फ्री लेंसिंग कैसे करें, फ्री लेंसिंग क्या है? (Freelancing Kaise Kare, Freelancing Kya Hai)
Freelancing Meaning In Hindi :- आज हम बात करने वाले हैं कि Freelancing में आप लोग घर बैठे पैसा कैसे कमा सकते हैं। आज के समय में हमारे देश के करोड़ों युवा बेरोजगार हैं एवं लॉक डाउन की वजह से बेरोजगार हो रहे है।
ज्यागंदातर युवा Internet पर आते हैं और सर्च करते हैं कि Online पैसा कैसे कमाएं , इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए, घर बैठे इंटरनेट से पैसा कैसे कमाएं, How to earn money online, (Freelancing Meaning In Hindi) कुछ इस तरह सर्च करते हैं और गलत Website पर पहुंच जाते हैं।
पैसा कमाने के चक्कर में मेहनत करने के बावजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती है। आज मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूं कि इस तरीके से दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग पैसा कमा रहे हैं। मैं आपको Genuine (वास्तविक) तरीका बताने वाला हूं ।
Table of Contents
Freelancing क्या है इससे पैसा कैसे कमाएं
दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं But हम लोग दो तरीके से पैसे कमाते हैं। जैसे कि पहला तरीका हो गया Offline Work इसमें हमलोग काम करते हैं कहीं पर किसी चीज में जॉब करके, किसी बिजनेस करके या तो किसी भी काम को करके।
दूसरा तरीका हो गया Online Work करके ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके जैसे कि Digital Marketing, YouTube, Blogging, Freelancing इत्यादि इसी प्रकार बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है। First लॉकडाउन के बाद ऑनलाइन पैसा कमाने का सिलसिला बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है।
इससे पहले भी कई लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे थे। लेकिन यह इतना पॉपुलर नहीं हुआ था आजकल के सभी युवा घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं।
Freelancing क्या है ?
Freelancing क्या है? Freelancing किसे कहते हैं ? (Freelancing Meaning In Hindi) Freelancing को में उदाहरण के माध्यम से समझाने वाला हूं मान लीजिए कि कोई एक आदमी है जिसे PHOTOSHOP की पूरी अच्छी तरह से जानकारी है।
कोई एक दूसरा व्यक्ति जिसको फोटो एडिटिंग करवानी है। वो आदमी जिसे फोटोशॉप अच्छी तरह से जानकारी है वह दूसरे आदमी (जिसे फोटो edit करवाना है) का फोटो एडिटिंग कर दिया। तो जो दूसरे आदमी है उसका काम हो गया यानी कि फोटो एडिटिंग करवाने वाला आदमी का काम हो गया तो उसके बदले फोटो एडिटिंग करने वाले को पैसा देना होगा।
इस तरह करके Photo Editing करने वाले आदमी का फायदा हुआ। वो फोटो एडिटर व्यक्ति के Talent के बदले पैसा मिले। इससे ही Freelancing कहा जाता है।
अगर किसी व्यक्ति के अंदर टैलेंट है यानी कि कोई व्यक्ति के अंदर कला है तो वह व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के लिए अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके दूसरे व्यक्ति का काम करता हैं और वह दूसरा व्यक्ति काम करवाने का पैसा देता है। इसे ही Freelancing के नाम से जाना जाता है।
Freelancing में बहुत प्रकार का काम होता है जैसे कि Online Teaching Services, Digital Marketing, Blogging, Voice Over Artist, Data Entry Work, Web Designing, Graphics Designing इत्यादि अगर कोई व्यक्ति इनमे से कोई भी काम जानता हैं तो दूसरे व्यक्ति का काम करता हैं और उसके बदले में वह दूसरा व्यक्ति काम करने वाले को पैसा देता है।
फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें? | How to Start Freelancing in Hindi
हमलोग अभी जानें कि Freelancing क्या है और किसे कहते हैं? (Freelancing Meaning In Hindi) अब हम जानेंगे कि Freelancing कैसे शुरू करें । आप लोग जानते हैं कि आजकल सोशल मीडिया के जमाने में Online Platform की सहायता से लोग महीने में लाखों तक पैसा कमाते हैं ।
Freelancing के काम को करने के लिए सोशल मीडिया में अपने टैलेंट के अनुसार काम को ढूंढ सकते हैं। और अपना टैलेंट जिस क्षेत्र में है, उस क्षेत्र में अपना क्लाइंट ढूंढ कर काम कर सकते हैं। आप लोग काम को किस प्रकार से करेंगे, इसके लिए सबसे पहले सोशल मीडिया में WhatsApp, Facebook, Instagram, Telegram इत्यादि Platforms में अपने टैलेंट के अनुसार Work क्षेत्र के ग्रुप में ज्वाइन करना होगा।
Freelancing में Job, अपके Skills के आधार पर मिलता हैं। इसमें व्यक्ति अपने ज्ञान के आधार पर पैसा कमाता हैं। आपके मन में यह सवाल आता होगा कि Freelancing में Job करने के लिए क्या-क्या चाहिए तो आपको बता दूं कि Freelancing में ज्यादातर ऑनलाइन के माध्यम से ही काम होता है Freelancing में इन चीजों की जरूरत पड़ती है :-
1. | Smartphone |
2. | Laptop Or Computer |
3. | Internet Connection |
4. | Email I’d |
5 | Bank Account |
Freelancing में किस-किस प्रकार का काम करना होता है
हमने आपको ऊपर बताया कि आपका जिस क्षेत्र में टैलेंट है आप उस क्षेत्र में काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। Freelancing में किस किस प्रकार का काम करना होता है ? Freelancing के अंतर्गत बहुत सारे काम आते हैं हम आपको नीचे चार्ट के माध्यम से बताने वाले हैं कि भारत में कौन कौन से freelance काम सबसे ज्यादा प्रचलित है। यह इस प्रकार क्रमबद्ध रूप है –
Sr. No. | List |
---|---|
1. | Content Writing (Hindi / English) |
2. | Content Optimizing |
3. | Web Development |
4. | Web Designing |
5. | Graphics Designing |
6. | Video Designing |
7. | UI/UX Designing |
10. | Marketing Services (Digital Marketing) |
11. | Online Teaching Services |
12. | Voice Over Artist |
13. | Data Entry Work |
14. | Typist etc … |
दोस्तों अगर इन कामों में से किसी भी काम को अच्छी तरह से जानते हैं और इस क्षेत्र में पूरी जानकारी प्राप्त है तो आप Freelancing में कोशिश अवश्य कर सकते हैं। ये जो Freelancing का काम हमारे देश भारत में बहुत ही प्रचलित है और हमारे यहां के लोग इस काम से पैसा भी कमा रहे हैं।
Freelancing से पैसे कैसे कमाएं (Freelancing Se Paise Kaise Kamaye)
आपके मन में यह सवाल आता होगा कि Freelancing Se Paise Kaise Kamaye हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि Freelancing शुरू कैसे करें इनके बारे में ऊपर में हमने जाना अब हम जानने वाले हैं कि Freelancing से पैसा कैसे कमाएं आपलोगों को साधारण भाषा में समझाने का प्रयास करते हैं कि जब भी आपको किसी Client से काम मिलता है तो आप उस क्लाइंट के काम के आधार पर आपको उसे पूरा करना होता है।
उसके बाद उस क्लाइंट के द्वारा आपको पेमेंट किया जाता है। सबसे पहले आपको Freelancing Websites पर Registration करवाना होता है। इसके बाद आपको आपने प्रोफाइल को तैयार करना पड़ता है नीचे में बताएंगे इन चीजों को प्रोफाइल में विस्तार पूर्वक लिखकर प्रोफाइल को तैयार करना पड़ता है।
Freelancing में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
Freelancing का काम करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि :-
Introduction :- |
---|
सबसे पहले आप अपने बारे में बताइए आपका नाम क्या है आप कहां से हैं। इनके बारे में आप विस्तार पूर्वक जानकारी दें। ताकि आप पर Client विश्वास करें और आप कौन सा काम करते हैं , कितने दिनों से करते हैं। अभी तक आपने कितने काम किए। कितने दिनों का एक्सपीरियंस है। |
Photo :- |
---|
इसमें आपका फोटो लगाना है और असली नाम लिखना है ताकि आप पर Client विश्वास करें। |
Time :- |
---|
किसी भी काम को करने से पहले आपका एक Time Table का होना जरूरी है। ताकि आप अपने काम को अच्छे तरीके से समय पर पूरा करें। |
Amount :- |
---|
काम बहुत प्रकार के होते हैं किसी भी क्षेत्र में बड़े-छोटे काम होते हैं इसलिए आप एक मूल्य सूची तैयार कर लें ताकि सामने वाले पार्टी या Client को जानकारी मिल जाए। अगर आपसे किसी Client को काम करवाना हो तो उस क्लाइंट को कितना पैसा देना होगा एक अनुमान लग जाएगा। |
Freelancing Websites क्या हैं और किस प्रकार काम करती हैं
हम लोग अभी तक ऊपर में जाने की Freelancing क्या है ? Freelancing किसे कहते हैं, Freelancing में Job करने के लिए क्या-क्या चाहिए,Freelancing में किस-किस प्रकार का काम करना होता है, Freelancing से पैसा कैसे कमाएं उम्मीद करता हूं कि इन सब के बारे में आपलोग अच्छी तरह से जान गए। Freelancing Websites क्या है और किस प्रकार काम करती है।
Freelancing Website Creator और Work Provider इन दोनों को अकाउंट बनाने की सुविधा देती है। मान लीजिए कि आपको ग्राफिक्स डिजाइन अच्छे तरीके से आता है तो आप Freelancing Website पर अपना अकाउंट बनाकर अपने काम का डेमो या फोटो अपलोड कर सकते हैं। दूसरी पार्टी जिसको काम करवाना हैं यानी कि Work Provider मान लीजिए कि इनकी एक कंपनी है कंपनी के लिए लोगो, बैनर, टेंप्लेट इत्यादि अपने कंपनी के प्रचार के लिए बनवाने हैं। इस तरह के कई काम करवाने के लिए कंपनी ऐसे लोगों को ढूंढते हैं ताकि इनका काम समय पर एवं कम खर्च में हो सके।
Freelancing Websites कौन सी हैं TOP 15 Freelancing Website
- Upwork
- Freelancer
- Fiverr
- IFreelance
- Peopleperhour
- 99Designs
- Content Mart
- Toptal
- Project4hire
- Elance
- Guru
- SimplyHired
- Craigslisht
- Demant Media
- GetACoder
- College Recruiter
Must Read :-
Conclusion :-
दोस्तों अगर आप लोग अपने पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम के लिए काम करना चाहते हैं तो Freelancing का काम बहुत ही बढ़िया है आप पढ़ाई के साथ Freelancing का काम भी कर सकते हैं और छोटे-मोटे काम को करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं । उम्मीद करता हूं कि आपको, फ्रीलांसिंग क्या है इससे पैसा कैसे कमाएं , फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें (हिंदी में), Freelancing में किस-किस प्रकार का काम करना होता है,Freelancing से पैसे कैसे कमाएं , (Freelancing Meaning In Hindi), Freelancing में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, Freelancing Websites क्या हैं और किस प्रकार काम करती हैं, फ्रीलांसिंग Websites कौन सी हैं TOP 15 Freelancing Website इन सब के बारे में जानकारी मिल गई है अगर आपलोग Freelancing Start करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।
Data entry job