Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

डीएमएलटी के बाद क्या करें? | DMLT ke baad kya kare

Rate this post

आइए दोस्तों जानेंगे कि अगर आपके मन में भी सवाल है कि डीएमएलटी के बाद क्या करें? (DMLT ke baad kya kare) तो इस लेख को पूरा पढ़ें। दोस्तों 12वीं पास करने के बाद कई सारे हमारे दोस्त हेल्थ में कैरियर बनाने के लिए कई सारे मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेते हैं। 

डीएमएलटी के बाद क्या करें? | DMLT ke baad kya kare
डीएमएलटी के बाद क्या करें? | DMLT ke baad kya kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने 10+2 के आधार पर कुछ Nursing में चले जाते हैं, कुछ Pharmacy में और कुछ Technician के तौर पर अपने किस्मत को आजमाते हैं। लेकिन अक्सर दोस्तों हमें देखने को मिलता है कि सही दिशा ना मिलने के कारण सही कोर्स का चुनाव नहीं कर पाते हैं। और एक जगह पर जाकर वह फंस जाते हैं।

ऐसा तब होता है जब आप किसी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले लेते हैं यह एक ऐसा ही कोर्स है जिसका नाम है DMLT यानी कि Diploma In Medical Lab Technology जो कि एक पैरामेडिकल कोर्स है, दोस्तों ऐसा नहीं है कि डीएमएलटी कोर्स (DMLT Course) करने के बाद कैरियर का Opportunity नहीं है। या तो Scope नहीं है।

हमारे वह दोस्त जो ओर आगे बढ़ना चाहते हैं और अपने सैलरी को बढ़ाना चाहते हैं। उनके लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल हो जाते हैं। ऐसे में सवाल यही आते हैं कि आगे क्या किया जाए यानी कि डीएमएलटी के बाद क्या करें? (DMLT ke baad kya kare)

अगर आपलोग भी एक डीएमएलटी के होल्डर हैं या तो डीएमएलटी कोर्स कर रहे हैं तो उनके लिए यह लेख काफी ज्यादे फायदेमंद होने वाले हैं, क्योंकि डीएमएलटी कोर्स से संबंधित काफी सारे सवालों के जवाब जानने वाले हैं जैसे कि

डीएमएलटी के बाद क्या करें? (DMLT ke baad kya kare)
डीएमएलटी के लिए क्या योग्यता चाहिए? (DMLT ke liye kya yogyata chahiye)
डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है? (DMLT Course ki fees kitni hai)
डीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है (DMLT Course kitne saal ka hota hai)
DMLT की सैलरी कितनी होती है? (DMLT ki salary kitni hoti hai)
Questions

आइए इन सबके बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं और इनके अलावा भी और कुछ जानने को मिलेगा।

डीएमएलटी के बाद क्या करें? (DMLT Course ke baad kya kare)

चलिए देखते हैं कि डीएमएलटी कोर्स करने के बाद क्या करें? (DMLT Course ke baad kya kare) एवं डीएमएलटी कोर्स के बाद कैरियर का विकल्प क्या क्या है? तो मैं आप लोगों को बता दूं कि डीएमएलडी कोर्स करने के बाद कैरियर का विकल्प निम्न है:-

  • Government or Private Hospitals
  • Pathological Labs
  • Minor Emergency Centers
  • Blood Donor Centers
  • Health Care Centers
  • Clinics
  • Research Facilities
  • Universities and Colleges
  • Pharmaceutical Companies & Other
  • Etc………

MUST READ»

जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

डीएमएलटी कोर्स करने के बाद कैरियर क्या-क्या है (DMLT Course ke baad career options)

आइए अब जानेंगे कि डीएमएलटी कोर्स करने के बाद पढ़ाई के क्षेत्र में क्या क्या विकल्प है। और इन विकल्पों को चुनने के बाद क्या स्कोप एवं फायदे हैं। दोस्तों की डीएमएलटी कोर्स के उम्मीदवारों के लिए कई सारे  विकल्प है:-

डीएमएलटी के लिए क्या योग्यता चाहिए? (DMLT ke liye kya yogyata chahiye)

अक्सर लोगों के मन में सवाल होते हैं कि डीएमएलटी के लिए क्या योग्यता चाहिए? (DMLT ke liye kya yogyata chahiye) तो मैं आपलोगों को बता दूं कि अगर आपलोग डीएमएलटी कोर्स (DMLT Course) करना चाहते हैं तो इसके लिए 12वीं पास होना चाहिए। 

और एक जरूरी बात बता दूं कि 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी से पास करनी होगी। 50% अंक के साथ तभी जाकर इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के लिए शामिल हो सकते हैं।

डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है? (DMLT Course ki fees kitni hai)

डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है? (DMLT Course ki fees kitni hai) आपलोगों को मैं बता दूं कि यह कॉलेज पर निर्भर करती है, क्योंकि अगर सरकारी कॉलेज होने पर इसकी फीस बहुत कम लगते हैं। 

जबकि प्राइवेट कॉलेज होने पर इसकी फीस ₹40,000 से लेकर ₹60,000 तक 1 साल में खर्च होती है यानी कि तकरीबन एक से डेढ़ लाख रुपए खर्च होते हैं। डीएमएलटी कोर्स (DMLT COURSE) करने के लिए 

कई सारे छात्रों को सरकारी कॉलेज मिल जाते हैं और कुछ छात्रों को प्राइवेट कॉलेज मिलते हैं।

डीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है (DMLT Course kitne saal ka hota hai)

अक्सर छात्रों के मन में यह सवाल होते हैं कि डीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है (DMLT Course kitne saal ka hota hai) यह कोर्स साधारणतः 2 वर्ष के होते हैं। DMLT Course के फुल फॉर्म को देखा जाए तो Diploma in Medical Lab Technology होते हैं।

क्या आपलोग जानते हैं कि डीएमएलटी कोर्स को किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं DMLT Course को पूरा करने के बाद Medical Lab Technician के तौर पर पैथोलॉजी में जॉब पा सकते हैं।

Important Read

गूगल क्या हाल है?

गूगल में शादी कब होगी?

DMLT की सैलरी कितनी होती है? (DMLT ki salary kitni hoti hai)

DMLT की सैलरी कितनी होती है? (DMLT ki salary kitni hoti hai)– DMLT Course के बाद कितनी सैलरी मिलती है? आइए जानते हैं कि डीएमएलटी कोर्स को करने के बाद जॉब में सैलरी की बात किया जाए तो अगर सरकारी संस्थान हो तो 25,000 हजार से 30,000 हजार के बीच में मिलती है एवं प्राइवेट संस्थान हो तो शुरुआत में 10,000 से लेकर लगभग 18,000 हजार के बीच वेतन मिलते हैं।

डीएमएलटी जॉब के अलग-अलग पोस्ट की सैलरी कितनी होती है (What is the salary of different posts of DMLT job)

अब हम हम जाने वाले हैं कि डीएमएलटी के अलग-अलग पोस्ट के तौर पर काम करने पर उनकी सैलरी कितनी होती है इन्हीं के बारे में जानने वाले हैं। 

Post Names Avg Annual SalaryHighest Annual Salary
Medical Technician2.4 Lakh3.5 Lakh
Lab Technician 2.37 Lakh2.99 Lakh
Pathology Technician 2.2 Lakh 4.2 Lakh
Medical Writer3.1 Lakh6.99 Lakh
Salary Scale In Lakhs Per Annum

दोस्तों आपलोगों को और एक में जरूरी बात बता दूं कि आप किस क्षेत्र में जॉब कर रहे हैं उस पर भी निर्भर करता है सैलरी पर क्योंकि लोकेशन के अनुसार औसतन वेतन पर अंतर रहता है। इसके बाद निर्भर करता है पोस्ट पर यानी की आप किस पोस्ट पर जॉब कर रहे हैं।

इसके बाद आप किस संस्थान के लिए काम कर रहे हैं किसी हॉस्पिटल में हो सकता है, किसी फार्मासिटीकल कंपनी में हो सकते हैं, किसी क्राइम लेबोरेटरी में हो सकते हैं या साधारणतः किसी लैब में हो सकते हैं। वहां पर निर्भर करती है आप किस संस्थान के लिए काम करते हैं उसके बाद सबसे जरूरी चीज आ जाती है आप जिस संस्थान के लिए काम कर रहे हैं उस संस्थान की कंडीशन कैसी हैं।

क्या हुआ संस्थान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं एवं उस संस्थान के पास बहुत सारे काम है। या काम कम है इस बात पर भी निर्भर करेगी।

MORE READS :-

12वीं के बाद आईएएस कैसे बनें?

12वीं के बाद आईपीएस कैसे बनें?

12वीं के बाद टीचर कैसे बनें?

12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

12वीं के बाद डीएसपी कैसे बनें?

डीएमएलटी के बाद क्या करें? | DMLT ke baad kya kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *