Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं? | What is Biotechnology in Hindi

Rate this post

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं :- इससे जुड़ी सभी प्रकार कि जानकारी देने वाले हैं इस लेख को आपलोग पूरा पढ़ें ताकि आप लोगों को पुरी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो पाएं। आज के समय पर तकनीकी दुनिया में महारत हासिल है। 

इस लेख में हम लोग जानेंगे “बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं : पूरी जानकारी | What is Biotechnology in Hindi” | “Biotechnology Kya Hai”

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं? | What is Biotechnology in Hindi :- यह एक विज्ञान का क्षेत्र है, जोकि जीव विज्ञान ने काफी सफलताएं प्राप्त की है। ऐसे कई सारे तकनीकीयों का भी विकास किया गया है। इससे जुड़ी एक तकनीकी है जो की बायोटेक्नोलॉजी के नाम से बहुत ही प्रचलित हो रही हैं।

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं : पूरी जानकारी
बायोटेक्नोलॉजी लेब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं? :- आप लोगों को बता दूं की हाल ही में कुछ वर्षों से बायोटेक्नोलॉजी का नाम बहुत ही प्रचलित में आ रहे हैं। और इनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है। बहुत सारे लोग इनके बारे में जानना चाहते हैं की “बायो टेक्नोलॉजी क्या है” और बायो टेक्नोलॉजी में अपना कैरियर कैसे बनाएं।

Table of Contents

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं? | What Is Biotechnology In Hindi

आप लोगों को बता दूं की दिन-ब-दिन विभिन्न गैर सरकारी एवं सरकारी प्रयोगशालाओं और रिसर्च संस्थानों में बायोटेक्नोलॉजी की मांग इतनी तेजी से बढ़ रही हैं।“बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं” । “What Is Biotechnology In Hindi” 

चलिए जानते हैं “बायोटेक्नोलॉजी एक ऐसी टेक्नोलॉजी हैं, जोकि “बायोटेक्नोलॉजी” सिर्फ प्रयोगशाला में रिसर्च तक ही समाप्त नहीं होता हैं। 

बल्कि ये जैविक पदार्थों जीव-जंतु,पेड़-पौधे इत्यादि के मदद से नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके विभिन्न औषधि, खाद्यपदार्थ तथा वैसी किस्म की प्रजातियां का या बीज पैदा को करना होता है, जिसके कि कम पैसे में अधिक मात्रा में उत्पादन हो सके।

बायोटेक्नोलॉजी किसे कहते हैं? (Definition Of Biotechnology In Hindi)

Biotechnology Meaning In Hindi (बायोटेक्नोलॉजी का हिंदी मतलब क्या होता हैं)

बायोटेक्नोलॉजी की परिभाषा → बायोटेक्नोलॉजी विज्ञान की वह शाखा है जिसमें सूक्ष्मजीवों या अन्य जीवों का प्रयोग कर पदार्थों का निर्माण किया जाता है या तो रोगों से मुक्त किया जाता है, उसे Biotechnology कहा जाता है।

बायोटेक्नोलॉजी कितने प्रकार के होते हैं? | Types of Biotechnology in Hindi

ऊपर में हमलोग जाने “बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं? । What Is Biotechnology In Hindi”, “बायोटेक्नोलॉजी किसे कहते हैं”, “Biotechnology Meaning In Hindi” (बायोटेक्नोलॉजी का हिंदी मतलब क्या होता हैं) 

अब हमलोग जानने वाले हैं कि “बायोटेक्नोलॉजी कितने प्रकार के होते हैं? | Types of Biotechnology in Hindi” Biotechnology में विभिन्न श्रेणियों के आधार पर अलग-अलग बांटा गया है। 

1.Red Biotechnology
2.Green Biotechnology
3.Blue Biotechnology
4.White Biotechnology

बायोटेक्नोलॉजी चार प्रकार के होते है। जिसका वर्णन विस्तार से नीचे में किया गया।

  1. Red Biotechnology → Red Biotechnology का उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान और नई दवाओं को Research करने में इसका उपयोग किया जाता है। ये पुनर्जीवित करने के लिए क्षतिग्रस्त मानव ऊतक को स्टेम कोशिकाओं के द्वारा करते हैं।
  1. Green Biotechnology → Green Biotechnology का उपयोग “कीट-प्रतिरोधी समाधानों के अनुसंधान और विकास के लिए” कृषि के क्षेत्र में इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। इसके हिस्से के रूप में भी रोग प्रतिरोधी पशुओं के लिए अनुसंधान गतिविधियाँ किया जाता हैं। 
  1. Blue Biotechnology → Blue Biotechnology का उपयोग समुद्री एवं जलीय पर्यावरण के क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है। इसके प्रयोग इसलिए किया जाता हैं, क्योंकि “जीव जंतुओं एवं नव-जल को नियंत्रित करने के लिए इस Technology को अनुसंधान या विकास के लिए किया जाता हैं। 
  2. White Biotechnology → इस Technology का प्रयोग उद्योग के क्षेत्र में वाहनों के लिए नए, ईंधन के विकास के लिए तथा नए रसायनों के अनुसंधान या विकास के लिए किया जाता हैं।

जैव प्रौद्योगिकी का क्षेत्र और महत्व क्या है? (Scope And Importance Of Biotechnology)

अब हम लोग जानने वाले हैं की “Scope And Importance Of Biotechnology(जैव प्रौद्योगिकी का क्षेत्र और महत्व क्या है)” इसी के बारे में हमलोग विस्तृत रूप से जानने वाले हैं।

  • Medical Biotechnology :- इस तकनीक का उपयोग हमलोग मनुष्य जीवन में अत्यधिक करते हैं। जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि मनुष्यों को स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए हमें जीवित कोशिकाओं एवं अन्य सेल सामग्रियों का उपयोग करने है। 
    • इसका उपयोग मुख्य रूप से मनुष्य के इलाज करवाने के साथ बिमार व्यक्तियों को बीमारियों से मुक्त करना या बीमारियों को रोकने के लिए किया जाता है।
  • Industrial Biotechnology :- इसका प्रयोग औद्योगिक क्षेत्र में अपने उद्देश्यों के लिए जैव प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग किया जाता है, इसमें औद्योगिक उद्देश्य भी शामिल है। इसमें जीव विज्ञान की तकनीकों को लागू करने से,
    •  ये अपनी दक्षता में सुधार करता है 
    • कागज और लुगदी
    • रासायनिक विनिर्माण एवं कपड़ा सहित

औद्योगिक प्रक्रियाओं के बहुमुखी पर्यावरणीय प्रभावों को कम करता है।

  • Agricultural Biotechnology :- इस तकनीकी का उपयोग फसल की पैदावार को बढ़ाने के लिए 
    • यानी कि कृषि जैव प्रौद्योगिकी में आनुवंशिक रूप से संशोधित पौधों को विकसित करने 
    • इन पौधों की विशेषताओं को दिखाने / बताने के लिए केंद्रित है,

जोकि इस क्षेत्रों में बढ़ते हुए लाभ देखने को मिलता हैं।

  • Environmental Biotechnology :-  ये एक ऐसी तकनीक है, जोकि अपशिष्ट उपचार एवं प्रदूषण की रोकथाम करने के लिए किया जाता है। यह तकनीक पारंपरिक तरीकों की अपेक्षा कचरे को कुशलतापूर्वक साफ-सफाई कर सकते हैं।

जैव प्रौद्योगिकी का जोखिम क्या है? (What is the risk of Biotechnology)

1. हथियार का जीवविज्ञान (Weaponizing Biology)
2. अनायास नतीजे (Unintended Consequences)

बायोटेक्नोलॉजी में उपलब्ध कोर्स (Biotechnology Me Course)

बायोटेक्नोलॉजी में उपलब्ध कोर्स क्या क्या है? (Biotechnology Me Course) आप लोगों को बता दूं कि हमारे देश में मुख्य रूप से चार कोर्स है, इसके अलावा भी इन कोर्स में एम.फील या पीएचडी जैसे कोर्स भी कर सकते हैं। ऐसे तो बहुत सारे कोर्स हैं। जोकि इन Courses में बायोटेक्नोलॉजी में अपना करियर बना सकते हैं।

1.Bachelor Of Science Biotechnology (बैचलर ऑफ़ साइंस, बायोटेक्नोलॉजी)
2.Master Of Science Biotechnology (मास्टर ऑफ़ साइंस, बायोटेक्नोलॉजी)
3.B.Tech In Biotechnology (बी.टेक, बायोटेक्नोलॉजी)
4.M.Tech In Biotechnology (एम.टेक बायोटेक्नोलॉजी)

बायोटेक्नोलॉजी के प्रमुख कॉलेज कौन-कौन सी हैं?

जो लोग बायोटेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो लोगों के मन में ये सवाल “बायोटेक्नोलॉजी के प्रमुख कॉलेज कौन-कौन सी हैं” होता है। सभी लोग सोचते हैं की बायोटेक्नोलॉजी के कोर्स कहां से करने पर सही रहेगा इस लेख के माध्यम से कुछ कॉलेज की जानकारी दी गई है जो की इन कॉलेज से आप लोग बायोटेक्नोलॉजी की कोर्स कर सकते हैं।

1.राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी, पुणे महाराष्ट्र
2.बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
3.कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, पुणे महाराष्ट्र
4.देवी अहीलिया विश्वविद्यालय, इंदौर मध्यप्रदेश
5.इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
6.एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी, नोएडा
7.ऍम.आई.टी.एस स्कूल ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी, ओडिसा
8.भगवान महावीर कॉलेज ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी, सूरत गुजराज

बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए योग्यताएं :- अक्सर ये सवाल सभी लोगों के मन में होता है की “बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए” बायोटेक्नोलॉजी के किसी भी कोर्स को करने के लिए कुछ शर्ते हैं जो कि नीचे में बताए गए हैं :-
1.आप लोगों को बारहवीं पास करनी होगी साइंस स्क्रीन से,
2.बारहवीं में बायलॉजी एवं अंग्रेजी विषय होना जरूरी है।
3.12वीं में साइंस स्ट्रीम से करने के बाद 50% से 60% अंक लाना जरूरी है।
4.अगर आप लोग पोस्ट ग्रेजुएट में प्रवेश लेने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
5.राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ेगा।
6.बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए IIT-JAM, AIEEE, AIIMS जैसी प्रवेश परीक्षाओं को देकर प्रवेश लिया जा सकता हैं।

आप लोगों को बता दूं कि इस क्षेत्र में दिन-ब-दिन छात्रों की रूचि बढ़ते ही जा रही है इसलिए बायोटेक्नोलॉजी करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया में पहले के तुलना में कठिन होती ही जा रहे हैं कुछ वर्षों पहले इन कोर्सों में प्रवेश आसानी से मिल जाते थे लेकिन आज के समय पर प्रवेश परीक्षा पास करनी है तभी प्रवेश मिल पाएगा।

बायोटेक्नोलॉजी में जॉब प्रोफाइल क्या है? | बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) में करियर क्या है?

“बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) में करियर ” आप लोगों को बता दूं कि मेडिकल में, प्रयोगशाला में रिसर्च, कृषि क्षेत्र, जैव विज्ञानं, फार्मास्यूटिकल कंपनियाँ, सरकारी एवं गैर सरकारी रिसर्च संस्थानों जैसे कई ऐसे क्षेत्र हैं।

जहाँ पर बायोटेक्नोलॉजी मैं अपना केरियर बना सकते है, इस क्षेत्र में रोजगार की कमी नहीं होती है। क्योंकि बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र बहुत ही तेजी आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर होते हैं।

बायोटेक्नोलॉजी की जॉब बहुत ही अच्छी जॉब होती है इसमें अच्छा नाम और इसके साथ ही अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

बायोटेक्नोलॉजी में जॉब प्रोफाइल क्या है? बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूरा करने के बाद सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार हैं :-

बायोटेक्नोलॉजी के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी

1.Lab Technician
2.Clinical Researcher
3.Pharmacist
4.Medical Representative
5.Production Manager etc.

बायोटेक्नोलॉजी के जाॅब में वेतन / सैलरी कितना है?

बायोटेक्नोलॉजी के जाॅब में वेतन / सैलरी कितना है? ये सवाल सभी छात्रों के मन में होती है चाहे किसी भी चीज का जॉब हो, अगर सैलरी की बात किया जाए तो वो निर्भर करता है आप इस पोस्ट पर हैं उसी के आधार पर आपकी सैलरी का होती है एक अनुमान आप लोगों को बता सकते हैं लगभग 40 हजार से 5 लाख महीना तक हो सकती है।

बायोटेक्नोलॉजी में करियर कैसे बनाएं

“बायोटेक्नोलॉजी में करियर कैसे बनाएं” इस क्षेत्र में केरियर बनाने के लिए बायोसाइंस लेकर जो छात्रों पढ़ाई करते हैं उनके लिए इस क्षेत्र में केरियर बनाना बहुत ही आसान हो जाते हैं। 

आप लोगों को बता दूं कि MBBS की पढ़ाई करने में काफी ज्यादे खर्चे होते हैं, जिसके वजह से डॉक्टर लाइन में अपना करियर बनाना संभव नहीं हो जा पाते हैं। इसके तुलना में बायोटेक्नोलॉजी बेहतर है और कम खर्च में । 

इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए पुरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ करनी होती है। तभी अपने सपनों को साकार कर पाएंगे। नीचे बताएंगे इस क्षेत्र में कैरियर बनाने की संभावनाएं :-

1.हेल्थ केयर
2.जेनेटिक इंजीनियरिंग
3.रिसर्च लैबोरेट्रीज
4.मेडिकल राइटिंग्स
5.कॉलेज और विश्वविद्यालय
6.आईटी कंपनियां
7.एग्रीकल्चर सेक्टर
8.फार्मास्युटिकल कंपनियां
9.फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री
10.एनिमल हसबेंड्री

Conclusion :- 

दोस्तों उम्मीद करता हूं की आप लोगों को काफी पसंद आया होगा। इस लेख में काफी कुछ सीखने को मिला है। हमलोग जानें

  • बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं : पूरी जानकारी | What is Biotechnology in Hindi
  • बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं? । What Is Biotechnology In Hindi
  • बायोटेक्नोलॉजी किसे कहते हैं? (Definition Of Biotechnology In Hindi)
  • Biotechnology Meaning In Hindi (बायोटेक्नोलॉजी का हिंदी मतलब क्या होता हैं)
  • बायोटेक्नोलॉजी कितने प्रकार के होते हैं? | Types of Biotechnology in Hindi
  • जैव प्रौद्योगिकी का क्षेत्र और महत्व क्या है? (Scope And Importance Of Biotechnology)
  • जैव प्रौद्योगिकी का जोखिम क्या है? (What is the risk of Biotechnology)
  • बायोटेक्नोलॉजी में उपलब्ध कोर्स (Biotechnology Me Course)
  • बायोटेक्नोलॉजी के प्रमुख कॉलेज कौन-कौन सी हैं?
  • बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
  • बायोटेक्नोलॉजी में करियर कैसे बनाएं
  • बायोटेक्नोलॉजी में जॉब प्रोफाइल क्या है? | बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) में करियर क्या है?
  • बायोटेक्नोलॉजी में जॉब प्रोफाइल क्या है? | बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) में करियर क्या है?
  • बायोटेक्नोलॉजी के जाॅब में वेतन / सैलरी कितना है?
How to become a mining engineering

2 thoughts on “बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) क्या हैं? | What is Biotechnology in Hindi”

  1. दोस्तों बहुत शानदार आपने Biotechnology के बारे में काफी अच्छी जानकारी दी है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

  2. सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्त्व पूर्ण थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *