Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

कॉमर्स शिक्षक कैसे बनें | Commerce Teacher Kaise Bane

3/5 - (2 votes)

हम बात करने वाले हैं कि कॉमर्स शिक्षक कैसे बनें | Commerce Teacher Kaise Bane, कॉमर्स शिक्षक बनने के लिए हमें क्या करना होगा, कॉमर्स शिक्षक बनने के लिए कौन सा विषय लें कॉमर्स के टीचर बनने के लिए इसकी प्रक्रिया क्या है इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

कॉमर्स शिक्षक कैसे बनें | Commerce Teacher Kaise Bane
कॉमर्स शिक्षक कैसे बनें | Commerce Teacher Kaise Bane
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीचर बनने के लिए हम सभी जानते हैं कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद डीएलएड (D.ed) या बीएड (B.ed) करना पड़ता है सभी जाकर आप एक शिक्षक (Teacher) बन सकते हैं।

ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि 

Q.1कॉमर्स शिक्षक कैसे बनें | Commerce Teacher Kaise Bane
Q.212वीं के बाद टीचर कैसे बनें? (12th ke baad teacher kaise bane)
Q.3बीकॉम के बाद टीचर कैसे बनें? (B.com ke baad teacher kaise bane)
Q.4सरकारी या प्राइवेट टीचर कैसे बनें? (Government or Private Teacher Kaise Bane)
Q.5टीचर बनने के लिए हमें क्या करना पड़ता है? (Teacher Banne Ke Liye Kya Karen)
Q.6शिक्षक कैसे बनें? (Teacher Kaise Bane)

विद्यार्थियों के मन में इन तमाम तरहों के सवाल होते हैं। तो साथियों में आप लोगों को बता दूं कि इस लेख में आपलोग शुरू से अंत तक बने रहिए। मैं आपलोगों को यकीन दिला सकता हूं कि यह पोस्ट अंत होते-होते आपलोग समझ जाएंगे कि कॉमर्स शिक्षक कैसे बनें (Commerce Teacher Kaise Bane)

कॉमर्स शिक्षक कैसे बनें (Commerce Teacher Kaise Bane)

अक्सर विद्यार्थियों के मन में जो सवाल होते हैं कि 12वीं कक्षा के बाद कॉमर्स टीचर कैसे बनें (12th ke baad commerce teacher kaise bane) तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप

  1. सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करने होंगे कॉमर्स स्ट्रीम से,
  2. उसके बाद स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी करनी होगी कॉमर्स स्ट्रीम से 50% अंक के साथ,
  3. इसके बाद b.ed करना होगा।
  4. अब सीटेट या टेट की परीक्षा को पास करनी होगी। तभी जाकर आप एक कॉमर्स टीचर बन सकते हैं।

अगर दूसरे पॉइंट की बात किया जाए तो कॉमर्स में भी बहुत सारे विषय(Subjects) होते हैं। बिजनेस हो गया, अकाउंटिंग हो गया इसके अलावा भी कुछ खास विषय होते हैं। जैसे कि Economics हो गया। अगर आप लोग पीएचडी भी करना चाहते हैं तो किसी एक खास विषय लेकर पीएचडी कर सकते हैं।

अगर आप लोग उच्च स्तर पर शिक्षक बनना चाहते हैं यानी कि आई.कॉम, बी.कॉम के टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए पीएचडी डिग्री होना जरूरी है।

कॉमर्स टीचर की सैलरी कितनी होती है? (Commerce teacher ki salary kitni hoti hai)

साधारणतः ये यह सवाल सभी स्ट्रीम के विद्यार्थियों के मन में होते हैं कि कॉमर्स टीचर की सैलरी कितनी होती है? (Commerce teacher ki salary kitni hoti hai) तो साथियों में बता दूं कि 32,000 से लेकर 50,000 तक प्रति/माह की सैलरी होती है।

बी.एड कॉमर्स करने के बाद क्या-क्या बन सकते हैं? (B.ed commerce ke baad kya jobs hai)

तो आइए जानते हैं कि बी.एड कॉमर्स करने के बाद क्या-क्या बन सकते हैं? (B.ed commerce ke baad kya jobs hai) 

  • एडमिनिस्ट्रेटिव टीचर की जॉब लग सकती है।
  • ट्विटर बन सकते हैं बन सकते हैं या तो केरियर काउंसलर बन सकते हैं।
  • क्रिएटिव राइटर बन सकते हैं।

तो साथियों इसमें कई सारे जॉब मिल जाएंगे। आप लोग कर सकते हैं।

अगर बात करते हैं प्राइवेट सेक्टर में अगर जॉब करना चाहते हैं तो आसानी से मिल जाएगी। या आप गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब प्राप्त करना चाह रहे हैं तो वहां पर भी कोई समस्या नहीं होगी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

कॉमर्स टीचर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Commerce teacher banne ke liye yogyata kya honi chahiye)

कॉमर्स टीचर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Commerce teacher banne ke liye yogyata kya honi chahiye) चलिए जानते हैं:-

1. 12th पास करना होगा।

सबसे पहले शिक्षक बनने के लिए 12वी कक्षा पास करने होंगे। आप जिस विषय के टीचर बनना चाहते हैं उस विषय के अनुसार सही स्ट्रीम का चुनाव करें। अगर आपको साइंस का टीचर बनना है तो साइंस स्ट्रीम, कॉमर्स टीचर बनना है तो कॉमर्स स्ट्रीम एवं आर्ट्स के टीचर बनने हैं तो आर्ट्स स्ट्रीम लेकर पढ़ाई करें।

 2. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी।

12वीं कक्षा में जिस स्ट्रीम से लेकर पढ़ाई किए हैं उसी स्ट्रीम को लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें जो कि 3 साल का कोर्स होता है। दोस्तों मैं आपलोगों को बता दूं कि‌ 12वीं कक्षा में जिस स्ट्रीम से लेकर पढ़ाई किए हैं उसी स्ट्रीम को लेने के लिए इसीलिए कहा जाता है की आप एक सही रास्ते पर चले क्योंकि आपको जिस क्षेत्र के शिक्षक बनना है उसी के अनुसार विषय का चुनाव करना होगा।

3. बीएड (B.ed) करना होगा।

अगर दोस्तों आपलोग एक सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आज के समय पर b.ed करना जरूरी कर दिया गया है। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद b.ed कर सकते हैं जोकि 2 साल का कोर्स होता है।

4. CTET or TET पास करना होगा।

अगर आप लोगों को टीचर बनना है तो b.ed करने के बाद सीटेट या टेट की परीक्षा पास करनी होती है तभी जाकर आप एक सरकारी शिक्षक बन पाते हैं। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर एक प्राइवेट टीचर बनना चाहते हैं तो आसानी से बन सकते हैं लेकिन गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए b.ed की डिग्री जरूरी है।

विभिन्न डिप्लोमा प्रमाणपत्र शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सूची

  • BTC (Basic Training Certificate)
  • PTC (Primary Teacher Certificate)
  • NTT (Nursery Teacher Training)
  • TTC (Teachers Training Certificate)
  • ETE (Elementary Teacher Education)

रोजगार की संभावनाएं (B ed Jobs List In Hindi)

  • Primary Teacher
  • Secondary Teacher
  • Nursery Teacher
  • Content Writer
  • Counselor
  • Assistant Professor
  • Elementary School Teacher

FAQ’S

Q.1 कॉमर्स शिक्षक कैसे बनें? (Commerce Teacher Kaise Bane)

ANS→ कॉमर्स टीचर बनने के लिए कॉमर्स विषय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी उसके बाद बीएड करना पड़ेगा। इसके बाद सीटेट या टेट एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ेगा, तब जाकर कॉमर्स टीचर बन सकते हैं।

Q.2 कॉमर्स टीचर की सैलरी कितनी होती है? (Commerce teacher ki salary kitni hoti hai)

ANS→ 32,000 से लेकर 50,000 तक प्रति/माह की वेतन मिल सकतें हैं।

Q.3 B.ED के बाद नौकरी (B.ed ke baad jobs)

ANS→ Primary Teacher, Secondary Teacher, Nursery Teacher, Content Writer, Counselor, Assistant Professor, Elementary School Teacher etc.

MUST READS:-

◆» 12वीं के बाद टीचर ट्रेनिंग कोर्स?

◆» टीचर कैसे बनें?

◆» 12वीं के बाद टीचर कैसे बनें?

◆» 12वीं के बाद आईएएस कैसे बनें? 

◆» 12वीं के बाद आईपीएस कैसे बनें?

◆» 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

◆» 12वीं के बाद डीएसपी कैसे बनें?

◆» 12वीं के बाद एसडीएम कैसे बनें?

1 thought on “कॉमर्स शिक्षक कैसे बनें | Commerce Teacher Kaise Bane”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *