दोस्तों आज की इस ब्लॉग में हम Top 10 Online Business Kaise Kare 2023 के बारे में पूरी जानकारी देंगे इस ब्लॉग के माध्यम से आप विभिन्न 10 प्रकार के online business घर मे रहकर किस प्रकार कर सकते है? इनके लिए क्या करना होगा? संपूर्ण एवं सटीक जानकारी देंगे तो आप ब्लॉग को लगातार पढ़ते रहे इसमें आपके online business ideas से जुड़े सारे सवालों के उत्तर मिल जायेंगे।
Author- RMadmin
Table of Contents
Online Business Kaise Kare 2023 – ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
आज के समय जिओ के आ जाने के बाद से भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में काफी बड़े पैमाने पर वृद्धि है अभी के समय इंटरनेट हमारे आजीविका का महत्वपूर्ण हिस्सा है इंटरनेट के माध्यम से हम बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे कि सेकंडो में फाइल्स को एक जगह से दूसरे जगह शेयर करना।
दूर रहकर भी अपनो वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट होना इत्यादि। इंटरनेट यूज अब तो हमारे मौलिक अधिकार में भी शामिल हो चुका है यह संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a){Right to Internet Access} के तहत हमारे मौलिक अधिकार में शामिल हुआ है।
इंटरनेट के जरिए हम अपने व्यवसाई को बढ़ा सकते हैं एवं Internet से व्यवसाय (Online Busniess) कर भी सकते हैं इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिनकी मदद से हम बहुत ही कम मेहनत करे बहुत ही कम समय में पैसे कमा सकते हैं इसके लिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है और अगर किसी प्लेटफार्म में इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है तो वह भी बहुत कम या ना के बराबर होती है। तो आज के इस पोस्ट में हम इंटरनेट के जरिए किस प्रकार विभिन्न प्लेटफार्मो से व्यवसाय करके किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं। इसकी संपूर्ण एवं सटीक जानकारी देंगे तो आप इस पोस्ट कंटिन्यू पढ़ते रहिए।
1. Blogging
ब्लॉग का मतलब एक प्रकार की वेबसाइट है जिसे लोग आजकल ऑनलाइन लाइब्रेरी की तरह से उपयोग करते हैं ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से, blogger इस पर अपना experience, अपने thoughts एवं अपने knowledge को text, image,video इत्यादि के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं इसी को blogging कहते है।
Blogging ऑनलाइन बिजनेस करने का सबसे सरल एवं सबसे कम खर्च में शुरू होने बिजनेस है ब्लॉगिंग करने के लिए टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है लेकिन थोड़ा बहुत बेसिक नॉलेज का होना आवश्यक है इस क्षेत्र में काम करके कई लोग सफल हो चुके हैं एवं वह लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं तो कुछ लोग हजारों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। इस क्षेत्र में असफलता उन्ही के हाथ लगती है जो बिना किसी मेहनत के तुरंत पैसा कमाना चाहते हैं। ब्लॉगिंग के क्षेत्र में पैसा कमाने के लिए धैर्य एवं अपने काम के प्रति लगाव का होना आवश्यक है क्योंकि ब्लॉगिंग ऐसी चीज नहीं है जो तुरंत वेबसाइट बनाया एवं उसके दूसरे दिन ही पैसे की बारिश होना शुरू हो जाएगी, इसके लिए hard work करना जरूरी है एवं 4 से 8 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा और बिना पैसे की लालच किए लगातार काम करना पड़ेगा।
आपको यह जानने का मन कर रहा होगा की ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं तो मैं आपको बता दूं इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होगा वेबसाइट को बनाने के लिए आपको अपने वेबसाइट के नाम पर एक डोमेन खरीदना होगा या blogger.com पर जाकर बिना किसी डोमेन को खरीदें एवं बिना पैसा खर्च किए फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। मेरा आप लोगों से सलाह रहेगा की आप लोग अपनी ब्लॉगिंग की जर्नी की शुरुआत ब्लॉगर से ही करें ताकि आपको बिना पैसा खर्च करे इस फील्ड की जानकारी एवं experience मिल जाएगा इसके बाद आप पैसा इन्वेस्ट करके अपना खुद का प्रोफेशनल ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखने होंगे जिसे पढ़ने के लिए लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे। आर्टिकल आप किसी भी क्षेत्र बारे में लिख सकते है जैसे की education, facts, health, sports, news, technology, cooking इत्यादि। आर्टिकल ऐसा होना चाहिए ताकि हजारों लोग आपके blog को पढ़ने आए और फिर आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं approval मिल जाने के बाद गूगल आपकी वेबसाइट पर ad लगाएगा इस ad पर per click के हिसाब से गूगल पैसा देती है। जितने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे एड पर क्लिक करने की possibility उतनी ज्यादा रहेगी। इस प्रकार वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के बाद कमाई भी बढ़ जाएगी। Blogging, सारे Online Business ideas में से सबसे बेहतर है क्योकि इस फील्ड में लगातार मेहनत करने पर सफलता निश्चित है।
2. Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है जिसको यूज़ करके एक ब्लॉगर या यूट्यूबर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर लिंक शेयर करके प्रोडक्ट बिक्री करता है एवं मोटा कमीशन कमाता है हर एक प्रोडक्ट पर कमीशन की रेट अलग-अलग होती हैं कमीशन प्रोडक्ट पर डिपेंड करता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना पड़ेगा। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाएंगे। आप जिस भी प्रकार के प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं, उस एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन कर सकते हैं।
अगर आप एक ब्लॉगर या यूट्यूबर हैं तो Affiliate Marketing आपके लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है क्योंकि बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर एवं यूट्यूबर है जो गूगल ऐडसेंस से ज्यादा पैसा एफिलिएट मार्केटिंग से कमाते हैं। अगर आप एक ऐसे ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के मालिक हैं जिसकी ट्रैफिक अच्छी है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।
3. Sell Your e-book online
अगर आप एक अच्छे राइटर हैं एवं आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है आप किसी भी किसी भी चीज के बारे में अच्छा लिख सकते हैं तो आप ई बुक क्रिएट करके इसे ऑनलाइन माध्यम से बेच सकते हैं एवं अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह भी ऑनलाइन पैसा कमाने का एक प्रचलित माध्यम बन चुका है। आज के डिजिटल जमाने में e-book की डिमांड काफी बढ़ चुकी है और इसकी कीमत normal book की कीमत के आधी से भी कम होती है क्योंकि इसमें पेपर कॉस्ट और प्रिंटिंग कॉस्ट नहीं लगती है। इसे हम कहीं भी और कभी भी अपने मोबाइल के माध्यम से पढ़ सकते हैं।
4. Make Your Own E-Commerce Website
ई-कॉमर्स वेबसाइट उस वेबसाइट को बोलते हैं जहां से आप प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद सकते हैं इन वेबसाइट पर प्रोडक्ट और सर्विस के बदले पैसे ऑनलाइन मोड से या कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से पेमेंट किया जाता है।
E-commerce website के माध्यम से आज लाखों लोग बिना बाहर निकले अपना जरूरी सामान घर बैठे अच्छे दामों में खरीद रहे हैं वो भी बिना किसी झंझट के एवं सुरक्षित रूप से। ई-कॉमर्स का असली मतलब वस्तुओं या सेवाओं को इंटरनेट के जरिए खरीदना या बेचना होता है।
ई-कॉमर्स को ऑनलाइन व्यापार कहा जाता है ई-कॉमर्स दो शब्दों से बना है E इसका मतलब इलेक्ट्रॉनिक एवं कॉमर्स जिसका मतलब व्यवसाय यानी इंटरनेट के माध्यम से अपने व्यवसाय के विस्तार को ई-कॉमर्स कहते हैं। ई-कॉमर्स के जरिए आप अपने व्यापार के वस्तुओं एवं सेवाओं को पूरे दुनिया भर में इंटरनेट माध्यम से बेच सकते है।
ई-कॉमर्स शुरू करने के लिए आपको अपने व्यापार के नाम पर एक वेबसाइट बनाना होगा जो आपका ई-कॉमर्स वेबसाइट होगा और इस वेबसाइट के माध्यम से आप पूरे दुनिया भर में अपने वस्तुओं एवं सेवाओं को बेच सकेंगे एवं अपने व्यापार को बढ़ाकर भारी मुनाफा कमा सकेंगे।
5. Earn money form YouTube
यूट्यूब ऑनलाइन मनी अर्न करने का एक अच्छा तरीका है जिसमें बस आपको वीडियो अपलोड करनी है और फिर यही वीडियोस आपको जिंदगी भर पैसे देते रहेंगे। यह बिना इन्वेस्टमेंट किए पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं।
यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपको कोई भी टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता नहीं है बस थोड़ा बहुत बेसिक नॉलेज से ही आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं इसके लिए बस आपके पास एक ईमेल आईडी होना आवश्यक है इसके अलावा और कुछ नहीं चाहिए यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए।
यूट्यूब चैनल शुरू करने के बाद आपको शुरुआत में इसमें आपको टाइमली videos को अपलोड करना होगा। जैसे ही आपके यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइबर एवं 4000 मिनट का वॉचटाइम कंप्लीट हो जायेगा तो आप अपने चैनल को मॉनिटाइज कर इसमें ऐड लगा सकते हैं जिससे आपकी अर्निंग आना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही आप अपने चैनल के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते है।
6. Earn Money as a Freelancer
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर बहुत सारे लोग जो अपना काम ऑनलाइन घर बैठे करवाना चाहते हैं और करवाने की सोचते हैं तो उन दोनों प्रकार के लोगो के लिए फ्री लेंसिंग सबसे अच्छा उपाय है।
फ्रीलांसिंग के लिए आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे freelance.com, fiverr, guru.com, upwork, जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद अच्छे से account को सेटअप करना होगा। इन वेबसाइट पर आप कांटेक्ट लिखकर, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो मेकिंग, वेबसाइट डिजाइन, प्रोग्रामिंग, कंसलटेंसी, एकाउंटिंग आदि सर्विसेस देखकर अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग का काम करने में शुरू में थोड़ी मुश्किल होती है लेकिन धीरे-धीरे जब आप काम करेंगे तो आपको क्लाइंट की अच्छी रिव्यू मिलने लगेंगे और फिर आपके पास इतना काम आएगा की आपको काम को करने के लिए आदमी हायर करना पड़ सकता है।
7. Earn Money by Online Teaching
कोरोना के आ जाने से सारे कोचिंग संस्थान, school एवं college बंद हो चुके है। ऑफलाइन क्लासेस की जगह ऑनलाइन क्लास ने नहीं ले ली है जिससे कि हम घर बैठे हैं अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर/ लैपटॉप के माध्यम से इंटरनेट से डिजिटली क्लास कर सकते हैं।
इसी कारण से इस कोरोना महामारी के दौर में ऑनलाइन टीचिंग जॉब अपने शीर्ष तक पहुंच चुका है ऑनलाइन टीचिंग का काम आप कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ कर, कहीं भी बैठ कर teach कर सकते है ऑनलाइन टीचिंग के इस क्षेत्र में अपने experience एवं expertise के हिसाब से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
8. SEO Consultant
मैंने अपने इस पोस्ट में ब्लॉगिंग को सबसे ऊपर इसीलिए रखा क्योंकि यह सबसे जेनुइन एवं सटीक तरीका है ऑनलाइन मनी अर्न करने का। हर ब्लॉगर चाहता है कि उसका ब्लॉक पोस्ट सर्च रिजल्ट में पहले पेज पर आए एवं उसका ब्लॉग अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त करें।
इसके लिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO के काम के बारे में जानना आवश्यक है इसी की मदद से ब्लॉग पोस्ट सर्च रिजल्ट में टॉप पर रैंक करता है। अगर आप इस फील्ड में एक्सपोर्ट है तो आप SEO कंसलटेंट बनके खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।
9. Social Media Consultant
आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि तो चलाते ही होंगे और अपने देखा होगा की बडी-बड़ी कम्पनियों के सोशल मीडिया पर अपने page होते है कंपनियां ज्यादा से ज्यादा लोग को अपनी पेज में जोड़ने के लिए लगे रहते है।
ताकि उनका प्रोडक्ट की advertising हो सके एवं प्रमोट हो सके। यदि आपकी सोशल मीडिया के बारे में अच्छी जानकारी एवं अच्छी रूचि है तो उन कंपनियों को ईमेल कर सकते हैं जिन कंपनियों को सोशल मीडिया में एक्टिव रहने के लिए समय नहीं मिल पाता या तो फिर वे social Media की ताकत हो नहीं जानते हैं कि सोशल मीडिया उनके बिजनेस को किस स्तर से बढ़ा सकती हैं। अगर कंपनियां आपको social media consultant के लिए हायर कर लेती है तो आप इस जॉब के माध्यम से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है Social Media Consultant बनना एक शानदार online business ideas शाबित हो सकता है।
10. Technical support
आप जानते ही होंगे कि इंटरनेट अब हर क्षेत्र में फैल चुका है और हर दिन लगभग लाखो हजारों वेबसाइट बनती और बिगड़ती है। यदि आपको वेब डिजाइनिंग एवं प्रोग्रामिंग आती है, तो आप किसी वेबसाइट के कोई भी टेक्निकल प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं।
इस फील्ड में बहुत ज्यादा रिक्वायरमेंट है, तो इस प्रकार आप टेक्निकल सपोर्टर बनकर किसी भी वेबसाइट की प्रॉब्लम को सॉल्व करके अच्छा खासा पैसा घर बैठे ऑनलाइन कमा सकते हैं।
Must Read :- भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाएं
Conclusion :-
दोस्तों आशा करता हूं कि आज का यह ब्लॉग आप लोगों को पसंद आया होगा इस ब्लॉग में हमने एकदम अच्छी तरीके से एवं विस्तार पूर्वक top 10 online business ideas | Online Business Kaise Kare 2022 के बारे में बताया है। अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से आप हमे बता सकते है।
Pingback: Ten Toughest Exams In India -भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाएं - RMpathshala
Pingback: भारत के सबसे 10 अमीर व्यक्तियाँ - 10 Richest Persons In India - RMpathshala
Pingback: Roj Paise Kaise Kamaye - रोज पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी ) - RM पाठशाला
Pingback: Facebook Se Paise Kaise Kamaye (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?) - RM पाठशाला
Pingback: बिजनेस आईडिया क्या है (Business Idea Kya Hai) - RM पाठशाला
Pingback: गांव में चलने वाला बिजनेस | Village Business Ideas In Hindi - RM पाठशाला
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.
Thanks