Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Google Par Blogging Kaise Kare | गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें?

Rate this post

Google Par Blogging Kaise Kare | गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें, मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं,घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए, गांव में पैसे कैसे कमाए, बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022, रोज पैसे कैसे कमाए, गूगल से पैसे कैसे कमाए।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर घर बैठे फ्री में पैसे कमाने चाहते हैं, लेकिन उनलोगों को काम नहीं मिलता है। मैं आपलोगों को बता दूं कि आज के समय डिजिटल जमाने में कई प्रकार के काम है, लेकिन उन्हें काम के बारे में पता नहीं होते हैं इसी के बारे में आपलोगों को जानकारी देने वाले हैं।

Google Par Blogging Kaise Kare | गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें?
Google Par Blogging Kaise Kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें (Google Par Blogging Kaise Kare) इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। आज के समय पर हर व्यक्ति Students से लेकर Housewife या जो job कर रहे वो भी Part Time Job करना चाहते हैं।

उनलोगों के लिए यह लेख काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है क्योंकि अपना खर्चा निकाल सकते हैं अभी के समय पर अक्सर लोगों के मन में तरह-तरह के विचार या सवाल होते हैं कि

ब्लॉगिंग एक ऐसा काम है, जोकि आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अगर ब्लॉगिंग के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो सबसे पहले ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। 

फिर ब्लॉगिंग करना शुरू कर दें क्योंकि इसका स्कोप बहुत ही बढ़िया है जोकि आप अपना गुजारा चला सकते हैं। ब्लॉगिंग करके बेहतर जिंदगी बना सकते हैं और घर बैठे परिवार के साथ रहकर अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं।

गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें? (Google Par Blogging Kaise Kare)

ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि आज के समय पर हजारों लोग ब्लॉगिंग से लाखों रुपए महीने का कमा रहे हैं अगर आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो यह लेख आपलोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।

इस लेख में हम बताने वाले हैं कि मोबाइल से गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें? (Google Par Blogging Kaise Kare) 

इसी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने वाले हैं। आपलोगों को मैं सबसे पहले बता दूं कि मोबाइल फोन में थोड़े बहुत समस्याएं हो सकती है, लेकिन इस समस्याओं को सामना करते हुए अगर आगे बढ़ गए तो आपका भविष्य उज्जवल हो जाएगा। 

नीचे में बताए गए स्टेपो को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है, जोकि Step By Step Guide किए गए हैं :-

Step 1: सबसे पहले Browser Open करने के बाद Search करना है Blogger

सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser को Open कर लेना है उसके बाद Search करना है ब्लॉगर।

Step 2: Blogger.Com पर क्लिक करना है।

इसके बाद पहला जो वेबसाइट आएगा उस पर क्लिक करना है जिसमें कि लिखा हुआ रहेगा blogger.com या तो यहां पर भी क्लिक कर उस पेज पर जा सकते हैं।

Step 3: Create A Blog/ Sign In

अब Create A Blog या Sign In पर क्लिक करना है।

Step 4: Log In

अपने Gmail ID से Login करना है, यदि आप पहले से Login है तो Blogger के Home Page पर आ जाएँगे।

Step 5: Enter Email ID

इसके बाद अपना ईमेल आईडी डालना है डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करेंगे। यदि आप अपना E-mail ID भूल गए हैं तो Forget Email पर क्लिक कर सकते हैं।

Step 6: Enter Your Password

अब अपने ईमेल आईडी का पासपोर्ट डालना है अगर आप यदि पासवर्ड भी भूल गए हैं तो फॉरगेट पासवर्ड क्लिक कर नया पासवर्ड बना सकते हैं।

Step 8: Create Blog पर क्लिक करना है।

Create Blog पर क्लिक करने के बाद नीचे में बताएंगे Steps को फॉलो करते हुए करना है।

  1. Title – आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा इसमें Site का Title Select करना है यानी कि यहां पर अपने Blog या Website का नाम डालना है जो आप रखना चाहते हैं।
  2. Address – यहां पर अपने ब्लॉग का Address डालना है। कुछ इस प्रकार का www.abcblogspot.com
  3. Theme/Template – 

Theme के Option में यहां पर Free Theme कई सारे मिल जाएंगे। जो Theme आपलोगों को अच्छा लगे उसे Select करके Create a blog की Button पर Click करना है।

आपका ब्लॉग बन के तैयार हो चुका है अब यहां पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते हैं और ब्लॉक से पैसा कमा सकते हैं गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करने के बाद।

मोबाइल से ब्लॉग कैसे पब्लिश करें? (Mobile Se Blog Kaise Publish Kare)

मोबाइल से ब्लॉग पब्लिश करने के लिए Bloggeroid App की सहायता से आसानी से पब्लिश कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से पोस्ट को सही फॉर्मेट में आसानी से लिख सकते हैं बिना किसी HTML Code को छेड़छाड़ किए बगैर आपलोग आसानी से Bold, Italic, ओर Url Add किए जा सकते हैं।

STEP 1 App Download & Install

सबसे पहले इस ऐप को Download करना है उसके बाद इसे Install करना है।

STEP 2 Open App

इस ऐप को ओपन करते समय लॉगइन का ऑप्शन नहीं आता है। इसके बाद

STEP 3 Create Mobile Blog  

आखरी स्टेप में एक आर्टिकल लिखना है इस ऐप के होम पेज पर पोस्ट करने के लिए Title, Tags और Description का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

  • Post Title – पोस्ट का Title डालना है यानी कि जो Main Keywords रहेगा उसे लिखना है।
  • Add Image – अगर आपलोग इमेज इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस एप्प के Menu में जाकर पोस्ट में Image Add कर सकते हैं।
  • Add Link – लिंक Add करना है तो आसानी से कर सकते हैं।
  • Write Post Tag – अपनी पोस्ट के टाइटल से संबंधित टैग का इस्तेमाल करें तब जाकर पोस्ट करें।
  • Connect Account – इस ऐप की मदद से जब पहली बार आर्टिकल या कोई पोस्ट पब्लिश कर रहे हैं तो अकाउंट को कनेक्ट करने के लिए आप से परमिशन मांगा जाएगा उसे एलाऊ करना है तब जाकर पोस्ट पब्लिश हो जाएगा।

Free Blog को Professional Blog कैसे बनाये?

Free Blog को Professional Blog कैसे बनाये? अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि नीचे में बताए गए हैं –

  • अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सबसे पहले एक अच्छे Theme का इस्तेमाल करें।
  • अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर About us, Privacy Policy, Disclaimer और Contact us जैसे important Page बनाएं।
  • ब्लॉग या वेबसाइट का इंटरफ़ेस का नेविगेशन को आसान बनाइए ताकि ऑडियंस को आपका ब्लॉग या वेबसाइट अच्छे तरीके से अपनी जरूरत के चीजों को प्राप्त कर सके।
  • अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Logo और Favicon अच्छे तरीके से Design करें ताकि देखने में यूनिक लगे।
  • अपने वेबसाइट के आर्टिकल को सोशल मीडिया में शेयर करने के लिए Social Sharing का एक बटन बनायें।
  • अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पोस्ट के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी बनाइए।
  • सभी Social Media पर Account अकाउंट बनाइए जैसे – YouTube, Facebook, Instagram, Twitter.
  • अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Custom domain add करें।
  • हमेशा एक बात का ध्यान रखना है कि जब भी आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाएंगे तो भविष्य को देखते हुए बनाइए ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार का समस्या ना हो।
Conclusion (निष्कर्ष) :-

दोस्तों आज के ये लेख गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें? (Google Par Blogging Kaise Kare) आपलोगों को कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं अगर आपलोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे में दिए गए Telegram Channel पर Join होकर पूछ सकते हैं Telegram में जवाब देने के लिए हमारे टीम एक्टिव रहते हैं।

उम्मीद करता हूं कि आज का ये लेख आपलोगों को काफी ज्यादा फायदेमंद हुआ है। अगर दोस्तों आप लोगों के मन में ब्लॉगिंग से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

अगर आप लोगों को लगता है कि यह लेख आपके साथ-साथ अपने दोस्तों को भी फायदेमंद हो सकता है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें ताकि उन्हें भी जानकारी मिल जाए और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना पाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *