Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

साइंस मैथ में कौन-कौन सी नौकरी है | Science math me jobs

2.5/5 - (4 votes)

साइंस मैथ में कौन-कौन सी नौकरी है (Science math me jobs), 12वीं maths के बाद क्या करें, मैथ लेकर क्या बन सकते हैं (Maths subject Jobs List in Hindi), मैथ पढ़ने से कौन सी नौकरी मिलती है (Math padhne se kon si naukri milti hai), 12वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर (12th ke baad math me career).

साइंस मैथ में कौन-कौन सी नौकरी है | Science math me jobs
साइंस मैथ में कौन-कौन सी नौकरी है | Science math me jobs
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट हैं, जिन्हें गणित विषय से काफी लगाव होता है और उनका वह मनपसंद का सब्जेक्ट होता है, किंतु बहुत लोग ऐसे भी होते हैं।

जिन्हें गणित विषय काफी कठिन विषय लगता है, इसका नाम सुनते ही बहुत से छात्र दूर भाग जाते हैं, परंतु यदि प्रारंभ से ही हम गणित विषय को सही प्रकार से हैंडल करते हुए पढ़ेंगे और गणित में अपनी अच्छी पकड़ बना लेंगे तो हमको उसका अच्छी तरह से अर्थ अवश्य समझ में आ जाएगा।

अगर आप गणित विषय में अपनी रुचि बढ़ा लेते हैं तो आपको बता दें कि इस विषय में उच्च शिक्षा लेकर आप अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं। गणित विषय मनुष्य की ज्ञान की एक उपयोगी और आकर्षक शाखा माना जाता है। इसे अध्ययन के जरिए हम कई सारे क्षेत्रों में अपना कदम बढ़ा सकते हैं। 

आप भी गणित विषय लेकर पढ़ाई कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि मैथ से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? तो घबराइए नहीं आज मैं आपकी इसी दुविधा को दूर करूंगी और आज मैं आपको बताऊंगी कि मैथ से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? (Math ke baad job option)

Table of Contents

साइंस मैथ में कौन-कौन सी नौकरी है (Science math me kon kon si job hai)

पीसीएम सबसे बहुमुखी धाराओं में से एक है। 12वीं कक्षा में गणित-विज्ञान वाले छात्र के पास आगे बढ़ने के लिए कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें से अधिकांश छात्र इंजीनियरिंग को अपने करियर के रूप में चुनते हैं, 

जिसके पास अपने आप में विशाल करियर विकल्प और क्षेत्र हैं। लेकिन पीसीएम छात्रों के लिए  इंजीनियरिंग के अलावा 12 वीं करने के बाद कई अवसर हैं। इस ब्लॉग में आपको नौकरी और करियर के सभी विकल्प मिलेंगे जो 12 वीं कक्षा के बाद एक पीसीएम छात्र के लिए उपलब्ध हैं।

SR. NO.SCIENCE MATH JOBS LIST
1.Aviation
2.Engineering
3.Architecture
4.National Defence
5.Merchant Navy
6.National Defence
7.Ethical Hacking
8.Computer Application & IT
9.Physical Sciences
10.Company Secretary
11.Research and Teaching
12.Research Areas in Mathematics
13.Economist
14.Data scientist
15.Data Analyst
16.Software Engineer
17.Bank PO/ Bank Manager
18.Railway
19.Statistics
20.Chartered Accountant
21.Operation Research Analyst
22.Professor/Teacher
23.Computer System Analyst
24.Financial/Investment Analyst
25.Actuarial Science
26.Machine Learning engineer
27.Etc………………….
Science math jobs list in hindi

पीसीएम 12 वीं स्नातक के लिए कैरियर के अवसर (Career Opportunities for PCM 12th Graduate)

एडुनकल ने गणित के छात्रों के लिए उपलब्ध सभी विकल्पों का एक ही स्थान पर अनुपालन किया है ताकि आप उनकी तुलना और विश्लेषण कर सकें ताकि आप अपने भविष्य के लिए सबसे अच्छा निर्णय ले सकें।

मैथ से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? (Math ke baad job option)

आज के समय में अधिकतर विद्यार्थी साइंस विषय लेकर पढ़ाई करते हैं और जो भी स्टूडेंट साइंस विषय के साथ पढ़ते हैं। उन्हें math सब्जेक्ट साथ में रखना ज्यादा पसंद आता है।

ऐसे में जो भी लोग Math subject  लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। उनके मन में हमेशा अपने भविष्य को लेकर चिंता रहती है , वह हमेशा यह सोचते रहते हैं कि Math से कौन-कौन सी नौकरी हमें मिल सकती है तो आज मैं आपको बताऊंगी Math से कौन-कौन सी नौकरी आपको मिल सकती है।

आज के समय से नहीं प्राचीन काल से ही math एक ऐसा विषय रहा है। जिसने लोगों की जिंदगी बदल के रख दी थी।ऐसे में आप भी अगर Math के क्षेत्र से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं तो मैथ से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है (Math ke baad job option), वो निम्नलिखित है:-

Engineering (अभियांत्रिकी)

पीसीएम छात्रों के बीच इंजीनियरिंग सबसे लोकप्रिय करियर विकल्प है। इंजीनियर बनने के लिए छात्र को बी.टेक/बीई डिग्री हासिल करने की आवश्यकता होती है। B.tech की डिग्री देने वाले कई कॉलेज हैं। सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है।

इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी जैसे –  IIT JEE  Mains & Advanced, BITSAT, आदि।

Architecture (आर्किटेक्चर)

गणित के छात्रों के लिए आर्किटेक्चर दूसरा सबसे लोकप्रिय करियर विकल्प है। आर्किटेक्ट बनने के लिए आवश्यक डिग्री B.Arch है। ऐसे कई कॉलेज हैं जो इस डिग्री की पेशकश करते हैं जैसे IIT, NIT, CEPT, आदि। 

आप इंटीरियर डिज़ाइन, इंडस्ट्रियल डिज़ाइन, अर्बन डिज़ाइन, लैंडस्केप आर्किटेक्चर आदि में अपना करियर चुन सकते हैं। आवश्यक प्रवेश परीक्षा NATA,  AAT , आदि हैं।

Aviation (विमानन)

अगर आप कमर्शियल पायलट बनना चाहते हैं तो एविएशन आपके लिए सही विकल्प है। जब आप एविएशन में उतरते हैं तो एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर जैसे अन्य विकल्प भी एक अच्छा स्कोप है। 

भारत में कई विमानन संस्थान हैं जो विमानन से संबंधित डिग्री और प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट (WOMBAT) इस क्षेत्र में आने का एक तरीका है।

Merchant Navy (व्यापारी जहाज)

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, कार्गो, अगर इन शर्तों पर आपका ध्यान जाता है तो मर्चेंट नेवी आपके लिए एकदम सही है। यह गणित स्नातकों के लिए सबसे रोमांचक क्षेत्रों में से एक है। आप एक व्यापारी जहाज के विभिन्न विभागों में काम कर सकते हैं, जैसे, डेक, वास्तुकला, इंजन, खानपान, आदि।

इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल मैरीटाइम इंस्टीट्यूट, इंटरनेशनल मैरीटाइम एकेडमी आदि जैसे कॉलेज HND, मरीन इंजीनियरिंग, नॉटिकल टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस आदि डिग्री प्रदान करते हैं। आवश्यक प्रवेश परीक्षा – AIMNET। 

National Defence (राष्ट्रीय सुरक्षा)

यदि आप भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आप इस विकल्प का विकल्प चुन सकते हैं। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एक एनडीए परीक्षा आयोजित करती है जो पूर्णकालिक आवासीय स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश प्रदान करती है, जहां कैडेटों को विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक की डिग्री दी जाती है।

Ethical Hacking (एथिकल हेकिंग)

एथिकल हैकिंग इन दिनों छात्रों के बीच लोकप्रिय हो रही है। एथिकल हैकर्स कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा की जांच करने और रक्षा प्रणालियों में दोष खोजने के लिए जिम्मेदार हैं। वे साइबर हमलों से किसी कंपनी या संस्थान की नेटवर्क सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं।

आप सुरक्षा सलाहकार, नेटवर्क सुरक्षा प्रशासक, नेटवर्क सुरक्षा इंजीनियर, प्रवेश परीक्षक जैसे विभिन्न करियर विकल्पों का पीछा कर सकते हैं।

इस करियर में आने के लिए आपको इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग (आईएसओईएच), अंकित फादिया सर्टिफाइड एथिकल हैकर, एनआईआईटी एथिकल हैकिंग आदि जैसे कुछ प्रमाणपत्रों की आवश्यकता होगी।

Computer Application & IT (कंप्यूटर एप्लीकेशन और आईटी)

कंप्यूटर में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए इस क्षेत्र में कई अवसर हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपर, सिस्टम एनालिस्ट, वेब डिज़ाइनर, ऐप डेवलपर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर इत्यादि जैसे करियर विकल्प। इस करियर विकल्प के लिए आवश्यक डिग्री कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बीएसआईटी या बीसीए में बीई/बीटेक हैं।

ऐसे कई कॉलेज और संस्थान हैं जो इन पाठ्यक्रमों की पेशकश करते हैं और इनमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।

Physical Sciences (भौतिक विज्ञान)

यह डोमेन खगोल विज्ञान, आपदा प्रबंधन, कार्टोग्राफी, मौसम विज्ञान आदि के क्षेत्र में अकार्बनिक सामग्री जैसे वायुमंडल, अंतरिक्ष, पृथ्वी आदि के अध्ययन से संबंधित है। IIT, TISS, NIDM आदि जैसे संस्थान इन क्षेत्रों में विभिन्न पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।

Chartered Accountant & Company Secretary (चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सचिव)

यह करियर विकल्प ज्यादातर कॉमर्स के छात्रों द्वारा चुना जाता है, लेकिन यह केवल उन्हीं तक सीमित नहीं है। यहां तक ​​कि विज्ञान गणित का छात्र भी सीए/सीएस के रूप में अपना करियर बना सकता है। और चूंकि कॉमर्स इसके लिए एक महत्वपूर्ण विषय है, 

इसलिए छात्रों को इसमें प्रवेश के लिए इसके ज्ञान की आवश्यकता होगी। छात्रों को चाहिए बीकॉम सीए / सीएस प्रवेश परीक्षा देने के लिए डिग्री।

Research and Teaching (अनुसंधान और शिक्षण)

आप रिसर्च और टीचिंग के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद, आपको इस विकल्प के लिए मास्टर डिग्री की आवश्यकता होगी। सीएसआईआर नेट , आईआईटी जैम जैसे मास्टर कोर्स में प्रवेश के लिए आप कई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं दे सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप डॉक्टरेट कोर्स भी कर सकते हैं।  

Research Areas in Mathematics (गणित में अनुसंधान क्षेत्र)

बीजगणित, संयोजन और ज्यामिति विश्लेषण, आंशिक विभेदक समीकरण, अनुप्रयुक्त विश्लेषण, जटिल जैविक प्रणाली, गणितीय जीव विज्ञान, संख्यात्मक विश्लेषण और वैज्ञानिक कंप्यूटिंग, टोपोलॉजी और विभेदक ज्यामिति।

ये वो विकल्प हैं जिन्हें आप 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद अपने करियर के लिए चुन सकते हैं। यदि आप सरकारी और निजी नौकरी के विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप निम्न सूची का उल्लेख कर सकते हैं।

Economist (इकोनॉमिस्ट)

अगर आप Math विषय के साथ हमने पढ़ाई कर रहे हैं और  तो आप इस क्षेत्र से Economist बन सकते हैं अगर आप Economist बन जाते हैं तो आपको आर्थिक रुझानों का अन्वेषण करके मूल्यांकन होता है। भविष्य को लेकर पुर्वानुमान जारी करना होता है।

वह विभिन्न विषयों जैसे महंगाई, कर, ब्याज दर, रोजगार का स्तर इत्यादि पदार्थ तैयार करना होता  है। अर्थशास्त्री बनने के लिए गणित विषय को जरूरी माना जाता है, इसीलिए एक अर्थशास्त्री  वही व्यक्ति बन सकते हैं।

जिन्होंने बैचलर डिग्री गणित या फिर अर्थशास्त्र विषय के साथ पढी हो। इसके बाद अर्थशास्त्री इकनोमिक अप्लाइड इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर लेते हैं; तब आप बेहतर पोस्ट पर Economist की नौकरी पा सकते हैं।

Software Engineer (सॉफ्टवेयर इंजीनियर)

अगर आप एक इंजीनियर बनना चाहते हैं और आपने अपने कैरियर की शुरुआत गणित यानी Math के साथ की है और आपको math subject  का अच्छा खासा ज्ञान है।

तब आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम सॉफ्टवेयर डिजाइनर बबकर ,उसे डेवलप करके कर सकते है। इस काम में छात्रों को कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ मैथ की थ्योरी और उसके सिद्धांतों यानी प्रिंसिपल का प्रयोग करना होता है।

अगर आप मैथ की पढ़ाई अच्छे ढंग से और बेहतर तरीकों से करते हैं ,तब आप उसके सिद्धांत यानी प्रिंसिपल का प्रयोग आसानी से कर पाएगा । इस क्षेत्र में एक्सपर्ट छात्रों के लिए बहुत सारे अच्छे विकल्प मौजूद करते हैं तथा अगले 10 वर्षों में इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं आने वाली है ; जो छात्रों के हित में मददगार अब से साबित होगी।

Statistics (स्टैटिसटिक्स)

अगर आपका गणित विषय में पकड़ अच्छी है और आप उस में महारत हासिल कर चुके हैं तो उसके बाद आप statistics में अपना कैरियर अच्छा बना सकते हैं।Statistics मैं आपको डाटा का विश्लेषण करना, परिणामों को पाई चार्ट, बार ग्राफ, टेबल के रूप में प्रस्तुत करने का काम होता है।

जिससे शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में भी इसकी डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ गई है। अगर आप Statistics मे अपना कैरियर बनना चाहते हैं तो आपके पास मैथमेटिक्स statistics में स्नातक की डिग्री या फिर statistics में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है, तभी आप इस क्षेत्र में अपना कदम रख सकते हैं।

Chartered Accountant (चार्टर्ड अकाउंटेंट)

अगर आपको Math की अच्छी खासी समझ है और आपको Math में काफी इंटरेस्ट है और आप उसी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो चार्टर्ड अकाउंटेंट सबसे बेहतर विकल्पों में से एक  है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का पहला rule  गणित में महारत हासिल करना होना चाहिए, क्योंकि चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी कि सी ए (CA) का पूरा नाम अकाउंटिंग, ऑडिटिंग और टेक्नेशन से जुड़ा होता है एक सीए को इसी से संबंधित कार्य ही करने होते हैं ।

अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि के चलते फाइनेंस और अकाउंट से जुड़े क्षेत्रों में कैरियर के काफी scope जुड़ते जा रहे हैं; जो गणित में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए अच्छा विकल्प सामने ला रहे हैं।

Operation Research Analyst ( ऑपरेशन रिसर्च एनालिस्ट)

जो भी लोग इस क्षेत्र में कार्य करते हैं ,उनका सबसे मुख्य मकसद यही होता है कि जिनकी भी मैथमेटिक्स और फॉर्मल science से जुड़े सब्जेक्ट है ,वहीं इस फील्ड में आ सकें।

इससे जुड़े काम को अप्लाइड मैथ्स और फॉर्मल साइंस की एक शाखा के रूप में समझा जाता है । इसमें आधुनिक लॉजिकल विधियों जैसे कि मैथमेटिकल ऑप्टिमाइजेशन इत्यादि विधियों के द्वारा चीजों को समझाया प्रयोग किया जाता है।

इसमें ऑपरेशन रिसर्च, एनालिस्ट, आधुनिक विधियों की मदद से मैनेजर को सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव देने का कार्य करता है।

सरकारी नौकरियां और करियर विकल्प (Government Jobs & Career Options)

सरकार नौकरी हमेशा भारतीय परिवारों के लिए सबसे वांछनीय विकल्प रही है। यदि आप जानना चाहते हैं कि कौन सा सरकारी संस्थान और विभाग पीसीएम छात्र के लिए नौकरी प्रदान करता है, तो आपको निम्न सूची की जांच करनी चाहिए:

  • Banking and Finance Sectors
  • DRDO
  • ISRO
  • National Aeronautical Limited (NAL)
  • Indian Railways and Metros
  • Indian Armed Forces
  • Mini Ratnas and Nav Ratnas like BHEL, GAIL, BCCL, IOCL
  • PSUs
  • Meteorologists
  • Income Tax Department
  • Govt. Institutes & Universities

MUST READ»» मैथ में कौन-कौन सी जॉब होती हैं?

Private Sector Career & Job Options (निजी क्षेत्र के कैरियर और नौकरी के विकल्प)

सरकार के अलावा। निजी क्षेत्र में गणित के छात्रों के लिए रोजगार के कई अवसर हैं। यहां शीर्ष निजी नौकरियां दी गई हैं जिनका आप अनुसरण कर सकते हैं:

  • Private Banks and Insurance Companies
  • Cost Evaluator
  • Market Researcher
  • Chartered Accountant (CA)
  • Mass Communication & Journalism
  • Designing
  • Fashion
  • Private Institutes & Universities

ये विकल्प हैं जो पीसीएम छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। एक सफल करियर के लिए आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।

आशा है, इस गाइड ने 12 वीं पीसीएम के बाद आप जो करियर विकल्प तलाश रहे थे, वह सभी जानकारी प्रदान की। अगर आपको लेख जानकारीपूर्ण लगता है, तो कृपया इसे अन्य छात्रों के साथ साझा करें..

MUST READ»»

  1. साइंस में कौन-कौन सी जॉब होती है?
  2. आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?
  3. कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

साइंस मैथ में कौन-कौन सी नौकरी है | Science math me jobs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *