Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

गांव में चलने वाला बिजनेस | Gaon me chalne chalne wala business

Rate this post

गांव में चलने वाला बिजनेस | Village Business Ideas In Hindi:- इस लेख के माध्यम से आज हमलोग जानने वाले हैं कि “गांव में चलने वाला बिजनेस”  | “Village Business Ideas In Hindi” इस ब्लॉग में हमलोग डिटेल्स से जानने वाले हैं।

आज के समय पर ज्यादातर लोग बिजनेस करना ज्यादा पसंद करते हैं। जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि छोटे-बड़े शहरों में देखे भी होंगे कि ज्यादातर लोग बिजनेस करते हैं। 

गांव में रहकर भी आपलोग अपना बिजनेस कर सकते हैं ऐसे बिजनेस “गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया कई सारे है” लेकिन गांव के लोगों के मन में ज्यादातर यही सोच रहता है कि “गांव में कौन सा बिजनेस चलेगा”

हमलोग का गांव एकदम देहाती क्षेत्र है “गाँव में रह कर घर में कौन सा बिजनेस करें”? यहां पर कोई भी बिजनेस नहीं चलेगा। गांव के लोगों का बिल्कुल गलत सोच है। क्या गांव के लोग खाना पीना नहीं खाते हैं क्या? हर व्यक्ति खाना-पीना के बगैरा नहीं जी सकता है।

इसी प्रकार “गांव में चलने वाला बिजनेस” | “Village Business Ideas In Hindi” कई ऐसे बिजनेस है जोकि गांव में रहकर भी अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं।

गांव में चलने वाला बिजनेस | Village Business Ideas In Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

“गांव में चलने वाले बिजनेस आइडिया इन हिंदी” ऐसे बहुत सारे बिज़नेस आईडिया है लेकिन गांव के लोग बिजनेस पर दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन लोगों के दिमाग में एक ही चीज सेट हो जाता है कि गांव में कोई बिजनेस नहीं चलेगा।

यही सोच सबसे बड़ी गलती करते हैं। आज के समय पर ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो कि लाखों रुपये कमा रहे हैं गांव में रहकर। गांव में बिजनेस करना बहुत ही आसान है बाजार की तुलना में क्योंकि बाजार में बहुत ज्यादे कंपटीशन होते हैं। यानी कि बहुत सारे दुकान होते हैं जबकि गांव में कंपटीशन बहुत कम होते हैं यानी की गांव में दुकान बहुत कम होते हैं।

 गांव या शहर में रहकर किसी भी बिजनेस करने के लिए एक बात बहुत ही मायने रखते हैं, वो है बजट यानी कि आपलोग अपने बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं बिजनेस शुरू करने के लिए कितना पूंजी लगाना चाहते हैं।

अगर आपके पास बजट ज्यादे है तो बड़े-बड़े बिजनेस कर सकते हैं, अगर आपके पास कम बजट है तो “कम पैसे मे अच्छा बिजनेस” यानी कि कम पैसे में छोटे बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

जैसे कि – General Store, Water Supplier, Tea & Coffee Shop, Mobile Shop, Automobile Repair, Vehicle Repairing, Wedding Planner, Fast Food, Pani Puri, Spices Making, Pickle Making, Coaching Center, Catering Business, Drug Store, Book Shop, Grocery Store, Flower Decoration इत्यादि के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। “गांव में रहकर बिजनेस कैसे करें”

अक्सर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि – “गांव में चलने वाला बिजनेस”, “Village Business Ideas In Hindi”, “कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें” , “गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है” 

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सोचते हैं वो बिजनेस पहले से कोई न कोई व्यक्ति कर चुके होते हैं। सभी लोग सोचते हैं कुछ नया बिजनेस करेंगे। लेकिन कोई भी नया बिजनेस नहीं रहता हैं।

क्योंकि जो बिजनेस करना चाहते हैं वो बिजनेस कोई न कोई व्यक्ति कर चुके हैं। “गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया इन हिंदी” (Village Business ideas In Hindi) आप सभी लोग सोच रहे होंगे कि “नया बिजनेस कौन सा व्यापार करे” जोकि “कम पैसे में ज्यादा कमाई दे” 

चलिए देखते हैं “गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया” (Village Business Ideas In Hindi 2021),  बिजनेस आइडिया कौन-कौन सा है।

गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया (Best Village Business Ideas In Hindi 2021)

अब हमलोग देखने वाले हैं कि “गांव में चलने वाला बिजनेस” (Best Village Business Ideas In Hindi) की सूची आपलोग गांव में किसी बिजनेस कर सकते है जो भी बिजनेस आपलोग को अच्छा लगे वो व्यवसाय “Kam Paise Me Jyada Kamai” आसानी तरीके से कर सकते हैं। 

General Store कैसे करें?

“General Store कैसे करें” अक्सर ये सवाल सभी लोगों के मन में आता है। दैनिक जीवन में रोज प्रयोग में किए जाने वाले ऐसे कई वस्तु है जोकि हमलोग रोज प्रयोग करते हैं।

गाँव – देहात में बहुत सारे ऐसे समान या कोई वस्तुएं जोकि रोज के जिंदगी में मिलना मुश्किल होता है। वैसे वस्तुओं या समानों को आप उपलब्ध करानें  किराना का दुकान (Kirana Shop) खोल कर उस समान को बेच सकते हैं।

General Store यानी कि किराना शॉप (Kirana Shop) का दुकान खोलने के लिए कितने का बजट चाहिए ताकि में General Store या किराना शॉप (Kirana Shop) का दुकान खोल सके। “Kam Paise Me Jyada Kamai” कर सकते हैं। 

General Store या किराना शॉप (Kirana Shop) का दुकान करने के लिए कम से कम 10 हजार से लेकर 20 हजार तक के बजट लगागे दुकान खोल सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

General Store या किराना शॉप (Kirana Shop) खोलकर जो वस्तुएं गांव में नहीं मिलते हैं वह वस्तुओं को आप उपलब्ध कराएं। और जोकि दैनिक जीवन में रोज उपयोग किए जाने वाले सभी वस्तुओं का मेल भी रखें।

अपने गांव या मोहल्ले वाले को जानकारी देने की चेष्टा करें की आपके जनरल स्टोर में सभी प्रकार के समान मिलेंगे।

Water Supplier कैसे करें?

हम जानने वाले हैं कि “Water Supplier कैसे करें” जैसे की हम सभी लोग जानते हैं हमारे जीवन के लिए रोटी, कपड़ा और मकान तीनों चीजें बहुत ही जरूरी है जीवन में जीने के लिए यानी कि मेरे कहने का तात्पर्य यही है की यह तीनों चीजें जितनी जरूरी है।

इससे भी कई गुना जरूरी है पानी पीने के लिए जोकि बिना पानी पिए कोई भी व्यक्ति 1 दिन तक भी जिंदा नहीं रह सकते हैं। रोटी का मतलब – खाना-पीना होता हैं।

आप सभी लोग गांव में रहकर शुद्ध पानी का सप्लाई का काम कर सकते हैं यानी कि वाटर सप्लाई का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आप लोग सोच रहे होंगे कि यह बिल्कुल नया बिजनेस है।

आप लोगों को बता दूं कि ये कोई नया बिजनेस नहीं है। आप सभी लोग सोच रहे होंगे कि ये व्यवसाय अटपटा सा लग रहा है। कोई अटपटा सा बिजनेस नहीं है अच्छा बिजनेस है।

इस बिजनेस को “बिग बिजनेस आइडिया” (Big Business ideas In Hindi 2023) सोच कर काम कीजिए जो कि आज के समय पर लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं।

आप सभी लोग जानते ही होंगे कि हमारे जीवन लिए के लिए पानी कितनी महत्वपूर्ण हैं। पानी का जरूरत किसी भी क्षेत्र के लिए बहुत ही जरूरी है। जैसे कि गांव में किसान लोगों के लिए खेती करते समय अगर पानी नहीं होते हैं। तो कुछ फसलें नहीं लगा पाते हैं।

क्योंकि पानी के अभाव के कारण तथा कुछ फसलें खराब हो जाती हैं, क्योंकि समय पर पानी ना होने के कारण जिस प्रकार हमलोग के जीवन के लिए पानी जितनी जरूरी है।

उतनी ही जरूरी किसानों को खेती करने के लिए भी है। Water Supplier का बिजनेस करके गांव के किसानों के लिए भी मदद कर सकते हैं जिससे कि हमारे देश के जीडीपी में फायदा मिलेगा।

गांव में चलने वाला बिजनेस | Village Business Ideas In Hindi :- आज के समय पर ज्यादातर लोग सर्च करते हैं गूगल पर “घर बैठे कौन सा बिजनेस करें” ये उन लोगों को बताना चाहूंगा कि “कम पैसों में ज्यादा कमाई” कर सकते हैं। इस आइडिया को “Best Village Business Ideas In Hindi” कह सकते हैं।

इस व्यवसाय में आप लोगों को सिर्फ पाईप लाइन में पैसा लगाना है पानी तो आपलोग गांव के तालाब, नदी तथा नहर इत्यादि में ले सकते हैं। और पानी का सप्लाई दे सकते हैं।

Tea & Coffee Shop (चाय और कॉफी) कैसे करें?

“Tea & Coffee Shop (चाय और कॉफी) कैसे करें” यह एक ऐसा बिजनेस है जोकी सुबह-सुबह पैसा कम सकते हैं जो की बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करके अच्छे खासे रुपए कम सकते हैं।

गांव, छोटे बड़े शहरों में बहुत ही प्रचलित बिजनेस है। Tea & Coffee एक छोटा सा दुकान कर सकते हैं। यह बिजनेस गांव में आराम से कर सकते हैं “कम पैसे में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं”

ये ऐसा बिजनेस है जोकी गांव या शहर कहीं पर भी Tea & Coffee Shop चल सकता है। Tea & Coffee के साथ ब्रेड, बिस्कुट, सेव, निमकी, समोसा इत्यादि जैसे बहुत सारे प्रकार के आइटम रख सकते हैं।

Mobile Shop कैसे करें?

“Mobile Shop कैसे करें” आज के समय पर किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जो लाभुक लाभ लेना चाहते हैं उनके Personal I’d Proof देना पड़ता है।

जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, इत्यादि जैसे किसी न किसी चीज का फोटो कॉपी लगता है तथा स्कूल कॉलेज में भी फोटो कॉपी देना पड़ता है। यानी की मेरे कहने का मतलब यही है। 

एक छोटा सा मोबाइल दुकान खोलकर मोबाइल से संबंधित जैसे कि :- Recharge, Mobile Repairing, Mobile Accessories, Mobile Cover Sale, Glass या जेरॉक्स, लेमिनेशन, प्रिंटआउट फोटो इत्यादि जैसे सभी प्रकार के सुविधा दे सकते हैं। 

“Mobile Shop” खोलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। कम बजट लगाके ज्यादे कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के रूप में कर सकते हैं “Village Business Ideas In Hindi 2021” इस प्रकार के बिजनेस एक ऑफिशियल बिजनेस की तरह होता है, जोकी आराम से “घर बैठे पैसे कमा सकते हैं”

Automobile Repair (ऑटोमोबाइल मरम्मती की व्यपार) कैसे करें?

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं और देखें भी हैं आज के समय पर घर-घर में बाइक (टू व्हीलर), फोर व्हीलर जैसे गाड़ी हो गए हैं, जोकी कुछ सालों के अंदर वाहनों के आंकड़ा इतनी तेजी से बढ़ रही है।

जितनी तेजी से मनुष्य की जनसंख्या बढ़ रही है लगभग उसी तरह। आज के समय पर कोई भी व्यक्ति पैदल या साइकिल पर कहीं जाना नहीं चाहते हैं हम ज्यादातर लोग बाईक के इस्तेमाल करते हैं। 

कुछ सालों के अंदर देखते ही देखते यह आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और बढ़ते ही जाएंगे। हम सभी लोग जानते हैं की कोई भी साधन या वाहन खरीदी नहीं की बात कुछ महीना तक अच्छे से चलते हैं।

कुछ खर्चा करवाने का जरूरत नहीं पड़ता है कुछ महीने के बाद चाहे कोई भी वाहन या गाड़ी हो उनकी मरमत बहुत ही जरूरी होती है, क्योंकि वाहन को अच्छे से चलाने के लिए और अपने अच्छे से रखने के लिए।

गांव के लोग ज्यादातर गांव में ही बाइक रिपेयर करवाने चाहते हैं और गांव में बहुत ही कम संख्या में बाइक रिपेयर की दुकान होती है और यह बिजनेस एक बहुत ही फायदेमंद वाली बिजनेस में से एक है।

आप सभी लोगों के मैन में यह सवाल था की “10 से 20 हजार के अंदर कौन सा बिजनेस करें” इस व्यापार को कम पैसे में शुरू कर सकते हैं इसके साथ ही “कम पैसे में ज्यादा कमाए कर सकते” हैं।

NOTE :- 

  • एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है की इस बिजनेस को शुरू करने के पहले आप लोगों को बाइक रिपेयरिंग करने सीखने होंगे। 
  • जोकी कुछ महीने या साल भर रहकर किसी गैरेज या बाइक रिपेयर दुकान में रहकर अच्छे तरीके से सिख लें। 
  • इसके बाद आप लोग अपना दुकान खोल सकते हैं। “कम पैसे में ज्यादा कमाई करने वाले बिजनेस” Best Village Business Ideas In Hindi.

Wedding Planner (वेडिंग प्लानर) कैसे करें?

“Wedding Planner (वेडिंग प्लानर) कैसे करें” और “वेडिंग प्लानर मतलब क्या होता हैं” हमारे देश भारत के रिति रिवाज के अनुसार शादी एक पवित्र रिश्ता है जोकि जिंदगी में एक बार की जाती है।

हर व्यक्ति चाहते हैं अपनी शादी खुब धूम धाम से करेंगे।

लेकिन कम समय होने के कारण बहुत सारे लोग अच्छे से कर नहीं पाते हैं। जल्दबाजी के चक्कर धूम धाम कर नहीं पाते हैं।

लेकिन आज के समय पर कम समय में अपनी मनपसंद खूब धाम से शादी कर सकते हैं। “Wedding Planner (वेडिंग प्लानर)” की सहायता से वेडिंग प्लानर का मतलब होता हैं दूसरे व्यक्ति की शादी करवाना होता है। 

शादी में प्लानिंग किस प्रकार होना चाहिए? और शादी कैसे होगा? इन सभी चीजों को ध्यान में रख कर खूब धूमधाम से शादी करवाना के लिए जो भी चीजों की जरूरत होती है, उन सभी जरूरतमंद चीजों की व्यवस्था करना होता है वेडिंग प्लानर का काम यही होता है।

इस बिजनेस को करने के लिए तीन-चार लोगों का एक टीम बनाना होगा जोकी इस बिजनेस को अकेला करना मुमकिन नहीं है। क्योंकि अकेले कर नहीं सकते हैं। 

बहुत सारे लोग सोचते हैं और कहते भी हैं की “पार्टनरशिप में बिजनेस कैसे करें” ये बिजनेस उन व्यक्तियों के लिए एक अच्छा उदाहरण है।

आप सभी लोग सोच रहे होंगे की यह बिजनेस गांव में चलने वाला नहीं है इस तरह के बिजनेस तो शहरों में चलते हैं बिल्कुल गलत सोचते हैं क्योंकि आज के समय पर सभी लोग खूब धूमधाम से शादी करते हैं।

चाहे गांव हो या शहर आपलोगों को बता दूं की धीरे-धीरे करके गांव में भी बहुत तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जोकी “बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए” कहते हैं उनके लिए इस बिजनेस को एक बार जरूर शुरू करना चाहिए।

Fast Food Business (फ़ास्ट फ़ूड की व्यवसाय) कैसे करें?

“Fast Food Business (फ़ास्ट फ़ूड की व्यवसाय) कैसे करें” आप लोगों को सबसे पहले बता दूं कि फ़ास्ट फ़ूड की व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है, जोकी कहीं पर भी चल सकता है। 

चाहे गांव हो या शहर यह मायने नहीं करते जो की एकदम कम पूंजी लगाके अच्छे खासे इनकम कमा सकते हैं। आज के समय पर दिन-ब-दिन फास्ट फूड की बिजनेस बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो रही है और साथ ही चल भी रही है “कम पैसे इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं”।

बिजनेस को शुरू करने से पहले आप लोगों को सीखना पड़ेगा आइटम बनाने। आपलोग सोच रहे होंगे की कैसे सीखें आप लोगों को उसी चीजों के बारे में बताएंगे जोकि हमलोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।

यूट्यूब और “गूगल” की मदद से एकदम अच्छे तरीके से सिख सकते हैं जोकी हमलोग दैनिक जीवन में मोबाइल का प्रयोग आज के समय पर लगभग सभी लोग करते हैं। यूट्यूब और गूगल की मदद से “नया आइटम बनाने का आइटम” ले सकते हैं।

यह बिजनेस सभी के लिए बहुत अच्छा बिजनेस है। बहुत सारे लोग सर्च करते हैं की “महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021”, “महिला के लिए पैसा कमाने के उपाय क्या है”,रोज पैसा कैसे कमाए” गांव में बिजनेस कैसे करें?

कई प्रकार से सर्च करते हैं। बिजनेस करने के लिए अगर आप एक महिला है तो आप भी इस बिजनेस को कर सकते हैं और अपनी पारिवारिक स्थिति को बदल सकते हैं।

gaon me chalne wale business

2 thoughts on “गांव में चलने वाला बिजनेस | Gaon me chalne chalne wala business”

  1. Surya Pratap Singh

    मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *