Table of Contents
Mobile Se Excel Sheet Kaise Banaye | मोबाइल से एक्सेल शीट कैसे बनाएं
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि सभी लोगों के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होते हैं, जिसके कारण एक्सेल का काम जानने के बावजूद भी मोबाइल से नहीं कर सकते हैं तो आपलोगों को बता दूं कि इसी समस्याओं को देखते हुए हमने आपलोगों को ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिसके मदद से Mobile Se Excel आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। तो आज के इस लेख में इसी के बारे में “Mobile Se Excel Sheet Kaise Banaye” | “मोबाइल से एक्सेल शीट कैसे बनाएं” विस्तार से जानने वाले हैं।
आज के इस लेख में एक ऐसे शानदार ऐप के बारे में बताने वाला हूं जोकि डेफिनेटली आपके बहुत काम आएगा यह आपकी काफी सारी प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर देगा इस ऐप का नाम है LIO लियो यह एक ऐसा ऐप जो किसी भी तरह का डाटा आसानी से इस ऐप में सेव कर सकते हैैं।
चाहे आप छात्र (स्टूडेंट) हो, शिक्षक (टीचर) हो, दुकानदार हो, बिजनेसमैन हो, एडवोकेट हो, चाहे आप अपना किसी भी तरह का डाटा इस ऐप में आसानी के साथ सेव कर सकते हैं। यह ऐप एकदम Safe और Secure हैं। आप अपना किसी भी तरह का डाटा इस ऐप में आसानी के साथ सेव कर सकते हैं।
LIO लियो ऐप के फायदे क्या क्या है? और मोबाइल से एक्सेल शीट कैसे बनाएं।
- जैसे कि घर में कोई शादी है,
- गैस्ट की लिस्ट बनानी है,
- किनको इनविटेशन भेजा है, किनको भेजना है,
- फूड आइटम्स की लिस्ट बनानी है,
- खर्चों की लिस्ट बनानी है इत्यादि।
तो यह काम आप इस ऐप में चुटकियों में कर सकते हैं यह ऐप बिल्कुल सुरक्षित और फ्री है। आप अपना किसी भी तरह का डाटा सेव करने के लिए इससे अच्छा है ऐप आपको नहीं मिलने वाला है।
इस ऐप में काफी सारे टैबलेट्स दिए गए हैं जिससे डाटा सेव करना और भी आसान हो जाता है इस लेख के माध्यम से में आपको लियो ऐप को इस्तेमाल करना कंपलीट प्रोसेस बताने वाला हूं।
लियो (Lio) ऐप का इस्तेमाल कैसे करें? (Lio app use kaise kare) | मोबाइल में एक्सेल कैसे चलाएं?
- सबसे पहले प्ले स्टोर से लियो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं तथा यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- Download LIO App Link
- इस ऐप के 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड है और 4.4 एक शानदार रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
- इस ऐप को ओपन करने पर इस तरह का यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा इस ऐप को 10 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस भाषा में इस्तेमाल करना चाहते हैं उस पर शाम इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें अपने मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी के माध्यम से साइन अप Sign up कर लेना है।
- यह ऐप 100% सुरक्षित है इसमें आपको ऑटो डाटा बैकअप की फैसिलिटी मिलती है।
- जो भी डाटा इसमें सेव करते हैं उसका ऑटोमेटिकली क्लाउड पर बेकअप हो जाता है।
- और दूसरे मोबाइल पर यह डाउनलोड करके अपनी इसी मोबाइल नंबर या यही ईमेल आईडी से लॉगिन करके उस डाटा को एक्सेस कर सकते हैं।
- जैसे कि मुझे जीमेल आईडी के थ्रू साइन अप करना है हमें साइन अप विद गूगल पर क्लिक करूंगा।
- आपके मोबाइल फोन में जितने जीमेल आईडी लॉगइन है वह सब आपके सामने आ जाएगी जिससे कि आपको साइन अप करना है उसको आप चुनेंगे।
- आपके सामने Dashboard आ जाएगा। इसमें आप Complete Your Profile पर क्लिक करके अपने Profile को कंप्लीट कर सकते हैं।
- जिसके लिए इसमें आप अपना नाम और अपना मोबाइल नंबर डालेंगे अगर आप चाहें तो अपने बिजनेस का Name, Address और Logo इसमें Add कर सकते हैं।
- अगर आपका कोई बिजनेस नहीं है तो आप इस पर टिक करेंगे। इसके बाद Don कर देना है। अब इसमें आप अपना किसी भी तरह का डाटा सेव कर सकते हैं। जोकि बहुत आसान है।
- अगर आपने एक्सेल में पहले से कोई डाटा बनाया हुआ है तो उसको आप इस ऐप में इंपोर्ट कर सकते हैं, जिसके लिए आप इंपोर्ट फ्रॉम एक्सल पर क्लिक करेंगे एक्सल फाइल चूज करेंगे तो आपका डाटा इस ऐप में इंपोर्ट हो जाएगा।
नीचे आपको काफी सारे टेंपलेट्स दिए गए हैं आप बाई केटेगरी टेंपलेट्स को Explore कर सकते हैं।
Mobile Se Excel Sheet Kaise Banaye | मोबाइल से एक्सेल शीट कैसे बनाएं और क्या क्या काम कर सकते हैं?
- जैसे कि अगर आपकी कोई शॉप है तो आप शॉप पर क्लिक करेंगे तो इसमें आपको शौप से संबंधित टेंपलेट मिल जाएंगे।
- जैसे कि अगर आपको इनकम रजिस्टर बनाना है या तो एक्सपेंस रजिस्टर बनाना है, Daily Spend रजिस्टर, GST Registration का टेंपरेट मिल जाएंगे।
- Customer Details Save करना है। तो कस्टमर डीटेल्स पर क्लिक करेंगे इसमें आपको कस्टमर का नाम मोबाइल नंबर Address Note करने का Option मिलता है।
- अगर आप चाहे तो प्लस वालों आइकॉन पर क्लिक करके और भी कॉलम जोड़ सकते हैं।
- Template को इस्तेमाल करने के लिए आप Use This Template पर क्लिक करेंगे तो यहां से यह सब टेंपलेट को इस्तेमाल कर सकते है।
- इसी तरह से अगर आपके घर में Wedding है तो आप Wedding से संबंधित टेंपलेट मिल जाएंगे जिसके लिए Wedding पर क्लिक करेंगे।
- अगर आपको गैस्ट लिस्ट बनानी है तो आप गैस्ट लिस्ट पर क्लिक करेंगे। आपको कुछ टेंप्लेट मिल जाएगा जिसमें गैस्ट के नाम, मोबाइल नंबर और उसको अपने इनविटेशन सेंड किया है या नहीं और नोट का ऑप्शन मिल जाएगा। Use This Template पर क्लिक करना है और यहां से गैस्ट लिस्ट कि टेंप्लेट इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें गेस्ट की डिटेल जोड़ सकते हैं।
- जिनके को इनवाइट कर दिया गया है उनको आप यहां से टिक कर सकते हैं, जिससे आपको पता रहेगा लेकिन गेस्ट को इनविटेशन सेंड कर दिया गया है। और किनको अभी भेजना बाकी है इसमें आप नोट सेंड कर सकते हैं। और आप प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करके आप और भी काॅलम जोड़ सकते हैं।
- अगर आप चाहे तो इसको शेयर भी कर सकते हैं, इसको शेयर भी कर सकते हैं जिसके लिए आप शेयर आइकन पर क्लिक करेंगे और आप इसको As a Pdf भी शेयर कर सकते हैं। जिसके लिए आप Share As Pdf पर क्लिक कर सकते हैं।
दोस्तों आप लोगों को बताना चाहूंगा कि इस ऐप में बहुत सारे और फीचर दिए हुए हैं आप फोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस लेख के माध्यम से हमने कुछ फीचर्स के बारे में हमने बताए हैं।
इस ऐप को आपलोग इस्तेमाल करने के बाद यह सवाल Mobile Se Excel Sheet Kaise Banaye | मोबाइल से एक्सल शीट कैसे बनाएं दोबारा नहीं करेंगे। क्योंकि इस आदमी ने बहुत सारे फैसिलिटी दिया हुआ है जो कि आप लोग मोबाइल में आसानी से एक्सेल शीट बना सकते हैं।
Conclusion (निष्कर्ष) :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख आप लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया होगा क्योंकि यह समस्या अक्सर लोगों को होती थी और ज्यादातर लोग यही सवाल करते थे कि Mobile Se Excel Sheet Kaise Banaye | मोबाइल से एक्सल शीट कैसे बनाएं।
तो दोस्तों यह जानकारी आप लोगों को कैसे लगी कमेंट में जरूर बताएं और इससे संबंधित आप लोगों के मन में कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं जितना जल्दी हो सके इसका जवाब देने का कोशिश करूंगा।
धन्यवाद।
इस पोस्ट के माध्यम से हमलोग इन पॉइंट्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किये।
- Mobile Se Excel Sheet Kaise Banaye | मोबाइल से एक्सल शीट कैसे बनाएं
- LIO लियो ऐप के फायदे क्या क्या है? और मोबाइल से एक्सेल शीट कैसे बनाएं।
- Mobile Se Excel Sheet Kaise Banaye | मोबाइल से एक्सेल शीट कैसे बनाएं
- लियो (Lio) ऐप का इस्तेमाल कैसे करें? तथा मोबाइल में एक्सेल कैसे चलाएं?
- Mobile Se Excel Sheet Kaise Banaye | मोबाइल से एक्सल शीट कैसे बनाएं और क्या क्या काम कर सकते हैं?