Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

English Jaldi Kaise Sikhe (इंग्लिश जल्दी कैसे सीखे)

1.5/5 - (2 votes)

आज के इस पोस्ट में आप इंग्लिश जल्दी कैसे सीखे (English Jaldi Kaise Sikhe), English Language में अपनी command कैसे बनाये, एवं English Language में Reading Skill, Writing Skill, Speaking Skill को improve कैसे करे के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

English Language सीखने के लिए उसकी Vocabulary को सीखना भी जरूरी होता है, क्योंकि English Language का major part उसकी Vocabulary ही होता है। English Language की Speaking, Writing, Listening और Reading में Vocabulary की नॉलेज होना जरूरी होता है। English Language के इन चारों Part में अच्छा Perform कर पाना Possible होता है। ऐसे में अगर आप English Language में अपनी Command बनाना चाहते है लेकिन Vocabulary की वजह से अक्सर बीच में अटक जाते है तो आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ आपकी प्रॉब्लम नहीं है, बल्कि लगभग हर English Language सीखने वाले कैंडिडेट को इस प्रॉब्लम से गुजारना पड़ता है। लेकिन इस प्रॉब्लम का सलूशन क्या है तो यह तो आपको RMPathshala.com के आज के इस ब्लॉग पोस्ट में पता चल ही जाएगा। इसीलिए ब्लॉग पोस्ट को End तक पढ़े, आपको समझ आ जाएगा कि English Language Jaldi Kaise Sikhe, English language पर Command बनाने का बेस्ट तरीका क्या है। इसीलिए इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें।

तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं ऐसे आसान Effective Tips जिसकी मदद से  English में Vocabulary Power को बढ़ाकर आसानी से इंग्लिश लैंग्वेज जल्दी कैसे सीखे (English language Jaldi Kaise Sikhe.) यह आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा।

आशा करता हूं कि इंग्लिश लैंग्वेज जल्दी कैसे सीखे (English Language Jaldi Kaise Sikhe) के बारे में आपको बेसिक जानकारी मिल गई होगी अब इसके बाद आपको English Vocabulary Power Improve करने के छह practical टिप्स देने जा रहे है।

English Jaldi Kaise Sikhe
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

English Vocabulary Power Improve Kaise Kare

Have a Reading Habit ( पढ़ने की हैबिट डालना)

वैसे यह तो आप भी जानते होंगे जब हम कुछ Interesting और Knowledgeable Content पढ़ते हैं, तो उसमें हमें बहुत सारे New Words मिलते रहते हैं। और Reading के टाइम मिलने वाले ऐसे new words आपके लिए बहुत ज्यादा helpful हो सकते हैं क्योंकि वो words context के साथ लिखे होते है। यानी उस word का meaning समझना तो आपके लिए आसान हो ही जाता है साथ ही यह भी समझ में आता है की इस वर्ड को कहां किस situation में कैसे use करना चाहिए।

ऐसे में अगर आप वाकई में Reading के जरिए new word सीखना चाहते हैं तो Reading के दौरान उन words को underline करें। और Reading के बाद उन words का meaning dictionary से देखकर वहां पर लिख दे। आप चाहे तो new word के जगह पर old word भी लिख सकते है, जिसके बारे में आपको knowledge हो। इतना कर देने से आपके माइंड की इतनी exercise तो हो ही जाएगी की आप जब अगली बार उन new words को देखेंगे या सुनेगे तो आपको उनके meaning का अंदाजा जरूर हो जायेगा। और जब एक दो बार उन words के meaning को check कर लेंगे तो words आपको याद आ जायेंगे। और उनका use कहां करना है, ये समझना भी आपके लिए आसान हो जायेगा। और इस तरह हर बार reading के दौरान मिलने वाले new words आपको upset के बजाय excited करने लगेंगे। क्योंकि उनके meaning देखकर आप कुछ और new Words अपनी Vocabulary में add करते जायेंगे।

