Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CSC Kya Hota Hai – सीएससी क्या होता है? | CSC कैसे खोले?

Rate this post

हैलो दोस्तों RMPathshala में आपका स्वागत है आज हम “सीएससी क्या होता है? (CSC Kya Hota Hai)” “सीएससी कैसे खोले? (CSC Kaise Khole)” के बारे में बताने वाले है। इस पोस्ट में आपको सीएससी से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी कृप्या इसे अंत तक पढ़े।

सीएससी क्या होता है? (CSC Kya Hota Hai)

सीएससी ऐसा माध्यम होता है जिसके द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाया जाता है। CSC का मतलब Common Service Centre या अगर हिंदी में कहे तो जन सेवा केंद्र होता है, जहां पर विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बनाए जाते है और अन्य विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्य किए जाते हैं।

कॉमन सर्विस सेंटर को विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (VLE) के द्वारा चलाया जाता है। अब कोई भी आम व्यक्ति विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (VLE) बन कर खुद का CSC Centre शुरू कर सकता है।

आशा करता हूं कि सीएससी क्या होता है? CSC Kya Hota Hai के बारे में आपको बेसिक जानकारी मिल गई होगी अब इसके बाद आप सीएससी कैसे खोले? (CSC Kaise Khole) जानेंगे।

CSC Kya Hota Hai - सीएससी क्या होता है? | CSC कैसे खोले?
csc kya hota hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीएससी कैसे खोले? (CSC Kaise Khole)

यदि आप सीएससी सेंटर खोलने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह बिलकुल ही आराम का काम है। तो आइए जानते हैं सीएससी सेंटर कैसे खोले ( CSC Center Kaise Khole) और सीएससी सेंटर खोलने के लिए किन-किन जरूरी डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है।

आधार कार्ड

अगर आप सीएससी सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना आधार कार्ड के आप सीएससी सेंटर के लिए अप्लाई ही नहीं कर सकते हैं।

दुकान

दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज है दुकान। अगर आप बिजनेस करना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास दुकान का होना जरूरी है। जो कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फीट जगह का होना चाहिए।

आयु

सीएससी सेंटर के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष आयु होनी चाहिए।

भाषा

आवेदक को हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

आशा करता हूं कि सीएससी कैसे खोले? (CSC Kaise Khole) के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अब आगे इसके बाद हम आपको सीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (CSC Ke Liye Registration Kaise Kare) के बारे में बताने जा रहे है।

सीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (CSC Ke Liye Registration Kaise Kare)

  • सीएससी रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको सीएससी के आधिकारिक register.csc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। ( सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपके पास Telecentre Entrepreneur Course (TEC) का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है, बिना TEC सर्टिफिकेट के आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। TEC Certificate कैसे लेना है ब्लॉग में आगे बताया गया है।)
CSC Kya Hota Hai - सीएससी क्या होता है? | CSC कैसे खोले?
सीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (CSC Ke Liye Registration Kaise Kare)
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे तब आपको सबसे पहले अपना एप्लीकेशन टाइप सेलेक्ट करना होगा। जैसे ही आप एप्लीकेशन टाइप CSC VLE सेलेक्ट करेंगे। तो आपको अपना TEC Certificate Number, Mobile Number, एवं Captcha Code भरकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया फार्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे – नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चर कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको किओस्क टाइम पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म आ जाएगा।
  • स्पर्म आपको पूछी गई जानकारियां जैसे – नाम, पता, बैंक खाता, एजुकेशनल डीटेल्स, इत्यादि भर कर देना है।
  • सभी डिटेल को भरने के बाद आपको next बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको बैंकिंग जानकारी जैसे – बैंक खाता धारक का नाम, आईएफएससी कोड, शाखा का नाम इत्यादि भर कर देना है।
  • अब आपके सामने आवश्यक दस्तावेज जैसे – पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, और आपके दुकान की फोटो इत्यादि को मांगे गए फॉर्मेट में अपलोड करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको दी जाने वाली सुविधाओं का विवरण भर देना है।
  • अंतिम में आपको, आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण की जांच कर लेनी है।
  • सभी दर्ज किए गए विवरणों की जांच करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आवेदन जमा हो जाने के बाद बाकी पंजीकरण की प्रक्रिया ईमेल के द्वारा सूचित कर दी जाती है।

आशा करता हूं कि सीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (CSC Ke Liye Registration Kaise Kare) के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अब आगे इसके बाद हम आपको टीईसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कैसे करें ( TEC Certificate Ke Liye Apply Kaise Kare) के बारे में बताने जा रहे है।

CSC Kya Hota Hai - सीएससी क्या होता है? | CSC कैसे खोले?
टीईसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कैसे करें ( TEC Certificate Ke Liye Apply Kaise Kare)
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारियां जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, एड्रेस आदि दर्ज करके एवं सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने पेमेंट पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको 1479 रुपया का पेमेंट करना है जिसका भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि के माध्यम से कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी मिल जाएगी एवं पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर ही होगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड का यूज करके आप टीईसी के वेबसाइट के लर्निंग पेज पर लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉगइन करके आपको लर्निंग पेज पर जाना है एवं सभी मॉड्यूल को कंप्लीट कर लेना है।
  • सभी मॉडल्स को पूरा करने के बाद आपको परीक्षा देनी पड़ेगी।
  • परीक्षा में सफल होने के बाद ही आपको प्रमाण पत्र एवं टीईसी सर्टिफिकेट नंबर मिल जाएगा।

आशा करता हूं कि टीईसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कैसे करें ( TEC Certificate Ke Liye Apply Kaise Kare) के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अब आगे इसके बाद हम आपको सीएससी में क्या क्या काम होता है? (CSC Me Kya Kya Kam Hota Hai) के बारे में बताने जा रहे है।

सीएससी में क्या क्या काम होता है? (CSC Me Kya Kya Kam Hota Hai)

सीएससी के माध्यम से बहुत सारे ऑनलाइन काम होते है। जिसका लिस्ट इस प्रकार हैं –

सीएससी शिक्षा

  • Learn English
  • Nielit facilitation centre
  • Tally certified program
  • टैली कौशल प्रमाण पत्र
  • CSE Olympiad
  • Introduction to GST
  • NDLM
  • CSC academy
  • साइबर ग्राम योजना
  • नाबार्ड वित्तीय लिटरेसी प्रोग्राम
  • लीगल लिटरेसी प्रोग्राम
  • CSC topper service
  • Skill centre
  • CSC  BCC Course

सीएससी फाइनेंशियल सर्विसेज

  • सीएससी ग्रामीन ई स्टोर
  • डिजिटल फाइनेंस इंक्लूजन, अवेयरनेस एंड एक्सेस
  • स्किल डेवलपमेंट
  • CSC as a GST सुविधा प्रोवाइडर
  • बैंकिंग – RD, FD, Money Transfer, e-KYC
  • Insurance services
  • Pension services
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
  • CSC VIE बाजार – Rural E-Commerce Venture

सीएससी कस्टमर सर्विस

  • मोबाइल रिचार्ज
  • डीटीएच रिचार्ज
  • मोबाइल बिल पेमेंट
  • सीएससी रजिस्ट्रेशन स्टेटस
  • सीएससी सर्विस राज्यवार
  • महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजना
  • All State SHG List with SHG ID

सीएससी यूआईडीएआई सेवाएं

  • नया आधार रजिस्ट्रेशन
  • आधार प्रिंट
  • मोबाइल नंबर विथ आधार
  • निवास पता चेंज
  • ईमेल अपडेट
  • आधार अपडेट और करेक्शन
  • सी एस सी एग्रीकल्चर सर्विसेज
  • सीएससी पीएम किसान बैंक अकाउंट अपडेट फॉर्म डाउनलोड
  • सीएससी पीएम किसान करेक्शन एडिट आधार कार्ड डिटेल्स
  • पीएम किसान न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन
  • पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस
  • पीएम किसान लिस्ट
  • अप्लाई सीएससी सेंटर ऑनलाइन 2020

 सीएससी बैंकिंग सेवाएं

  • मानधन पोर्टल
  • आईसीआईसीआई बैंक बीसी
  • एक्सिस बैंक बीस
  • CSC digipay Aadhar ATM latest version
  • NPS
  • सीएससी शुभ लाभ खाता प्लान एनपीएस सर्विस
  • न्यू अकाउंट ओपनिंग
  • सीएससी बैंक बीसी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
  • Rap exam modules Hindi and English download

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पोर्टल

  • आधार UCL रजिस्ट्रेशन 2020
  • कार लोन
  • क्रेडिट कार्ड
  • एचडीएफसी लोन बीसी
  • एसबीआई बैंक बीसी
  • सीएससी डिजिटल सेवा सर्विस
  • डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मोबाइल नंबर
  • सीएससी लोकेटर
  • VIE CSC प्रोफाइल अपडेट
  • CSC सर्टिफिकेट डाउनलोड
  • डिजिटल सेवा पोर्टल सीएससी
  • सीएससी इंश्योरेंस सर्विसेज
  • लोन सर्विसेज CSC
  • सीएससी इकोनामिक सेंसस सर्विसेज
  • सीएससी बैंकिंग पोर्टल/बैंक बीसी

CSC Centre हेल्थ सर्विसेज

  • हेल्थ होमियो
  • Telemedicine – Telehealth consultations
  • Tele-Medicine Remote Diagnostic Kit – Control H
  • थायरोकेयर
  • सीएससी डायग्नोस्टिक सेंटर
  • प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर स्कीम
  • जीवा आयुर्वेदिक स्कीम
  • 3 Nehtra Kits

आशा करता हूं कि सीएससी में क्या क्या काम होता है? (CSC Me Kya Kya Kam Hota Hai) के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अब आगे इसके बाद हम आपको सीएससी सेंटर खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? (CSC Center Kholne Ke Liye Kya Kya Chahiye) के बारे में बताने जा रहे है।

सीएससी सेंटर खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? (CSC Center Kholne Ke Liye Kya Kya Chahiye)

सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी –

  1. दो या दो से अधिक कंप्यूटर
  2. कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500GB या उससे अधिक होनी चाहिए एवं उसमें मिनिमम 1GB RAM या उससे अधिक RAM होनी चाहिए।
  3. लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए जैसे की Windows 10, Windows 8, Windows 7 इत्यादि
  4. बैटरी बैकअप 4 घंटे या उससे अधिक की होनी चाहिए
  5. कम से कम एक प्रिंटर होना चाहिए
  6. साथ ही स्केनर, फिंगरप्रिंट डिवाइस, वेब कैमरा, डिजिटल कैमरा इत्यादि का होना भी आवश्यक है।

आशा करता हूं कि सीएससी सेंटर खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? (CSC Center Kholne Ke Liye Kya Kya Chahiye) के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अब आगे इसके बाद हम आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए? (CSC Registration Ke Liye Kya Kya Documents Chahiye) के बारे में बताने जा रहे है।

सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए क्या चाहिए? (CSC Registration Ke Liye Kya Chahiye)

सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न दस्तावेज एवं योग्यता चाहिए –

  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  2. आवेदक जिस क्षेत्र में सीएससी सेंटर खोलना चाहता है वह उसी क्षेत्र का होना चाहिए।
  3. उसके पास एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  4. मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  5. आवेदक का कंप्यूटर में बेसिक नॉलेज होना आवश्यक है।
  6. आधार कार्ड
  7. पैन कार्ड
  8. ईमेल आईडी
  9. बैंक खाता
  10. पासपोर्ट साइज फोटो
  11. शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
  12. मिनिमम 10वीं की मार्कशीट
  13. ऐड्रेस प्रूफ
  14. सीएससी केंद्र की तस्वीर
  1. सीएससी का फुल फॉर्म क्या है? ( CSC Full Form in Hindi)

CSC Full Form in English – Common Service Center, CSC Full Form in Hindi – जन सेवा केंद्र

  1. सीएससी केंद्र क्या है?

CSC केंद्र का मतलब वह ऑनलाइन करने वाला दुकान, जिसके पास सीएससी आईडी है और वह विभिन्न प्रकार के सरकारी दस्तावेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करता हो।

  1. सीएससी पोर्टल किसे कहते है?

CSC के ऑफिशियल वेबसाइट को ही सीएससी पोर्टल कहते है।

  1. CSC VLE क्या है?

सीएससी केंद्र के संचालक को ही CSC VLE कहते है। VLE का फुल फॉर्म Village Level Entrepreneur होता है। VLE को हिंदी में ग्राम स्तर उद्यमी कहते है।।

  1. टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (Telecentre Entrepreneur Course) क्या है?

यह एक प्रकार का सर्टिफिकेट कोर्स है जिसे ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। सीएससी आईडी लेने के लिए यह कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिना टीईसी सर्टिफिकेट नंबर के सीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन नही किया जा सकता है।

  1. जन सेवा केंद्र कैसे मिलता है?

जन सेवा केंद्र हर उस व्यक्ति को मिलता सकता है, जिसका कोई ऑनलाइन करने का दुकान हो, एवं वह जन सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुका हो। साथ ही वह इसके लिए आवश्यक शर्त का अनुपालन करता है।

  1. यदि एक बार सीएससी रिजेक्ट हो जाता है तो क्या दूसरी बार अप्लाई कर सकते है?

यदि आपका एप्लीकेशन सीएससी के लिए एक बार रिजेक्ट हो जाता है तो इस कंडीशन में आप दूसरी बार अप्लाई कर सकते है।

  1. सीएससी के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

सीएससी के लिए आवेदन बिलकुल ही निशुल्क है। लेकिन टीईसी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन शुल्क 1479 लगता है, जिसकी जरूरत सीएससी आईडी लेने में पड़ती हैं।

  1. प्रज्ञा केंद्र का मतलब क्या होता है?

सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर को ही प्रज्ञा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है।

  1. देश भर में कितने सीएससी कार्यरत है?

वर्तमान में भारत में कुल 255798 सीएससी आईडी और 687 जिले सीएससी है।

Must Read :-

  1. कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
  2. B.A (ARTS) में कितने विषय होते हैं?
  3. साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?

ध्यान दे :- हमने हाल ही में अपना व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप बनाया है अगर आप उनमें जुड़ते हैं तो आपको शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी से रिलेटेड नई नई जानकारियां रोज मिलती रहेंगे।

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको CSC Kya Hota Hai, CSC Kaise khole के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। जिसमें आपको कॉमन सर्विस सेंटर (सीएसपी) से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी मिली।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। और इसके साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोगों को जानकारी मिले कि CSC Kya Hota Hai, CSC Kaise khole ।

CSC Kya Hota Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *