Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Income Tax Officer Kaise Bane – इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने

Rate this post

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने – income tax officer kaise bane (in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Income Tax Officer से जुड़े हर प्रकार की जानकारी देंगे जैसे Income Tax Officer Kaise bane, Income Tax Officer बनने के लिए क्या करना पड़ता है, इसके लिए candidates की क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए, इसकी एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सिलेक्शन प्रोसेस एवं Income Tax Officer से जुड़ी हर छोटी बड़ी बाते। तो इस ब्लॉग को आप लगातार पढ़ते रहे इस ब्लॉग पोस्ट में आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

Author – RMadmin

Income Tax Officer Kaise Bane – इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने

  • हर कोई एक अलग सपना देखता है और उसे पूरा करने के लिए जुटा रहता है किसी को डॉक्टर बनना है, किसी को पायलट, तो किसी को IAS officer, तो कोई एक्टर बनना चाहता है, तो कोई राइटर।ऐसे ही कुछ लोगों का सपना Income Tax Officer बनने का होता है,और इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और लगन की जरूरत होती है, तब जाकर ये सपना पूरा होता है।अगर आप भी Income Tax Officer बनने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको income tax officer kaise bane इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

तो आप ब्लॉग को लगातार पढ़ते रहिये इसमें, इस टॉपिक से related आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

Income Tax Officer Kaise Bane
माइनिंग इंजीनियर कैसे बने (Mining Engineer Kaise Bane) | माइनिंग सरदार कैसे बने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

What is Income tax

  • Income Tax यानी आय कर वैसी टैक्स होती हैं, जो सरकार द्वारा हमारी आय पर लगाई जाती है।
  • हमें अपने आय में से कुछ निश्चित राशि टैक्स के रूप में जमा करना पड़ता है ताकि सरकारी एक्सपेंस यानी कि खर्चा को पूरा किया जा सके।
  • यह टैक्स डायरेक्ट टैक्स की कैटेगरी में आता है एवं यह भारत सरकार के रेवेन्यू का एक महत्त्वपूर्ण सोर्स है।
  • इनकम टैक्स अफसर का कार्य revenue से जुड़ा हुआ होता है, यानी सरकार द्वारा इनकम पर लिए गए टैक्स के कलेक्शन में इनका अहम रोल होता है।
  • Income Tax Officer, भारत सरकार के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) डिपार्टमेंट के अंदर आता है।
  • Income Tax Officer की ड्यूटी होती है कि वह इनकम टैक्स के डिफॉल्टर्स को पकड़े और उन्हें नोटिस भेजे ताकि वो अपना इनकम टैक्स चुकाए।
  • इस पोस्ट पर बने रहना इतना आसान नहीं है इसके लिए ऑफिसर का ईमानदार, Hard Working और brave होना बहुत जरूरी है।
  • साथ ही उनमें इतनी स्मार्ट स्किल का होना आवश्यक है ताकि वे टैक्स डिफाल्टर को आसानी से पकड़ सके एवं हैंडल कर सकें।

How to prepare for Income Tax Officer

  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में, Income Tax Officer या इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के आपको एसएससी के द्वारा आयोजित एसएससी सीजीएल (कंबाइंड ग्रैजुएशन लेवल) एग्जाम को पास करना होगा।
  • एसएससी सीजीएल के इस एग्जाम के माध्यम से ही आप ito (income tax officer) बन सकते है, इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं।
  • आपको एसएससी सीजीएल एग्जाम को पास करने के लिए इसके सिलेबस, योग्यता आदि की जानकारी होना भी आवश्यक है ताकि आप अपनी स्टडी को सही रणनीति के तौर पर कर सकें।
  • सही रणनीति एवं कड़ी मेहनत के साथ इस परीक्षा की तैयारी करने से आप First Attempt में ही इस एग्जाम को पास कर सकते है।
  • आप इस एग्जाम की तैयारी प्रॉपर रणनीति के साथ, सेल्फ स्टडी से भी कर सकते है।
  • सेल्फ स्टडी में कई बार प्रॉपर guidance एवं एग्जाम पैटर्न, सिलेबस आदि की सही जानकारी नही रहने की वजह से एग्जाम पहले प्रयास में नही क्लियर हो पता है।
  • इसके अलावा आप किसी अच्छी कोचिंग क्लास से भी एसएससी सीजीएल की तैयारी कर सकते है जहां पर आपको सही मार्गदर्शन मिल सके।

तो चलिए आपको इनकम टैक्स ऑफिसर एग्जाम यानी एसएससी सीजीएल एग्जाम की योग्यता के बारे में बताते है।

Educational Qualification For Income Tax Officer

  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) से ग्रेजुएशन का पूरा करना जरुरी है।

Age Limit

  • Income Tax Officer बनने के लिए मिनिमम age limit 18 साल और मैक्सिम age limit 27 साल है।
  • परीक्षा वर्ष के 1 जुलाई को कैंडिडेट का मिनिमम 18 साल और मैक्सिमम 27 साल एज तक मान्य है।
  • Reserved categories को age limit में 3 से 5 साल तक की छूट मिलती है।
  • OBC category को age limit में 3 साल की छूट एवं SC & ST categories को age limit में 5 साल की छूट मिलती हैं।
  • इनके अलावा Ex-Serviceman category और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को age limit में सबसे ज्यादा छूट मिलती है।

Income tax officer Exam Syllabus (इनकम टैक्स ऑफिसर एग्जाम सिलेबस)

  • Income Tax Officer बनने के लिए आपको एसएससी के द्वारा आयोजित एसएससी सीजीएल (कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल) एग्जाम को पास करना होगा। एसएससी के द्वारा हर साल नियमित रूप से एसएससी सीजीएल (कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल) एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म आयोजित किया जाता है। आपको Income Tax Officer बनने के लिए सबसे पहले तो यह फॉर्म को भरना  होगा।

तो चलिए आपको एसएससी सीजीएल एग्जाम के सिलेबस या इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने एवं एग्जाम पैटर्न के बारे में बताते है

  • एसएससी सीजीएल का एग्जाम चार चरणों में लिया जाता है।
  • इन चरणों में सफल होने के बाद ही आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

टियर-1 (Preliminary Exam)

  • यह परीक्षा Income Tax Officer बनने का फर्स्ट स्टेज है।
  • इस परीक्षा में SSC CGL के लिए आवदेन करने वाले सभी उम्मीदवारों को शामिल किया जाता है।
  • इस एग्जाम में Objective Type के 100 Question पूछे जाते हैं।
  • इन Questions को हल करने के 60 मिनट का समय दिया है।
  • इन 100 Questions में, प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 2 अंक एवं गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काट लिए लिए जाते है।
  • यह परीक्षा कुल 200 Marks की होती है।

एसएससी सीजीएल tier-1 एग्जाम में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं,

  1. Quantitative Aptitude – 25 questions – 50 marks
  2. General intelligence and reasoning – 25 questions – 50 marks
  3. English comprehension – 25 questions – 50 marks
  4. General awareness – 25 questions – 50 marks

🔴टियर-2 (Mains Exam)

  • पहले चरण को पास करने के बाद यह Income Tax Officer बनने का द्वितीय चरण है।
  • इसमें केवल वहीं उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जो पहले चरण में उत्तीर्ण हुए हैं।
  • एसएससी सीजीएल टियर-2 का एग्जाम बहुत ही कठीन होता है। 
  • SSC CGL टियर-2 एग्जाम में 2 सब्जेक्ट्स से प्रश्न आते है 
  • पहला सब्जेक्ट, quantitative ability जिसमे 100 प्रश्न 200 अंको के लिए पूछे जाते है और इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे यानि 120 मिनट का समय दिया जाता है।इसमें 100 प्रश्नों में से प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक एवं गलत उत्तर देने 0.5 अंक काट लिए जाते है।
  • दूसरा सब्जेक्ट, English Language and Comprehension जिसमे 200 प्रश्न 200 अंको के लिए पूछे जाते है और इन 200 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे यानि 120 मिनट का समय दिया जाता है इसमें 200 प्रश्नों में से प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक एवं गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाते है।

🔴टियर-3 (Descriptive Paper)

  • दूसरे चरण को पास करने के बाद यह Income Tax Officer बनने का तीसरा चरण है।
  • इसमें केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जो उम्मीदवार दूसरे चरण में उत्तीर्ण हुए हैं।
  • एसएससी सीजीएल एग्जाम का टियर 3, टियर 1 एवं टियर 2 एग्जाम के मुकाबले आसान होता है।
  • यह एग्जाम क्वालीफाइंग नेचर का होता है मतलब उत्तीर्णता प्रतिशत लाने से ही यह चरण क्लियर हो जाता है।
  • यह डिस्क्रिप्टिव (पेन एवं पेपर बेस्ड) एग्जाम होता है।
  • इसमें Essay Writing, Letter Writing, Application Writing या फिर Passage Writing में से किसी से प्रश्न आता है।
  • यह एग्जाम 100 अंको के लिए होता है जिसमे आपको 1 घंटे यानि 60 में का समय दिया जाता है।

🔴टियर-4 (Document Verification)

  • पहले तीनो चरणों को पूरा करने के बाद यह Income Tax Officer बनने का अंतिम चरण है।
  • इसमें केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पहले तीन चरणों में उत्तीर्णता हासिल की है।
  • इस चरण में उम्मीदवार का स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक प्रशिक्षण और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • इसके बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है जिसमें उनके परफॉर्मेंस के हिसाब से उनको रैंक दी जाती है।
  • जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होता है उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑफिसर बनने का मौका मिलता है।

SSC के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Income Tax Officer salary

  • इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी वर्तमान पे स्केल के हिसाब से शुरुआत में लगभग 40000 से 45000 प्रति महीने है।
  • सैलरी पोस्ट लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
  • एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को पैन इंडिया के आधार पर पोस्ट किया जाता है।
  • यह एक प्रकार का गैजेटेड आफिसर होता है।

तो चलिए अब आपको इनकम टैक्स ऑफिसर को मिलने वाले भत्ते और ग्रेड पे के बारे में बताते हैं।

  • Pay Scale – 9300-34800 ₹/-
  • Grade Pay – 4600 ₹/-
  • Initial Pay – 9300 ₹/-
  • Total Pay – 13,900 ₹/-

इन्हे भी पढ़े :- SSC CHSL क्या है : पूरी जानकारी

Must Read :-

  1. कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
  2. B.A (ARTS) में कितने विषय होते हैं?
  3. साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?

ध्यान दे :- हमने हाल ही में अपना व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप बनाया है अगर आप उनमें जुड़ते हैं तो आपको शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी से रिलेटेड नई नई जानकारियां रोज मिलती रहेंगे।

Conclusion 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको income tax officer kaise bane (इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने)(in Hindi) | माइनिंग सरदार कैसे बने इस विषय में सारी जानकारी अच्छे से मिल गई होगी। साथ ही इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है इस बारे में भी पता चल गया होगा। आशा करते है की आपको इस एग्जाम के लिए eligible candidates, एग्जाम पैटर्न, सिलेक्शन प्रक्रिया एवं इनकम टैक्स ऑफिसर से जुड़ी प्रत्येक प्वाइंट की जानकारी अच्छे से मिल गई होगी। इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की पूरी जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके बता सकते है और दोस्तो अगर आपके मन में, इनकम टैक्स ऑफिसर से जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो भी आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

माइनिंग इंजीनियर कैसे बने (Mining Engineer Kaise Bane) | इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने

3 thoughts on “Income Tax Officer Kaise Bane – इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने”

  1. Pingback: 10th के बाद क्या करें (10th ke baad kya kare) - RMpathshala

  2. Pingback: Webinar Meaning In Hindi (वेबिनार क्या होता है) - RMpathshala

  3. Pingback: How To Become A Mining Engineer - माइनिंग इंजीनियर कैसे बने - RM पाठशाला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *