Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CAT एग्जाम क्या है | CAT Exam Kya Hai

Rate this post

CAT एग्जाम क्या है (CAT Exam Kya Hai) | What is cat exam in hindi:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैट एग्जाम क्या होता है ? (CAT Exam Kya Hai )कैट एग्जाम पैटर्न (CAT Exam Pattern ) क्या है इसका सिलेबस (Syllabus) क्या है और कैट एग्जाम के लिए योग्यता (CAT exam eligibility)क्या होनी चाहिए इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम नीचे देने वाले हैं।

दोस्तों मैं आप लोगों को बता दूं कि आपलोगो ने MBA कोर्स का नाम तो सुना ही होगा यह MBA कोर्स पूरे विश्व में सबसे पसंदीदा कोर्सो में से एक है यह प्रोफेशनल कोर्स आज हमारे देश भारत में भी सबसे लोकप्रिय कोर्स माना जाता हैं।

आजकल ज्यादातर युवा पीढ़ी के लोग अपनी मास्टर डिग्री की पढ़ाई बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव से करना चाहते हैं। मैं आपको बता दूं कि एमबीए का जो कोर्स है। यह अत्यधिक पॉपुलर प्रोफेशनल मास्टर डिग्री का कोर्स है। MBA में Addmission लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) के माध्यम से होकर गुजरना पड़ेगा।

अगर आप भी MBA कोर्स में ऐडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप अच्छे तरीके से सही निर्देश के साथ अपनी तैयारी ओर अच्छी मेहनत के साथ कर सकें।

MBA की जो प्रवेश परीक्षा होती है उसे CAT एग्जाम कहा जाता है आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरे विस्तार से CAT एग्जाम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

CAT एग्जाम क्या है (CAT Exam Kya Hai)
Common Admission Test
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CAT एग्जाम क्या है हिंदी में (what is CAT exam in Hindi)

CAT एग्जाम क्या है हिंदी में (what is CAT exam in Hindi) :- सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि कैट का फुल फॉर्म क्या होता है इसका फुल फॉर्म Common Admission Test होता है जोकि हमारे देश भारत के कठिन परीक्षाओं में से एक है Common Admission Test Exam के द्वारा भारत के प्रसिद्ध मैनेजमेंट विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता हैं। इस पढ़ाई को पूरा करने के बाद आपको बड़े-बड़े कंपनियों के द्वारा बड़े से बड़े पोस्ट पर नौकरी दी जाती है।

      इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको 20 IIMs (अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान) कॉलेजों में ऐडमिशन का मौका मिलता है जो कि हमारे देश में सबसे प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय कॉलेज माने जाते है MBA के लिए।

यह एक्जाम प्रत्येक वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है। भारत में कुल ऐसे 20 IIMs (अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान) College ही है जहां पर मैनेजमेंट के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट करने की सुविधा उपलब्ध है।

हमारे देश में स्थित IIM,IIT,NIT और अन्य सरकारी एवं निजी संस्थानों में भी बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव से पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करने के लिए केट एग्जाम के माध्यम से ही प्रवेश मिलेगा जो प्रत्येक वर्ष IIMs के द्वारा आयोजित किया जाता है।

प्रत्येक वर्ष दो लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। इस परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित किया जाता है यह परीक्षा हमारे देश भारत में लगभग 156 शहरों में आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में पिछले कुछ वर्षों से छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है जैसे:-

वर्ष 2015 में –219000
वर्ष 2016 में – 232000
वर्ष 2017 में –231000
वर्ष 2018 में –240000
वर्ष 2019 में –244000 छात्रों में रजिस्टर करवाए थे
वर्ष 2020 में –Covid-19 के कारण नहीं हुआ
वर्ष 2021 मे –  ” ” ” ” “
कुछ पिछले वर्षों में छात्रों की संख्या

प्रत्येक वर्ष हमारे देश भारत में IIMS(अखिल भारतीय प्रबंधन प्रवेश संस्थान) के माध्यम से CAT EXAM 2021 को आयोजित किया जाता है।

CAT Exam आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

कैट परीक्षा की योग्यता क्या होनी चाहिए (CAT EXAM ELIGIBILITY CRITERIA)

  • दोस्तों आपको बता दूं पीजी यानी कि पोस्टग्रेजुएट में दाखिला लेने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। और इसके साथ ही परीक्षा में 50% अंक से पास करना अनिवार्य है ।
  • इस एग्जाम में 2 वर्ग को छूट दी जाती है एक आरक्षित वर्ग को एवं दूसरा विकलांग वर्ग को 5% अंकों की छूट दी जाती है ।

NOTE :- अगर किसी विद्यार्थी का स्नातक पूरी नहीं हुई है और वह विद्यार्थी फाइनल ईयर में है तो भी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

CAT Exam Important Dates (केट परीक्षा के महत्वपूर्ण तिथियां)

  1. जुलाई :- जुलाई के चौथे सप्ताह में कैट परीक्षा की पूरी जानकारी IIMS(अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान) के द्वारा दी जाती है। इस महीने में कैट एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
  1.  अगस्त :- अगस्त महीने के पहले सप्ताह से ही आवेदन करने की तिथि प्रारंभ हो जाता है और आवेदन की अंतिम तिथि सितंबर के आखरी सप्ताह तक होती है । इस फॉर्म को भरने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इसका आधिकारिक वेबसाइट है – https://www.iimcat.ac.in

आवेदक अपने पसंद का शहरों में परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है, आवेदक को अपने मनपसंद तीन शहर को चुनना पड़ता है जिनमे से किसी एक शहर जो आवेदक के द्वारा फर्स्ट चॉइस मे select

वहा एग्जाम सेंटर मिलता है।

  1. सितंबर :- अगर आवेदन करते वक्त कुछ गलती हो जाते हैं तो उसे करेक्शन यानी सुधार सितंबर के चौथे सप्ताह तक कर सकते हैं।
  1. अक्टूबर :- अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से कैट परीक्षा के मॉक टेस्ट शुरू हो जाते हैं।
  1. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह IIMS(अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान) द्वारा कैट एग्जाम के बारे में सभी छात्रों को जानकारी देने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है ।
  2. अक्टूबर के तीसरे सप्ताह कैट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी होता है इस एडमिट कार्ड को कैट के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।
  1. नवंबर :- कैट का परीक्षा नवंबर के समय होता है। नवंबर के चौथे सप्ताह में इस परीक्षा का Answer Key जारी होता है ।

     6.  जनवरी :- जनवरी महीना के प्रथम सप्ताह कैट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाता है।

Must Read :-

  1. वेबिनार क्या होता है
  2. रोज पैसे कैसे कमाए
  3. SSC क्या होता है?

CAT Exam Pattern (कैट एक्जाम पेटर्न)

दोस्तों आपको बता दें कि कैट का एग्जाम Slotwise होता है यह परीक्षा दो Slot में होता है कैट के परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

  1. इस परीक्षा में इन विषयो से प्रश्न पूछे जाते हैं – Verbal Ability & Reading Comprehension (VARC), Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR),  Quantitative Ability (QA) .
  2. इस परीक्षा में दो प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव। 
  3. इस परीक्षा को है इसे तीन भागों में बांटा गया है। प्रत्येक भाग में 60 मिनट का समय दिया जाता है यानी कि 3 भाग में 180 मिनटों में 100 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
  4. कैट परीक्षा के सारे प्रश्न अंग्रेजी में पूछे जाएंगे।

कैट एग्जाम में 300 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।

🔴Number Of Question In Each Section 

Sr. No.TOPICTOTAL Questions
1.Verbal Ability & Reading Comprehension 34
2.Data Interpretation & Logical Reasoning 32
3.Quantitative Ability34
1 Question = 3 Marks

NOTE:- दोस्तों आपको बता दें कि कैट के परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न में  नेगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक मिलते हैं एवं गलत उत्तर देने पर एक नंबर काट लिए जाते है।

कैट एग्जाम की सिलेबस क्या है? (CAT Exam Syllabus For MBA In Hindi)

इस खंड में Verbal Ability के 24 MCQ & Reading Comprehension  के 10 MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं :-

S.N.Grammar
1.Fill In The Blanks
2.Para Completion
3.Para Jumble
4.Sentence Correction
5.Fact Inference Judgment
English
  • Verbal Reasoning
  1. Analogies
  2. Idioms
  3. Word usage
  • Data Interpretation (DI) & Logical Reasoning (LR)

MCQ – 27    &    NON MCQ – 7

1.Bar
2.Graph Combination Of Suffiency, Line Graph, Pie, Charts, Tables
  •  Logical Reasoning (LR)
  1. Assumptions
  2. Blood relation
  3. Binary logic
  4. Clocks & Calendar
  5. Constraint Based Puzzles
S.N.Topics
1.Assumptions
2.Blood Relation
3.Binary Logic
4.Clocks & Calendar
5.Constraint Based Puzzles

   Quantitative Ability (Math)

  • Subjective – 8 Questions
  • Objective – 24 Questions
  • Arithmetic
Sr No.Chapters
1.Average
2.Age Calculation
3.Number System
4.HCF & LCM
5.Ratio & Proportion
6.Simply Situation
7.Percentage
8.Time , Work & Distance
  • Geometry
Chapters
1. Angles
2. Lines
3. Triangles
4. Circles
  • Mensuration
Sr. No.Chapters
1.Circles
2.Cubes
3.Cones
4.Triangles
5.Rectangles
6.Squares
7.Spheres
8.Pipes & Cistern
9.Trigonometry
10.Function
11.Maxima & Minima
12.Calculus
13. Areas & Volumes of
14.Trigonometric Ratio
15.Heights & Distances

Theory of Equations

S.No.Chapters
1.Quadratic Equation
2.Permutation & Combination
3.Sequence & Series

इन विषयों को पढ़ना होगा कैट परीक्षा में इन्हीं विषयो के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं। इस को पास करने के लिए इन विषयो का अध्ययन आवश्यक है।

आशा करता हूँ की आपको CAT Exam Syllabus For MBA के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है.

CAT Exam Ki Tyaari Kaise Kare (कैट एग्जाम की तैयारी कैसे करें)

CAT Exam Ki Tyaari Kaise Kare (कैट एग्जाम की तैयारी कैसे करें) :- कैट की तैयारी करने से पहले सबसे सिलेबस को अच्छे से देख ले । ताकि आप इसी के आधार पर अपनी तैयारी का प्रारंभ करें। सही तरीके से टाइम को मैनेज करके अपनी स्टडी को एनालाइज करें अगर तैयारी करते समय आपको कोई विषय कठिन लगे तो आप उस विषय के ऊपर ज्यादा समय निकालकर उस विषय पर ज्यादा ध्यान दें।

और एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात अगर आपको किसी भी चीज में दिक्कत होता है यानी कि किसी भी टॉपिक पर दिक्कत होता है तो आप अपने दोस्तो से साथ सब मिलकर ग्रुप स्टडी करके अपने समस्याओं का समाधान कर सकते हैं एवं आप लोग किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट की भी मदद ले सकते हैं। और यह भी बहुत जरूरी है प्रीवियस ईयर कैट एग्जाम पेपर को आप अच्छी तरह से देख लें।

ताकि आपको पता चले कि आप की तैयारी कैसी हो रही है। जिससे कि आपको कुछ आईडिया मिले। आज इंटरनेट के दुनिया में इंटरनेट की भी मदद ले सकते हैं जैसे कि यूट्यूब से भी आप पढ़ सकते हैं या तो आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से पढ़ सकते हैं, जहां पर आपको कैट परीक्षा का अध्ययन करने का स्टडी मैटेरियल मिल सके।

IIMS के द्वारा जो ऑफिशियल ऑनलाइन मॉक टेस्ट जारी किया जाता है उसे भी आपलोग लगाइए । एवं करंट अफेयर की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक दिन न्यूज़पेपर पढ़िए देश-विदेश के घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

Must Read :- भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाएं

FAQ : CAT Exam Kya Hai

1Q. कैट एग्जाम देने से क्या होता है?

Ans.- कैट एग्जाम हमारे देश के सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा के द्वारा आपको देश के प्रसिद्ध मैनेजमेंट कॉलेज में Addmission मिलता है। इन कॉलेजों में पढ़ाई करने के बाद आपको बहुत बड़े-बड़े कंपनी में बड़े-बड़े पोस्ट पर और बहुत अच्छी तनख्वाह के साथ नौकरी मिलती है।

2Q. कैट का फॉर्म कब निकलता है?

Ans.- कैट का रजिस्ट्रेशन अगस्त में शुरू होती है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कैट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कैट परीक्षा के लिए पंजीकरण फॉर्म भर सकते है।

3Q. कैट 2022 के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

Ans.- कुल 50% अंकों के साथ स्नातक (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए 45%) पूरा करने वाले उम्मीदवार कैट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

Conclusion :- 

दोस्तों आशा करता हूं कि आप लोगों को यह ब्लॉग में काफी कुछ सीखने को मिला है, इससे जुड़ी आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

  • CAT exam kya hai
  • CAT exam eligibility 
  • CAT exam important dates
  • CAT exam pattern 
  • CAT exam syllabus 

3 thoughts on “CAT एग्जाम क्या है | CAT Exam Kya Hai”

  1. Pingback: Freelancing Meaning In Hindi (फ्रीलांसिंग क्या है?) - RMpathshala

  2. Pingback: Webinar Meaning In Hindi (वेबिनार क्या होता है) - RMpathshala

  3. Pingback: AIIMS Delhi Online Appointment कैसे ले | ओपीडी OPD ऑनलाइन अपॉइंटमेंट - RM पाठशाला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *