हम आपको भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाएं (Bharat Ki Sabse Mushkil exams – 2023) की पूरी जानकारी एकदम विस्तारपूर्वक एवं सरलता से देने वाले है, इसलिए कृपया इसे अंत तक पढ़े।
दोस्तों इस पोस्ट में हम भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाएं (Bharat Ki Sabse Mushkil exams – 2023) के बारे में बताने जा रहा है। जिनको पास करना लगभग नामुमकिन जैसा है ये एग्जाम सही में बहुत ही मुश्किल है, और इन्हें पास करने में दिन-रात की मेहनत लगती है।
लेकिन कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम से कोई भी चीज असंभव नहीं है इसीलिए हम अपने प्रयासों से इन्हें संभव कर सकते हैं। तो आप बताइए आप इनमें से किस एग्जाम को देना पसंद करेंगे..
Table of Contents
भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाएं
भारत के 10 सबसे मुश्किल परीक्षाओं की सूची में निम्नलिखित परीक्षाओं का नाम आता है :-
1. UPSC Exams |
2. AIIMS PG Exam |
3. CAT Exam |
4. IIT-JEE Exam |
5. IES Exam |
6. NDA Exam |
7. CLAT Exam |
8. CA – Chartered Accountant Exam |
9. NET Exam |
10. GATE Exam |
UPSC EXAMS
- यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं (toughest exams in India 2021) का आयोजन करती है।
- यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है क्योंकि इसकी स्थापना संविधान के अनुच्छेद 315 के अंतर्गत हुई है।
- यह भारत सरकार के लोक सेवा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है।
- इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS और IFS जैसे सिविल सेवा पदों के लिए उम्मीदवारों को चयनित किया जाता है।
- आंकड़ों के अनुसार हर साल लगभग 10 लाख विद्यार्थी इस एग्जाम को देते हैं जिसमें से केवल 0.1- 0.5% लोग ही पास कर पाते हैं, इसीलिए इसे भारत का सबसे मुश्किल एग्जाम (toughest exam in India 2021) माना जाता है।
- UPSC के बारे में विस्तार से जानने लिए आप यंहा Click करके UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
AIIMS PG EXAM (एम्स पीजी परीक्षा)
- एम्स पीजी की परीक्षा मेडिकल क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण एवं सबसे कठिन परीक्षाओं (toughest exams in India) में से एक है।
- यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा पोस्ट ग्रैजुएट लेवल के पोस्ट जैसे MD/ MS/ DM/ MCH में एडमिशन प्रदान किया जाता है।
- एम्स पीजी का एग्जाम AIIMS (जो नई दिल्ली में स्थित है) संस्था द्वारा जारी किया जाता है जो हर साल दो सत्र में इस एग्जाम को आयोजित करती है।
- एम्स पीजी एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होना अति आवश्यक है और साथ ही में 1 साल का इंटर्नशिप एक्सपीरियंस होना आवश्यक है।
- आपको यह जानकर हैरानी होगा कि इसमें केवल 124 सीटें हैं और यह परीक्षा वर्ष में दो बार होती है। आश्चर्यजनक रूप से, 25% सीटें ग्रैजुएट छात्रों के लिए और शेष सीटें आरक्षित होती है। इतनी अधिक आरक्षित सीटों के कारण इस परीक्षा को मुश्किल माना जाता है। क्योंकि सामान्य उम्मीदवार को बहुत अधिक प्रतियोगिता करके अपनी योग्यता के आधार पर सीट प्राप्त करनी होती है।
CAT Exam (कैट एग्जाम)
- भारत में स्थित विभिन्न IIT,IIM एवं NIT और बहुत सारे गवर्नमेंट और निजी संस्थानों के लिए पोस्ट ग्रैजुएट बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम MBA में प्रवेश के लिए कैट परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है।
- कैट का फुल फॉर्म कॉमन ऐडमिशन टेस्ट होता है। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा में लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं। यह परीक्षा IIM (Indian institute of management) भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित की जाती है।
- कैट के द्वारा छात्र व्यवसाय प्रशासन प्रबंधन कार्यक्रम (MBA- Master of Business administration) की पढ़ाई करते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाते है।
- सभी छात्र जो 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन में उत्तीर्ण हुए हैं, वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
- इस एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं। एक क्वेश्चन के लिए 4 अंक दिए जाते हैं एवं 1/4 नेगेटिव मार्किंग भी है यानी 4 सवाल गलत करने पर एक नंबर काट लिए जाएंगे।
- इस एग्जाम में तीन विषय से सवाल पूछे जाते हैं
- Quantative apptitude
- Verbal and reading comprehension
- Data interpretation and logical reasoning
IIT – JEE Exam (आईआईटी – जेईई परीक्षा)
- आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा(IIT – JEE) की परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों(IIT’s) में ग्रेजुएट लेवल पर ऐडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
- इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए IIT’s को सबसे अच्छा इंस्टिट्यूट माना जाता है और इसमें ऐडमिशन प्राप्त करने के लिए IIT – JEE का एग्जाम पास करना पड़ता है।
- यह परीक्षा इंजीनियरिंग एग्जाम्स में सबसे मुश्किल एग्जाम्स के रूप में जाना जाता है। इस परीक्षा में दो चरण होते हैं, एडवांस और Mains यदि आप एडवांस क्लियर कर लेते हैं तो केवल आप Mains परीक्षा में बैठ सकते हैं मुख्य परीक्षा पास करने के बाद ही IIT’s में एडमिशन प्राप्त होता हैं।
- एक आंकड़े के अनुसार इस एग्जाम में हर साल लगभग 12 लाख स्टूडेंट appear होते हैं और कुछ ही students सफलता प्राप्त कर पाते हैं एवं अपनी मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले पाते हैं।
- IIT JEE का एग्जाम देने के लिए 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है।
IES Exam (आईईएस परीक्षा)
- IES का पूरा नाम इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (Indian Engineering Services) है। यह भारत सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग तकनीकी एवं प्रबंधन से जुड़े कामों की जिम्मेदारी संभालने का काम करते हैं।
- इस एग्जाम का आयोजन यूपीएससी यूनियन पब्लिक इलेक्शन कमिशन के द्वारा किया जाता है, जो कि भारत सरकार के संस्था हैं एवं एक संवैधानिक निकाय है।
- IES भी भारत की कठिन परीक्षा (toughest exams in India) की गिनती में शामिल है यह भारत सरकार के द्वारा आयोजित की जाती है और सिविल सेवा परीक्षा के समान हैं।
- इस एग्जाम में चार चरण होते हैं पहले योग्यता टेस्ट ,फिर ऑब्जेक्टिव टेक्निकल पेपर, फिर राइटिंग टेक्निकल पेपर, आखिर इंटरव्यू होता है। यह सब पास करने के बाद ही आप आईएस में सफल हो सकते हैं।
- यह इंजीनियरिंग सर्विसेज के क्षेत्र में अधिकारी के रूप में सबसे ऊंचा पद है, इसमें नियुक्ति के उपरांत आपको भारत सरकार में Class A (क्लास वन) ऑफिसर की सारी सुविधाएं मिलेंगी।
NDA EXAM (एनडीए एग्जाम)
- यह परीक्षा Defence यानी सशस्त्र बलों के क्षेत्र में सबसे मुश्किल परीक्षाओं (toughest exams in India 2021) में से एक है।
- NDA किसी भी छात्र के लिए भारतीय सुरक्षा बल में शामिल होने का एक महत्त्वपूर्ण कुंजी है यह अकादमी केवल पुरुषों के लिए है कोई भी पुरुष विद्यार्थी जिसे Army, Navy या Air force में अफसर बनना है उसे यहां से प्रशिक्षण लेना आवश्यक है।
- यह एग्जाम साल में दो बार होती है जिसे “संघ लोक सेवा आयोग” यानी UPSC आयोजित करती है।
- NDA में लिखित एग्जाम के साथ-साथ मुश्किल शारीरिक फिटनेस की भी आवश्यकता होती हैं।
- इस परीक्षा में हर साल लाखों विद्यार्थी appear होते है, इसलिए इसे पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
CLAT Exam (सीएलएटी परीक्षा)
- सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा (CLAT) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय लॉ संस्थानों (NLU’s) में से किसी संस्थान के द्वारा आयोजित की जाती है।
- इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को LLB एवं LLM जैसे कोर्स में एडमिशन किया जाता है।
- CLAT का एग्जाम देने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 40%) प्राप्त करना अति आवश्यक है।
- यह ऑनलाइन बेस्ट कंप्यूटर एग्जाम है जिसमें कुल 150 क्वेश्चन होते हैं प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक मार्क्स दिए जाते है और गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काट लिए जाते हैं। इस एग्जाम में पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं
- English and Reading Comprehension
- General Knowledge and Current affair
- Quantative apptitude
- Legal Reasoning
- Logical Reasoning
CA – Chartered Accountant (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
- CA का पूरा नाम Chartered Accountant है CA काम कंपनियों के हिसाब किताब की जांच करना होता है यह फाइनेंशियल सेक्टर में एक प्रोफेशनल पद है।
- चार्टर्ड एकाउंटेंट का काम Financial लेखा-जोखा तैयार करना, Financial Advice देना, Audit Account का विश्लेषण करना और टैक्स से संबंधित काम करना है।
- CA बनने के लिए आपको तीन प्रकार की परीक्षाएं पास करनी होगी जो निम्नलिखित है-
- CPT (Common Proficiency Test)
- IPCC (Integrated Professional Competence Course)
- Main Exam
इन तीन चरणों को पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को सीए के रूप में अप्वॉइंट किया जाता है।
- CA बनने के लिए 12वीं पास करने के बाद Common Proficiency Test (CPT) की परीक्षा दे सकते हैं एवं सीपीटी उत्तीर्ण करने के बाद IPCC (Integrated Professional Competence Course) में रजिस्टर कर सकते है।
- आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस परीक्षा में केवल 8% उम्मीदवारी सफल हो पाते हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट CA की परीक्षा न केवल भारत में बल्कि दुनिया की सबसे टॉप एग्जाम्स में से एक मानी जाती है यह परीक्षा बहुत ही कठिन (toughest exams in India) होती है।
NET EXAM (नेट परीक्षा)
- NET एग्जाम का पूरा नाम National Eligibility Test होता है नेट एग्जाम कुछ गिने-चुने कॉलेजों में UGC (University Grant Commission) द्वारा ली जाती है।
- UGC NET भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है, UGC 1956 में भारत सरकार द्वारा स्थापित एक वैधानिक संगठन है।
- UGC NET एग्जाम को देने के लिए उम्मीदवार को अपने मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंक प्राप्त करना आवश्यक है एवं वे उम्मीदवार जो मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष में है वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यह परीक्षा 1 वर्ष में दो बार जून एवं दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से आपको लेक्चररशीप और रिसर्च मौका मिल सकता है।
- यह परीक्षा इतनी मुुश्किल (toughest exams in India 2021) कि कुछ लोग इसे चार-पांच बार के attempt में भी क्लियर नहीं कर पाते हैं आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह परीक्षा में 94 विषयों में की जाती है और इसे क्लियर करना असंभव है।
GATE Exam (गेट परीक्षा)
- यह एग्जाम बहुत ही Tough एग्जाम (toughest exams in India 2021) होता है इसे पास करना बहुत ही मुश्किल है GATE एग्जाम का पूरा नाम Graduate Aptitude test in engineering है।
- गेट परीक्षा वैसे तो इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए है लेकिन BCA,MCA एवं MSC के छात्र भी यह परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा IIT के द्वारा आयोजित की जाती है।
- एग्जाम पास करने के अनेक फायदे हैं, गेट एग्जाम पास करने के बाद PSU (Public Sector Undertaking) में सिलेक्शन या MTECH/MS करने का मौका मिलता है।
- गेट एग्जाम पास करने के उपरांत MTECH करने पर आपको सरकार के द्वारा पढ़ाई के साथ हर महीने ₹12000 का स्टाइपेंड भी मिलता है, एवं बड़ी कंपनी में सलेक्शन का सीधा चांस बनता है।
- न केवल भारत में बल्कि दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटी में भी गेट के बेस पर आराम से एडमिशन मिल जाता है।
Must Read :- ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके
FAQ
Ans.- यूपीएससी यानी सिविल सेवा परीक्षा को भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
Ans.- यूपीएससी का फुल फॉर्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन होता है।
Ans.- दुनिया की सबसे कठिन कामों में से एक काम है, अपने मन को वश में करना है। क्योंकि अगर आप अपने मन को वश में कर लेते हैं तो आप कठिन से कठिन कार्य को भी आसानी से कर लेंगे।
Conclusion :-
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाएं (Bharat Ki Sabse Mushkil exams) के बारे में बताया है हमें उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें आपको भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाएं (Bharat Ki Sabse Mushkil exams) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी मिली है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो कमेंट करके जरूर बताएं। और इसके साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोगों को भी जानकारी मिले कि भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाएं (Bharat Ki Sabse Mushkil exams) .
Hlo
How
great job
thanks
Pingback: Online Business Ideas -ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके - RMpathshala
Pingback: CAT एग्जाम क्या है (CAT Exam Kya Hai) - RMpathshala
Pingback: Webinar Meaning In Hindi (वेबिनार क्या होता है) - RMpathshala