साथियों अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि 11वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम लेना हो तो 10वीं कक्षा में कितने नंबर से पास करने होंगे यानी कि कॉमर्स के लिए कितनी परसेंटेज चाहिए (Commerce ke liye kitni percentage chahiye) तो आइए इसी के बारे में हम बताने वाले हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम लेने के लिए बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं जैसे कि:-
- 11वीं कक्षा में कॉमर्स विषय लेकर पढ़ाई करना हो तो दसवीं कक्षा में कितने नंबर लाने होंगे?
- बहुत सारे विद्यार्थी के मन में यह भी सवाल होते हैं कि 11वीं कक्षा कॉमर्स में एडमिशन लेने के लिए किस तरह से एडमिशन होते हैं?
- यानी कि कौन कॉमर्स स्ट्रीम एडमिशन लेने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए इसी के बारे में हम बताने वाले हैं।
Table of Contents
कॉमर्स के लिए कितनी परसेंटेज चाहिए (Commerce ke liye kitni percentage chahiye)
अगर साथियों आपलोग 11वीं कक्षा में जाने वाले हैं तो स्ट्रीम का चुनाव करना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि सही डिसीजन ना लेने के कारण सही मंजिल पर पहुंच नहीं पाते हैं, क्योंकि उस क्षेत्र में इंटरेस्ट ना होने के कारण कुछ समय पढ़ाई करने के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं।
जिसके कारण अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते हैं। तो आइए में आपलोगों को बताऊंगा कि कॉमर्स के लिए कितनी परसेंटेज चाहिए (Commerce ke liye kitni percentage chahiye)
- अब बात करते हैं कि दसवीं कक्षा में कितने नंबर लाने होंगे 11वीं में कॉमर्स लेने के लिए।
- तो साथियों में आप लोगों को बता दूं कि साइंस एवं कॉमर्स स्ट्रीम लेने के लिए न्यूनतम 60% अंक लाने होते हैं।
- तो दोस्तों आप लोगों को मैं बता दूं कि यह जो परसेंटेज है यह कॉलेज के अनुसार निर्भर होता है।
- क्योंकि यह जानना बहुत जरूरी है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- जैसे कि कुछ कॉलेजों में 60 % कुछ कॉलेजों में 70 % कुछ कॉलेजों में 75% कम से कम नंबर मांगे जाते हैं। कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम लेने के लिए।
कॉमर्स स्ट्रीम या कॉमर्स का मतलब क्या होता है? (Commerce stream kya hota hai)
हमलोग ऊपर में यह जाने की कॉमर्स के लिए कितनी परसेंटेज चाहिए (Commerce ke liye kitni percentage chahiye) अब जानेंगे कि कॉमर्स स्ट्रीम या कॉमर्स का मतलब क्या होता है? (Commerce stream kya hota hai)
कॉमर्स (Commerce) का हिंदी में मतलब देखा जाए तो इसका अर्थ “वाणिज्य” होता हैं। कॉमर्स का अर्थ और सरल भाषा में देखा जाए तो “किसी Production या Business का वह भाग, जो उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं की उनके उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के बीच Exchange से संबंध रखता है, उसे वाणिज्य (Commerce) कहते हैं”
कॉमर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (Commerce mein kitne subjects hote hai)
साधारणतः सभी स्ट्रीम के विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (Kitne subjects hote hai) तो आज के इस लेख में हम जाने वाले हैं कि कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं? तो साथियों आप लोगों को बता दूं कि कॉमर्स में मुख्यत: 8 विषय होते हैं।
Q.1 | एकाउंटेंसी (Accountancy) |
Q.2 | बिजनेस स्टडीज (Business Studies) |
Q.3 | अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) |
Q.4 | इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (Informatics Practices) |
Q.5 | एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) |
Q.6 | फिजिकल एजुकेशन (Physical Education) |
Q.7 | गणित (Mathematics) |
Q.8 | अंग्रेज़ी (English) |
कॉलेज में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए (Commerce main admission ke liye kitne percentage chahiye)
चलिए जानेंगे कि कॉलेज में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए (Commerce main admission ke liye kitne percentage chahiye) में बता दूं कि कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए परसेंटेज की बात किया जाए तो हम तय नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उस कॉलेज के ऊपर एवं आपके ऊपर निर्भर है, क्योंकि आप किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं और किस चीज का पढ़ाई करना चाहते हैं।
उसी के अनुसार परसेंटेज मांगा जाता है अगर आप लोग दसवीं कक्षा पास करने के बाद आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए 45-80% तक अंक मांगे जाते हैं।
अगर आपलोग इंजीनियरिंग या मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो उनके लिए अलग क्राइटेरिया होते हैं। आपलोग जिस कोर्स को करना चाहते हैं उस कोर्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कॉमर्स पढ़ने से क्या फायदा है? (Commerce padne ke fayde)
हर एक विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि कॉमर्स पढ़ने से क्या फायदा है? (Commerce padne ke fayde):-
- कॉमर्स पढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि आप किसी भी क्षेत्र में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- चाहे वह प्राइवेट सेक्टर हो या गवर्नमेंट सेक्टर हो।
- कॉमर्स से पढ़ाई करने पर बैंकिंग लाइन में खासतौर पर जा सकते हैं।
- कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने से आप चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटिंग, कंपनी के सचिव या सीईओ बने सकते हैं।
- कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने पर इसके अलावा भी कई सारे फायदे और भी है।
FAQ’S
ANS»» कम से कम 60% अंक चाहिए। और एक बात बता दूं कि अलग-अलग कॉलेजों के अनुसार अलग-अलग मार्क्स तय किए गए हैं।
ANS»» कॉमर्स का मतलब “वाणिज्य” होते हैं।
ANS»» बैंक में विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सचिव या सीएस आदि चीजें बन सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:-
- कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती हैं?
- कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
- कॉमर्स से क्या-क्या बन सकते हैं?
- 12वीं कॉमर्स के बाद कैरियर?
- कॉमर्स टीचर कैसे बनें?
- कॉमर्स लेने पर कौन सी जॉब है?
Conclusion (निष्कर्ष):-कॉमर्स के लिए कितनी परसेंटेज चाहिए (Commerce ke liye kitni percentage chahiye)
तो साथियों आज के लेख में आपलोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला अगर इस तरह के जानकारी हमारे वेबसाइट पर और भी जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर विजिट करने के बाद एलाऊ बटन पर क्लिक कर सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंचे।
कॉमर्स के लिए कितनी परसेंटेज चाहिए (Commerce ke liye kitni percentage chahiye) ये लेख कैसा लगा साथियों कमेंट कर जरूर बताएं अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। और इस लेख से संबंधित आपलोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं।
अंतिम में चलिए और एक बार देखते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से हम क्या क्या जानें:-
- कॉमर्स के लिए कितनी परसेंटेज चाहिए (Commerce ke liye kitni percentage chahiye)
- कॉमर्स स्ट्रीम या कॉमर्स का मतलब क्या होता है? (Commerce stream kya hota hai)
- कॉमर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (Commerce mein kitne subjects hote hai)
- कॉलेज में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए (Commerce main admission ke liye kitne percentage chahiye)
- कॉमर्स पढ़ने से क्या फायदा है? (Commerce padne ke fayde)