Learn Pronunciation and Spelling of new words ( new words का स्पेलिंग और प्रोनॉन्सिएशन भी सीखें)

मान लीजिए कि reading के दौरान आपने new words के meaning तो लिख लिए और उन्हें समझना आपके लिए आसान भी हो गया। लेकिन अगर आप Enlish Vocabulary पर पूरा command बनाना चाहते हैं तो आपको हर word को एक mission की तरह लेना होगा। और उसे पूरी तरह कंप्लीट करना होगा। यानी हर new word का meaning समझने के साथ साथ आपको उसका pronunciation भी सीखना चाहिए। उसकी spelling भी याद कर लेना चाहिए ताकि आप उस word से friendly हो जाए। और उसकी proper knowledge आपके पास आ जाए।

Learn Different Froms of a Word (एक word के अलग अलग फॉर्म्स को भी याद कीजिए)

अगर आप English Language में Expertise चाहते है तो Vocabulary जैसे major parts को बिलकुल ignore न करे बल्कि एक word के जितने aspects आप cover कर सकते है कर लीजिए। जैसे की एक word की different फॉर्म। उदाहरण के लिए Beauty Word Noun है और Beautiful word इसकी adjective फॉर्म, Beautify इसकी Verb फॉर्म, एवं Beautifully इसकी Adverb फॉर्म है। हो गई ना एक ही word के चार फॉर्म इस प्रकार Difference Word Noun है, Differentiate word इसकी Verb फॉर्म है, Different Adjective फॉर्म है, और Differently Adverb फॉर्म हैं। इसी तरह आप हर word के चारों फॉर्म्स को learn कीजिए। वैसे शुरू में ऐसा करना आपको थोड़ा heavy लग सकता है। लेकिन यकीन मानिए यह बहुत आसान है और ऐसा करके कुछ ही दिन की practice में आप खुद एक word की चारों फॉर्म्स को identify करना शुरू कर देंगे।

Take Help of Online Dictionary (ऑनलाइन डिक्शनरी की help लीजिए)

ऐसी बहुत सी online dictionary के option available है जो हर दिन एक new word आप तक पहुंचती हैं। इसीलिए अगर आप per day एक word learn करने की habbit डालना चाहते है तो ऐसी word of the day dictionary को subscribe कर लें। लेकिन सिर्फ सब्सक्राइब कर लेने से कुछ नही होता है, हर दिन आपको मिलने वाला एक new word आपके लिए importance भी रखना चाहिए। और आपको उसे अच्छी तरह समझकर याद करके दिन कई बार use करने की कोशिश करनी चाहिए। जो भी day to day life के sentence होते है। उसमे include करना चाहिए। अगर आप ऐसा कर लेंगे तो धीरे धीरे ही सही English Vocabulary पर आपकी अच्छी command होने लग जायेगी।

Use Thesaurus in Addition to The Dictionary (डिक्शनरी के अलावा Thesaurus का भी use करे)

Online या print dictionary से एक word और उसके meaning को समझने के अलावा आप Thesaurus के जरिए उस word के synonyms और antonyms को ढूंढ सकते है। और उस word के साथ ही लिखकर रख सकते है। ताकि जब भी आप उस word जो दोबारा देखे तो उस word से related पूरी knowledge आपको एक ही जगह पर मिल जाए। वैसे आप यह पूरी कोशिश करे की आप केवल new words के meaning, synonym और antonyms  लिखने में ही busy न हो जाए। बल्कि पहली बार ही उस word को अच्छी तरह समझने की कोशिश में भी करे।

Be Sure to Have a Conversation (कन्वर्सेशन जरूर करे)

अपनी Vocabulary strong करने के लिए आपको सिर्फ reading और word meaning find out नहीं करते रहना है। बल्कि new words को apply करने के लिए conversation भी करना है। क्योंकि जब आप अपने किसी friend से english में बात करेंगे तो आपको और new words मिलने के chances तो बढ़ेंगे ही। आप अपने सीखे हुए words को उस  conversation में use भी कर पाएंगे और आपकी speaking skills भी strong होती जाएगी। तो conversation करते टाइम आपको सामने वाले की बातो को सुनना और समझना भी होगा। और इसके लिए आपको अपना पूरा focus उस बात पर रखना होगा। इस तरह lisrening के जरिए भी आप new words सिख पाएंगे और उनका proper use करना अभी आपको आने लगेगा। लेकिन यहां पर important बात यह है की आप ऐसे लोगो से conversation करे जिनकी इंग्लिश और vocabulary आपसे काफी strong हो। और जिनका purpose आपकी help करना हो। आपको demotivate करना नही हो। इसीलिए कन्वर्सेशन करने के लिए सही person चुने। वैसे अपने गौर किया हो तो new वर्ड सिखकर अपनी vocabulary strong करने के इस mission में आप अपनी reading skill, listening skill, और speaking skill तो strong करेंगे ही साथ ही साथ आपकी writing skill भी strong होती जाएगी। क्योंकि जब आपके पास अपने thoughts लिखने के लिए new और appropriate words होंगे तो आपकी इंग्लिश writing skills में बहुत सुधार होता जायेगा। इसलिए दोस्तो अगर आप बकाई में अपनी vocabulary को strong बनाना चाहते है तो इसे एक sincere effort की तरह लीजिए। Dedication रखिए और patience भी। और फिर देखिए आपकी overall english performance ही बेहतर जायेगी। जो आगे बढ़ने में आपकी कितनी help करेगी, यह आप भी जानते है। इसीलिए इन छः steps को फॉलो करें।

इंग्लिश जल्दी कैसे सीखे (English Jaldi Kaise Sikhe) – 10 tips

जैसे कि आप पहले से ही सुनते आ रहे हैं, कि इंग्लिश सीखना बहुत ही कठिन काम है, लेकिन वास्तव में इंग्लिश सीखना इतना कठिन काम नहीं है। अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रियाओं पर बहुत अच्छे से ध्यान देना होगा। आपके लिए यहां कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताई गई हैं। जिन्हें फॉलो कर आप इंग्लिश लैंग्वेज को जल्दी एवं आसानी से सीख सकते हैं।

English Language को ध्यान से सुनना जरूरी है

किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसे ध्यान से सुनना बहुत जरूरी होता है। इंग्लिश भाषा को जल्दी सीखने के लिए आपको उसे बार-बार अच्छी तरह से सुनना होगा ताकि, आप अलग-अलग शब्दों को सुनकर उनका ठीक तरीके से उच्चारण कर सकें।

जब आप इंग्लिश सुन रहे होंगे तब उसमें कहे गए sentences या words के अर्थ को याद करने की कोशिश ना कीजिए, ऐसा करने से आपका इंग्लिश सुनने में ध्यान केंद्रित नहीं रहेगा।

इंग्लिश सुनते समय एक बात का विशेष ध्यान रखना होता है कि अगर आप सुनते हुए उस वाक्य को बोलना चाहते हैं, तो दोनों काम एक साथ ना करें। पहले वाक्य को ध्यान से सुने और उसके बाद उसे बोलने का प्रयास करें। ऐसे में आपके बोलने की प्रैक्टिस भी होती जाएगी।

English बोलते समय grammer पर ध्यान न दें

इंग्लिश बोलते समय ग्रामर पर ध्यान ना दें क्योंकि ग्रामर सही करने के चक्कर में आप सही फ्लो में इंग्लिश को बोल नही पाएंगे, और इसके कारण आपका इंग्लिश स्पीकिंग स्पीड स्पीड धीमा हो जायेगा। अगर आपको एक बार इंग्लिश बोलने आ गई तो आप ग्रामर को बाद में भी सिख सकते है।

English सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें

ग्रुप डिस्कशन करने के लिए आपको मित्रों की जरूरत होगी। इसमें आपको कोई भी अंग्रेजी वाले टॉपिक का डिस्कशन करना होगा। अंग्रेजी में ही वाद-विवाद करना होगा, इससे आपकी इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस हो जाएगी और आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।

रोज English न्यूजपेपर पढ़े

रोज इंग्लिश अखबार 30 से 45 मिनट पढ़ने की आदत डालें, उसमें आपको जितने भी नए वर्ल्ड मिलते हैं, उन वर्ड्स का अर्थ जानने का प्रयास करें, एवं उन वर्ड्स से दो दो वाक्य बनाकर रख ले। ताकि आपको उन वर्ड्स का यूज़ पता चले। और आप जब भी कोई वाक्य बोलते हो तब उन वर्ड्स का इस्तेमाल करें। इससे आपकी अंग्रेजी पावरफुल हो जाएगी।

English मूवी देखें

जब भी हम कोई मूवी देखते हैं, तब हम मूवी देखने के साथ-साथ उसमे कहे गए डायलॉग्स को भी अच्छे से सुनते हैं, और उन डायलॉग को बोलने का प्रयास करते हैं। उसी तरह अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं, तो अंग्रेजी मूवी देखना शुरू कर दें। उसमें बोले गए डायलॉग या शब्द को ध्यान से सुने, शुरुआत के समय में अंग्रेजी भाषा के टीवी शोज या मूवीस के टाइटल को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद ही उसे देखें।

English आर्टिकल्स को पढ़े

अभी के समय में इंटरनेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। यहां सभी प्रकार की जानकारियां मिल जाती हैं, तो आप इंटरनेट पर अपने मनपसंद इंग्लिश आर्टिकल को सर्च कर के पढ़ सकते हैं और इसमें आपको इंग्लिश सीखने में मदद भी मिलेगी।

बेहिचक इंग्लिश बोलने का प्रयास कीजिए

जब भी कोई अंग्रेजी बोलता है, तो उसे यह डर लगा रहता है कि कहीं मैं गलत अंग्रेजी तो नहीं बोल रहा हूं। इस बात से बिल्कुल बिना डरे कि मैं गलत अंग्रेजी बोल रहा हूं। अगर हम डर कर अंग्रेजी बोलते हैं तो हम कभी भी सीख नहीं सकते हैं। हमारे मन में हमेशा यही डर लगा रहता है कि मैं गलत अंग्रेजी बोल रहा हूं। हमेशा बिना डरे अंग्रेजी भाषा बोलने का प्रयास करना चाहिए।

English में सोचना शुरू करें

इंसान की सोचने की क्षमता इतनी अच्छी होती है कि वह सोच कर ही इतने सारे नए-नए अविष्कार कर चुका है, और यहां तो हमें कोई अविष्कार नहीं बल्कि एक भाषा ही सीखनी है। इंग्लिश स्पीकिंग सीखने के लिए, आपको इंग्लिश में सोचना शुरु करना होगा।

ऐसा करने से आपकी भाषा में पकड़ बनने लगेगी और आप कोई भी सेंटेंस आसानी से बोल पाएंगे। आम जिंदगी में जब हम अपनी मातृभाषा का इस्तेमाल करते हैं, क्या तब हम बोलने से पहले यह बात सोचते हैं कि मुझे कैसे बोलना है? नहीं ना, क्योंकि हमें जो बात कहना होता है वो हम अपनी मातृभाषा में पहले ही सोच लेते हैं।

ठीक उसी तरह जब हमें इंग्लिश में कुछ बोलना होता है तो हमें उस चीज को इंग्लिश में ही सोचना होगा, तभी वह चीज आपके मन में रह पाएगी और फिर आप सोची भी बात को इंग्लिश में बोलने का प्रयास करेंगे।

Mobile Apps की मदद

आज के डिजिटल दुनिया में मोबाइल एप्स के जरिए, लोग वो इंपॉसिबल काम करने में भी सक्षम है जिनकी हम पहले सिर्फ कल्पना करते थे। तो यही मोबाइल एप्स के जरिए हम इंग्लिश बोलना भी सीख सकते हैं।

इंटरनेट में ऐसे अनेक ऐप्स है जिनकी मदद से आप इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं। इन एप्स में बहुत सारी एक्सरसाइज दी होती है और साथ ही बहुत सारे वीडियो लेशंस भी दिए जाते हैं, जिनकी मदद से हम रोज अपने हिसाब से समय निकालकर इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

Youtube से English बोलना सीख सकते है

इंग्लिश बोलना सीखने के लिए यूट्यूब भी एक अच्छा माध्यम है। इसमें बहुत सारे वीडियो क्लिप्स उपलब्ध होते हैं जिनको देखकर हम इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं। यहां पर काफी सरल और अच्छी तरीके से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे बताया जाता है और साथ ही जरूरी टिप्स भी देते है।

यूट्यूब से इंग्लिश सीखने में एक और फायदा यह होता है कि यहां पर आपको कोई भी गलत जानकारी नहीं मिलती है क्योंकि यहां पर जो भी लोग वीडियो बनाते हैं, उन्हें इंग्लिश के बारे में अच्छा खासा नॉलेज होता है।

तो इस प्रकार आप ऊपर बताए गए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके English Language को जल्दी सीख सकते हैं।

इंग्लिश जल्दी कैसे सीखे (English Jaldi Kaise Sikhe) – English बोलते समय grammar पर ध्यान देना चाहिए।

इंग्लिश बोलते समय अगर आप ग्रामर पर अधिक ध्यान देंगे तो आप अपनी इंग्लिश को सही तरीके से डिलीवर करने में असमर्थ रहेंगे। ग्रामर पर ज्यादा ध्यान देने से आप अपने वाक्यों का आकलन करने लगेंगे कि कहीं आपसे कोई गलती तो नहीं हुई है, और ऐसे में आप अपनी बात कह नहीं पाएंगे।

इसीलिए इंग्लिश बोलते समय आपको बिना किसी हिचकिचाहट के और ग्रामर पर अधिक ध्यान न देते हुए इंग्लिश बोलना है। ग्रामर पर अत्यधिक ध्यान देने से आपकी इंग्लिश बोलने की fluency भी प्रभावित होती हैं, जिससे आपकी भाषा टुकड़ों में टूटना शुरू हो जाती है।

कई बार ग्रामर पर अधिक ध्यान देने की वजह से हम सही सेंटेंस बोलते हुए भी कंफ्यूज हो जाते हैं कि कोई सेंटेंस गलत तो नहीं कह दिया। ऐसा होने से भाषा स्थायित्व कम हो जाता है और आपका कॉन्फिडेंस भी गिर जाता है।

शुरुआती दौर में अगर ग्रामर से जुड़ा कोई कांसेप्ट या कोई रूल अगर ठीक से नही समझा है, और आपने उसे बिना समझे ही छोड़ दिया हो तो भी आगे चलकर आपको इंग्लिश बोलने में प्रॉब्लम बन सकता है। इसीलिए इंग्लिश बोलते समय ग्रामर पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।

ऐसा भी नहीं है की इंग्लिश बोलते समय आपको ग्रामर पर ध्यान देना ही नहीं है। ऐसा करने से आपके बेसिक नॉलेज पर सवाल खड़े हो सकते हैं। इसीलिए ग्रामर पर उतना ही ध्यान केंद्रित करना ठीक होता है जितना आपको उसके बारे में अच्छी तरह से पता हो और समझ हो।

इंग्लिश जल्दी कैसे सीखे (English Jaldi Kaise Sikhe) :- Step by Step Guide

  • अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए आपकी वोकैबलरी मतलब शब्दों का ज्ञान अच्छा होना चाहिए। आपकी नॉलेज में जितने अच्छे शब्द होंगे और जितना उनका उपयोग होगा, उतना ही अच्छी इंग्लिश अब बोल सकेंगे।
  • ‘Practice makes the man perfect’, इस बात को आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन अच्छे इंग्लिश बोलने के लिए आपको उसके लिए प्रैक्टिस भी करना बहुत जरूरी है। किन चीजों की प्रेक्टिस करना है और कैसे करना है यह आप इस पोस्ट में ऊपर देख सकते हैं।
  • अगर आपको खुद पर भरोसा है तो कोई भी काम आपके लिए कठिन नहीं होता। यहां तो बात अच्छी इंग्लिश बोलने की है, जिसमें आपका आत्मविश्वास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए आप यूट्यूब या गूगल का सहारा ले सकते हैं, जिसमें आपको ढेर सारी जानकारी मिल जाती है। वहां पर अलग-अलग वीडियोस देख सकते हैं, जिसमें आपको डिटेल में बताया जाता है कि अच्छी इंग्लिश कैसे बोलें।
  • न्यूज़पेपर भी अच्छी इंग्लिश बोलने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। यहां दी गई न्यूज़ को पढ़ कर आप शब्दों के उच्चारण करने में इंप्रूवमेंट ला सकते हैं। न्यूज़ पेपर पढ़ने से आपकी रैडिंग स्किल्स भी डिवेलप होती है।
  • अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए आपको भाषा पर कमांड लाना होगा और उसके साथ ही हर शब्द का सही प्रोनॉन्सिएशन करना भी आना चाहिए। इंग्लिश बोलने पर कमांड लाने के लिए आप अपने दोस्तों या फिर घर के लोगों के सामने इंग्लिश पढ़ कर प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • मोबाइल एप्स का इस्तेमाल करके भी अच्छी तरह से इंग्लिश बोलना सीखा जा सकता है। इन एप्स में बहुत सारे लेटेस्ट फीचर्स होते हैं जिनकी मदद से आप आधुनिक और डिजिटल तरीके से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

आशा करता हूं कि इस पोस्ट में आप यह जान पाए होंगे कि इंग्लिश जल्दी कैसे सीखे (English Jaldi Kaise Sikhe), English बोलना एवं सीखना बहुत कठिन काम नहीं है, इसे कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से सीख सकता है। सच्ची लगन और निष्ठा से कोई भी किया गया काम कभी व्यर्थ नहीं जाता।

FAQ

Q. घर बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?

Ans.- घर बैठे इंग्लिश बोलना आप मोबाइल एप्स के जरिए सीख सकते हैं। मोबाइल एप्स के जरिए आप बहुत ही आसानी से एवं कम समय में इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

Q. मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे?

Ans.- मोबाइल में इंग्लिश स्पीकिंग एप्स को डाउनलोड करके आप मोबाइल से इंग्लिश सीख सकते हैं।

Q. 7 दिन में इंग्लिश कैसे सीखे?

Ans.- 7 दिन में इंग्लिश सीखना संभव नहीं है, इंग्लिश सीखने के लिए कम से कम आपको इस लैंग्वेज में 1 साल की मेहनत करनी होगी।

Q. इंग्लिश जल्दी कैसे सीखे ?

Ans.- इंग्लिश जल्दी सीखने के लिए आप ऊपर इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं।

Must Read :-

  1. कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
  2. B.A (ARTS) में कितने विषय होते हैं?
  3. साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?

ध्यान दे :- हमने हाल ही में अपना व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप बनाया है अगर आप उनमें जुड़ते हैं तो आपको शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी से रिलेटेड नई नई जानकारियां रोज मिलती रहेंगे।

Conclusion

तो दोस्तो कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको इंग्लिश जल्दी कैसे सीखे (English Jaldi Kaise Sikhe) के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट आई होगी जिसमें आपको इंग्लिश लैंग्वेज जल्दी कैसे सीखे English Language Jaldi Kaise Sikhe से जुड़ी हर छोटी-बडी जानकारी मिली है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो कमेंट बॉक्स करके जरूर बताएं। और उसके साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोगों को भी जानकारी मिलेगी की इंग्लिश जल्दी कैसे सीखे (English Jaldi Kaise Sikhe).

इंग्लिश जल्दी कैसे सीखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *