इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि बीए के बाद नर्स कैसे बनें? | BA Ke Baad Nurse Kaise Bane आज के समय पर बहुत ही ज्यादा डिमांड वाला टाॅपिक हैं। अगर आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद आर्ट्स स्ट्रीम (Arts Stream) से ग्रेजुएशन या बीए (Graduation or BA) कि पढ़ाई पूरी की हैं।
और सपना है कि एक नर्स (Nurse) बनने का तो एक दम सही जगह आए हुए हैं। ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में यही सवाल होते हैं कि क्या आर्ट्स वाले नर्स (Nurse) बन सकते हैं अगर बन सकते हैं तो कैसे बनें? तो साथियों में आपलोगों को बता दूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद यकीन दिला सकता हूं कि एकदम सरल भाषा में समझ जाएंगे कि नर्स बीए के बाद नर्स कैसे बनें? (BA Ke Baad Nurse Kaise Bane).
अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं तरह-तरह के जैसे कि
- बीए के बाद नर्सिंग कोर्स कैसे करें? (BA ke baad nursing course kaise kare)
- बीए के बाद नर्स कैसे बनें? (BA ke baad nurse kaise bane)
- आर्ट्स स्टूडेंट नर्स कैसे बनें? (Arts student nurse kaise bane)
- ग्रेजुएशन के बाद नर्स कैसे बनें? (Graduation ke baad nurse kaise bane)
साथियों नर्सिंग (Nursing) के क्षेत्र में जो कोर्स है, 10+2 यानी कि 12वीं के बाद कौन कौन सी कोर्स है?
Nursing course after 12th
B.Sc. Nursing/B.Sc. Home Nursing | 4 Years |
GNM Nursing | 3 Years |
ANM Nursing | 2 Years |
लेकिन साथियों यहां पर निर्भर यह करता है कि 12वीं कक्षा आप किस स्ट्रीम से पास किए हैं। अगर आप लोग 12वीं कक्षा पीसीबी (PCB) ग्रुप से पढ़ाई किए हैं यानी कि Physics, Chemistry, Biology & English.
तो आप एडमिशन ले सकते हैं बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) में या अगर आप आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce), मैंथ साइंस (Math Science) लेकर पढ़ाई करते हैं तो आप बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।
Table of Contents
बीए के बाद नर्स कैसे बनें? (BA Ke Baad Nurse Kaise Bane)
वे लोग जो 12वीं कक्षा में बायोसाइंस लेकर पढ़ाई नहीं किए थे यानी कि जो लोग आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce), मैथ साइंस (Math Science) लेकर पढ़ाई किए हैं तो वे लोग नर्स कैसे बन सकते हैं। बीए के बाद नर्स बनने के लिए यानी कि ये लोगों को नर्स बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) करना पड़ता है।
- 12वीं कक्षा के बाद इन विद्यार्थियों को सबसे पहले डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन लेना पड़ता है।
- डिप्लोमा कोर्स करने के बाद एंट्री कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स कंप्लीट होने के बाद आप डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
- GNM कोर्स करने के बाद पोस्ट बीएससी बेसिक का कोर्स कर सकते हैं जिसकी अवधि 2 साल की होती है।
- बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) का कोर्स करने के बाद आप एक नर्स(Nurse) बन सकते हैं।
NOTE:- लेकिन कुछ जो आवेदन फॉर्म निकलते हैं, उनमें यह क्वालिफिकेशन चाहिए होती है कि 12वीं कक्षा पास बायो साइंस से होना चाहिए वही लोग जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं।
बीए के बाद नर्स बनने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए? (Nurse ke liye qualification kya hona chahiye)
आइए जानते हैं कि बीए के बाद नर्स बनने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए? (Nurse ke liye qualification kya hona chahiye) तो साथियों नर्स बनने के लिए न्यूनतम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
एएनएम और जीएनएम कौन सा कोर्स करना ज्यादा अच्छा रहेगा (ANM or GNM kon sa course best rahega)
एएनएम और जीएनएम कौन सा कोर्स करना ज्यादा अच्छा रहेगा (ANM or GNM kon sa course best rahega) ओर कौन सा कोर्स है, जो लड़के कर सकते हैं और ऐसा कौन सा कोर्स है, जो लड़कियां कर सकते हैं एवं ऐसा कौन सा कोर्स है, जोकि लड़के एवं लड़कियां दोनों कर सकते हैं इन सब के बारे में जानने वाले हैं।
एएनएम का कोर्स 2 साल का होता है एवं जीएनएम का कोर्स 3 साल का होता है। अगर एएनएम का कोर्स करते हैं। और बैचलर डिग्री का कोर्स यानी कि ग्रेजुएशन डिग्री करना चाहते हैं। नर्सिंग के क्षेत्र में तो नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ANM कोर्स को करने के बाद GNM का कोर्स करना होगा तभी जाकर आप Post Basic B.Sc. Nursing कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया में कई सालों का समय लग जाएगा अगर आपलोग 12वीं कक्षा में बायो साइंस से लेकर पढ़ाई नहीं किए हैं तो इसके बाद जीएनएम का कोर्स करें जोकि 03 साल 06 महिने का होता है। जीएनएम का कोर्स 3 साल का होता और 6 महीना का इंटर्नशिप होता है।
कौन सा कोर्स है जो किसी की लड़कियां कर सकती हैं? (ANM ka course kon kon kar sakta hai)
आइए जानते हैं कि कौन सा कोर्स है जो किसी की लड़कियां कर सकती हैं? (ANM ka course kon kon kar sakta hai) सबसे जानेंगे कि ANM की फुल फॉर्म Auxiliary Nurse Midwifery है और इसे हिंदी में सहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स कहते है। एएनएम का कोर्स सिर्फ लड़कियां कर सकते हैं।
कौन सा कोर्स है जो लड़के एवं लड़कियां दोनों कर सकते हैं? (GNM ka course kon kon kar sakta hai)
आइए जानते हैं कि कौन सा कोर्स है जो लड़के एवं लड़कियां दोनों कर सकते हैं? (GNM ka course kon kon kar sakta hai) सबसे पहले जानेंगे कि जीएनएम फुल फॉर्म (GNM Full Form) जीएनएम का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता हैं। GNM कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं।
कुछ ऐसे फॉर्म निकलते हैं, जहां पर सिर्फ लड़कियां ही जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं। ऐसे बहुत कम देखने को मिलता हैं। ओर ज्यादातर कॉलेजों में जो फॉर्म निकलते हैं वहां से लड़के और लड़कियां दोनों ही GNM का कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स करने के बाद नर्स की जॉब कर सकते हैं।
अगर आपलोग चाहे तो पोस्ट बीएससी नर्सिंग का कोर्स भी कर सकते हैं या तो एमएससी का कोर्स भी कर सकते हैं। आपलोग उच्च शिक्षा के लिए आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं।
इसे भी आवश्य पढ़ें :-
- जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
- आर्ट्स से क्या बन सकते हैं?
- साइंस से क्या बन सकते हैं?
- कॉमर्स से क्या बन सकते हैं?
Conclusion (निष्कर्ष) :- बीए के बाद नर्स कैसे बनें? | BA Ke Baad Nurse Kaise Bane
इस लेख में जानेंगे बीए के बाद नर्स कैसे बनें? | BA Ke Baad Nurse Kaise Bane साथियों इस लेख से संबंधित आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं जितना जल्दी हो सके मैं इसका जवाब देने का प्रयास करूंगा।
अक्सर विद्यार्थियों का मन में सवाल होते हैं कि क्या आर्ट्स वाले नर्स बन सकते हैं। तो उम्मीद करता हूं कि दोस्तों इस सवाल का जवाब आपलोगों को मिल चुका है। अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सकें।
Ha mujhe karna hai