Hello दोस्तों Welcome to RMPathshala.com आज के इस blog post में हम बिटकॉइन क्या होता है? (Bitcoin Kya Hota Hai) | बिटकॉइन वॉलेट क्या होता है? (Bitcoin Wallet Kya Hota Hai) एवं बिटकॉइन से रिलेटेड सारी जानकारी एकदम विस्तारपूर्वक एवं सरलता से देने वाले है, इसलिए कृपया इसे अंत तक पढ़े।
Table of Contents
बिटकॉइन क्या होता है? (Bitcoin Kya Hota Hai)
बिटकॉइन एक प्रकार Virtual Currency है, दूसरे शब्दों में इसे Digital Currency कहा जा सकता है। इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी, धीरे-धीरे यह बहुत ही लोकप्रिय होती जा रही है, और इसके साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ती जा रही है। आज के समय में 1 Bitcoin की कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपए के बराबर हो चुकी है और इसकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। इसे Cryptocurrency भी कहा जाता है, क्योंकि भुगतान के लिए यह Cryptography का इस्तेमाल करता है। इसीलिए, अब इस करेंसी को भविष्य की करेंसी कह सकते है।
क्रिप्टोकरेंसी क्या होती है? (cryptocurrency Kya Hoti Hai)
क्रिप्टोकरेंसी एक Digital Currency है, जिसे एक Decentralised System द्वारा मैनेज किया जाता है। इसमें प्रत्येक लेन-देन का Digital Signature द्वारा Verification किया जाता है। और Cryptography की मदद से उसका रिकॉर्ड रखा जाता है। दूसरे शब्दों में, क्रिप्टोकरंसी Block chain Technology पर आधारित एक Virtual Currency है, जो Cryptography द्वारा सुरक्षित है। इसे कॉपी करना लगभग नामुमकिन है।
वास्तव में क्रिप्टोकरंसी peer-to-peer केश प्रणाली है, जो कंप्यूटर Algorithm पर बनी है। यानी कि Physically इसका कोई अस्तित्व नहीं है। यह सिर्फ Digits के रूप में ऑनलाइन रहती है। और इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह पूरी तरह Decentralised है। यानी कि इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। इसीलिए शुरुआत में ही से illegal करार दिया था। लेकिन बाद में Bitcoin की लोकप्रियता को देखते हुए कई देशों ने इसे Legal कर दिया। लेकिन कई देश अभी भी इसके खिलाफ है।
बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? (Bitcoin Ka Use Kyu Kiya Jata Hai)
बिटकॉइन का इस्तेमाल हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए या किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने के लिए कर सकते हैं। बिटकॉइन peer to peer कैश प्रणाली पर काम करता है, जिसका मतलब है कि लोग एक दूसरे के साथ सीधा बिना किसी बैंक, क्रेडिट कार्ड या कंपनी के माध्यम से आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
बिटकॉइन को ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल करने का सबसे तेज और कुशल करेंसी माना जाता है। आजकल बहुत सारे लोग बिटकॉइन को अपना रहे हैं जैसे Online developers, entrepreneurs, non-profit organisations इत्यादि और इसी वजह से बिटकॉइन का इस्तेमाल पूरी दुनिया में global payment के लिए किया जा रहा है।
जैसे बाकी currencies का इस्तेमाल कर हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस करते हैं, तो बैंक के पेमेंट प्रोसेस को हमे फॉलो करना होता है। तभी जाकर हम पेमेंट कर पाते हैं और हमारे किए गए हर ट्रांजैक्शन का हिसाब हमारे बैंक अकाउंट में मौजूद रहता है। जिससे कि यह पता लगाया जा सकता है, कि पैसे कहां और कितने खर्च किए गए हैं। लेकिन बिटकॉइन का तो कोई मालिक नहीं है, इसीलिए उसके साथ किए गए ट्रांजैक्शन का एक Public Ledger खाते में रिकॉर्ड होकर रहता है, जिसे बिटकॉइन Block Chain कहते हैं।
वहां पर बिटकॉइन के साथ किए गए सभी ट्रांजैक्शन details store होकर रहते हैं और वही Block Chain इसका प्रमाण होता है कि ट्रांजैक्शन हुआ है या नहीं।
बिटकॉइन वॉलेट क्या होता है? (Bitcoin Wallet Kya Hota Hai)
बिटकॉइन को हम सिर्फ electronically store करके रख सकते हैं और इसे रखने के लिए बिटकॉइन वॉलेट की जरूरत होती है। बिटकॉइन वॉलेट बहुत प्रकार के होते हैं जैसे desktop wallet, mobile wallet, online/ web-based wallet, hardware wallet इनमें से एक wallet का इस्तेमाल कर हमें इसमें अकाउंट बनाना होता है।
ये wallet हमें address के रूप में unique id प्रदान करती हैं जैसे कि मान लीजिए आप ने कहीं से बिटकॉइन कमाया है और उसको आपको अपने अकाउंट में store करना है तो आपको वहां पर उस address की जरूरत पड़ेगी और उसी की मदद से आप बिटकॉइन को अपने wallet में रख सकते हैं।
उसके अलावा अगर आपको बिटकॉइन खरीदना है या बेचना है तो आपको बिटकॉइन wallet की जरूरत पड़ती है और इसके बाद आप जो बिटकॉइन बेचते हैं उसके बदले आपको जितने भी पैसे मिलते हैं वह आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर, बिटकॉइन wallet के जरिए ही करवा सकते हैं।
बिटकॉइन कैसे कमाए? (Bitcoin Kaise Kamaye)
यदि आप सोच रहे हैं कि बिटकॉइन कैसे कमाए तो आपको बता दें कि भारत में बिटकॉइन की कमाई करना बहुत ही सरल है। भारत में बिटकॉइन कमाने के दो वैद्य तरीके हैं।
Bitcoin Mining Kya Hota Hai
बिटकॉइन कमाने के लिए आप बिटकॉइन माइनिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक पावरफुल कंप्यूटर, स्मार्टफोन एक समर्पित बिटकॉइन माइनिंग मशीन की आवश्यकता होती है। जिसमें बहुत अधिक कंप्यूटिंग पावर हो। यदि आपको लगता है कि एक अकेले व्यक्ति के रूप में बिटकॉइन की माइनिंग करने में शायद कई साल लगेंगे, तो इसके लिए आपको बिटकॉइन को माइन करने के लिए ऑनलाइन पोल्स में शामिल होना चाहिए। बिटकॉइन की माइनिंग के लिए हजारों लोगों कि संयुक्त शक्ति का उपयोग करें।
Invest Trade Bitcoin Kya Hota Hai
भारत में बिटकॉइन से पैसे कमाने का दूसरा तरीका बिटकॉइन में निवेश करना होता है। यहां आप बिटकॉइन खरीद ले, अगर आप हमीर हैं या शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए यह अच्छा तरीका साबित हो सकता है। बिटकॉइन प्राइस में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं जब बिटकॉइन प्राइस कम होती है तो आप बिटकॉइन खरीद ले आप जानते हैं कि बिटकॉइन प्राइस रोज बढ़ रही है, अभी ऐसे ही बिटकॉइन प्राइस आसमान छुए आप अपने बिटकॉइन को बेचकर कई गुना मुनाफा प्राप्त कर सकते है।
सातोशी क्या है? (Satoshi Kya Hai)
जिस तरह भारत में रुपए के एक भाग को पैसे कहते हैं, और 1 रूपये में 100 पैसे होते है ठीक उसी तरह बिटकॉइन के एक भाग को “Satoshi” कहा जाता है, क्योंकि बिटकॉइन को सतोशी नाकामोटो ने बनाया था।
1 बिटकॉइन को हम 100000000 भाग में तोड़ सकते हैं यानी 1 बिटकॉइन 10 करोड़ सतोशी से मिलकर बना होता है। दुनिया में अभी तक किसी भी देश की करेंसी को इतने भागो में तोड़ा नहीं जा सकता है। जिस प्रकार रूपये का साइन (₹) होता है उसी प्रकार बिटकॉइन का साइन (₿) होता है।
- 1 Satoshi = 0.00000001 Bitcoin
- 10 Satoshi = 0.0000001 Bitcoin
- 100 Satoshi = 0.000001 Bitcoin
- 1000 Satoshi = 0.00001 Bitcoin
- 10000 Satoshi = 0.0001 Bitcoin
- 100000 Satoshi = 0.001 Bitcoin
- 1000000 Satoshi = 0.01 Bitcoin
- 10000000 Satoshi = 0.1 Bitcoin
- 100000000 Satoshi = 1 Bitcoin
बिटकॉइन किस देश की करेंसी है? (Bitcoin Kis Desh Ki Currency Hai)
अल साल्वाडोर बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बना है। पूरे देश में 200 बिटकॉइन एटीएम स्थापित किए गए हैं, जिनसे लोग अमेरिकी डॉलर के बदले बिटकॉइन ले पाएंगे। जून में अल साल्वाडोर ने एक कानून पारित किया था, जिसमें बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकारने की बात कही थी।
बिटकॉइन आज का रेट (Bitcoin Today Rate)
बिटकॉइन का value आज के दिन में करीबन $56,912.70 है मतलब एक बिटकॉइन की value 42,54,599.88 है। इसकी value इसके डिमांड के हिसाब से बदलती रहती है।
बिटकॉइन का मालिक कौन है? (Bitcoin Founder)
बिटकॉइन के मालिक Satoshi Nakamoto है जो जापान के रहने वाले है उन्होंने इसकी शुरुआत 9 जनवरी 2009 को एक डिजिटल करेंसी बिटकॉइन के रूप में की थी। उनका जन्म 5 अप्रैल 1975 को जापान में हुआ था। बिटकॉइन का सिंबल (₿) है और इसे BTC के नाम से पुकारा जाता है।
भारत में बिटकॉइन का भविष्य (Future of Bitcoin in India)
भारत में बिटकॉइन और क्रिप्टोकरंसी को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। भारत सरकार और आरबीआई के बीच हुई बातचीत से पता चलता है कि भारत क्रिप्टोकरंसी को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। कभी-कभी इस बात पर भी विचार होता है कि भारत में खुद की डिजिटल करंसी हो।
बहुत लंबे समय तक मनी लांड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग के संबंध में चिंताओं क्रिप्टो करेंसी लेन देन की चर्चाओं को हावी कर दिया है। एक अनुमान के अनुसार भारत में दो करोड़ लोग डिजिटल करंसी में ट्रेडिंग करते हैं।
भारत सरकार ने क्रिप्टोकरंसी को नियंत्रित करने और उस पर रोक लगाने की इच्छा जाहिर की है। जबकि सरकार ब्लॉकचेन तकनीक को किसी न किसी तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं। इसीलिए यदि सरकार revenues को ब्लॉकचेन लेन देन को बंद करना चाहती हैं तो सरकार को क्रिप्टो करेंसी के उपयोग को समझना होगा।
बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं? (Is Bitcoin Legal in India)
भारत में क्रिप्टो करेंसी के लीगल स्टेटस को लेकर बहुत कन्फ्यूजन है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने इस साल की शुरुआत में एक बिल प्रस्तावित किया था, जिसमें Bitcoin या Dogecoin सहित सभी क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान था। हालांकि, बाद में इसमें और कोई डेवलपमेंट नहीं हुआ। एक हालिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि सरकार ने क्रिप्टो करेंसी को पूरी तरह से बैन करने का आईडिया ड्रॉप कर दिया है।
क्रिप्टो करेंसी भारत में गैरकानूनी नहीं है। लेकिन, इन्हें रेगुलेट नहीं किया जाता। यानी आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकते है। यहां तक बतौर इन्वेस्टमेंट इसे रख भी सकते हैं। लेकिन, इसकी देखभाल या सुरक्षा के लिए कोई गवर्निंग बॉडी नहीं है।
बिटकॉइन के फायदे (Advantages Of Bitcoin)
- यहां पर आप का ट्रांजैक्शन फी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के मुकाबले बहुत ही कम होता है।
- बिटकॉइन को अब दुनिया में कहीं भी और कभी भी भेज सकते हैं बिना किसी परेशानी के।
- यहां पर बिटकॉइन का अकाउंट ब्लॉक नहीं होता है जिसे कभी कभी बैंक किसी कारण से हमारे क्रेडिट या डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर देता है, तो वह समस्या यहां नहीं होती है।
- अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको इससे काफी फायदा हो सकता है क्योंकि ऐसा रिकॉर्ड में देखा गया है कि बिटकॉइन की कीमत हमेशा बढ़ती ही जाती हैं तो आगे चलकर हो सकता है अब कोई से बहुत फायदा मिले।
- बिटकॉइन की ट्रांजैक्शन प्रोसेस में कोई सरकारी या अथॉरिटी नहीं है जो आपके उपर नजर रखती है।
बिटकॉइन के नुकसान (Disadvantages Of Bitcoin)
- यहां पर बिटकॉइन को कंट्रोल करने के लिए अथॉरिटी, बैंक या सरकार नहीं है तो इसकी वजह से बिटकॉइन की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव भी होते हैं तो यह थोड़ा सा रिस्की हो जाता है।
- अगर आपका अकाउंट कभी हैक हो जाता है तो आप अपने सारे बिटकॉइन खो देंगे और इसे वापस नहीं लाया जा सकता है इसमें आपकी मदद कोई नहीं कर पाएगा।
Must Read :-
- कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
- B.A (ARTS) में कितने विषय होते हैं?
- साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?
ध्यान दे :- हमने हाल ही में अपना व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप बनाया है अगर आप उनमें जुड़ते हैं तो आपको शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी से रिलेटेड नई नई जानकारियां रोज मिलती रहेंगे।
Bitcoin : FAQ
Q. बिटकॉइन किस देश की करेंसी है?
Ans.- बिटकॉइन को अपनी करेंसी बनाने वाला पहला देश अल साल्वाडोर है।
Q. बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं?
Ans.- बिटकॉइन की खरीद एवं बिक्री इंडिया में पूरी तरह से लीगल है।
Q. भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदें?
Ans.- भारत में बिटकॉइन खरीदने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अवेलेबल है जैसे कि WazirX Platform.
Q. क्रिप्टो करेंसी क्या है?
Ans.- क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल कैश सिस्टम है, जो कंप्यूटर एल्गोरिदम पर बनी होती है। यह सिर्फ डिजिट्स के रूप में ऑनलाइन रहती है। इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता है।
Q. बिटकॉइन की शुरुआत कब और किसने बनाया?
Ans.- बिटकॉइन की शुरुआत जापान के सतोशी नाकामोटो ने 9 जनवरी 2009 को डिजिटल करेंसी के रूप में की थी।
Conclusion :-
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बिटकॉइन क्या होता है? (Bitcoin Kya Hota Hai) के बारे में बताया है हमें उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें आपको बिटकॉइन क्या होता है? (Bitcoin Kya Hota Hai) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी मिली है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो कमेंट करके जरूर बताएं। और इसके साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोगों को भी जानकारी मिले कि बिटकॉइन क्या होता है? (Bitcoin Kya Hota Hai).