कोबरा कमांडो कैसे बने? (Cobra Commando Kaise Bane) क्या दोस्तों आपका भी एक सपना है, कि कमांडो (Commando) में अपना केरियर (Career) बनाएं। अगर आप भी कमांडो में अपना केरियर बनाना चाहते हैं।
तो इस लेख को आपलोग पूरा अंत तक पढ़ें। इस पोस्ट की माध्यम से हमलोग जानने वाले हैं कि “कोबरा कमांडो कैसे बने”? (“Cobra Commando Kaise Bane”)
- कोबरा कमांडो इतनी खूंखार कैसे होते हैं,
- कोबरा कमांडो बनने के लिए क्राइटेरिया (Cobra Commando Criteria) क्या होते हैं,
- क्या कोबरा कमांडो बनने के लिए इनका अलग से वैकेंसी आती है?
- कोबरा कमांडो की सैलेरी (Cobra Commando Salary) कितनी होती है,
- कोबरा कमांडो का काम क्या होता हैं? (Cobra Commando Ka Kaam)
इन सभी चीजो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं, इस लेख को आपलोग पूरा अंत तक पढ़ें ताकि आपलोगों को अच्छे से एक-एक पोइंट के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके।
आपलोगों को में सबसे पहले बता दूं कि कोबरा कमांडो बनने के लिए कोई अलग से भर्ती नहीं आती है यह कमांडो सीआरपीएफ (CRPF) का एक युनिट हैं, इसे सीआरपीएफ (CRPF) का खास कमांडो कहा जाता है।
- कोबरा कमांडो के लिए महिला और पुरुष दोनों इस कमांडो में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कोबरा कमांडो जंगल के दुश्मनों को घात लगाकर मारने में नंबर वन रैंक है हमारे देश भारत में कोबरा कमांडो का।
- कोबरा कमांडो को जंगल वाॅरियर (Jungle Warrior) के नाम से भी जाना जाता है।
Table of Contents
कोबरा कमांडो कैसे बने? (Cobra Commando Kaise Bane)
अगर फिजिकल क्राइटेरिया की बात किया जाए तो कोबरा कमांडो बनने के लिए सबसे पहले सीआरपीएफ (CRPF) ज्वाइन करना पड़ेगा चाहे कोई भी पोस्ट हो। सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए SSC GD का फॉर्म आवेदन करना होगा उसके बाद परीक्षा में पास करना पड़ेगा।
उसके बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा उसे पास करनी होगी तभी जाकर SSC GD की जॉब में ज्वाइन कर सकते हैं। SSC GD में CRPF का पोस्ट लेना होता है, उसके बाद 1 साल की ट्रेनिंग होती है।
कोबरा का फुल फॉर्म क्या है? (Cobra Ka Full Form Kya Hai)
अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि आखिर में कोबरा का फुल फॉर्म क्या है? (Cobra Ka Full Form Kya Hai) तो मैं बता दूं कि कोबरा का फुल फॉर्म होता है :-
CO- | Commando |
B- | Battalion for |
R- | Resolute |
A- | Action |
(कोमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) यह भारत के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक विशेष ऑपरेशन इकाई है।
कोबरा कमांडो का ट्रेनिंग कितने दिन के होते हैं? (Cobra Commando Training)
आपलोगों को बता दूं कि ठीक सीआरपीएफ (CRPF) की ट्रेनिंग के बाद कोबरा कमांडो की टीम आएंगे, उसके बाद कोबरा कमांडो के लिए फॉर्म आवेदन करना होगा। उसके बाद कोबरा के टीम ले जाएंगे और 90 दिन का ट्रेनिंग कराया जाएगा।
जैसे ही ट्रेनिंग पूरा होने के बाद फिर से और 7 दिन का ट्रेनिंग कराया जाएगा जोकि सबसे कठिन ट्रेनिंग होगा। जो उम्मीदवार यह ट्रेनिंग में सफल होते हैं उन्हीं को कोबरा कमांडो बनने का मौका दिया जाता है।
इसके अलावा जो उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान तबीयत खराब हो जाता है या तो इस ट्रेनिंग में सफल हो नहीं पाते हैं, उस उम्मीदवारों को फिर से सीआरपीएफ के यूनिट में भेज दिए जाते हैं।
आपलोगों को एक जरूरी बात बता दूं कि ट्रेनिंग को पूरा करते ही कोबरा कमांडो के किसी यूनिट में जॉब मिल जाएगी। कोबरा कमांडो में कई यूनिट हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable) के लिए Criteria (मापदंड) क्या क्या है?
आपलोगों को बता दूं कि एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable) के लिए Criteria (मापदंड) निम्नलिखित है जोकि नीचे में बताए गए हैं:-
- राष्ट्रीयता (Nationality)
- शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
- आयु सीमा (Age Limit)
- शारीरिक योग्यता (Physical Qualification)
राष्ट्रीयता (Nationality)
भारतीय उम्मीदवार केवल SSC GD Constable में आवेदन करने के लिए पात्र (Eligible) हैं।
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
अगर शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) की बात किया जाए तो उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से Matriculation या 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
SSC GD Constable में आवेदन करने के लिए Candidate की आयु सीमा (Age Limit) 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है। SSC GD Constable के लिए आयु सीमा में छूट जैसे कि :-
श्रेणी | आयु में छूट |
एससी/एसटी | 5 वर्ष |
ओबीसी | 3 वर्ष |
पूर्व सैनिक | 3 वर्ष |
दिव्यांग (अनारक्षित) | 5 वर्ष |
दिव्यांग (ओबीसी) | 8 वर्ष |
01 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1981 तक जम्मू और कश्मीर में रहने वाले निवासी के लिए | 5 वर्ष |
शारीरिक दक्षता परीक्षा पीईटी (SSC GD Constable PET Eligibility Criteria) क्या होता है?
सीबीटी (Computer Based Test) में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी (PET) के लिए बुलाया जाएगा। जोकि दौड़ में शामिल होंगे। आपलोगों को बता दूं कि पुरुष और महिला के लिए SSC GD Constable PET Eligibility Criteria अलग अलग है।
श्रेणी | पुरूष | महिला |
अखिल भारतीय उम्मीदवार | 24 मिनट में 05 किलोमीटर | 08 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी |
लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवार | 06 मिनट 30 सेकंड में 01 मील की दूरी तय करना | 04 मिनट में 800 मीटर |
SSC GD Constable एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया – पीएसटी (PST) क्या क्या होता है?
श्रेणी | उंचाई (cm) | |
पुरुष | महिला | |
General, SC और OBC श्रेणी के लिए | 170 | 157 |
ST श्रेणी के लिए | 162.5 | 150 |
उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा तथा नक्सल/वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के ST श्रेणी के लिए | 160 | 147.5 |
कुमाऊँ, गढ़वाल, डोगरा, मराठा श्रेणी के उम्मीदवार के लिए और असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर राज्य के निवास धारकों के लिए | 165 | 155 |
एसएससी जीडी (SSC GD) मेडिकल टेस्ट (Medical Test) में क्या होता है?
एसएससी जीडी के मेडिकल टेस्ट में निम्नलिखित चीजों का टेस्ट लिया जाता है, अगर उसमें सफल होते हैं तो SSC GD के Jobs में भर्ती हो पाएंगे।
कोबरा कमांडो बनने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए? (Cobra Commando Age Limit)
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होते हैं कि कोबरा कमांडो बनने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए? (Cobra Commando Age Limit) तो में बता दूं कि कोबरा कमांडो बनने के लिए आयु सीमा 30 वर्ष से कम होने चाहिए।
कोबरा कमांडो बनने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए? (Cobra Commando Qualification Criteria)
कोबरा कमांडो बनने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए? (Cobra Commando Qualification Criteria) कोबरा कमांडो बनने के लिए कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए इसके बाद सबसे पहले सीआरपीएफ जॉइन करने होंगे इसी के माध्यम से कोबरा कमांडो बन सकते हैं।
कोबरा कमांडो की सैलरी कितनी होती है? (Cobra Commando Ki Salary Kitni Hai) | कोबरा कमांडो का वेतन कितना है?
जैसे कि आप सभी लोगों के मन में सवाल होंगे कि कोबरा कमांडो बनने के फायदे क्या है? अगर कोबरा कमांडो की सैलरी की बात किया जाए तो मान लीजिए कि सीआरपीएफ का ₹ 40,000 है, जब आप कोबरा कमांडो बन जाएंगे।
तब इसके अतिरिक्त ₹19,400 दिए जाएंगे। यानी कि मेरे कहने मतलब 40,000+19,400= 59,400 ₹ वेतन दिये जाएंगे।
कोबरा कमांडो का क्या काम होता है? (Cobra Commando Ka Kya Kaam Hota Hai)
कोबरा कमांडो का काम होता है देश की रक्षा करना। दुश्मनों को मार कर अपने देश की रक्षा करना। कोबरा कमांडो का ड्यूटी जंगल में होते हैं, इसी के कारण कोबरा कमांडो को जंगल वारियर्स के नाम से जाने जाते हैं। अगर कोबरा कमांडो की ड्यूटी की बात किया जाए तो 5 साल की होती है।
कोबरा कमांडो के ड्यूटी 5 साल पूरे करने के बाद अगर आप हट्टे कट्टे हैं और चाहते हैं कि कोबरा कमांडो में जॉब ओर करनी है तो और 2 साल के लिए बढ़ा दिए जाते हैं, लेकिन सरकार के नियम के मुताबिक कोबरा कमांडो में 5 साल तक ही ड्यूटी कर सकते हैं।
कोबरा कमांडो बनने का सबसे बड़ी फायदा यह है कि जब आप 5 साल या 7 साल की ड्यूटी पूरे कर लेते हैं, तब आप आर्मी में आप अपने मनपसंद के जगह में ड्यूटी कर सकते हैं।
FAQ’S
Q. भारत में कितने प्रकार की सेना है?
Ans→ भारत में सेना तीन प्रकार के होते हैं ।
- वायु सेना (Air Force) ,
- जल सेना (Navy Force)
- और थल सेना (Army Force)।
Q. भारत (India) में कितनी फोर्स है?
Ans→ लगभग 1,408,551 वित्तीय वर्ष 2017 के अनुसार।
Q. इंडिया में कितने पैरा कमांडो है?
Ans→ वर्ष 1966 में 9 पैरा कमांडो का गठन किया गया। पैरा फोर्सेज की 9 बटालियंस हैं।
Q. सबसे खतरनाक आर्मी कौन सी है?
मार्कोस( MARCOS) कमांडो।
Q. इंडियन आर्मी का सैलरी कितना मिलता है?
Ans→ इंडियन आर्मी का सैलरी उसके पद पर निर्भर करता है वह कौन सा पोस्ट पर है, उसी के अनुसार सैलरी दिए जाते हैं।
Must Read :-
Conclusion (निष्कर्ष) :-
इस लेख में कोबरा कमांडो कैसे बने? (Cobra Commando Kaise Bane) इसी के बारे में विस्तार से बताए गए हैं। उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख आप लोगों को काफी पसंद आया होगा।
दोस्तों अगर आपलोग भी कोबरा कमांडो बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले सीआरपीएफ ज्वाइन करें उसके बाद कोबरा में जाएं और अपने सपनों को पूरा करें। इस लेख के माध्यम से हम लोग क्या क्या जाने चलिए देखते हैं।
- कोबरा कमांडो कैसे बने? (Cobra Commando Kaise Bane)
- कोबरा कमांडो का ट्रेनिंग कितने दिन के होते हैं? (Cobra Commando Training)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा पीईटी (SSC GD Constable PET Eligibility Criteria) क्या होता है?
- एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable) के लिए Criteria (मापदंड) क्या क्या है?
- एसएससी जीडी (SSC GD) मेडिकल टेस्ट (Medical Test) में क्या होता है?
- कोबरा कमांडो बनने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए? (Cobra Commando Age Limit)
- कोबरा कमांडो की सैलरी कितनी होती है? (Cobra Commando Ki Salary Kitni Hai) | कोबरा कमांडो का वेतन कितना है?
- कोबरा कमांडो बनने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए? (Cobra Commando Qualification Criteria)
- कोबरा कमांडो का क्या काम होता है? (Cobra Commando Ka Kya Kaam Hota Hai)
- कोबरा का फुल फॉर्म क्या है? (Cobra Ka Full Form Kya Hai)
- FAQ’S
बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया है Commando बनने के लिए । ऐसे ही लोगो को जानकारी देते रहे
Tnxxx brother