कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने? | Kam paise mein doctor kaise bane यानी कि गरीब स्टूडेंट्स डॉक्टर कैसे बन सकते हैं? हम बात करने वाले हैं गरीब विद्यार्थियों के बारे में जो डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण डॉक्टर नहीं बन पाते हैं।
आइए हमलोग जानेंगे कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने? (Kam paise mein doctor kaise bane) इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े ताकि पूरी जानकारी मिल सके इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। आपलोगों को बता दूं की एक कहानी के माध्यम से बताने वाला हूं।
दोस्तों एक लड़का है जो 10वीं पास करता है और 10th पास करने के बाद उसके 11वीं में Physics, Chemistry, Biology, English मेडिकल सब्जेक्ट लेता है, उसका सपना है डॉक्टर बनना लेकिन कुछ समय बाद वह स्टूडेंट को पता चलता है कि डॉक्टर बनने के लिए कम से कम 25 से 30 से लाख खर्चा होता हैं।
समझ सकते हैं कि एक गरीब विद्यार्थियां इतने खर्चे को नहीं उठा सकते हैं। वैसे में वह क्या करें? या तो उस सपना को छोड़ दें या तो किसी दूसरी कोर्स कर लें। वो लड़का इंजीनियर की ओर चला जाता है, क्योंकि इंजीनियरिंग में इतना खर्चा नहीं होता है।
कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं जहां पर अधिक फीस लगते हैं और कुछ ऐसे भी डिप्लोमा लेवल की कोर्स भी है जहां पर कम फीस लगते हैं। अगर सरकारी कॉलेजों से डिप्लोमा करते हैं तो कम खर्चे में डिप्लोमा हो जाते हैं। और ये लड़का इंजीनियर बन जाते हैं।
अगर दोस्तों इस लड़का को पता होता कि हमारा देश भारत में भी ऐसे टाॅप गवर्नमेंट कॉलेज हैं, जहां पर कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई होती है अगर पता होता तो इंजीनियर की ओर नहीं जाते ये लड़का तो समझ सकते हैं कि जानकारी का महत्व अगर यह लड़का को पता होता तो कहां से कहां पहुंच जाता।
Table of Contents
कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने? (Kam paise mein doctor kaise bane)
अब हम बात करते हैं कि आप एक गरीब परिवार से आते हैं और आर्थिक स्थिति उतना अच्छा नहीं है तो कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने? (Kam paise mein doctor kaise bane) डॉक्टर बनने के लिए एक चीज होना आवश्यक है वो हैं “दृढ़ निश्चय और मेहनत” भले ही आप एक गरीब परिवार से हैं, लेकिन मेहनत कर सकते हैं।
अगर आप मेहनत कर सकते हैं और चीजें को सीख सकते हैं तो निश्चित ही आप डॉक्टर बन सकते हैं। हमारे देश भारत में कई ऐसे टॉप गवर्नमेंट कॉलेज हैं, जहां से कम फीस पर एमबीबीएस कर सकते हैं। और डॉक्टर बन सकते हैं।
इसके लिए मेहनत करना पड़ेगा और अच्छे से पढ़ाई करना पड़ेगा एवं परीक्षाओं में अच्छे से अच्छे नंबर लाना पड़ेगा। उनमें एडमिशन लेने के लिए क्योंकि उसमें बहुत सारे स्टूडेंट्स हैं जोकि उन कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो उन विद्यार्थियों से अच्छा परफॉर्मेंस करना पड़ेगा तभी जाकर उन कॉलेजों में एडमिशन पा सकते हैं।
MUST READS
डॉक्टर बनने के लिए फीस कितनी लगती है? (Doctor ki fees kitni hai)
आइए आप जानते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए फीस कितनी लगती है? (Doctor ki fees kitni hai) यह सवाल अक्सर लोगों के मन में होते हैं ज्यादातर गरीब परिवारों के बच्चों का अगर दोस्तों ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस यानी कि AIIMS की बात किया जाए तो AIIMS MBBS Course Total Fees Rs 5856
ये फीस हैं जो AIIMS के दौरान जो Prospected जारी किया गया था उसमें mention किया गया है। ऐम्स टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक है MBBS की फुल फॉर्म का बात किया जाए तो Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery.
10वीं के बाद डॉक्टर कैसे बनें (10th Ke Baad Doctor Kaise Bane)
10वीं के बाद डॉक्टर कैसे बनें (10th Ke Baad Doctor Kaise Bane) – अक्सर लोगों का सपना होता है कि डॉक्टर बनें और समाज का सेवा करें। हर किसी का बस की बात नहीं होता है एक डॉक्टर बनना क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए कई सारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। जो विद्यार्थी पढ़ने में अच्छे हैं वोहीं विद्यार्थियां इस क्षेत्र को चुनकर सपना को साकार कर पाते हैं।
एक एवरेज स्टूडेंट इस क्षेत्र को यानी की मेडिकल के छात्रों को लेने की नहीं सोचते हैं क्योंकि जानते हैं कि इस क्षेत्र में काफी सारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ेगा एवं पूरे लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करना पड़ेगा। आइए step by step जानते हैं:-
STEP 1. 10वीं के बाद साइंस चुनें
दसवीं के बाद साइंस विषय का चुनाव करना अति आवश्यक है क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए शुरुआत में आपको साइंस के बेसिक विषयों की जानकारी प्राप्त हो इसके अलावा 10th के मार्क्स भी आवश्यक है क्योंकि इसी के आधार पर कॉलेजों में साइंस स्ट्रीम देने के लिए योग्य समझता है एवं तभी जाकर अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिल पाते हैं।
STEP 2. सही डिग्री चुनें
सही डिग्री चुनें यानी कि डॉक्टर बनने के लिए बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी की डिग्री को साधारण कोर्स माना गया है 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको एमबीबीएस (MBBS) का चुनाव करना अति आवश्यक है यह एक 5 साल की अंडर ग्रैजुएट डिग्री है।
आपलोगों को मैं बता दूं कि हमारे देश भारत में डिग्री चुनने के निर्णय लेने के बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। जैसे कि NEET, AIIMS और JIPMER MBBS इत्यादि यह प्रोग्राम एक मेंडेटरी इंटर्नशिप है एवं 12 महीने के ट्रेनिंग पीरियड के साथ इसे पूरा किया जाता है।
STEP 3. ख़ुदको रजिस्टर करें
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि एक डॉक्टर का सफर सिर्फ डिग्री एवं ट्रेनिंग पाकर पूरा नहीं होता है बल्कि उन्हें समाज में सेवा करना पड़ता है एवं समाज में अपने ऑथेंटिकेशन दिखाने के लिए अपने आप को रजिस्टर होना पड़ता है और किसी स्पेशल डिपार्टमेंट से सेटिस्फाई होना अति आवश्यक है जो कि यही प्रमाण देता कि आप अपने समाज के लिए सर्विस देने के योग्य हैं और आप पर भरोसा कर सकते हैं।
STEP 4. उच्च डिग्री चुनें
MBBS कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप उच्च डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने मनपसंद के अनुसार ऑप्शन को चुनकर डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन यानी कि एमडी के डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद डॉक्टरों के प्रकारों में से किसी ऑप्शन को चुनाव करने के बाद अपना भविष्य बना सकते हैं।
जैसे कि :- गाइनेकोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी इत्यादि है अगर आप लोग एक सर्जन डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए एमएससी डिग्री का चुनाव कर सकते हैं MS का मतलब Master of surgery .
आमतौर पर इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है इस के सिलेबस में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल है जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि एक उच्च डिग्री आपको भविष्य में एक बेहतर विकल्प की ओर ले जाने का प्रयास करते हैं
STEP 5. किसी Hospital से जुड़े अभ्यास करें
MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद या उच्च डिग्री हासिल करने के बाद किसी हॉस्पिटल चुन सकते हैं और ट्रेनिंग कर सकते हैं। खुद का एक्सपीरियंस बेहतर होने के बाद अगर आप चाहे तो अपना क्लीनिक खोल सकते हैं जिसमें की मरीजों की देखभाल कर सकते हैं। यानी कि मरीजों का इलाज कर समाजों का सेवा कर सकते हैं।
डॉक्टर बनने के लिए अनिवार्य स्किल्स (Doctor banne ke liye required skills)
दोस्तों आपलोगों को मैं बता दूं कि पढ़ाई में अच्छे होने के बावजूद भी एक डॉक्टर की महत्वपूर्ण गुण होनी चाहिए या स्किल्स होनी चाहिए। जोकि कुछ महत्वपूर्ण स्किल के बाद बारे में नीचे मैंने बताए हैं:-
- Communication Skills
- Emotional Intelligence
- Problem Solving Skills
- Attention to details Skills
- Decision Making Skills
डॉक्टर बनने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए? (Doctor banne ke liye Qualification)
MBBS में एडमिशन के लिए सभी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की योग्यताओं की मांग अलग-अलग होते हैं आप किस कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में एडमिशन कराना चाहते हैं वहां की क्राइटेरिया क्या है।
उसी के अनुसार एडमिशन कराई जाती हैं। साधारण मापदंड की बात करें तो 12वीं पास होनी चाहिए साइंस स्ट्रीम से जिसमें की Physics, Chemistry, Biology, Math इत्यादि सब्जेक्ट होने चाहिए।
डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? (Doctor banne ke liye 12th ke baad kya kare)
डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? (Doctor banne ke liye 12th ke baad kya kare) आज के समय पर अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होते हैं तो
- मैं आपलोगों को बता दूं कि 10वीं पास करने के बाद 12वीं में साइंस से बायोलॉजी सब्जेक्ट यानी कि PCB (Physics+Chemistry+Biology) का चुनाव करना अति आवश्यक है।
- मेडिकल एंट्रेंस यानी कि NEET एग्जाम की तैयारी करना होगा।
- नीट एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म आवेदन करना होगा।
- इसके बाद एंट्रेंस एग्जाम देकर अच्छे अंक प्राप्त करें।
अब अच्छे मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेकर मेडिकल कोर्स अच्छे से करें इसके बाद कोर्स पूरा होने के बाद इंटर्नशिप करें ताकि प्रैक्टिकल में अच्छे तरीके से एक्सपीरियंस हो उसके बाद एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं।
MUST READ :- 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगता है? (Doctor banne mein kitna fees lagta hai)
डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगता है? (Doctor banne mein kitna fees lagta hai)– डॉक्टर बनने के लिए अगर फीस बात किया जाए तो अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में अलग-अलग फीस होती है। अगर प्राइवेट कॉलेजों की बात किया जाए तो औसतन 5 लाख से लेकर 10 लाख तक लगभग होती है।
नीट के बिना टॉप मेडिकल कोर्स लिस्ट (NEET Ke Bina Medical Courses List)
मेडिकल के क्षेत्र में नीट के परीक्षाओं को काफी महत्व दी जाती है लेकिन अगर आप बिना नीट कि एग्जाम दिए मेडिकल मैं पढ़ाई करना चाहते हैं तो कई सारे मेडिकल कोर्स उपलब्ध है जो कि हमने नीचे बताया :-
- बायोटेक्नोलॉजिस्ट
- बायोमेडिकल इंजीनियर
- माइक्रो- बॉयोलिस्ट
- BSc एनेस्थेसिया
- साइकोलॉजिस्ट
- साइटोजेनेटिसिस्ट
- फिज़ियोथेरेपी
- मेडिकल केमिस्ट्री
- बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
- BSc माइक्रोबॉयोलॉजी
- मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन कोर्स
- BSc कार्डियोलॉजी/ BSc कार्डियक टेक्नोलॉजी
- BSc इन पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी
- BSc ऑडियोलॉजी /बैचलर इन ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी
- BSc इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
- BSc एग्रीकल्चरल साइंस
- बैचलर ऑफ़ नैचरोपैथी एंड योगिक साईंसिज़ (BNYS)
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन बायोटेक्नॉलॉजी
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन बॉयोकेमिस्ट्री
- बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन माइक्रोबॉयोलॉजी (नॉन-क्लीनिकल)
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डिएक टेक्नोलॉजी
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डियोवैस्क्युलर टेक्नोलॉजी
- बैचलर ऑफ़ परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डियो-पल्मनरी परफ़्युज़न टेक्नोलॉजी
- बैचलर ऑफ़ रेस्पिरेटरी थेरेपी
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन जेनेटिक्स
टॉप मेडिकल कोर्स लिस्ट (Top Medical Courses List In Hindi)
12वीं के बाद टॉप मेडिकल कोर्स लिस्ट जोकि बारहवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं।
- MBBS
- BDS (बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी)
- BHMS (बैचलर ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
- नर्सिंग
- डाइटीशियन
- फिज़ियोथेरेपी
- वेटेरिनरी कोर्सिज़
- क्लिनिकल साइकोलॉजी
- हैल्थ इंस्पेक्शन
- फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट
- हॉस्पिटल मैनेजमेंट
- रिसर्च अपोर्चुनिटीज़
- Etc…………….
FAQ’S
Q.1 कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने? (Kam Paise Mein Doctor Kaise Bane)
Ans- अगर आपको कम पैसों में डॉक्टर बनना है तो सबसे पहले ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास करनी होगी। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज– (JLN), अजमेर की फीस – ₹4900 प्रतिवर्ष है। इनमें से किसी भी अपने मनपसंद के अनुसार कॉलेजों में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं, उसके बाद कम पैसों में मेडिकल कोर्स को पूरा करने के बाद डॉक्टर बन सकते हैं।
Q. 2 NEET की पढ़ाई में कितना पैसा लगता है? (NEET ki padhai me kitna fees lagta hai)
Ans- वार्षिक एमबीबीएस कोर्स की फीस की बात किया जाए तो काफी अधिक होती है ये 2,11,000 रु. से 2250,000 रु. तक होती हैं।
Q. 3 MBBS कितने साल का होता है? (MBBS kitne saal ka hota hai)
Ans- MBBS कितने साल का होता है? (MBBS kitne saal ka hota hai)– 5.5 वर्ष का समय लगता है। MBBS मेडिकल के क्षेत्र में यह एक बैचलर डिग्री का कोर्स है। एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके नाम के आगे डॉ. का प्रयोग कर सकते हैं।
»MUST READS»
Very Good article you provide all information in details
Thanks