Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Rate this post

Infosys Kya Hai (इंफोसिस क्या है) क्या दोस्तों आपलोग इंफोसिस का नाम सुनें हैं आखिर में इंफोसिस क्या है? अगर जानते हैं तो अच्छी बात है अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि Infosys Kya Hai (इंफोसिस क्या है) इसी के बारे में विस्तार रूप से जानकारी देने वाले हैं।

Table of Contents

Infosys Kya Hai (इंफोसिस क्या है)

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आते हैं कि Infosys Kya Hai (इंफोसिस क्या है) तो आप लोगों को मैं बता दूं कि इंफोसिस एक आईटी कंपनी (IT Company) है अर्थात इंफोसिस एक वैश्विक प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी है जो कि भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है।

Infosys Kya Hai (इंफोसिस क्या है)
Infosys Kya Hai (इंफोसिस क्या है)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंफोसिस 1981 में शुरू हुई एनआर नारायण मूर्ति और पांच को फाउंडर थे ₹10,000 से शुरू शुरू किए यह पैसे एनआर नारायण मूर्ति अपनी पत्नी सुधा मूर्ति से ₹10000 लिए। इंफोसिस का पहला ऑफिस मिस्टर नारायण मूर्ति का घर ही था इस तरह इंफोसिस नारायण मूर्ति के घर से शुरू हुई।

1983 में पुणे से बेंगलुरु शिफ्ट हो गए। 1991 के लिबरलाइजेशन के बाद इंफोसिस काफी अच्छी ग्रोथ करने लगी फिर 1993 में कंपनी का आईपीओ आया और उसके बाद कंपनी की ग्रोथ अलग स्टेज पर चली गई।

फिलहाल इंफोसिस इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है टॉप टेन कंपनी में आती है ₹10,000 से शुरू इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹2,19,000 करोड़ से भी ज्यादा है। 

हमारे देश की कामयाबी में इंफोसिस का बहुत बड़ा हाथ रहा है इंफोसिस कंपनियां बहुत सारे लोगों को रोजगार देने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। आपलोगों को बता दूं कि Infosys भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया में भी इंफोसिस कंपनी सबसे अच्छी आईटी कंपनी में से एक हैं।

हमलोग जाने Infosys Kya Hai (इंफोसिस क्या है) अब जानेंगे इंफोसिस का अर्थ क्या है? (Infosys Meaning In Hindi).

इंफोसिस का अर्थ क्या है? (Infosys Meaning In Hindi)

Hai (इंफोसिस क्या है)
Infosys Office

इंफोसिस एक आईटी कंपनी है जोकि बेंगलुरु में स्थित है। अब जानेंगे कि “इंफोसिस का अर्थ क्या है? (“Infosys Meaning In Hindi”) इसका मतलब होता है “Information System” जिसका हिंदी अर्थ होता है “सूचना प्रणाली” इंफोसिस कंपनी की Category कि बात किया जाए तो यह Business → Companies & Corporations के अंदर आते हैं।

Infosys Full Form In Hindi :- “Information System” (सूचना प्रणाली)

इंफोसिस की स्थापना कब हुई थी?

चलिए जानते हैं कि इंफोसिस कंपनी की स्थापना कब हुई थी इंफोसिस कंपनी की स्थापना 1981 को पुणे में किया गया। उसके बाद यह कंपनी 1983 में पुणे से बेंगलुरु शिफ्ट हो गए। इंफोसिस लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी है।

इंफोसिस का मुख्यालय कहाँ है?

इंफोसिस कंपनी के मुख्यालय को देखा जाए तो यह भारत के बेंगलुरु में स्थित है। बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है जिनके पास सहायकों सहित पेशेवर की बात किया जाए तो 94379 है 30 जून 2008 के अनुसार इंफोसिस के भारत में 9 विकास केंद्र है। दुनिया भर में देखा जाए तो 30 से अधिक इंफोसिस के कार्यालय हैं।

इंफोसिस का मालिक कौन है? (Owner of Infosys Company)

इंफोसिस कंपनी के मालिक एन आर नारायण मूर्ति है।
एन आर नारायण मूर्ति

इंफोसिस का मालिक कौन है? (Owner of Infosys Company) आपलोगों को बता दूं कि इंफोसिस कंपनी के मालिक एन आर नारायण मूर्ति है। जोकि इन्होंने इंफोसिस कंपनी की शुरुआत 7 जुलाई 1991 को पुणे से की थी। इंफोसिस कंपनी नारायण मूर्ति के पत्नी सुधा मूर्ति से ₹10000 लेकर कंपनी की शुरुआत की थी।

एन आर नारायण मूर्ति के साथ और 6 अन्य लोग थे जिसका नाम :-

नंदन निलेकानी,
एनएसराघवन,
क्रिस गोपालकृष्णन,
एस डी.शिबुलाल,
के दिनेश,
अशोक अरोड़ा
  1. नंदन निलेकानी,
  2. एनएसराघवन,
  3. क्रिस गोपालकृष्णन,
  4. एस डी.शिबुलाल,
  5. के दिनेश,
  6. अशोक अरोड़ा

इंफोसिस (Infosys) के सीईओ (CEO) कौन है?

इंफोसिस कंपनी के सीईओ (CEO) Salil Parekh (सलिल पारेख) हैं।
Salil Parekh (सलिल पारेख)

इंफोसिस (Infosys) के सीईओ (CEO) कौन है? इंफोसिस कंपनी के सीईओ (CEO) Salil Parekh (सलिल पारेख) हैं। सलिल पारेख जी इंफोसिस के सीईओ के साथ-साथ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

इंफोसिस कंपनी में क्या काम होता है?

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि इंफोसिस कंपनी में क्या काम होता है? आप लोगों को सबसे पहले बता दूं कि इंफोसिस एक सॉफ्टवेयर और आईटी कंपनी है, इसमें काम कुछ इस प्रकार के होते हैं जो कि नीचे में बताए गए हैं :- 

1. इन्फोसिस अपनी औद्योगिक व्यापार इकाइयों (IBU) के माध्यम से विभिन्न प्रकार के उद्योगों की सेवाएं प्रदान करते हैं।
2.संचार मीडिया और मनोरंजन (CME)
3.बीमा, हेल्थकेयर और जीवन विज्ञान (IHL)
4.भारत बिजनेस ईकाई (इंडस्ट्रीज़)
5.इन के अलावा, कई क्षैतिज व्यावसायिक इकाइयां (HBUs) हैं।
6.एंटरप्राइज समाधान (ई एस) (ESAP & ESX)
7.बुनियादी प्रबंधन सेवायें (IMS)
8.सिस्टम एकीकरण (SI)
9.ऊर्जा, सुविधाएँ और सेवाएँ (EUS)
10.बैंकिंग एवं पूंजी बाजार (BSM)
11.उत्पाद इंजीनियरिंग और मान्यकरण सेवाएं (PEVS)
12.खुदरा, उपभोक्ता उत्पाद सामान और रसद (RETL)
13.विनिर्माण (MFG)
14.एयरोस्पेस और एविओनिक्स
15.नए विकास इंजन (NGE)

आईटी कंपनी क्या होती है? (IT Company Kya Hoti Hai)

IT Company कंप्युटर और टेक्नॉलजी से जुड़े कार्य करती हैं। जैसे कि सॉफ्टवेयर डेवेलप करना, कंप्युटर हार्डवेयर डिजाइन करना, डेटा की सुरक्षा करना, अध्ययन करना इत्यादि इसके अलावा Artificial Intelligence और Machine Learning से जुड़े कार्य भी आईटी के अंदर की आता है।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) से आप क्या समझते हैं? (IT Company Meaning in Hindi)

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से आप क्या समझते हैं? चलिए समझते हैं  IT का Full form Information Technology ( सूचना प्रौद्योगिकी) होता है। इसके नाम से पता चलता है कि यह एक प्रकार की टेक्नोलॉजी का क्षेत्र है जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग किया जाता है जोकि सूचना के आदान प्रदान करने में सहायक करती है।

दूसरे शब्दों में समझा जाए तो आईटी एक ऐसी टेक्नोलॉजी कंपनी है जोकि हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि का उपयोग करके सूचनाओं का आदान प्रदान के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता है, इसी को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) कहते हैं।

आईटी कंपनी में कर्मचारियों की सैलरी कितनी है? (IT Company Job Salary)

आपलोगों को बता दूं कि आईटी कंपनी में कर्मचारियों की सैलरी कितनी है? (IT Company Job Salary) इस कंपनी की इंजीनियर्स की औसतन सैलरी की बात किया जाए तो 3-4 लाख प्रति वर्ष होती है। इंफोसिस आईटी सेक्टर में जॉब देने वाली बड़ी कंपनी बन चुकी है। इस कंपनी में बड़े पैमाने पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट तथा रिसर्च के लिए हायर करती है।

आईटी कोर्स (IT) कितने प्रकार के होते हैं? (Types of  IT Courses)

आईटी कौन सा सब्जेक्ट होता है? आईटी कोर्स के कितने प्रकार के होते हैं? तो आपलोगों को मैं बता दूं कि आईटी कोर्स (IT Course) तीन प्रकार के होते है

1.डिग्री कोर्स (Degree Course)
2.डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course)
3.सर्टिफिकेट कोर्स (Certification Course)
Types of  IT Courses

1. डिग्री कोर्स (Degree Course)

Degree Courses List  (IT में डिग्री कोर्सेज के नाम)

»B.Sc (Computer Science)
»B.Tech
»M.Sc
»M.Tech
»BCA
»MCA
»ME
»PGDCA etc…….
Degree Courses List

2. डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course)

Diploma Courses List (IT मे डिप्लोमा कोर्स के नाम)

»Animation & Graphics
»DCA
»Diploma In Information Technology & Multimedia
»Web Designing etc….
Diploma Courses List

3. सर्टिफिकेट कोर्स (Certification Course)

Certification Courses List (IT मे Certification Course के नाम)

»Programmer
»IT Security
»Network Engineer
»Software Engineer
»Web developer etc…..
Certification Courses List

आईटी कंपनी में जॉब कौन-कौन सी होती है? (IT Company Jobs List)

ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आईटी कंपनी (IT Company) में जॉब (Jobs) कौन-कौन सी होती है? आपलोगों को बता दूं कि आईटी कंपनी में निम्नलिखित प्रकार की नौकरियां होती है जो कि हमने कुछ जॉब के बारे में बताएं हैं।

Sr. No.Jobs
1.Applications Developer
2.Application Analyst
3.Business Analyst
4.Computer System Analyst
5.Computer System Analyst
6.Cyber Security Analyst
7.IT Security
8.Network Engineer
9.Software Engineer
10.Database Administrator
11.IT Consultant
12.IT Sales Professional
13.Programmer
14.Machine Learning
15.Engineer Software Tester
16.IT Technical Support Officer
17.Web Developer etc…..
IT Company Jobs List

IT फील्ड मे ज्यादा वेतन वाले नौकरी

यह कुछ आईटी जॉब्स है जिसे भारत मे सबसे ज्यादा वेतन मिलता है

IT Field Highest Paying jobs list

Job Profile Average Salary
Artificial Intelligence Professionals15 LPA To 24 LPA
Data Scientists 05 LPA To 25 LPA
Full Stack Developers 05 LPA To 10 LPA
Cyber Security Professionals 06 LPA To 25 LPA
Cloud Computing Professionals06 LPA To 28 LPA
Software Engineers 04 LPA To 30 LPA
Machine Learning Professionals 05 LPA To 20 LPA
Machine Learning Engineer 09 LPA To 15 LPA
DevOps Engineer 06 LPA To 25 LPA
Network Engineer 08 LPA To 20 LPA
Lakhs Per Annum (LPA)

नारायण मूर्ति की उपलब्धियाँ (List of Narayana Murthy Awards And Achievements       

   

वर्ष अवार्ड देने वाले संगठनअवार्ड का नाम
2000 भारत सरकार द्वारापद्मा श्री अवार्ड
2003जूरी साल के एर्न्स्ट एवं युवा विश्व उद्यमी द्वारासाल के एर्न्स्ट एवं युवा विश्व उद्यमी
2007साल के एर्न्स्ट एवं युवा विश्व उद्यमी अवार्ड जूरी साल के एर्न्स्ट एवं युवा विश्व उद्यमी द्वाराIEEE एर्न्स्ट वेबर इंजीनियरिंग लीडरशिप मान्यता 
2007यूनाइटेड किंगडम सरकार द्वाराCBE (कमांडर ऑफ़ दी ऑर्डर ऑफ़ दी ब्रिटिश एम्पायर) अवार्ड
2008फ़्रांस सरकार द्वारासेना के अधिकारी के ऑनर
2008 भारत सरकार द्वारापद्मा विभूषण अवार्ड
2009विद्वानों के लिए वुडरो विल्सन इंटरनेशनल सेंटर द्वाराकॉर्पोरेट नागरिकता के लिए वुडरो विल्सन पुरस्कार
2010इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर्स की संस्थान द्वाराIEEE आनरेरी मेम्बरशिप अवार्ड
2011NDTV द्वाराभारत के NDTV इंडियन ऑफ़ दी ईयर्स आइकॉन अवार्ड
2012मैकेनिकल इंजिनियर्स की अमेरिकन सोसाइटी द्वाराहूवर मैडल
2013द एशियाई अवार्ड्स द्वारासाल के परोपकारी अवार्ड
2013बड़ौदा मैनेजमेंट एसोसिएशन, वड़ोदरा द्वारासायाजी रत्न अवार्ड
2013NDTV द्वारा25 महानतम ग्लोबल इंडियन रहने वाले महापुरुष अवार्ड
2016 दी एशियाई अवार्ड्स द्वारासाल के परोपकारी अवार्ड
Conclusion (निष्कर्ष) :-

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का ये लेख Infosys Kya Hai (इंफोसिस क्या है) काफी पसंद आया होगा जोकि हमने इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताने का प्रयास किए हैं।

Infosys Kya Hai (इंफोसिस क्या है) अगर दोस्तों इस लेख से आपलोग के मन में किसी भी प्रकार के सवाल या उस सुझाव हो तो कमेंट करके बताइए मैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करूंगा।

चलिए अंतिम में और एक बार देखते हैं कि हमलोग इस लेख में क्या क्या जानें :-

  • Infosys Kya Hai (इंफोसिस क्या है)
  • इंफोसिस का अर्थ क्या है? (Infosys Meaning In Hindi)
  • इंफोसिस की स्थापना कब हुई थी?
  • इंफोसिस का मुख्यालय कहाँ है?
  • इंफोसिस का मालिक कौन है? (Owner of Infosys Company)
  • इंफोसिस (Infosys) के सीईओ (CEO) कौन है?
  • आईटी कंपनी क्या होती है? 
  • इंफोसिस कंपनी में क्या काम होता है?
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) से आप क्या समझते हैं? (IT Company Meaning in Hindi)
  • आईटी कंपनी में कर्मचारियों की सैलरी कितनी है? (IT Company Job Salary)
  • आईटी कोर्स (IT) कितने प्रकार के होते हैं? (Types of  IT Courses)
  • आईटी कंपनी में जॉब कौन-कौन सी होती है?
  • IT फील्ड मे ज्यादा वेतन वाले नौकरी
  • नारायण मूर्ति की उपलब्धियाँ (List of Narayana Murthy Awards And Achievements)
Infosys kya hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *