अगर आप किसी काम से बाहर जाते हैं या फिर घूमने जाते हैं या तो एग्जाम देने जाते हैं, इन सब टूर के लिए आपको ट्रेन में सफर करना पड़ता है। ट्रेन में सफर करने से पहले आपको ट्रेन का टिकट बुक कराना जरूरी है। ट्रेन का टिकट आप अपने किसी नजदीकी रेलवे स्टेशन से, ऑनलाइन शॉप से या फिर खुद अपने मोबाइल से बुक कर सकते है। Mobile Se Train Reservation Kaise Kare या मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कैसे करा सकते है, यह इस ब्लॉग में विस्तार से बताया गया है।
क्या आप रेलवे टिकट कराने के लिए रेलवे टिकट काउंटर पर लगने वाले लंबी लाइन से बचना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Mobile Se Train Reservation Kaise Kare तो हम आपको रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा बुक करने का नया तरीका बताने वाले है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट बुक करने की बहुत ही आसान सुविधा उपलब्ध करायी है। इस सुविधा के माध्यम से पैसेंजर घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपना टिकट IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने मोबाइल से ही बुक कर सकता है। मोबाइल से ट्रेन टिकट को बहुत ही जल्दी एवं आसानी से बुक किया जा सकता है एवं यह आपको टिकट काउंटर के लंबी कतार में लगने से भी बचाता है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको Mobile Se Train Reservation Kaise Kare की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो कृपया इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े।
आज इंटरनेट के माध्यम से हम घर बैठे बहुत सारे कार्य कर रहे हैं। जैसे – ऑनलाइन कोई सामान खरीदना हो, या किसी को पैसे भेजना हो। इंटरनेट इन कामों को आसान बनाया है। इसके साथ ही समय को व्यर्थ होने से बचाया है। रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लगी लंबी लाइन में लगने से बहुत समय खराब होता है। तो इस समस्या को दूर करने के लिए IRCTC रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम को अपनाएं। आइए अब IRCTC से टिकट बुक कैसे करें ( Mobile Se Train Reservation Kaise Kare ) के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
Mobile Se Train Reservation Kaise Kare
Step 1. Download IRCTC Rail Connect App
मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएंगे, लेकिन आपको IRCTC की ऑफिशियल ऐप Rail Connect को ही डाउनलोड करना है।
अगर आपको IRCTC Rail Connect App नहीं मिल रही है तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2. Login/ Register
IRCTC Rail Connect App डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करके IRCTC अकाउंट बनाना पड़ेगा। इसमें अकाउंट बनाना बहुत ही सिंपल है बस आपको मांगी गई जानकारी को भर के सबमिट कर देना है।
Step 3. Click on Plan My Journey
रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको Plan My Journey पर क्लिक करना है।
Step 4. Fill Plan My Journey Details
Plan My Journey पर क्लिक करने के बाद आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है।
- अब Form की जगह में आपको जहां से ट्रेन में बैठना है वो डालिये।
- To की जगह जहां जाना है वो डालिए।
- Date की जगह आपको जिस तारीख की टिकट बनवानी है वह डालिए।
- यह सारी डिटेल भरने के बाद आपको सर्च ट्रेन पर क्लिक कर देना।
Step 5. Search Train
ट्रेन सर्च करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ट्रेन के लिस्ट आ जाएंगे जो बोर्डिंग स्टेशन से आप जहां तक जाना चाहते हैं वहां तक के लिए होगी।
Step 6. Select Train
अब आपको लिस्ट में दिए गए ट्रेन में से जिस किसी ट्रेन में भी जाना है वो सेलेक्ट करना होगा।
Step 7. Select Coach
ट्रेन सेलेक्ट करने के बाद आपको सीट सेलेक्ट करनी होगी जिसमें आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन अवेलेबल रहेंगे जैसे कि First Class AC, Second Class AC, Third Class AC, Sleeper Class, Second Seating Class, इत्यादि ऑप्शंस में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
Step 8. Click on Book Now Option
ट्रेन का सीट सेलेक्ट करने के बाद आपको book now ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
Step 9. Enter Personal Details
Book now ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपने पर्सनल डीटेल्स को सबमिट करनी होंगी जो टिकट में show होगी। इसमें पैसेंजर की कुछ जानकारियों को भरना होगी जैसे –
- Passenger name
- Passenger age
- Gender (male or female)
- उस बर्थ का नाम जिस बर्थ को पैसेंजर लेना चाहता है।
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यात्रा करने पर बच्चों का विवरण अलग से भरना होगा।
- पैसेंजर का मोबाइल नंबर भी एंटर करना होगा।
- अंत में कैप्चा कोड एंटर करना होता है।
इन सारी डिटेल को भरने के बाद अब आपको बुक टिकट पर क्लिक कर देना है।
Step 10. Payment and Save Ticket
इन सारे स्टेप्स को कंप्लीट करने के बाद आपको ट्रेन टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। ऑनलाइन पेमेंट आप भीम यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पेटीएम वॉलेट की मदद से कर सकते हैं। पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद IRCTC के द्वारा आपका टिकट जनरेट कर दिया जाएगा।
आशा करता हूं कि IRCTC Rail Connect App से Mobile Se Train Reservation Kaise Kare के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अब इसके बाद हम आपको IRCTC Website Se Train Se Train Reservation Kaise Kare के बारे में बताने जा रहा है।
IRCTC Website Se Mobile Se Train Reservation Kaise Kare
Step 1. Visit IRCTC Official Website
इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा। आप अपने मोबाइल की मदद से IRCTC ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Step 2. Login
IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर आपको लॉगइन बटन दिखेगा। लॉगिन पर क्लिक करके आपको अपना IRCTC अकाउंट का यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर लेना है।
Step 3. Plan My Journey
IRCTC के वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Plan My Journey का ऑप्शन दिखेगा Plan My Journey में आपको कुछ डिटेल्स भरनी है जो इस प्रकार है –
- Form Station – अब जिस स्टेशन से यात्रा करना चाहते हैं उस स्टेशन का नाम
- To Station – आपको जिस स्टेशन तक जाना है उसी स्टेशन का नाम।
- Journey Date – जिस तारीख को प्रबल करना चाहते हैं वह तारीख।
यह सारे डिटेल्स को भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 4. Select Train
जैसे ही आप सर्च ट्रेन पर क्लिक करते हैं आपके सामने बहुत सारी ट्रेन की लिस्ट आ जाएंगी।
- आपको उन ट्रेन की लिस्ट में से किसी एक ट्रेन को सेलेक्ट करना होगा जिस ट्रेन में आप यात्रा करना चाहते है।
- ट्रेन सेलेक्ट करने के बाद आपको कोच सेलेक्ट करना होगा जैसे की एसी, स्लीपर या 2 सीटिंग।
Step 5. Enter Passenger Details
ये सारी डिटेल्स भरने के बाद book now पर click करना होगा।
जैसे ही आप book now पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसे पैसेंजर डिटेल पेज कहते हैं। इसमें आपको यात्री की जानकारियां भरनी होगी जैसे –
- पैसेंजर का नाम
- पैसेंजर का उम्र
- जेंडर ( मेल या फीमेल)
- जिस बर्थ में यात्रा करना चाहते है वह।
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यात्रा करने पर बच्चों का विवरण अलग से भरना होगा।
- मोबाइल नंबर
- Address
- कैप्ट्चा कोड
यह सारी डिटेल्स डालकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना।
Step 6. Payment and Print/Save Ticket
यह सारी डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपके सामने पेमेंट पेज ओपन हो जायेगा। पेमेंट आप भीम यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पेटीएम वॉलेट की मदद से कर सकते हैं। पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आईआरसीटीसी के द्वारा आपका टिकट जनरेट कर दिया जाएगा।
Tatkal Ticket कैसे बुक करे
तत्काल टिकट को भी आप आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट या आईआरसीटीसी के रेलटेल एप्लीकेशन की मदद से आसानी से बुक कर सकते है। तत्काल टिकट को अचानक कही रिजर्वेशन करा के जाने के लिए कराया जाता है, क्योंकि अचानक रेलवे टिकट रिजर्वेशन तत्काल टिकट के माध्यम से ही संभव है।
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्लीकेशन पर तत्काल टिकट बुक किया जा सकता है। तत्काल टिकट के सुविधा बहुत ही अच्छी सुविधा है क्योंकि तत्काल टिकट करने से आपको ट्रेन में confirm टिकट बहुत ही कम समय में मिल जाता है। तत्काल टिकट भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक बहुत अच्छी सुविधा है, जिसका इस्तेमाल हम किसी भी प्रकार के इमरजेंसी यात्रा के दौरान कर सकते है।
तत्काल टिकट बुक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- Login to IRCTC :- सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर लॉगिन कर लेना है।
- Plan my journey :- लोगों करने के बाद plan my journey पर क्लिक करना है।
- Select destination :- उसके बाद आपको कहां से कहां जाना है उसका डिटेल्स भरना होगा।
- Select journey date :- फिर यात्रा करने की तारीख सेलेक्ट करनी होगी।
- Select quota as tatkal :- कोटा में तत्काल सेलेक्ट करना होगा।
- Click submit button :- सारे डिटेल्स को भरने के बाद सर्च ट्रेन पर क्लिक करना होगा।
- Select train and coach :- उसके बाद जिस ट्रेन में आप यात्रा करना चाहते है उस ट्रेन को सेलेक्ट करना होगा। एवं जिस कोच में यात्रा करना चाहते है उसको भी सेलेक्ट करना होगा।
- Click Book now :- ट्रेन एवं कोच सेलेक्ट करने के बाद book now पर क्लिक करना होगा।
- Enter details :- उसके बाद आपके अपने पर्सनल डीटेल्स को भरना होगा।
- Enter Captcha :- डिटेल्स भरने के बाद के कैप्टचा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- Payment :- उसके पेमेंट करना होगा।
- Print/save your ticket :- पेमेंट कंप्लीट होते ही आपके सामने टिकट प्रिंट या सेव करने का ऑप्शन आ जायेगा।
इसी के साथ आपकी यात्रा मंगलमय हो।
Must Read :-
- कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
- B.A (ARTS) में कितने विषय होते हैं?
- साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?
ध्यान दे :- हमने हाल ही में अपना व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप बनाया है अगर आप उनमें जुड़ते हैं तो आपको शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी से रिलेटेड नई नई जानकारियां रोज मिलती रहेंगे।
दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको Mobile Se Train Reservation Kaise Kare के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। जिसमें आपको ट्रेन टिकट रिजर्वेशन जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी मिली।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। और इसके साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोगों को जानकारी मिली कि Mobile Se Train Reservation Kaise Kare .