Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

D Pharma के बाद क्या करें? | D.Pharma ke baad kya kare

4/5 - (1 vote)

अगर दोस्तों आप D.Pharma कर चुके हैं या कर रहे हैं आपको समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करें? अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होते हैं कि D Pharma के बाद क्या करें? (D.Pharma ke baad kya kare).

D Pharma के बाद क्या करें? | D.Pharma ke baad kya kare
D Pharma के बाद क्या करें? (What to do after D.Pharma)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

D.Pharma कोर्स करने के बाद आगे क्या विकल्प है नौकरी (Jobs) या पढ़ाई (Study) के क्षेत्र में आज के इस लेख के माध्यम से हम इसी के बारे में बात करेंगे। अगर भविष्य में अपना कैरियर अच्छा बनाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आप लोगों को पूरी जानकारी मिल सकें।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि भारत देश एक बड़ी जनसंख्या वाला देश है। मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए अपॉर्चुनिटी ज्यादा है किसी दूसरे देशों की तुलना में ऐसी चीज को देखते हुए हमारे देश में दिन-ब-दिन नए-नए फार्मासिटीज कंपनी शुरू हो रहे हैं।

ये कहना गलत नहीं होगा कि फरमाशी के क्षेत्र में केरियर ब्राइट है, अगर आपने डी फार्मा को चुने हैं तो इस बात का Confirmation मिलता है फार्मासिटी इंडस्ट्री का वर्ष 2021 में 17.7% और तेजी से Grow करना। और वर्ष 2020 में 13.7% यानी कि 01 साल में 04% से ज्यादा बढ़ रहा था। 

इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके लिए कितनी ग्रोथ है अगर आप एक डी फार्मा के उम्मीदवार हैं। ओर अपने आप में स्टेपलिस करना चाहते हैं। दोस्तों बात सिर्फ इतना ही नहीं है अगर साल 2022 की बात किया जाए तो इसमें भी 12% बढ़ने की संभावना है।

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि आप जिस क्षेत्र को चुने हैं (D-Pharma Field) वो बिल्कुल सही चुने हैं। 

डी फार्मा के बाद क्या करें? (D.Pharma ke baad kya kare)

डी फार्मा के बाद क्या करें? (D.Pharma ke baad kya kare) :– आईये दोस्तों अब जानते हैं कि अगर आप d-pharma कर चुके हैं या कर रहे हैं तो आपके लिए कैरियर का विकल्प क्या क्या (d.pharma career options) है?

  • Junior Clinical Research Associated
  • Data Analyst
  • Pharmacist
  • Pharmacist in Charge
  • Clinical Pharmacist
  • Hospital Pharmacy Director
  • Hospital Staff Pharmacist
  • Assistant Professor
  • Sale and Marketing Executive
  • Food and Drug Administration
  • Retail Pharmacist
  • Retail Pharmacist Staff
  • Pharmacologist
  • Clinical Research Associate (CRA)
  • Business Development Manager
  • Research Scientist
  • Etc……

डी फार्मा के बाद क्या करें? (D.Pharma ke baad kya kare) अगर दोस्तों आप आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो सीधे जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं या तो इंटरेस्टेड हैं कि आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी खासी सैलरी कमाएं तो आगे की पढ़ाई करनी होगी।

चलिए डी फार्मा के बाद कुछ Higher Education के Options और Jobs के क्या क्या विकल्प हैं? D Pharma के बाद Higher education जरूर लेनी चाहिए क्योंकि d-pharma एक बेसिक डिप्लोमा कोर्स इसमें दवाइयों के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है जबकि हायर स्टडी करने पर अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट बन सकते हैं जिसके कारण उच्च शिक्षा अति आवश्यक है।

डी फार्मा के बाद कौन सा कोर्स करें? (D Pharma ke baad kaun sa course kare)

डी फार्मा के बाद कौन सा कोर्स करें? (D Pharma ke baad kaun sa course kare) – डी फार्मा के बाद कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं, इसे कर सकते हैं।

1◆ B Pharma3 Years
2◆ B Pharma (Hons.) 3 Years
3◆ B Pharma (Lateral Entry)3 Years
4◆ B Pharma (Ayurved) 3 Years
डी फार्मा के बाद कौन सा कोर्स करें? (D Pharma ke baad kaun sa course kare)

इन सब कोर्सों में से कोई एक बैचलर डिग्री कर सकते हैं इसके बाद पोस्टग्रेजुएट करने के बाद डॉक्टर की डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं।

डी फार्मा फुल फॉर्म क्या होता है? (D Pharma full form in hindi)

डी फार्मा फुल फॉर्म क्या होता है? (D Pharma full form in hindi) “Diploma in Pharmacy” होता है जिसे हिंदी में “फार्मेसी में डिप्लोमा” कहा जाता है। यह एक मेडिकल के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स हैं।

डी फार्मा क्या हैं? (D Pharma kya hai)

डी फार्मा क्या हैं? (D Pharma kya hai) आइए बेसिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं डी फार्मा एक मेडिकल के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स हैं, जिसका फुल फॉर्म फार्मासी में डिप्लोमा यानी कि Diploma in Pharmacy होता हैं। यह कोर्स 2 वर्ष का होता है।

डी फार्मा के कोर्स में दवाइयों से संबंधित जानकारी सीखने को मिलती है। जैसे कि:-

  • दवा कैसे बनती है?
  • दवा को कैसे संग्रहित किए जाते हैं?
  • दवा की खुराक का इस्तेमाल कैसे किए जाते हैं?
  • दवा की मार्केटिंग किस प्रकार से किए जाते हैं।

इन सभी का जानकारी मिलता है डी फार्मा के कोर्स में और भी इसके अलावा सीखने को मिलता है।

डी फार्मा के बाद कौन-कौन सी जॉब मिलती हैं (D Pharma ke baad jobs)

डी फार्मा करने वाले विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि डी फार्मा के बाद कौन-कौन सी जॉब मिलती हैं (D Pharma ke baad jobs) तो आइए जानते हैं:-

  1. Government Hospitals
  2. Community Health Centers
  3. Education Institutes
  4. Clinics
  5. Food and Drug Administration
  6. Private Hospitals
  7. Private Drug Stores
  8. Pharmaceutical Firms
  9. Sale and Marketing Department
  10. Research Agencies
  11. Research Labs
  12.  Etc …………………

डी फार्मा में नौकरी मिलने पर वेतन कितने मिलते हैं (D Pharma mein salary kitne milte hai)

आइए अब बात करेंगे डी फार्मा में जॉब लगने पर कितनी सैलरी मिल सकती है चाहे कोई भी विद्यार्थी क्यों ना हो हर फील्ड में पहले सैलरी को देखा जाता है कि सैलरी कितनी मिलती है। 

इसी प्रकार इस क्षेत्र में भी सवाल आता है कि डी फार्मा में नौकरी मिलने पर वेतन कितने मिलते हैं (D Pharma mein salary kitne milte hai) नीचे में हमने जो सैलरी बताएं हैं यह सिर्फ सरकारी क्षेत्र (Government Sector) में मिलते हैं।

Job Profile Average Annual Salary (In Rs)
Drug Safety Associate3.17 LPA
Pharmacist 4.00 LPA
Clinical Research Associate3.55 LPA
Pathological Scientist 3.25 LPA
Salary

डी फार्मा की फीस कितनी है? (D Pharma course ki fees kitni hai)

आइए अब जानेंगे कि डी फार्मा की फीस कितनी है? (D Pharma course ki fees kitni hai) तो मैं आप लोगों को बता दूं कि यह कॉलेज पर निर्भर करती है अगर सरकारी कॉलेज की बात किया जाए तो डी फार्मा कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में 40 से 45 हजार होती है। अगर यही चीज प्राइवेट कॉलेजों में इसकी कोर्स की फीस बात किया जाए तो तकरीबन 80 हजार से लेकर लगभग एक लाख तक कोर्स फीस होती हैं।

डी फार्म के लिए योग्यता क्या है? (D Pharma ke liye Qualification)

हमने जाना कि डी फार्मा के बाद क्या करें? (D.Pharma ke baad kya kare) आइए अब जानेंगे कि “डी फार्म के लिए योग्यता क्या है? (D Pharma ke liye Qualification)”

आप लोगों को मैं बता दूं कि डी फार्मा कोर्स को करने के लिए कम से कम 12वीं पास होना चाहिए इसके साथ ही 55% के साथ साइंस स्ट्रीम में PCM एवं PCB से पास होनी करनी होगी। और एक जरूरी बातें Reserved Caste और Category के विद्यार्थियों को 12वीं पास करने के बाद ओर कुछ छूट प्राप्त होती है।

डी फार्मा कितने साल का है (D Pharma course kitne saal ka hai)

चलिए अब जानेंगे “डी फार्मा कितने साल का है (D Pharma course kitne saal ka hai)” यानी कि डिप्लोमा इन फार्मेसी (D Pharma) का कोर्स 2 साल का होता हैं। यह 4 सेमेस्टर में विभाजित होता है। इस कोर्स को करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 12वीं पास पीसीएम (PCM) या पीसीबी (PCB) से करनी होती है तभी जाकर इस कोर्स को करने के बाद फार्मासिस्ट के तौर पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

डी फार्मा के लिए उम्र-सीमा कितनी है (D. Pharma ke liye age limit)

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि चाहे किसी भी क्षेत्र क्यों ना हो सबसे पहले देखा जाता है उम्र सीमा क्या है, उसी प्रकार इसमें भी हम जानने वाले हैं कि डी फार्मा के लिए उम्र-सीमा कितनी है (D. Pharma ke liye age limit)

डी फार्मा में एडमिशन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष हैं। और अधिकतम आयु सीमा 30-33 वर्ष हैं। दोस्तों में आपलोगों को बता दूं कि कुछ कॉलेजों में आयु सीमा में और छूट दी जाती है। जब आपलोग जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उन कॉलेजों कि ऑफिशियल वेबसाइट जांच कर लें।

डी फार्मा के सरकारी कॉलेजों की सूची (D Pharma Government colleges list)

  • DIPSAR, दिल्ली
  • गवर्नमेंट कॉलेज आफ फार्मेसी (GCP), बेंगलुरु
  • बी.के. मोदी गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज (BKMGPC), राजकोट
  • बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी (BCP), पटना
  • गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक (GGP), रायपुर
  • गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक (GCPA), इलाहाबाद
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), पटियाला
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक (GDP), देहरादून
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), कोट्टायम

डी फार्मा के प्राइवेट कॉलेजों की सूची (D Pharma Private Colleges list)

  • मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज (MCOPS), मणिपाल
  • एल एम कॉलेज ऑफ फार्मेसी (LMCP), अहमदाबाद
  • कोटा कॉलेज आफ फार्मेसी (KCP), कोटा
  • इनवर्टिस यूनिवर्सिटी (IU), बरेली
  • स्वामी केशवानंद फार्मेसी संस्थान (SKIP), बीकानेर
  • ISF कॉलेज आफ फार्मेसी (ISFCP), मोगा
  • ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • KIET ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (KIET), गाजियाबाद
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), फगवाड़ा

इसे जरूर पढ़ें »»»»»

जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

10वीं के बाद क्या करें?

पढ़ाई के साथ पैसा कैसे कमाएं?

डी फार्मा के बाद क्या करें? (D.Pharma ke baad kya kare)

Conclusion

डी फार्मा के बाद क्या करें? (D.Pharma ke baad kya kare) यह लेख आपलोगों को कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और ये लेख आपलोगों को काफी पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें।

D Pharma के बाद क्या करें? | D.Pharma ke baad kya kare इस लेख में हम लोग क्या क्या जाने आइए देखते हैं:-

  • D Pharma के बाद क्या करें? | D.Pharma ke baad kya kare
  • डी फार्मा के बाद कौन सा कोर्स करें? (D Pharma ke baad kaun sa course kare)
  • डी फार्मा क्या हैं? (D Pharma kya hai)
  • डी फार्मा फुल फॉर्म क्या होता है? (D Pharma full form in hindi)
  • डी फार्मा के बाद कौन-कौन सी जॉब मिलती हैं (D Pharma ke baad jobs)
  • डी फार्मा में नौकरी मिलने पर वेतन कितने मिलते हैं (D Pharma mein salary kitne milte hai)
  • डी फार्मा की फीस कितनी है? (D Pharma course ki fees kitni hai)
  • डी फार्म के लिए योग्यता क्या है? (D Pharma ke liye Qualification)
  • डी फार्मा कितने साल का है (D Pharma course kitne saal ka hai)
  • डी फार्मा के लिए उम्र-सीमा कितनी है (D. Pharma ke liye age limit)
  • डी फार्मा के सरकारी कॉलेजों की सूची (D Pharma Government colleges list)
  • डी फार्मा के प्राइवेट कॉलेजों की सूची (D Pharma Private Colleges list)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *