Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Mera Mobile Number Kya Hai | मेरा मोबाइल नंबर क्या है

2/5 - (1 vote)

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपलोगों को बताने वाले हैं कि मेरा मोबाइल नंबर क्या है (Mera Mobile Number Kya Hai) | Google Mera Number Kya Hai इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं अगर आपलोग जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े।

Table of Contents

मेरा मोबाइल नंबर क्या है (Mera Mobile Number Kya Hai) | Google Mera Number Kya

Mera Mobile Number kya hai (मेरा मोबाइल नंबर क्या है) | Google Mera Number Kya Hai :- कभी-कभी क्या होता है कि 10 अंकों का मोबाइल रखना याद रखना मुश्किल हो जाता है अक्सर लोगों को यह समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

लेकिन आज के समय पर मोबाइल नंबर लगभग सभी जगहों पर जरूरत पड़ती है चाहे आप ऑनलाइन के माध्यम से कुछ मंगवा रहे हैं, या तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का लेनदेन कर रहे हैं, या तो स्कूल, कॉलेज में किसी फॉर्म भरने के लिए या तो कोई वैकेंसी वगैरा भरने के लिए या तो चाहे किसी ओर कामों के लिए हो इसीलिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है।

मेरा मोबाइल नंबर क्या है (Mera Mobile Number Kya Hai) 

अगर आपको भी मोबाइल नंबर याद रखने में परेशानी हो रही है तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि मैं इस लेख के माध्यम से कई तरीके बताने वाले हैं कि मेरा मोबाइल नंबर क्या है (Mera Mobile Number Kya Hai) | Google Mera Number Kya आसानी से पता लगा सकते हैं।

Mera Mobile Number Kya Hai | मेरा मोबाइल नंबर क्या है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आपलोग जानते हैं कि आज के समय पर मोबाइल नंबर को याद रखना क्यों मुश्किल हो रहा है, क्योंकि आज के समय पर हर एक व्यक्ति के पास कई मोबाइल नंबर रखते हैं चाहे कोई भी स्मार्टफोन यूजर्स हो उनके पास एक से अधिक मोबाइल नंबर होते हैं।

ओर ये सब मोबाइल नंबर अलग-अलग कामों के अनुसार अलग-अलग जगहों पर इन नंबरों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि :- 

  • परिवार के लिए अलग नंबर, 
  • अपनी पढ़ाई के लिए अलग नंबर, 
  • अपने काम या बिजनेस के लिए अलग नंबर तथा सिर्फ इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 

अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल अलग-अलग जगहों पर करते हैं, जिसके कारण मोबाइल नंबर को याद रखना मुश्किल होता है, अक्सर लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि मेरा मोबाइल नंबर क्या है (Mera Mobile Number Kya Hai) वर्तमान समय में मोबाइल नंबर की आवश्यकता बहुत ही ज्यादे लग रहे हैं।

मोबाइल नंबर का उपयोग निम्न जगहों पर लगते हैं। जैसे कि :- 

  1. इंटरनेट से संबंधित किसी भी कामों के लिए उदाहरण :- टिकट बुकिंग, ऑनलाइन फॉर्म फिल अप, जॉब आवेदन करते समय इत्यादि।
  2. बैंक में,
  3. कोई भी चीज ऑनलाइन के माध्यम से खरीदने पर,
  4. किसी भी काम या बिजनेस में,
  5. कोई भी सरकारी या गैर सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए इत्यादि।

आपलोग खामो-खां इतना चिंता कर रहे हैं कि मोबाइल नंबर को याद रखना कितना मुश्किल है तो आपलोगों को मैं सबसे पहले बता दूं कि मोबाइल नंबर को बिल्कुल भी याद करने का जरूरत नहीं क्योंकि आपलोगों को ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिसके मदद से आसानी से अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं।

मेरा मोबाईल नंबर क्या है? खुद का मोबाइल नंबर कैसे पता करें आसानी से

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि जब हम किसी दूसरे नंबर पे कॉल करते हैं तब खुद का मोबाइल नंबर दूसरे नंबर में चल जाता है यानी कि दूसरे मोबाइल या व्यक्ति के मदद से अपना नंबर पता कर सकते हैं। कई बार क्या होता है कि हम किसी दूसरे नंबर पर या दूसरे मोबाइल पर शेयर नहीं कर सकते हैं। 

क्योंकि यह पर्सनल नंबर होते हैं जिसके कारण किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर नहीं करते हैं जो कि यह मोबाइल नंबर अपने ऑफिशियल कामों के लिए या ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए या चाहे किसी और कामों के लिए हो। आइए और तरीकों के बारे में जानते हैं।

1. Google Assistant के मदद से आपका नंबर क्या है? पता लगा सकते हैं।

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर ज्यादातर लोग Android Smartphone का इस्तेमाल करते हैं, इसके साथ ही Smartphone में उपलब्ध Google Assistant App का भी इस्तेमाल करते हैं।

ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है कि गूगल असिस्टेंट क्या है तो आपलोगों को सबसे पहले मैं बता दूं कि Google या YouTube पर जो भी कुछ Voice के माध्यम से सर्च करते हैं वोही गूगल असिस्टेंट है, जोकि Voice Assistant के तौर पर हमलोगों के लिए काम करते हैं।

गूगल असिस्टेंट को हमारे बारे में कुछ चीजों के बारे में पता होते हैं जैसे कि मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, नाम इत्यादि यह सब चीजें गूगल असिस्टेंट को पता रहता है जब हमलोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल सबसे पहले करते हैं‌।

उस समय हमारे पास ईमेल आईडी मांगी जाती है और जब हमलोग गूगल पर ईमेल आईडी बनाते हैं उस वक्त हमारे पास मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, नाम, मेल या फीमेल इत्यादि हमसे पूछे जाते हैं, जोकि हम इन सभी सवालों का जवाब देते हैं तभी जाकर ईमेल आईडी बना सकते हैं।

जब हम गूगल असिस्टेंट से मोबाइल नंबर पूछते हैं की गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है? (Google Mera Number Kya Hai) तब गूगल असिस्टेंट आपका मोबाइल नंबर बता देते हैं।

Google Assistant को सबसे पहले Active करना पड़ता हैं गूगल असिस्टेंट को चालू करने के लिए कुछ समय तक अपने स्मार्टफोन के Home Button को प्रेस करके रखना है उसके बाद गूगल असिस्टेंट चालू हो जाएगा उसके बाद गूगल असिस्टेंट से सवाल करना है कि गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है? (Google Mera Number Kya Hai) तब गूगल असिस्टेंट आपका मोबाइल नंबर आसानी से बता देगा।

2. दुसरे मोबाइल नंबर पर SMS भेजकर खुद का मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

अभी के समय पर ज्यादातर लोगों के पास 2 SIM Card होते हैं, अगर आप के पास 2 सिम कार्ड है मान लीजिए SIM1, SIM2 तो आप जिस SIM Card का नंबर पता करना चाहते हैं‌‌। जैसे कि मान लीजिए मेरे को SIM1 का नंबर पता करना है तो SIM1 से SIM2 पर मैसेज(SMS) करेंगे, जिससे कि हमें पता चल जाएगा कि SIM1 का मोबाइल नंबर क्या है? 

अगर आप चाहते हैं कि SIM2 का मोबाइल नंबर पता करना है तो आप SIM2 से SIM1 पर मैसेज(SMS) करना है। कुछ भी लिख कर मैसेज कर दें जिससे कि आप आसानी से सिम 2 का मोबाइल नंबर पता कर सकें। 

एक जरूरी बात आपलोगों को बता दूं कि मैसेज करते समय सही SIM का चयन जरूर करें आप जिस सिम का नंबर जानना चाहते हैं, उसी SIM को चुनकर दूसरे नंबर पर मैसेज करना है। 

मैसेज करने के बाद Inbox Open करना है और भेजे गए मैसेज वहां पर मिल जाएंगे। यहां पर आसानी से नंबर को देख सकते हैं। अगर आपके पास एक से अधिक सिम नहीं है तो दूसरे के नंबर पर मैसेज करके पता लगा सकते हैं।

3. SIM Card के Cover से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

SIM Card के Cover से अपना मोबाइल नंबर पता कैसे करें? तो आपलोगों को बता दूं कि जब हमलोग कोई नया सिम कार्ड खरीदते हैं उस समय आपको उस SIM के एक Cover दिए जाते हैं, जिसके अंदर SIM Card भरा हुआ रहता है। 

उस Cover के ऊपर में आपका नया मोबाइल नंबर लिखा हुआ रहता है जो SIM Card खरीदते हैं। अगर आपके पास उस SIM Card के Cover है तो आसानी से पता कर सकते हैं।

4. Phone के Setting से मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

अक्सर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि –

  • Phone के Setting से मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
  • Android Phone में अपना फोन नंबर कैसे देखें?
  • Windows Phone में अपना Phone Number कैसे देखें?
  • iPhone से अपना Phone Number कैसे देखें?

तो आपलोगों को मैं बता दूं कि बिल्कुल भी टेंशन ना लें क्योंकि इन सारे तरीकों के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें? (How to know your mobile number?)

Phone के Setting से या Android Phone में अपना फोन नंबर कैसे देखें?

अपने फोन के सेटिंग से या एंड्रॉयड फोन में अपना मोबाइल नंबर देखने के लिए नीचे में कुछ स्टेप बताए गए हैं उन स्टेपों को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है :-

Step 1. सबसे पहले अपने Phone की Setting को Open करना है Open करने के बाद कुछ इस तरह का Interface देखने को मिलेगा।

Step 1 को दर्शाते हुए अपने Phone की Setting

Step 2. Mobile के Setting को Open करने के बाद Scroll Down करके नीचे की ओर आना है, उसके बाद About Phone के Option पर क्लिक करना है।

Step 2 को दर्शाते हुए बताए गए हैं कि About Phone के Option

Step 3. About Phone के Option पर क्लिक करने के बाद SIM Card Status पर क्लिक करना है। इसके बाद Phone Number का Options  देखने को मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं‌।

Phone के Setting से या Android Phone में अपना फोन नंबर आसानी से देख सकते हैं चाहे कोई भी SIM Cards हो जैसे कि :- Jio, Airtel, Idea, Vodafone, Reliance etc. 

Windows Phone में अपना Phone Number कैसे देखें?

अब हमलोग जाने वाले हैं कि Windows Phone में अपना Phone Number कैसे देखें? इसमें भी कुछ स्टेप बताए गए हैं, उन स्टेपों को फॉलो करना है।

Step 1. सबसे पहले Phone App को Open करना है, उसके बाद नीचे Corner में 3 Dot देखने को मिलेगा। उस पर क्लिक करना है।

Step 2. 3 Dot पर क्लिक करने के बाद Settings को Select करना है। इसके बाद Setting Page के ऊपर अपना फोन नंबर मिल जाएगा वहां से आसानी से पता कर सकते हैं।

iPhone से अपना Phone Number कैसे देखें?

जैसे कि इन सभी तरीकों को स्टेप बाय स्टेप देखें उसी प्रकार iPhone से अपना Phone Number देखने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करने होंगे।

Step 1. iPhone Users सबसे पहले अपने Phone के Setting पर Click करना है।

Step 2. इसके बाद Scroll Down करके नीचे की ओर आना है और Phone पर Click करना है।

Step 3. Phone पर Click करने के बाद ऊपर में My Number पे Click करना है, उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से देख सकते हैं।

5. Truecaller से आपना मोबाईल नंबर कैसे पता करें?

Truecaller से आपना मोबाईल नंबर कैसे पता करें? जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर Truecaller का इस्तेमाल 75% लोग करते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के पीछे का कारण यह है कि Truecaller App एक बहुत ही अच्छा Truecaller ID Application है। 

अगर आप भी Truecaller इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए Truecaller App को Open करने के बाद आप अपना Profile Section में जाकर मोबाइल नंबर देख सकते हैं।

यदि आप Truecaller App का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो प्ले स्टोर में जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, उसके बाद Truecaller App में साइन अप करने के बाद Truecaller App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. किसी दूसरे व्यक्ति को फोन करके कैसे पता करें?

किसी दूसरे व्यक्ति को फोन करके कैसे पता करें? यह तरीका जानने से पहले आपलोगों को बता दूं कि अगर आप जिस नंबर को पता करना चाहते हैं वो नंबर आपके लिए Personal या Private Number है तो यह तरीका आपके लिए सही नहीं है, क्योंकि आप किसी दूसरे व्यक्ति को फोन करके पता करने पर किसी दूसरे व्यक्ति को पता चल जाएगा आपका यह नंबर।

अगर ये नंबर आपके लिए Personal या Private Number नहीं है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति को फोन करके पूछ सकते हैं कि मेरा नंबर क्या है? (Mera number kya hai) बताइए वो दूसरे व्यक्ति आपको बता देंगे आपका नंबर क्या है?(Aapka Number Kya Hai)

7. WhatsApp से पता करें आपका मोबाइल नंबर क्या है? (Aapka Mobile Number Kya Hai)

दोस्तों आप स्मार्टफोन यूजर्स हैं तो WhatsApp का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। अगर आपके पास एक ही SIM Card है, तभी जाकर यह तरीकों को फॉलो करते हुए आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर क्या है? (Aapka Mobile Number Kya Hai) 

अगर आपके पास एक से ज्यादा सिम कार्ड है और एक ही सिम पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, तब यह तरीके से आप पता नहीं लगा सकते हैं WhatsApp के माध्यम से तब आप किसी दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

WhatsApp से अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को Open करना है, उसके बाद सबसे ऊपर दाएं साइड में 3 डॉट का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद Setting में क्लिक करना है। 

