इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि 12वीं के बाद सरकारी टीचर कैसे बनें (12th Ke Baad Sarkari Teacher Kaise Bane) इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
साथियों हमारे देश में सरकारी टीचरों को बहुत ही ज्यादा सम्मान दिए जाते हैं। और सरकारी टीचरों को बहुत बड़ा दर्जा भी दिया जाता है। हर कोई शिक्षकों को सम्मान की नजर से देखते हैं। बहुत सी ऐसी विद्यार्थी हैं जोकि सरकारी टीचर बनना चाहते हैं।
जिन्हें पढ़ाना अच्छा लगता है वो टीचर बनकर विद्यार्थियों को ज्ञान बांटना चाहता हैं काफी स्टूडेंट टीचर बनना चाहता है, लेकिन उनको मालूम नहीं होते हैं कि:-
Q.1» | 12वीं के बाद सरकारी टीचर कैसे बनें (12th Ke Baad Sarkari Teacher Kaise Bane) |
Q.2» | सरकारी टीचर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है (Teacher banne ke liye kon si padhai kare) |
Q.3» | सरकारी टीचर बनने के लिए कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए (Teacher banne ke liye qualification) |
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि कुछ टीचर होते हैं छोटे बच्चों को पढ़ाते हैं और कुछ टीचर होते हैं जो बड़े बच्चों को पढ़ाते हैं हम इस लेख में आपको तीन भागों में बताऊंगा की टीचर कितने प्रकार के होते हैं? (Teacher Kitne Prakar Ke Hote Hai)
Table of Contents
12वीं के बाद सरकारी टीचर कैसे बनें (12th Ke Baad Sarkari Teacher Kaise Bane)
क्या दोस्तों अगर आपके मन में भी सवाल है कि 12वीं के बाद सरकारी टीचर कैसे बनें (12th Ke Baad Sarkari Teacher Kaise Bane) तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप:-
1️⃣. सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करें टीचर बनने के लिए।
अगर साथियों आप भी एक स्कूल टीचर बनना चाहते हैं याद तो कॉलेज में प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी होगी। दसवीं कक्षा पास करने के बाद सवाल आता है कि टीचर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लें। ताकि एक स्कूल टीचर बन सकें।
यह आपके ऊपर निर्भर है क्योंकि अगर आप एक मैथ के टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम का चुनाव करना होगा, अगर आप एक अकाउंट या बिजनेस स्टडी के टीचर बनना चाहते हैं। तो इसके लिए 11वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करना होगा।
तथा अगर आप हिस्ट्री के शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए 11वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करना होगा। इस प्रकार से आप अपने अनुसार सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं। साथियों आप लोगों को मैं एक बात बताना चाहूंगा कि आपको जिस विषय में रुचि हो उसी विषय को लेकर आगे की पढ़ाई करें ताकि आप एक सही रास्ते पर जाकर अपने मंजिल को हासिल कर सकते हैं।
2️⃣. मनपसंद विषय पर ध्यान दें।
साथियों आपलोग जिस विषय के टीचर बनना चाहते हैं यानी कि स्कूल में एक खास विषय को पढ़ाया जाता है जिससे हम लोग स्पेशलिस्ट टीचर कहते हैं। वह सिर्फ उसी सब्जेक्ट में माहिर होते हैं। आप अपना मनपसंद विषय पर ज्यादा ध्यान दें और उस विषय में ज्यादा पकड़ बनाएं। ताकि विद्यार्थियों को अच्छे तरीके से समझा पाए और अच्छे तरीके से पढ़ायें।
3️⃣. स्नातक की पढाई पूरी करें।
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि एक टीचर बनने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होती है। उसी विषय को लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी होती हैं। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बिना एक टीचर नहीं बन सकते हैं, टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। साथियों एक बात ध्यान रहे कि ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक लाने होंगे।
4️⃣. B.Ed कोर्स के लिए अप्लाई करें।
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही B.ed के लिए आवेदन करने होंगे क्योंकि आज के समय पर टीचर बनने के लिए B.ed कोर्स करना जरूरी कर दिए गए हैं। B.ed कोर्स एक टीचिंग से संबंधित कोर्स हैं।
अगर आपलोग किसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं या तो स्कूल के टीचर बनना चाहते हैं तो बन सकते हैं। साथियों आप लोगों को मैं बता दूं कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद b.ed कोर्स 2 साल की होती है।
5️⃣. TET या CTET एंट्रेंस एग्जाम पास करें।
b.ed कोर्स करने के बाद आप टेट (TET) यानि टीचर एबिलिटी टेस्ट (Teacher Eligibility Test) या सीटेट (CTET- Central Teacher Eligibility Test) एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। जैसे ही इस एग्जाम को पास करने के बाद ही टीचर के जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपके अंक या परसेंटेज के आधार पर पोस्ट मिलते हैं। इस प्रक्रिया को करने के बाद आप एक स्कूल टीचर बन सकते हैं।
टीचर कितने प्रकार के होते हैं? (Teacher Kitne Prakar Ke Hote Hai)
टीचर तीन प्रकार के होते है इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं:-
SR. NO | Types of Teacher |
1. | PRT- Primary Teacher |
2. | TGT- TET Graduate Teacher |
3. | PGT- Post Graduate Teacher |
1. 12वीं प्राइमरी टीचर कैसे बनें (12th Ke Baad Primary Teacher Kaise Bane)
- सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी।
- उसके बाद के ग्रेजुएशन करना होगा।
- इसके बाद B.Ed/D.Ed/D.El.Ed करना होगा।
- सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो अब TET या CTET का एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ेगा तभी जाकर आप एक सरकारी प्राइमरी शिक्षक (Government Teacher) बन सकते हैं।
अगर आपलोग अपने ही राज्य में टीचर बनना चाहते हैं तो आपको TET EXAM पास करना होगा। या दूसरे राज्यों के टीचर बनना चाहते हैं तो CTET EXAM पास करना होगा।
2. 12वीं टीजीटी टीचर कैसे बनें (Graduate Teacher Kaise Bane)
चलिए अब जानेंगे कि टीजीटी टीचर क्या होता है और टीजीटी टीचर कैसे बनें? (Graduate Teacher Kaise Bane) टीजीटी टीचर भी होते हैं जो कक्षा 6 से लेकर कक्षा दसवीं तक पढ़ाते हैं। टीजीटी टीचर बनने के लिए
- 12वीं पास करना होगा।
- स्नातक (Graduate) की पढ़ाई पूरी करनी होगी।
- B.Ed करने होंगे जो कि 2 साल का कोर्स होते हैं।
- इसके बाद TET/CTET पास करना होगा। तभी जाकर बारहवीं कक्षा के बाद एक टीजीटी टीचर बन सकते हैं।
3. 12वीं पीजीटी टीचर कैसे बनें (PGT- Post Graduate Teacher Kaise Bane)
अब जानेंगे कि पीजीटी टीचर क्या होता है एवं 12वीं पीजीटी टीचर कैसे बनें (PGT- Post Graduate Teacher Kaise Bane) चलिए देखते हैं:-
- 12वीं कक्षा पास करना होगा।
- उसके बाद ग्रेजुएशन करने होंगे।
- इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा जिस विषय पर टीचर बनना चाहते हैं, उसी विषय को लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन करना है।
- इसके बाद B.Ed करना होगा, जोकि 1 साल के कोर्स होते हैं।
- TET/CTET करना होगा। इसके बाद जाकर पीजीटी टीचर बन सकते हैं।
इसके बाद टीचर बनने के लिए फॉर्म आवेदन करना होगा इसके बाद परीक्षा या इंटरव्यू पास करने होंगे इसके बाद जाकर आप एक टीचर बन सकते हैं।
MUST READS:-
» 12वीं के बाद टीचर कैसे बनें?
» 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बनें?