Digital Marketing Kaise Kare In Hindi (डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें हिंदी में) :- दोस्तों सबसे पहले मैं आपलोगों को बता दूं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपलोग जानने वाले हैं कि “Digital Marketing Kaise Kare In Hindi” (डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें हिंदी में) इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
Digital Marketing Kaise Kare In Hindi (डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें हिंदी में)
जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर डिजिटल मार्केटिंग का विस्तर बहुत ही तेजी से बढ़ती ही जा रही है। चाहे किसी भी कंपनी हो अपने सर्विस (Service) या अपने प्रोडक्ट (Product) को प्रमोशन (Promotion) कराने के लिए डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का इस्तेमाल करते हैं।
यह जो तरीका है डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का एक आधुनिक तरीका है, जोकि अपने बिजनेस (Business) को प्रमोशन (Promotion) करवा कर अपने बिजनेस को बढ़ाना है।
और खुद ब्रांड वैल्यू (Brand Value) को बढ़ाना है इसलिए आज के समय हर कंपनी खुद की एक वेबसाइट (Website) बनाते हैं जिससे कि अपनी एक ब्रांड वैल्यू (Brand Value) बनें।
किसी भी कंपनी चाहे कोई प्रोडक्ट को लॉन्च करती है इस प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी पड़ती है जिससे कि ज्यादा लोगों तक पहुंचती है।
जब हम लोग किसी भी प्रोडक्ट को नया बनाते हैं उस प्रोडक्ट को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने होगी तभी हम किसी प्रोडक्ट को सफल बना सकते हैं तो आज के समय पर डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके आसानी से लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
कंपनियां प्रमोशन कैसे कराते हैं?
क्या दोस्तों आपलोग जानते हैं कि कंपनियां प्रमोशन कैसे कराते हैं? हर एक कंपनियां अपनी कंपनी के मार्केटिंग के लिए कैंम्पीयन चलाने के लिए निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करता है :-
- Newspaper
- Television (T.V.)
- Poster
- Template
- Banner
- Magazine
- Radio etc….
इत्यादि प्रकार के संसाधनों का इस्तेमाल करके प्रमोशन कराते थे तथा कुछ कुछ कंपनियां घर घर जाकर भी अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते थे लेकिन दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि आज के समय पर यह प्रमोशन के तरीके बिल्कुल बदल चुका है।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है हिंदी में (What is Digital Marketing in hindi)
चलिए आप जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है हिंदी में (What is Digital Marketing in hindi), आखिर में डिजिटल मार्केटिंग किसे कहते हैं तो आज के समय पर इंटरनेट दुनिया की सबसे बड़ा मार्केटिंग चुका है। क्योंकि चाहे छोटी कंपनियां हो या बड़ी कंपनियां सभी कंपनी वाले इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, उसे डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं।
दोस्तों क्या आपलोग जानते हैं कि कुछ वर्षों से डिजिटल मार्केटिंग हमारे देश भारत में दिन-ब-दिन तेजी से आगे बढ़ रही है, इसका कारण क्या है जानते हैं आप लोग अगर दोस्त आप लोग नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं तो आपलोगों को मैं बता दूं कि जब से जिओ (Jio) का सिम आया है।
तब से भारत में इंटरनेट यूजेर्स की संख्या बढ़ चुकी है। आज के समय पर इंटरनेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले देशों में से भारत दूसरे नंबर के स्थान पर पहुंच चुके हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें? हिंदी में (Digital Marketing Kaise Kare In Hindi)
