INTRODUCTION :- इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि मेडिकल में करियर कैसे बनाये? (Medical Me Career Kaise Banaye) इसी के बारे में विस्तार से एकदम सरल भाषा में जानकारी देने वाले हैं। इस लेख को आपलोग पूरा पढ़े ताकि पूरी जानकारी मिल सके।
मेडिकल में करियर कैसे बनाये? (Medical Me Career Kaise Banaye), मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट (Medical Line Course List), बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स (B.Sc. ke baad medical course),12वीं के बाद मेडिकल कोर्स (12th ke baad medical course), मेडिकल कोर्स में क्या क्या आता है?, NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स।

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि 12वीं के बाद कैरियर चुनने का निर्णय सबसे बड़ी बात होती है, क्योंकि 12वीं पास करने के बाद एक ऐसा समय होता है कि आप अपना कैरियर बना सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं।
इसीलिए एक सही कैरियर को चुनना बहुत ही आवश्यक होती है। जिससे कि आप अपना भविष्य को उज्जवल बना सके। विज्ञान के विद्यार्थियों (Science Students) के पास कैरियर (Career) बनाने के लिए कई सारे विकल्प (Options) हैं। जैसे कि :- MBBS, Engineering, Mainstream etc.
अगर आर्ट्स (Arts) और कॉमर्स (Commerce) के विद्यार्थियों (Students) के तुलना में साइंस (Science) के विद्यार्थियों (Students) के पास बहुत सारे कैरियर बनाने के विकल्प (Option) होते हैं, लेकिन आर्ट्स के और कॉमर्स के स्टूडेंट के पास कैरियर बनाने के लिए इतने सारे विकल्प नहीं होते हैं।
विज्ञान में भी दो क्षेत्र होते हैं :-
- एक मेडिकल (Medical)
- दूसरा नॉन मेडिकल (Non Medical) होता है।
मेडिकल स्टूडेंट (Medical Students) के पास बायोलॉजी (Biology) के रूप में एक विषय (Subjects) होते हैं इन विद्यार्थियों के पास कैरियर बनाने के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद होते हैं। इस लेख में हम बात करने वाले हैं मेडिकल में करियर कैसे बनाये? (Medical Me Career Kaise Banaye) और क्या क्या है?
मेडिकल में करियर कैसे बनाये? (Medical Me Career Kaise Banaye)
चलिए जानते हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए क्या क्या है? जिन विद्यार्थियों के पास 11वीं और 12वीं में Physics, Chemistry और Biology Subject मुख्य होते हैं, उसे ही PCB Students कहा जाता है।
उन विद्यार्थियों के पास कैरियर बनाने के लिए कई सारे ऑप्शन होते हैं जैसे कि :-
मेडिकल में करियर कैसे बनाये? (Medical Me Career Kaise Banaye) –
- एमबीबीएस (MBBS)
- Veterinary Science (पशु चिकित्सा विज्ञान)
- BAMS – Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery
- BDS – Bachelor of Dental Surgery
- B. Pharmacy
- Form D
- B.Sc. Courses
- Etc…………..
1. एमबीबीएस (MBBS)
12वीं पास साइंस स्ट्रीम के साथ जो विद्यार्थी जीव विज्ञान (Biology) लेकर पढ़ाई करते हैं उन विद्यार्थियों के पास जो भी पहला ऑप्शन होता है और सबसे ज्यादा मांग होती है वो एमबीबीएस (MBBS) हैं।
जो विद्यार्थियां एमबीबीएस (MBBS) मैं कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छा है। एमबीबीएस डॉक्टर बनने के लिए काफी सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि एमबीबीएस (MBBS) की परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों छात्रों एंट्रेंस (Entrance) की एग्जाम देते है।
जिसके वजह से कंपटीशन बहुत ज्यादा हो जाते हैं जो इस कंपटीशन में अच्छा नंबर लाता है, उन्हीं विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेजों में एडमिशन पाने का मौका मिलता है, ऐसे भी सरकारी कॉलेजों में सीटों की संख्या कम होती है। उसी विद्यार्थियों का एडमिशन हो पाता है जो विद्यार्थियां सबसे ज्यादा अंक लाते हैं।
एमबीबीएस (MBBS) में एडमिशन 12वीं परीक्षा के अंक और इंट्रेंस परीक्षा के अंक इन दोनों के आधार पर एडमिशन होता है। ये कोर्स 5 साल 6 महीने के होते है। इसकी सैलरी की बात किया जाए तो बेसिक पे लगभग 21 हजार रुपए है, जोकि अन्य भत्ते एवं अन्य फंड्स मिला कर लगभग 60 हजार रुपए बनते है।
2. Veterinary Science (पशु चिकित्सा विज्ञान)
इस कोर्स को करने के बाद पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। क्षेत्र में पशु चिकित्सा के डॉक्टर बन सकते हैं जो कि आज के समय पर पालतू जानवरों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं और मनुष्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ रही है।
पालतू जानवरों के ऊपर इसी के कारण दिन-ब-दिन यह कोर्स पॉपुलर होते जा रहे है, जोकि की इस कोर्स में बहुत कम ही लोग एडमिशन लेते हैं। जिसके कारण स्नातक पास विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाना इस क्षेत्र में बहुत ही आसान हो जाते हैं।
शहरों में जानवरों को पालने का चलन दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है जिससे कि इस कोर्स को करने के बाद खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं और इस क्षेत्र में अपने कैरियर को उज्जवल बना सकते हैं।
3. BAMS – Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery
BAMS यानी कि Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery इस कोर्स को करने के बाद भी डॉक्टर बन सकते हैं यानी कि क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं लेकिन इसमें आयुर्वेदिक डॉक्टर बनेंगे जिससे कि आयुर्वेदिक दवाइयों का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता हैं।
आज के समय पर हमारे देश में सभी लोग आयुर्वेदिक दवाइयों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। ज्यादातर लोग आयुर्वेदिक क्लीनिक में जाना चाहता हैं आयुर्वेदिक का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा नाम कमाया है। इस कोर्स को करने के बाद विदेशों में भी क्लीनिक खोल सकते हैं।
इस कोर्स की अवधि की बात किया जाए तो इसका भी साड़ें 5 साल लगता है। BAMS Course की सैलरी शुरुआती तौर पर 16,000 से 41,000 रूपए प्रति माह मिल जाते हैं।
4. BDS – Bachelor of Dental Surgery
BDS – Bachelor of Dental Surgery इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के बाद डेंटिस्ट बन सकते हैं। MBBS की तरह इस क्षेत्र में भी अपना कैरियर बनाने के लिए पीजी कोर्स को करने के लिए तैयार होना होगा।
इस कोर्स की अवधि 5 साल की होती है एमबीबीएस डॉक्टर की तुलना में बीडीएस की डॉक्टर के पास आराम करने के लिए ज्यादा समय होते हैं। इस क्षेत्र में अपना एक्सपीरियंस और स्किल को बढ़ाकर एक अच्छे डेंटिस्ट बन सकते हैं।
यह भी एक अच्छा कैरियर का विकल्प है। शुरुआत में सैलरी ₹30,000 से लेकर ₹80,000 तक भी हो सकती है। और निजी संस्थानों में ₹20,000 से लेकर ₹2,50,000 हो सकती है।
5. B. Pharmacy
B. Pharmacy करने के बाद अपना कैरियर बना सकते हैं। B. Pharmacy करने के बाद अगर M. Pharmacy करते हैं तो फरमासी कंपनी में या फरमासी कॉलेजों में एक अच्छे Lacturor के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। B. Pharmacy की कोर्स 4 वर्ष की होती है और M. Pharmacy की कोर्स 2 वर्ष की होती है।
ये दोनों कोर्स करने में 6 वर्ष समय लगता है इसके बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे कि कंट्रोल डिपार्टमेंट में या एक फार्मासिस्ट के रूप में आवेदन कर सकते हैं। इसकी सैलरी उनके क्षेत्र और उनके अनुभव पर निर्भर करते है। B. Pharmacy की सालाना 3,00,000 से लेकर 5,00,000 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
6. Form D
Form D का Course इन Pharm D, B Pharmacy, M Pharmacy कोर्सों से बिल्कुल अलग है। B Pharmacy, M Pharmacy और MBBS का मिला हुआ रूप है। इस कोर्स को करने की अवधि की बात किया जाए तो 6 वर्ष है।
क्योंकि यह कोर्स को मिलाजुला कोर्स है और यह कठिन भी होते हैं इसी वजह से इस कोर्स को 6 वर्ष की अवधि लगती है करने में इसी कारण से ज्यादातर विद्यार्थियों इस कोर्स को नहीं चुनते हैं कठिन होने के कारण आप लोगों को बता दूं कि इस क्षेत्र में नौकरी पाना बहुत ही आसान है।
7. B.Sc. Courses
B.Sc कि Degree Course कर सकते हैं और इसके बाद M.Sc. Degree की पढ़ाई पूरी करने के बाद अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं। इस क्षेत्र में भी नौकरी पाने का कई अवसर है। उदाहरण के तौर पर जैसे कि :- Teacher, Lacturor, Researcher etc. या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस B.Sc कोर्स की अवधि 3 वर्ष है। और M.Sc कोर्स की अवधि 2 वर्ष हैं।
रिसर्च एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर इस क्षेत्र में बहुत कम ही लोग कदम रखते हैं। नौकरी पाने की बहुत ही गुंजाइश है। आप लोग इस क्षेत्र में आसानी से अपना करियर बना सकते हैं चाहे प्राइवेट कंपनी हो या सरकारी Biology के स्टूडेंट्स के पास बीएससी में कई ऑप्शन होते हैं। जैसे कि :-
- B.Sc. Biochemistry
- B.Sc. Biology
- B.Sc. Physics
- B.Sc. Chemistry
- B.Sc. Environmental Science
- B.Sc. Biotechnology
- B.Sc. Nursing
- B.Sc. Occupational Therapy
- B.Sc. Physiotherapy
- B.Sc. Radiology
- B.Sc. Bioinformatics
- B.Sc. Anthropology
- B.Sc. Microbiology
- B.Sc. Zoology
- B.Sc. Forensic Science
- B.Sc. Agriculture
- B.Sc. Pathology
- B.Sc. Speech Therapy
- B.Sc. Fisheries Science
- B.Sc. Horticulture
- B.Sc. Genetics
- B.Sc. Health Science & Nutrition
- B.Sc. Sport Science
- B.Sc. Audiology
- B.Sc. Botany
बैचलर डिग्री मेडिकल कोर्स सूची (Bachelor Degree Medical courses list in hindi)
अक्सर लोगों के मन में सवाल होते हैं कि बैचलर डिग्री मेडिकल कोर्स (Bachelor Degree Medical courses) क्या क्या है? आप लोगों को जानकारी के लिए बता दूं कि बैचलर डिग्री मेडिकल कोर्स निम्नलिखित प्रकार किए हैं जो कि नीचे में बताए गए हैं।
बैचलर डिग्री मेडिकल कोर्स सूची (Bachelor Degree Medical courses list in hindi)
- MBBS (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery)
- BAMS ( Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)
- BHMS ( Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)
- BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery)
- BNYS (Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences)
- BOT (Bachelor of Occupational Therapy)
- BMLT (Bachelor of Medical Laboratory Technology)
- BDS Bachelor of Dental Surgery
- BPT (Bachelor of Physiotherapy)
- BSc in Cardiac Technology
- Bsc Radiology
- Bsc Optometry
- B Pharma (Bachelor of Pharmacy)
- BSc Nursing
- BSc in Renal Dialysis Technology
- BSc in Audiology
- BSc in Ophthalmic Technology
- BSc Radiography
- Bsc Nuclear Medicine
- Bsc In Operation Theatre Technology
- BSc Respiratory Therapy Technology
- Bsc in Radiotherapy
- Bsc Allied Health Services
- BSc in Physiology
- BSc in Critical Care Technology
12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स सूचियां (Paramedical courses list in hindi)
12वीं के बाद डिप्लोमा मेडिकल कोर्स (12th Ke Baad Diploma Medical Course List In Hindi)
- GNM
- ANM
- D Pharma
- Diploma in Dental Hygienist
- DNYS
- Diploma in CT Scan Technician
- Diploma in Optometry
- Diploma in Rural Health Care
- Diploma in Medical Record Technology
- Diploma in Hear Language and Speech
- Diploma in X Ray Technology
- Diploma in Audiology
- Diploma in Operation Care Technician
- Diploma in Nursing Assistant
- Diploma in Anaesthesia
- Diploma in MRI Technician
- Diploma in Ayurvedic Nursing
- Diploma in Ophthalmic Technology
- Diploma in Dental Mechanic
- Diploma in ECG Technology
- Diploma in Medical Laboratory Technology
- Diploma in Dialysis Technology
- Diploma in Physiotherapy
- Diploma in Cardiac Care Technology
10वीं के बाद मेडिकल कोर्स सूची (10th ke baad Medical course)
10वीं के बाद मेडिकल कोर्स सूची (10th ke baad Medical course)
- Certificate in Home Based Health Care
- Certificate in Nursing Care Assistant
- Certificate in Radiology Assistant
- Certificate in Ophthalmic Assistant
- Certificate in General Duty Assistant
- Certificate in Wellness Management Assistant
- Certificate in Medical Lab Technology
- Certificate in Home Health Aide
- Certificate in X Ray Technology
- Certificate in Operation Theatre Technology
- Certificate in MRI Technician
- Certificate in ECG Assistant
Conclusion (निष्कर्ष) :- मेडिकल में करियर कैसे बनाये
दोस्तों आज का यह लेख मेडिकल में करियर कैसे बनाये? (Medical Me Career Kaise Banaye) कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताइए अगर वाकई में पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें ताकि उन्हें भी जानकारी प्राप्त हो अगर दोस्तों आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं।