाइट पर बहुत ही फायदेमंद होते हैं ।

आज के समय में बहुत सारे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जैसे कि Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, Medium, Quora इत्यादि इन सब में अपना अकाउंट बनाकर अपने वेबसाइट के आर्टिकल के URL को इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर Paste (डालना) कर देना है जिससे कि हमारे ब्लॉग वायरल होगी ।

  1. Social Media :- इन सोशल मीडिया पर जैसे कि Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, LinkedIn इत्यादि इन सभी प्लेटफार्मों पर अपना अकाउंट बनाकर अपने प्रोफाइल में अपने वेबसाइट के लिंग को जोड़ देना चाहिए । ताकि इन प्लेटफार्मों के माध्यम से भी ट्रैफिक आए ।
  1. Blog Commenting  :- अपने ब्लॉग के कैटेगरी से रिलेटेड दूसरे के ब्लॉग में जाकर कमेंट सेक्शन में कमेंट कर अपने वेबसाइट के URL को पेस्ट करना चाहिए।
  1. Pinterest :- अपने वेबसाइट के फोटो को पिंटरेस्ट में अपलोड करते समय अपने वेबसाइट के यूआरएल को पेस्ट करना चाहिए अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए ।
  2. Q & A Website :- Questions और Answer वाली Website में जाकर Questions करना चाहिए क्वेश्चन करते वक्त अपने वेबसाइट का URL को जोड़ देना चाहिए यानी कि Paste कर देना चाहिए ।
  1. Guest Post :- अपने वेबसाइट से संबंधित ब्लॉग पर जाकर Do Follow Link करने का सबसे अच्छा और सही तरीका है ।

Conclusion:- SEO कैसे करें?

What is SEO
  • SEO Kya Hai ? कैसे काम करता है ?
  • एसईओ कैसे करें ?
  • search engine optimize करना क्यों जरूरी है ?

इन सभी सवालों के जवाब आप सबको मिल गया । उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को SEO के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हो गया । अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं ।

SEO Kya Hai

2 thoughts on “SEO क्या है ? SEO कैसे करें | Seo Kya Hai, Seo Kaise Kare”

  1. Pingback: Roj Paise Kaise Kamaye - रोज पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी ) - RM पाठशाला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *