Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

डाटा एंट्री क्या है | Data Entry Kya Hai

1/5 - (1 vote)

डाटा एंट्री क्या है? पूरी जानकारी | Data Entry Kya Hai :- नमस्कार दोस्तों हमारे Website RMPATHSHALA.COM कि और से आपलोगों का बहुत-बहुत स्वागत है। आज के इस ब्लॉग में डाटा क्या है? (Data Entry Kya Hai) पूरी जानकारी दी गई हैं विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए।

डाटा क्या है? (Data Entry Kya Hai)

डाटा एंट्री क्या है? (Data Entry Kya Hai):– आज के समय में Data की बहुत अहमियत है। डाटा को कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। इंटरनेट पर उपलब्ध सभी चीजें, एक प्रकार की डाटा ही हैं।

सभी प्रकार के व्यक्ति, वस्तु, स्थान इत्यादि के नाम तथा उनसे जुड़े तथ्य के विवरण एवं आंकड़े को डाटा कहा जा सकता है। बिना संशोधित किया गया डाटा हमारे लिए अनुपयोगी होता है।

कंप्यूटर का कार्य इन असंशोधित डाटा को ठीक करके यूजर के रिक्वायरमेंट के हिसाब से उनको उपलब्ध कराना होता है। कंप्यूटर के लिए यह डाटा अक्षर, शब्द, ऑडियो, वीडियो, फोटो इत्यादि किसी भी रूप में हो सकता है।

यहां हम लोगों को पता चला कि डाटा क्या है? पूरी जानकारी | Data Entry Kya Hai इसी के बारे में हमलोग यहां पर जानें।

डाटा क्या है? पूरी जानकारी | Data Entry Kya Hai
डाटा क्या है? पूरी जानकारी | Data Entry Kya Hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डाटा एंट्री किसे किसे कहते हैं (Data Entry Kise Kahte Hai)

डाटा एंट्री का मतलब कंप्यूटर पर डाटा इनपुट करना होता है। किसी भी डॉक्यूमेंट के हार्ड कॉपी को कंप्यूटर में किसी Software की मदद से इनपुट करके, सॉफ्ट कॉपी में कन्वर्ट करना भी डाटा एंट्री‌ का एक उदाहरण है।

डाटा एंट्री कई प्रकार की हो सकती हैं। जैसे – किसी ऑडियो फाइल को टेक्स्ट में कन्वर्ट करना, वीडियो में सबटाइटल्स को लगाना इत्यादि। Data Entry का काम कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से कराया जाता है, एवं जो व्यक्ति डाटा एंट्री का काम करता है, उसे डाटा एंट्री ऑपरेटर कहते हैं।

डाटा एंट्री का काम करने के लिए विशेष योग्यता की आवश्कता नहीं होती है। और न ही कोई कंप्यूटर के क्षेत्र में विशेषज्ञ होने की आवश्यकता है।

कंप्यूटर के सामान्य काम जैसे- MS Word में काम करना, MS Excel में काम करना एवं MS PowerPoint में काम करना अच्छे से आना चाहिए। इसके साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।

बहुत सारी कंपनियां अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन डाटा एंट्री करने वाले व्यक्तियों की खोज करती रहती है। तथा ऐसे लोग जो ऑनलाइन डाटा एंट्री करना चाहते हैं। वे freelancer.com, Fiverr आदि जैसी वेबसाइट पर डाटा एंट्री जॉब पा सकते हैं, एवं घर बैठे डाटा एंट्री करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप डाटा एंट्री का काम ऑफलाइन माध्यम से करना चाहते हैं, तो इसमें आप जिस कंपनियां विभाग में काम करना चाहते हैं। उस कंपनियां विभाग द्वारा आपको डाटा उपलब्ध कराई जाती है।

आपको बस उस डाटा को देखकर कंपनी की वेबसाइट या MS Office के किसी सॉफ्टवेयर पर उसे एंट्री कर, डाटा को स्टोर करना होता है।

डाटा एंट्री क्या है? पूरी जानकारी | Data Entry Kya Hai , डाटा एंट्री किसे कहते हैं? (Data Entry Kise Kahte Hai) डाटा एंट्री के बारे में अच्छे से जाने के बाद अब सवाल आता है की डाटा एंट्री कितने प्रकार की होती है।

डाटा एंट्री कितने प्रकार की होती है? (Data Entry Kitne Prakar Ke Hote Hai)

डाटा एंट्री कितने प्रकार की होती है? (Data Entry Kitne Prakar Ke Hote Hai) :- दोस्तों जैसे जैसे हमारे देश में ऑनलाइन बिजनेस का विस्तार हो रहा है वैसे ही डाटा एंट्री ऑपरेटर की मांग भी बढ़ रही है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो डाटा एंट्री का काम करके महीने के लाखों रुपए तक कमा रहे है। और डाटा एंट्री ही उनकी मूल इनकम का सोर्स है।

Data entry job बहुत प्रकार के होते है, उनमें से कुछ टाइप के डाटा एंट्री की लिस्ट मैने बनाई है जो इस प्रकार है –

  • Audio to Text
  • Video to Text
  • Online Survey Job
  • Online Form Filing
  • Copy and Paste Job
  • Captcha Entry Jobs
  • Video Captioning
  • Image to Text Data Entry
  • Text to Image Convert
  • Formatting and Editing Job
  • Medical Transcriptionist 
  • Online Data Capturing Job
  • Email Processing
  • Catalog Data Entry Operator
  • Payroll Data Entry Operator
  • Entering Data Into Web Based
  • Content Writing
  • Updating Database

डाटा एंट्री के बहुत सारे प्रकार है जिनमे से कुछ को मैने ऊपर मेंशन किया है। ऊपर मेंशन किए गए, जिस भी प्रकार के डाटा एंट्री जॉब में आपका इंटरेस्ट है एवं जिसमे भी आपकी थोड़ी बहुत नॉलेज है। आप उस प्रकार का डाटा एंट्री का काम कर सकते है। बस थोड़ा सा मेहनत करने से ही आपको इस सारे डाटा एंट्री जॉब्स में से कोई भी जॉब आसानी से मिल सकता है। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना रहता है।

काम से रिलेटेड सारी जानकारी आपको आपकी क्लाइंट के पास से मिल जाएगी। आपको बस वही सारी जानकारी को MS Office के किसी सॉफ्टवेयर में या क्लाइंट के द्वारा प्रोवाइड किए हुए पोर्टल में डाटा को एंटर कर, उसे स्टोर करना होता है।

डाटा एंट्री कैसे करते है? (Data Entry Kaise Karte Hai)

  • डाटा एंट्री करने के लिए आपको आपके क्लाइंट के द्वारा डाटा दिया जाता है उसी डाटा को आपको डिजिटल माध्यम में save कर, स्टोर करना होता है।
  • आपको क्लाइंट के द्वारा दिए गए डाटा को MS Office के किसी सॉफ्टवेयर में या आपके क्लाइंट के द्वारा प्रोवाइड किए गए पोर्टल पर लिखना होता है। 
  • सभी प्रकार की ऑनलाइन बेस्ट कंपनी अपने डाटा बेस को अपडेट करने की लिए डाटा इंट्री का कार्य करती है।
  • कंपनियां अपने डाटा एंट्री ऑपरेटर को कंपनी की डाटा देती है और उस डाटा को डाटा एंट्री ऑपरेटर अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कंपनी के डेटाबेस में स्टोर करती है।
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर, डाटा एंट्री करने के लिए सामान्यत MS Office के सॉफ्टवेयर या गूगल के सर्विसेस का इस्तेमाल करता है।
  • डाटा एंट्री के कार्यों में से स्कैनिंग का कार्य सबसे आसान होता है। इसमें आप सॉफ्टवेयर की मदद से कंपनी के डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपने क्लाइंट के डेटाबेस में डाल सकते हैं।
  • उसी प्रकार डाटा एंट्री के कार्यों में स्पेलिंग चेक करने का कार्य बहुत ही आसान होता है इसे भी आप सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से कर सकते हैं।
  • डाटा एंट्री का कार्य करने के लिए आपके अंदर टेक्नोलॉजी के प्रति थोड़ी रुचि एवं जानकारी होनी चाहिए।
  • टेक्नोलॉजी की मदद से आप डाटा एंट्री के कार्य को और आसान बना सकते हैं।

डाटा एंट्री की नौकरी कैसे पाएं? (Data Entry Me Naukri Kaise Kare)

डाटा एंट्री की नौकरी कैसे पाएं? (Data Entry Me Naukri Kaise Kare) :- मैं आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे पाए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा।

  • डाटा एंट्री जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले आपको डाटा एंट्री करना आना चाहिए।
  • इसके बाद आपको कंप्यूटर को बहुत अच्छे से चलाना आना चाहिए।
  • इसी के साथ आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिए तभी आप किसी भी कंपनी के डाटा एंट्री जॉब कर सकते हैं।
  • आपके शहर के नजदीक डाटा एंट्री जॉब पाने के लिए बस आपको गूगल पर जाना है और वहां जाकर डाटा एंट्री जॉब नियर मी लिखकर सर्च करना है। वहां को सारी वैकेंसी दिख जाएंगी जो आपके नियर बाई कंपनियों के द्वारा डाली गई है। आप उनसे संपर्क करके डाटा एंट्री जॉब पा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप फ्री लेंसिंग वेबसाइट्स पर जाकर भी डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • फ्री लेंसिंग वेबसाइट में डाटा एंट्री आपको बहुत आसानी से मिल जाएगा। इसमें बस आपको थोड़ा सा धैर्य रखना होगा।
  • Freelancing websites में डाटा एंट्री जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको उन वेबसाइट्स पर जाकर अपना एक अच्छा प्रोफाइल बनाना होगा।
  • आपको अपनी प्रोफाइल में उन सारे स्किल्स के बारे में बताना होगा जो आपके अंदर है। जिससे की आप डाटा एंट्री जॉब को अच्छे से कर सकते है। जैसे – आपकी टाइपिंग स्पीड, आपके कंप्यूटर नॉलेज के बारे में, डाटा प्रोसेसिंग एवं आपकी एडिटिंग स्किल्स के बारे में।
  • यह सारी जानकारी आपके प्रोफाइल को बहुत ही आकर्षक बनाती है जिससे कि आपको डाटा एंट्री जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
  • प्रोफाइल बनाने के बाद अब पूछ वेबसाइट पर डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई करना होता है।

डाटा एंट्री का काम आपको बहुत आसानी से मिल जाएगा पर आपको ध्यान रखना होगा, कि आप किसी गलत वेबसाइट या गलत क्लाइंट का काम ना कर रहे हो।

क्योंकि इस काम में बहुत से ऐसे वेबसाइट है जहां पर आपसे डाटा एंट्री का काम तो करा लिया जाता हैl लेकिन पैसे नहीं दिए जाते हैं। इसीलिए कभी भी किसी वेबसाइट पर डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले उस वेबसाइट को अच्छी तरह से परख लें।

अगर आपको किसी वेबसाइट की जांच करनी है तो उसके लिए आप इस लिंक https://www.bbb.org/ पर जाकर उस वेबसाइट की जांच कर सकते हैं। दोस्तों मैं आपको ऐसे कुछ वेबसाइट के बारे में बताता हूं जो बिल्कुल जेनुइन है एवं जहां काम करने पर आपको 100% पैसे मिल जाएंगे।

  • Freelancer.com
  • Upwork.com
  • Fiverr.com

यह वेबसाइटस सभी प्रकार के ऑनलाइन कामों के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाती है, और यहां पर आपको बहुत सारे जेनुइन डाटा एंट्री जॉब मिल जाएंगे।

मोबाइल से डाटा एंट्री जॉब कैसे करे? (Mobile Se Data Entry Kaise Kare)

मोबाइल से डाटा एंट्री जॉब कैसे करे? (Mobile Se Data Entry Kaise Kare) :- दोस्तों अब सब के पास लैपटॉप तो नहीं है, लेकिन हर कोई व्यक्ति जो इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। उनके सभी के पास स्मार्टफोन तो जरूर है।

जिनके पास भी स्मार्टफोन है, उनके मन में बस यही सवाल आ रहा होगा की मोबाइल से डाटा एंट्री जॉब कैसे कर सकते है।अब में इस सवाल का जवाब विस्तार से दूंगा।

  • दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि डाटा एंट्री जॉब आपको बहुत सारी वेबसाइट पर मिल जाएंगे।
  • सारी वेबसाइट कि अपनी-अपनी मोबाइल एप्लीकेशन है। आप उन मोबाइल एप्लीकेशंस को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके, डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • मोबाइल एप्लीकेशन में काम करना बहुत आसान हो जाता है एवं क्लाइंट से पेमेंट लेना भी आसान हो जाता है।
  • मोबाइल से डाटा एंट्री करने के लिए बहुत सारे से सॉफ्टवेयर से आते हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके आराम से डाटा एंट्री कर सकते हैं। जैसे –

इन सारे सॉफ्टवेयर की मदद से आप डाटा एंट्री कर सकते हैं। इन सॉफ्टवेयर्स में वह सारे ऑप्शन अवेलेबल है। जिससे कि आप आसानी से मोबाइल से डाटा एंट्री कर सकते हैं।

डाटा एंट्री के जॉब में सैलरी कितने होते हैं (Data Me Salary Kitne Hote Hai)

डाटा एंट्री के जॉब में सैलरी कितने होते हैं (Data Me Salary Kitne Hote Hai) :- दोस्तों डाटा एंट्री के काम की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है। इसमें आपको काम के आधार पर पैसा दिया जाता है। 

आप पार्ट टाइम डाटा एंट्री जॉब करके महीने में लगभग 20000 से ₹30000 आराम से कमा सकते हैं।

अगर आप डाटा एंट्री का काम फुल टाइम के तौर पर करते हैं तो आप इसमें लाखों रुपए तक की अर्निंग कर सकते हैं।

डाटा एंट्री जॉब की सैलरी पूर्णता आप पर ही डिपेंड करती हैं। आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

  1. Webinar Meaning In Hindi (वेबिनार क्या होता है?)
  2. Roj Paise Kaise Kamaye – रोज पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी )
  3. Freelancing Meaning In Hindi (फ्रीलांसिंग क्या है?)

Conclusion (निष्कर्ष) :-

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का यह ब्लॉग आप लोगों को काफी पसंद आया होगा। और बहुत ही ज्यादे आप लोगों के लिए मददगार भी हुआ होगा।

  • डाटा एंट्री क्या है? (Data Entry Kya Hai)
  • डाटा एंट्री किसे कहते हैं?
  • डाटा एंट्री कितने प्रकार की होती है?
  • डाटा एंट्री कैसे करते है? (Data Entry Kaise Kare)
  • डाटा एंट्री की नौकरी कैसे पाएं?
  • मोबाइल से डाटा एंट्री जॉब कैसे करे?
  • डाटा एंट्री जॉब सैलरी

इन सभी के बारे में हमलोग विस्तृत रूप से जाने। आपलोगों को इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं। इसका जवाब आप लोगों को जरूर दूंगा। अगर आप लोग इसी प्रकार के आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए।

2 thoughts on “डाटा एंट्री क्या है | Data Entry Kya Hai”

  1. Pingback: न्यूट्रॉफिल क्या है?(Neutrophils Kya Hai) | What Is Neutrophils In Hindi - RM पाठशाला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *