SSC क्या होता है? (SSC Kya Hai) :- दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बताने जा रहे हैं कि SSC क्या होता है? हिंदी में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से SSC से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक देने वाले हैं।
अगर आपलोग अपने भविष्य को उज्जवल भविष्य बनाना चाहते हैं। तो आप लोगों का सुनहरा मौका है। इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपलोग अपने तैयारी में 100% समय लगा दीजिए और अपने सपनों को सच करके दिखाइए।
आप लोगों को बता दूं कि SSC क्या है? ये उन लोगों को पता नहीं होता है कि जो छोटे गांव या देहाती क्षेत्र (Rural Area) से आते हैं और जो विद्यार्थी हिंदी मीडियम के होते हैं ज्यादातर उन्हीं विद्यार्थी को यह जानकारी नहीं होता हैं एवं जो शहरी क्षेत्र के होते हैं सभी विद्यार्थी को पता नहीं होते हैं।
कुछ विद्यार्थी को पता होता है कि एसएससी क्या है ? और ज्यादातर विद्यार्थी के दिमाग में यही सवाल रहता है कि SSC क्या होता है क्योंकि उन लोगों को पता नहीं होता है आज मैं आपलोगों को अच्छे से विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं ।
Table of Contents
SSC का Fullform क्या होता है? (SSC Ka Fullform)
SSC का फुल फॉर्म क्या होता है ? SSC का फुल फॉर्म होता है Staff Selection Commission आप जानते हैं कि SSC Meaning In Hindi इसका मतलब कर्मचारी चयन आयोग होता है ।
SSC क्या होता है? (SSC Kya Hota Hai)
SSC क्या होता है? (SSC Kya Hai In Hindi):- SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) यह एक बोर्ड है जोकि केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं अन्य ग्रुप B और C के कर्मचारी चयन करवाता है। SSC के अंदर जितने भी पोस्ट है उन सभी पोस्ट के Exam लेते हैं और उन Students को नौकरी में भर्ती करवाते हैं।
SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) ये हमारे देश भारत में लाखों छात्रों को रोजगार देते हैं । SSC सभी विद्यार्थियों का पसंदीदा नौकरी है । प्रत्येक वर्ष हजारों उम्मीदवारों को SSC विभाग में भर्ती करवाते हैं।
उन सभी उम्मीदवारों को नौकरी देते हैं । सभी विद्यार्थी सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही इच्छुक रखते हैं, लेकिन अपने इच्छुक को पूरा नहीं कर पाते क्योंकि अच्छे से तैयारी ही नहीं करते हैं ।
SSC में कौन – कौन सी पोस्ट होती है? (SSC Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai )
SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) ये भारत सरकार के अंतर्गत आते हैं। ये जितने भी सारे खाली पद होते हैं उन्हें भर्ती करवाते हैं। आपलोगों के मन में यह सवाल आता होगा की SSC के अंदर में कितने पोस्ट होते हैं? आप लोगों को बता दूं कि एसएससी के अंदर लगभग 47 पोस्ट होते हैं। चलिए कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट को देखते हैं :-
- Auditor
- Assistant
- Assistant Enforcement Officer (AEO)
- Assistant Audit Officer (AAO)
- Assistant Section Officer (ASO)
- Accountant / Junior Accountant
- Assistant Section Officer (ASO)
- Central Excise Inspector (CEI)
- Income Tax Inspector (ITI)
- Inspector (Examiner)
- Inspector of Posts / Postal Inspector (PI)
- Preventive Officer Inspector
- Court Clerk (CC)
- Constable
- Sub Inspector (SI)
- Inspector
- Junior Statistical Officer (JSO) / Statistical Investigator
- Divisional Accountant (DA)
- Tax Assistant (TA)
- Senior Secretariat Assistant
- Compiler (Registrar General of India)
- Data Entry Operator (DEO)
- Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
- Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
- Junior Engineer (Civil)
- Junior Engineer (Electrical)
- Junior Engineer (Mechanical)
- Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
- Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) – (Mechanical)
- Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) – (Electrical)
- Stenographer
- Junior Hindi Translator
- Senior Hindi Translator
- चपरासी / Peon
- दफ्तरी / Daftary
- हिंदी प्राध्यापक
- जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर
SSC (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं) – SSC Kaun Kaun Se Exam Lete Hai
SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) के द्वारा विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करते हैं । कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा विभिन्न खाली पदों को अलग-अलग परीक्षाओं के द्वारा आयोजन करते हैं । जैसे कि :-
- SSC CGL :- सबसे पहले जानते हैं कि CGL Full Form – Combined Graduate Level Examination इसका फुल फॉर्म होता है और इस फॉर्म को भरने के लिए योग्यता होनी चाहिए स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए । तभी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं अगर आप इस परीक्षा में पास करते हैं । तो कुछ इस तरह के पोस्ट में आपको जॉब मिलेगी जैसे कि:-
- Assistant Account Officer
- Assistant Audit Officer
- Income Tax Officer
- Assistant Superintendent
- Food Inspector Tax
- Assistant Section Officer
- Assistant Divisional Accountant
- Upper divisional clerk (UDC)
इत्यादि जैसे पोस्ट मिलती है ।
- SSC CHSL :- इस का फुल फॉर्म होता है CHSL Full Form – Combined Higher Secondary Level Examination इस फॉर्म को भरने के लिए योग्यता होनी चाहिए 10+2 यानी कि 12वीं पास होनी चाहिए । अगर आपलोग इस परीक्षा को पास करते हैं तो इन पोस्टों पर नौकरी करने होगी जैसे कि :- Lower Divisional Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant, Postal Assistant, Sorting assistant, Data Entry Operator इत्यादि जैसे पोस्टों पर नौकरी करने होगी ।
- SSC Steno :- इस का फुल फॉर्म होता है Stenographer इस फॉर्म को भरने के लिए योग्यता होनी चाहिए 10+2 यानी कि 12वीं पास होनी चाहिए । अगर इस परीक्षा को पास करते हैं तो आशुलिपि में नौकरी करने होगी । Stenographer ही किसी मंत्रियों और IAS के Personal Assistant बनते हैं।
- SSC JE :- JE Full Form – Junior Engineer होता है अगर इस पोस्ट योग्यता की बात किया जाए तो इसमें Technical Degree जैसे कि Diploma, Engineering होनी चाहिए । JE के अंदर Mechanical Junior Engineer, Electrical Junior Engineer, Surveying And Contract Engineer इत्यादि जैसे पोस्ट होते हैं ।
- SSC JHT :- JHT Full Form – Junior Hindi Translator इसका फुल फॉर्म होता है । और इस फॉर्म को भरने के लिए योग्यता होनी चाहिए Graduation/Post-Graduation in Hindi/ English इत्यादि की योग्यता होनी चाहिए । केंद्र सरकार में हिंदी / ट्रांसलेटर के पद पर नौकरी मिलती है ।
- SSC CAPF :- इसका फुल फॉर्म होता है CAPF Full Form – Central Armed Police Force अगर आपलोग Police विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो CAPF का फॉर्म भर सकते हैं । इस परीक्षा को पास करने के लिए आप लोगों को लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा दोनों पास करना होगा । इस Form को भरने के लिए योग्यता होनी चाहिए कम से कम 10वीं पास । इस परीक्षा के अंदर BSF, CRPF, CISF, ITBP, NSG, SSB,AR इत्यादि ये सब Post होती है ।
- SSC MTS :- इसका फुल फॉर्म MTS Full Form – Multi Tasking Staff होता है । इसके लिए योग्यता होनी चाहिए 10 वीं पास । इस परीक्षा के द्वारा आपको बहुत सारी विभागों में नॉन टेक्निकल Post पर नौकरी मिलती है । MTS में Group C और Group D की नौकरी मिलती है ।
SSC की परीक्षा देने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? (SSC Exams Eligibility Criteria)
आप लोगों को बता दूं कि SSC बहुत सारे परीक्षाएं लेती है । लेकिन सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग मापदंड रखा गया । चलिए देखते हैं कि SSC कौन से पोस्ट के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?
- SSC MTS Exam (For 10th/Matric Pass Students)
- SSC GD Constable Exam (For 10th/12th Pass Students)
- SSC Stenographer Exam (For 12th/Inter Pass Students)
- SSC CHSL Exam (For 12th/Inter Pass Students)
- SSC JE Exam (For Diploma/Engineering Students)
- SSC CGL Exam (For Graduate Students)
- SSC CPO Exam (For Graduate Students)
- SSC JHT Exam (Graduation/Post-Graduation in Hindi/ English)
SSC के लिए आयु सीमा क्या है? (SSC Ke Liye Age Limit Kya Hai)
अगर एसएससी के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ? SSC की बात किया जाए तो न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है । इसमें आरक्षण व्यक्ति वाले की आयु सीमा कुछ छुट भी पा सकते हैं सरकारी नियम के अनुसार ।
एसएससी की परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन होती है? (SSC Ki Exam Online Ya Offline Hoga)
SSC क्या होता है? (SSC Kya Hai In Hindi) :- पहले एसएससी एग्जाम की परीक्षा ऑफलाइन होती थी । 2016 के बाद अब ऑनलाइन परीक्षा कर दिया गया है । इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं ।
एसएससी के लिए टाइपिंग स्पीड क्या होनी चाहिए? (SSC Ke Liye Typing Speed Kya Honi Chahiye)
SSC क्या होता है? (SSC Kya Hai In Hindi) :- SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) बहुत सारे परीक्षाओं का आयोजन करती है । जिसमें की बहुत सारे परीक्षाओं में टाइपिंग टेस्ट मांगा जाता है । आप लोगों को हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग करना बहुत ही जरूरी है ।
क्योंकि एसएससी के फॉर्म को भरते समय कैंडिडेट को पूछा जाता है कि आप टाइपिंग टेस्ट किस भाषा से देना चाहते हैं आप लोगों का टाइपिंग जिस भाषा में सबसे अच्छा है उसी भाषा को चुनिएगा ।
चलिए अब बात करते हैं की स्पीड क्या होनी चाहिए ? अगर हिंदी टाइपिंग की बात किया जाए तो इसकी स्पीड 30 Words प्रति सेकंड और इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड देखा जाए तो 35 Words प्रति सेकंड होनी चाहिए ।
SSC Department किसके लिए भर्ती करता है? (SSC Department Kiske Liye Bharti Karta Hai)
SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) ये यह भारत सरकार के अंतर्गत आता हैं । इसमें बहुत सारे मंत्रालय, विभाग एवं संगठन आते हैं । अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भर्ती करवाने का काम करते हैं । SSC Department निम्नलिखित में से किसी एक विभाग में काम कर सकते हैं जोकि निम्नलिखित है :-
- Armed Forces Headquarters (AFHQ)
- Comptroller and Auditor General (CAG)
- Controller General of Accounts (CGA)
- Controller General of Defence Accounts (CGDA)
- Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)
- Central Board of Direct Taxes (CBDT) – Income Tax Department
- Central Vigilance Commission (CVC)
- Central Bureau of Investigation (CBI)
- Central Bureau of Narcotics (CBN)
- Central Secretariat Service (CSS)
- Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)
- Registrar General of India
- Intelligence Bureau (IB)
- National Investigation Agency (NIA)
- Ministry of Railways (Railway Board)
- M/o Shipping
- M/o External Affairs (MEA)
- M/o Housing and Urban Affairs
- M/o Power
- M/o Mines
- Directorate of Enforcement (D/o Revenue)
- Ministry of Statistics and Programme Implementation (MOSPI)
- Central Hindi Training Institute (CHTI)
- Central Secretariat
- Indian Foreign Service
- Ministry of Parliamentary Affairs
- Directorate of Forensic Science
- President’s Secretariat
- Department of Posts (DoP)
- M/o Environment & Forests and Climate Change
- Central Water Commission (CWC)
- Central Water Power Research Station (CWPRS)
- Directorate General Border Roads Organisation (BRO)
- National Technical Research Organisation (NTRO)
- Central Information Commission (CIC)
- Ministry of Parliamentary Affairs
- Central Administrative Tribunal
- Department of Telecommunications
- Border Security Force (BSF)
- Sashastra Seema Bal (SSB)
- Central Reserve Police Force (CRPF)
- Central Industrial Security Force (CISF)
- Special Security Force (SSF)
- Indo Tibetan Border Police (ITBP)
- Assam Rifles (AR)
- Election Commission
- Military Engineer Services (MES)
- Central Public Works Department (CPWD)
- Directorate General Quality Assurance (DGQA)
- Directorate of Quality Assurance (Naval)
SSC Exam Pattern (एसएससी के एग्जाम पैटर्न क्या होते हैं )
SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) की तैयारी करने के लिए आप लोगों को गणित रिजनिंग, जनरल नॉलेज और अंग्रेजी इन चार विषयों पर आप लोगों को अच्छे से तैयारी करना है । आप लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि एसएससी में सवाल कैसा रहेगा ? इजी, मॉडरेट या हार्ड आप लोगों को बता दूं कि एसएससी में तीनों प्रकार के प्रश्न देखने को मिलेंगे ।
SSC का इतिहास क्या है? (History of SSC)
SSC क्या होता है? (SSC Kya Hai In Hindi) :- SSC का इतिहास 04 नवंबर 1975 को भारत सरकार के द्वारा एक संगठन का गठन किया गया जिसका नाम Subordinate Service Commission (अधीनस्थ सेवा आयोग) रखा गया।
इसके बाद 26 सितंबर 1977 को इसका नाम बदलकर SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) रखा गया है । SSC का मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली बनाया गया है ।
Conclusion :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का यह ब्लॉग आप लोगों को बहुत पसंद आया होगा एकदम अच्छे तरीके से विस्तार पूर्वक एसएससी के बारे में हमने बताया । अगर दोस्तों आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं ।
Pingback: Income Tax Officer Kaise Bane - इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने - RMpathshala
Pingback: Railway Me Naukri Kaise Paye (रेलवे में नौकरी कैसे पाए) - RM पाठशाला