अक्सर लोगों के मन में सवाल होते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें? हिंदी में (Digital Marketing Kaise Kare In Hindi) तो आप लोगों को बता दूं कि डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए निम्न तरीकों को जानना जरूरी है।
- डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जैसे कि इंटरनेट स्मार्टफोन या कंप्यूटर ऐप्स के बारे में बेसिक जानकारी होना अति आवश्यक है।
- इसके बाद प्रतिदिन किसी प्रचलित डिजिटल मार्केटर या ब्लॉगर को फॉलो करना शुरू कर दीजिए ताकि आपलोगों को इन लोगों से ऑनलाइन मार्केटिंग से संबंधित विभिन्न चीजों के बारे में कुछ सीखने को मिलेगा। इसके साथ ही SEO को भी विस्तार से सीखना जरूरी है।
- इसके बाद प्रैक्टिकल नॉलेज को प्राप्त करें प्रैक्टिकल नॉलेज को प्राप्त करने के लिए एक Niche Select करके एक वेबसाइट बना लें और उस वेबसाइट में क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करना शुरू कर दें।
- आर्टिकल (Article) पोस्ट करते वक्त हमेशा ऑन पेज (On Page) ऑप्टिमाइजेशन (SEO) करना अति आवश्यक है, क्योंकि उस आर्टिकल को रैंकिंग (Ranking) कराने के लिए तथा यह आर्टिकल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर शेयर करें।
- अगर आपलोग गूगल एडवर्ड के द्वारा अपने वेबसाइट पर विज्ञापन चलाना चाहते हैं तो पेड मार्केटिंग करके विज्ञापन चलवा सकते हैं।
- जब वेबसाइट कंपलीटली तैयार हो जाएगा तब ईमेल मार्केटिंग की मदद से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं।
- इसके बाद पैसा कमाने के लिए अपने वेबसाइट या मोबाइल ऐप तथा सोशल मीडिया के पेजों को मोनीटाइज करना पड़ेगा। इसके बाद से पैसा कमा सकते हैं तथा मोनीटाइज हो जाने के बाद आपलोग एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से भी अच्छा खासा कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे हिंदी में (Digital Marketing Kaise Sheekhe in hindi)
अक्सर लोगों के मन ये सवाल होते हैं कि “डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे” हिंदी में (“Digital Marketing Kaise Sheekhe in hindi”) तो दोस्तों आपलोगों को मैं बता दूं कि डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए सबसे पहले किसी भी काम को शुरू करना होता है।
बल्कि दोस्तों वह काम को शुरू करना ही नहीं इसके साथ ही काम को एकदम सही तरीके से शुरुआत करना बहुत जरूरी होता है, तभी जाकर कम समय पर अच्छे अच्छे रिजल्ट देख पाते हैं। Digital Marketing Course को सीखने के लिए निम्नलिखित चीजों को ध्यान में रखनी होती है जैसे कि :-
- कोई भी काम सीखने (Learning) से शुरुआत करें।
- किस प्रकार के चीजों (Skills) को सीखें।
- किसी भी काम को अभ्यास (Practice) करते रहना है।
- सही Platform को चुनना चाहिए।
- किसी भी काम में एक ही चीज में Expert बनें।
- अपने आप को लगातार Improve करते रहें।
1. कोई भी काम सीखने से शुरुआत करें।
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि सफल लोगों को देखकर उनसे हमें सीखनी(Learning) चाहिए।
किसी महापुरुष ने कहा है 100% सही बात, कि “पहले सीखो फिर कमाओ” तो आप सभी से मैं कहना चाहूंगा कि आपलोग सीखने में ज्यादा ध्यान दे आप जितना ज्यादा सीखेंगे बाद में उतनी ही ज्यादा कमाएंगे।
“पहले सीखो फिर कमाओ” (First Learn, Then Earn)
2. किस प्रकार के चीजों (Skills) को सीखें।
अब जानेंगे कि किस प्रकार के चीजों (Skills) को सीखें। तो दोस्तों आपलोगों को बता दूं कि आपका जिस क्षेत्र में इंटरेस्ट हैं यानी कि रुचि है, उसी क्षेत्र के चीजों को सीखें। तभी जाकर कम समय पर सफलता हासिल कर सकते हैं।
- Affiliate Marketing
- Blogging
- YouTube
- Search Engine Optimization (SEO)
- Search Engine Marketing
- Social Media Marketing etc….
3. किसी भी काम को अभ्यास (Practice) करते रहना है।
किसी भी काम को अभ्यास (Practice) करते रहना है। इसका मतलब यह है कि सिर्फ सीखते रहने पर नहीं चलेगा क्योंकि अब जो भी चीज सीखेंगे उसे प्रैक्टिकल करना है। जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि सीखना एक थ्योरी ज्ञान है जो कि हमें थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी बहुत जरूरी होते हैं तो इसके लिए थ्योरी के बाद हमें प्रैक्टिकल करना है।
“सीखो, करो और दूसरों को बताओ!” (Learn, Apply & Share)
4. सही Platform को चुनना चाहिए।
डिजिटल मार्केटिंग का यह महत्वपूर्ण पॉइंट है क्योंकि अक्सर लोग यही गलती कर बैठते हैं डिजिटल मार्केटिंग में सही प्लेटफार्म को चुन नहीं पाते हैं जिसकी वजह से आप लोग सफल नहीं हो पाते हैं। अगर आपलोग जिस क्षेत्र में माहीर हैं, उस प्लेटफार्म को चुन लेते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग में सफलता हासिल कर सकते हैं।
5. किसी भी काम में एक ही चीज में Expert बनें।
आपलोगों को एक लाईन सुनाना चाहता हूं कि “सभी अमीर व्यक्तियां किसी एक ही क्षेत्र के बादशाह होते हैं” (Riches Are In The Niches) मेरे कहने का मतलब यही है कि किसी भी काम में एक ही चीज में Expert बनें। जिसमें आपका रुचि हो तभी जाकर भविष्य में अपनी जिंदगी उज्जवल बना सकते हैं।
6. अपने आप को लगातार Improve करते रहें।
चाहे आप किसी भी काम कर रहे हैं बीते हुए कल से हमेशा अच्छा काम करना है, मेरे कहने का मतलब यही है कि पहले से हमेशा बेहतर बनाना होगा। आप लोगों को बता दूं कि इस क्षेत्र में आप लोगों को हर दिन नए-नए चीजों के बारे में सुनने को तथा देखने को भी मिलेंगे।
Digital Marketing में Career कैसे बनाएँ (Digital Marketing Mein Career Kaise Banaye)
क्या दोस्तों आप जानते हैं यह सवाल अक्सर लोगों के मन में होते हैं की Digital Marketing में Career कैसे बनाएँ (Digital Marketing Mein Career Kaise Banaye) सबसे पहले मैं बता दूं की डिजिटल मार्केटिंग में या किसी भी ऑनलाइन बिजनेस मैं कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले धैर्य की आवश्यकता होती है।
अगर आपलोगों के अंदर धैर्य है और इसके साथ ही प्रतिदिन कुछ नई चीजों को सीखने की क्षमता है तो मैं सलाह दूंगा कि डिजिटल मार्केटिंग में आप लोग कैरियर बना सकते हैं।
आपलोगों को बता दूं कि ऑनलाइन मार्केटिंग यानी कि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप लोगों को धैर्य की बहुत ही आवश्यकता है तभी जाकर भविष्य में अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं और इसके साथ ही लाखों रुपए काम आ सकते हैं।
Digital Marketing में Career बनाने के लिए टॉप 08 मूल मंत्र जोकि डिजिटल मार्केटिंग में महारथ हासिल कर सकते हैं :-
- सबसे पहले Digital Marketing के Basics अच्छे से समझना है।
- खुद का एक Website या Blog को शुरू करना है।
- SEO यह जो तीन अक्षर का शब्द है इसे समझ गए तो डिजिटल मार्केटिंग में महारथ हासिल कर सकते हैं।
- Google और Facebook Advertising सीखना है।
- Google Analytics को विस्तार से सीखिए।
- सभी Latest News पर हमेशा अपडेट (Update) रहिए।
- सीखना कभी भी बंद मत करिए।
- Freelance Job, Fiverr Job में अपना Account बनाकर Career को शुरू करें।
डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते हैं (Types of digital marketing in hindi)
डिजिटल मार्केटिंग निम्नलिखित प्रकार के होते हैं :-
- Search Engine optimization
- Search Engine Marketing
- Social Media Marketing
- Content Marketing
- Pay Per Click (PPC)
- Affiliate Marketing
- Influencer Marketing
- Email Marketing
- Inbound Marketing
- Marketing Automation etc….
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं (Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye)
क्या दोस्त आप लोग जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग से लाखों रुपए कमा सकते हैं मैंने के जो कि हमारे देश भारत में ऐसे बहुत सारे डिजिटल मार्केटर्स है जो कि महीने की लाखों रुपए कमा रहे हैं।
सबसे पहले मैं आप लोगों को बता दूं कि डिजिटल मार्केटिंग कोई छोटा मोटा प्लेटफॉर्म्स नहीं है यह एक बड़ी प्लेटफार्म से जोकि डिजिटल मार्केटिंग निम्नलिखित प्रकार के होते हैं। (Types of digital marketing in hindi)
Digital Marketing के कई ऐसे तरीके हैं, जिसके मदद से पैसे कमा सकते हैं :-
- App Marketing
- Affiliate Marketing
- Blogging
- Content Marketing
- Email Marketing
- Google AdWords
- Influencer Marketing
- Marketing automation
- Pay Per Click (PPC)
- Search Engine Marketing (SEO)
- Search Engine Marketing (SEM)
- Social Media Marketing (SMM)
- Youtube Channel
Digital Marketers की वेतन (Salary) कितनी हैं? (Digital Marketers Salary)
डिजिटल मार्केटर्स की वेतन कोई सीमित नहीं है डिजिटल मार्केटर्स की वेतन दो चीजों पर निर्भर करती है।
- किस Company मैं काम करते हैं।
- आपका Experience कितना है।
इसी के अनुसार डिजिटल मार्केटर्स का वेतन दिया जाता है। चलिए डिजिटल मार्केटर्स के कुछ सैलरी लिस्ट (Digital Marketers Salary List) देखते हैं
Digital Marketing Manager 4 -18 Lacs 3 – 7 years
SEO Specialist 2.2 Lacs – 8 Lacs 1 – 4 years
SMM Manager 2.5 Lacs – 4 lacs 0 – 3 years
Search Engine Marketer 3 Lacs – 7.5 Lacs 0 – 3 years
Content Marketing Manager 3 Lacs – 10 Lacs 2 – 5 years
Email Marketer 2.5 Lacs – 7 Lacs 1 – 5 years
Conclusion (निष्कर्ष) :-
दोस्तों आज का इस लेख Digital Marketing Kaise Kare In Hindi (डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें हिंदी में) मैं आप लोगों को काफी कुछ सीखने को मिला होगा इसलिए के माध्यम से कई तरीकों के बारे में विस्तार से बताया क्या है उन तरीकों के मदद से डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं।
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता था कि Digital Marketing Kaise Kare In Hindi (डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें हिंदी में) तो उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को इस सवाल का जवाब मिल चुका है अगर दोस्तों आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं इसका जवाब देने का प्रयास करूंगा।
इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग इन सब के बारे में जाने :-
- Digital Marketing Kaise Kare In Hindi (डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें हिंदी में)
- कंपनियां प्रमोशन कैसे कराते हैं?
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है हिंदी में (What is Digital Marketing in hindi)
- डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें? हिंदी में (Digital Marketing Kaise Kare In Hindi)
- डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे हिंदी में (Digital Marketing Kaise Sheekhe in hindi)
- Digital Marketing में Career कैसे बनाएँ (Digital Marketing Mein Career Kaise Banaye)
- डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते हैं (Types of digital marketing in hindi)
- डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं (Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye)
- Digital Marketers की वेतन (Salary) कितनी हैं? (Digital Marketers Salary)
Thank You for the information. There is no need to search again.
The information given by you is very good, if you want to know about digital marketing.
Mujhe bhi bigital marketing karna hai . You can please help me .