इस लेख के माध्यम से हम लोग जानने वाले हैं की “AIIMS Delhi Online Appointment Kaise Le | ओपीडी OPD ऑनलाइन अपॉइंटमेंट” जैसे कि इन सभी के बारे में “AIIMS Delhi Kya Hai”
आप सभी लोग जानते होंगे अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए ताकि आपलोगों को अच्छे तरीके से पूरी जानकारी दी गई हैं। आप लोगों को बता दूं की AIIMS में इलाज कराने के लिए दो से तीन महीने तक का इंतजार करना पड़ता है।
Appointment लेने के लिए लोगों को घंटों का समय लग जाते हैं। क्योंकि लंबी लाइनें होने के कारण लाइनों में लगना पड़ता हैं जिसके बावजूद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन आप लोगों के लिए एक ऐसे सॉल्यूशन लेके आए हुए हैं, जोकी आप अपॉइंटमेंट लेने के लिए लोगों को समय की बर्बादी नहीं करना पड़ेगा सिर्फ 2 मिनट में अपॉइंटमेंट ले पाएंगे।
चलिए जानते हैं की “AIIMS Delhi Online Appointment कैसे ले” | “ओपीडी OPD ऑनलाइन अपॉइंटमेंट” इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
Table of Contents
ऐम्स क्या है? (AIIMS Kya Hai) | AIIMS Online Appointment Book
“एम्स क्या है” यह सवाल आप सभी लोगों के मन में ज्यादातर होगा और बहुत सारे लोगों को पता भी है की “एम्स क्या है” जिन लोगों को पता नहीं है “एम्स” के बारे में उसे घबराने का कोइ बात नही क्योंकि हम बताने वाले हैं।
“एम्स” यह एक भारत का सबसे बड़ा अस्पताल है, जोकि इसे “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान” के नाम से भी जाना / कहा जाता हैं। आप लोगों को बता दूं की इस अस्पताल में “रोगियों के इलाज यानी कि रोगियों के देखभाल के लिए” अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
एम्स अस्पताल में कम से कम 2.50 लाख आबादी तक के रोगियों का स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जोकि एक साथ 2.50 लाख रोगियों को सुविधाएं देने की व्यवस्था की गई है।
इस अस्पताल में सबसे बड़ी खास बात हैं, कि 2.50 लाख आबादी तक के रोगियों का स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जोकि हमारे देश भारत में ऐसे कई राज्य हैं।
जैसे कि नागपुर, रायपुर, ऋषिकेश, मंगलगिरी, भोपाल, नई दिल्ली, पटना, भुवनेश्वर और जोधपुर, में कुल मिलाकर सभी 9 एम्स अस्पताल Open है।
AIIMS की फुल फॉर्म क्या है?
“AIIMS की फुल फॉर्म क्या है” चलिए जानते हैं “AIIMS की फुल फॉर्म ” – All India Institute of Medical Science
अब जानेंगे कि “AIIMS की हिंदी में मतलब क्या होता हैं” इसका हिंदी में मतलब होता हैं – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
इसे जरूर पढ़ें :- न्यूट्रॉफिल क्या है?
ऐम्स मे इलाज करवाने के लिए पहले क्या करना पड़ता है?
“ऐम्स मे इलाज करवाने के लिए पहले क्या करना पड़ता है” काफी लोगों के मन में यह सवाल होता है? जैसे की हम सभी लोग जानते हैं भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है।
इस अस्पताल में “रोगियों के इलाज यानी कि रोगियों के देखभाल के लिए” अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अच्छी सुविधा के कारण पेशेंट भी इलाज करवाने के लिए यहां पर मरिज आते हैं।
- एम्स अस्पताल में मरीज को भर्ती करवाने के लिए यानी कि इलाज करवाने के लिए मरीज को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।
- मरीज को रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद तारीख दी जाती हैं, उस तारीख को जाना पड़ता हैं। अगर एम्स अस्पताल में अत्यधिक भीड़ हो जाती हैं तो रजिस्ट्रेशन करवाने वाले को “ 2 Months समय दिया जाता है।”
आपातकालीन स्थिति में हर व्यक्ति लंबी लाइनों से बचना चाहते हैं। सभी लोग चाहते हैं। इस स्थिति में एम्स में रजिस्ट्रेशन “करवाने के लिए या अपॉइंटमेंट प्राप्त करने के लिए” सबसे सरल तरीका क्या है? और कैसे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं? तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
पुराने पेशेंट AIIMS Delhi Online Appointment कैसे बुक करें?
चलिए अब देखने वाले हैं कि “पुराने पेशेंट AIIMS Delhi Online Appointment कैसे बुक करें” अगर कोई पुराने पेशेंट हैं तो आपलोग एम्स के पुराने पेशेंट के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करना चाहते हैं, तो नीचे बताएंगे Steps को फॉलो करें।
- Step1. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। → AIIMS Delhi Online Appointments
- Step2. इस पर Click करने के बाद आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा।
- Open होने के बाद वहां पर दो बॉक्स देखने को मिलेगा।
- Step3. पहले बॉक्स में अगर कॉल पे अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तो लें सकते हैं। और इसके साथ ही अपनी समस्याओं का समाधान भी मिल जाएगा।
- Step4. ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए नीचे में दिए गए बॉक्स पर अपने “राज्य का नाम” “हॉस्पिटल का नाम” “UDID Number” डालकर प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक होगा है।
इन Steps को Follow करके आप लोगों को अपना अपॉइंटमेंट प्राप्त कर लेंगे।
इसे जरूर पढ़ें :- रोज पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी )
सबसे जल्दी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें | 2 मिनट में AIIMS में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया क्या है?
चलिए अब देखते हैं कि सबसे जल्दी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें | 2 मिनट में AIIMS में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया क्या है? नीचे बताए गए स्टेपों को फॉलो करें :-
- STEP सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम की वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें या यहां पर क्लिक कर डायरेक्ट इस वेबसाइट पर आ जाएंगे। → AIIMS में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम की वेबसाइट
- STEP इसके बाद ‘बुक अपॉइंटमेंट नाओ‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। → AIIMS Delhi Online Appointment
- STEP इसके बाद स्क्रीन के Right Side में Mobile Number भरना पड़ेगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है।
- STEP उसके बाद आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा, उसके बाद OTP को Website के Page पर OTP वाले कॉलम में भरना पड़ेगा।
- STEP इसके बाद ‘I have Aadhar’ पर क्लिक करना पड़ेगा।
- STEP इसके बाद कुछ डिटेल्स भरना है जैसे कि अस्पताल का नाम, आपका प्रदेश का नाम एवं डिपार्टमेंट का नाम अनिवार्य है, जिससे कि आपको अपॉइंटमेंट लेना है।
- AIIMS दिल्ली के लिए आप प्रदेश का नाम → दिल्ली,
- अस्पताल के नाम पर → AIIMS भरना है इससे जुड़े डिपार्टमेंट का नाम भरिए।
- STEP आपलोगों को जिस Date पर Appointment लेना है, वो Date को बताना है।
- STEP अब अपने आधार कार्ड को Verify करवाना है।
- STEP इस पूरे प्रक्रिया को करने के बाद आपको Appointment के Confirm होने का एक मैसेज आएगा।
दिल्ली एम्स ओपीडी अपॉइंटमेंट फोन पर कैसे बुक करें?
अब हमलोग जानेंगे कि “दिल्ली एम्स ओपीडी अपॉइंटमेंट फोन पर कैसे बुक करें” टेलीफोन पर एम्स OPD Appointment Book करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- समय :- अपना ओपीडी अपॉइंटमेंट बुक करवाने का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक तथा रविवार को सुबह 9:30 से 1:15 तक ओपीडी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं।
- टेलीफोन नंबर :- इस दिए गए नंबर 011-26589142 दिल्ली एम्स ओपीडी अपॉइंटमेंट फोन पर बुक कर सकते हैं।
- मोबाईल नंबर :- इस दिए की मोबाइल नंबर पर 9115444155 आपलोग सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 8:30 से दोपहर 2:30 बजे तक Appointment आसानी से Book करवा सकते हैं।
दिल्ली एम्स ओपीडी अपॉइंटमेंट फोन पर बुक करने का तरीका यही है जो की इसलिए के माध्यम से बताया गया है इन स्टेप को फॉलो करके अपॉइंटमेंट वह कर सकते हैं।
Must Read :- CAT एग्जाम क्या है : पूरी जानकारी
अपॉइंटमेंट लेने में कितना समय लगता है?
“अपॉइंटमेंट लेने में कितना समय लगता है” अक्सर यह सवाल सभी के मन में होते हैं कि एम्स में अपॉइंटमेंट बुक करवाना है और ये जानना है कि अपॉइंटमेंट बुक होने में कितना समय लगता है।
अपॉइंटमेंट लेने के लिए कोई निश्चित समय बताना संभव नहीं है, क्योंकि यह निर्भर करता है अपॉइंटमेंट बुक करवाने के ऊपर और दूसरा इंटरनेट के ऊपर।
- आप जिस समय अपॉइंटमेंट बुक करवाना चाहते उस समय आपके पास सभी प्रकार के Documents मौजूद हैं या नहीं
- आप जहां से अपॉइंटमेंट बुक करवाना चाहते हैं वहां पर इंटरनेट की स्पीड कैसी है अगर सही से रहा तो सिर्फ 2 मिनट में कर सकते हैं।
- आप लोगों को एक जरूरी बात बता दूं की ये जो बताया गया है ये सिर्फ दिल्ली के एम्स में अपॉइंटमेंट लेने के लिए नहीं बल्कि आप लोग कई दूसरे अस्पतालों में भी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
एम्स दिल्ली के लिए टोल फ्री नम्बर क्या है?
- “एम्स दिल्ली के लिए टोल फ्री नम्बर क्या है” पुराने पेशेंट के लिए खास Helpline Number और इसके साथ ही व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। 99996 35940 एवं 99996 35425
- समय :- दिन में 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक
- दिन :- सोमवार,बुधवार और शुक्रवार
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि इस लेख के माध्यम से आप लोगों को काफी कुछ सीखने को मिला है। और साथ ही काफी पसंद भी आया होगा। अगर यह लेख आप लोगों को पसंद आया है तो कमेंट करके जरूर बताएं। ताकि मैं आप लोगों के लिए और मदद कर सकूं। इस लेख में हम लोग जान हैं की
- AIIMS Delhi Online Appointment कैसे ले | ओपीडी OPD ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
- ऐम्स क्या है?
- AIIMS की फुल फॉर्म क्या है?
- ऐम्स मे इलाज करवाने के लिए पहले क्या करना पड़ता है?
- पुराने पेशेंट AIIMS Delhi Online Appointment कैसे बुक करें?
- सबसे जल्दी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें | 2 मिनट में AIIMS में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया क्या है?
- दिल्ली एम्स ओपीडी अपॉइंटमेंट फोन पर कैसे बुक करें?
- अपॉइंटमेंट लेने में कितना समय लगता है?
- एम्स दिल्ली के लिए टोल फ्री नम्बर क्या है?
इन लेकर माध्यम से हम लोग विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किए।
Pingback: बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं : पूरी जानकारी | What is Biotechnology in Hindi - RM पाठशाला