इसके बाद आप अपने प्रोफाइल पर चले आएंगे अपने प्रोफाइल पर फोटो के आइकॉन पर क्लिक करना है, उसके बाद नीचे में आपका मोबाइल नंबर देखने को मिलेगा इस तरीके से आसानी से पता कर सकते हैं।

8. USSD Code के मदद से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

USSD Code के मदद से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें? USSD Code के मदद किसी भी मोबाइल का फोन नंबर आसानी से चेक कर सकते हैं या पता लगा सकते हैं, चाहे कोई भी मोबाइल हो Smartphone या Keypad Phone आप जो भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं USSD Codes के मदद से आसानी से पता लगा सकते हैं।

चलिए कुछ महत्वपूर्ण टेलीकॉम सर्विस के USSD Codes को देखने वाले हैं, जिसके मदद से आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से पता लगा सकते हैं।

Jio

अगर आप एक Jio सिम के ग्राहक हैं, तो 1299 पर कॉल कर सकते हैं कॉल करके अपना मोबाइल नंबर आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके अलावा Internet Data Pack, Balance तथा Recharge का Expiry Date पता करना चाहते हैं तो पता कर सकते हैं।

Airtel

अगर आप एक Airtel सिम के ग्राहक हैं, तो *121*9# या *121*1# डायल करके अपना मोबाइल नंबर आसानी से पता कर लगा सकते हैं। यह नंबर डायल करने के बाद आपके मोबाइल पर एक Pop-up देखने को मिलेगा। इसमें आपका मोबाइल नंबर लिखा हुआ रहेगा।

IDEA & Vodafone

ये दोनों सिमों के लिए एक ही USSD Code हैं, *199# डायल करके IDEA & Vodafone सिमों का मोबाइल नंबर आसानी से पता कर सकते हैं।

 BSNL

अगर आप एक BSNL सिम के ग्राहक हैं, तो इसके लिए कई सारे USSD Codes हैं जैसे कि *1#, *222#, *555#, *785#, *888# इन Codes में से कोई भी कोड को डायल करके अपना मोबाइल नंबर आसानी से पता कर सकते हैं।

FAQ’S

Q 1. गूगल तुम्हारा नंबर क्या है?

Ans» अगर गूगल के किसी भी Products से जुडी जानकारी प्राप्त करने है तो इस नंबर पर 1855-836-1987 कॉल कर सकते हैं।

Q 2. कीपैड फोन का नंबर कैसे निकाले?

Ans»  USSD Codes के मदद से आसानी से निकाल सकते हैं अलग-अलग Telecom Companies के USSD Codes अलग-अलग है।

Q 3. मेरे मोबाइल का नंबर क्या है गूगल?

Ans» सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को चालू करना है उसके बाद गूगल असिस्टेंट से सवाल करने पर आपका नंबर बता देगा।

Q 4. अपने मोबाइल का फोन नंबर कैसे पता करें?

Ans» अलग-अलग Telecom Companies के USSD Codes अलग-अलग दिए गए हैं, उसके मदद से फोन नंबर पता कर सकते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष) :-

दोस्तों आज का यह लेख आपलोगों को कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चले कि अपना मोबाइल नंबर कैसे निकालें आसानी से। 

ये समस्याएं अक्सर लोगों को होती है कि 10 अंकों का मोबाइल नंबर याद रखना बहुत मुश्किल काम हो जाते हैं, लेकिन आज के इस लेख के माध्यम से हमने जिन तरीकों के बारे में बताएं उन तरीकों के माध्यम से आसानी से निकाल सकते हैं। 

अपने मोबाइल नंबर को याद रखने की आवश्यकता नहीं है, अगर याद रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं यह बहुत अच्छी बात है नहीं तो बताए गए तरीकों के माध्यम से निकाल सकते हैं।

अपने फोन का नंबर कैसे देखें?

इन तरीकों में से आप लोगों को कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा कमेंट कर जरूर बताएं।

  1. Google Assistant से पूछे आपका नंबर क्या है
  2. अपने दुसरे मोबाइल नंबर पर SMS भेजकर अपना मोबाइल नंबर
  3. Phone Setting से अपना मोबाइल नंबर पता करें
  4. Truecaller से पता करें आपका मोबाईल नंबर क्या है
  5. किसी अन्य मोबाइल नंबर पर डायल करके नंबर पता करें
  6. WhatsApp से पता करें आपका मोबाइल नंबर क्या है
  7. SIM Card कवर पर अपना मोबाइल नंबर चेक करें
  8. USSD Code से चेक करें अपना मोबाइल नंबर दिए गए पता करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *