Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Bank Me Khata Kaise Khole | बैंक में खाता कैसे खोले

Rate this post

बैंक में खाता कैसे खोले (Bank Me Khata Kaise Khole)

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर बैंक खाता होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि चाहे आप कोई भी काम कर रहे हैं। किसी भी प्रकार के लेन-देन करने के लिए तो इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि “बैंक में खाता कैसे खोले” (Bank Me Khata Kaise Khole) पूरी जानकारी दी गई है।

जब हमलोग किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने के लिए, आपके अकाउंट में कोई व्यक्ति से पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए हैं, बैंक पर किसी भी प्रकार के लोन लेने के लिए तथा किसी भी प्रकार के सरकारी कार्यों का लाभ उठाने के लिए बैंक में खाता होना अनिवार्य है। जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि जब से एटीएम मशीन आया है, तब से लेनदेन करने में ओर भी आसानी हो गई है।

 “बैंक में खाता कैसे खोले” (“Bank Me Khata Kaise Khole”
“बैंक में खाता कैसे खोले” (“Bank Me Khata Kaise Khole”
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर मान लीजिए कि आप एक मजदूर हैं पैसा कमाकर जमा रखना चाहते हैं उसके लिए आपका खाता होना अनिवार्य है या तो आप लोन लेना चाहते हैं तो खाता का होना बहुत ही जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि “बैंक में खाता कैसे खोले” (“Bank Me Khata Kaise Khole”)

मान लीजिए कि आप एक नौकरी करते हैं तो उसका वेतन लेने के लिए भी बैंक अकाउंट यानी कि बैंक खाता होना अनिवार्य हैं। क्योंकि वेतन आपके हाथ पर नहीं देंगे आपके बैंक अकाउंट पर दिये जाएंगे।

हमलोग इस लेख में बताने वाले हैं कि बैंक में खाता कैसे खोले (Bank Me Khata Kaise Khole) |

 बैंक खाता कैसे खुलवाएं | Bank Me Account Kaise Khole | Bank Account Online Open Kaise Kare | How To Open SBI Bank Account Online

बैंक के खाते कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Account Bank Accounts)

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहते हैं कि बैंक के खाते कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Account Bank Accounts), बैंक में खाता कैसे खोले (Bank Me Khata Kaise Khole) , बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए।

आपलोगों को बता दूं कि मुख्य रूप से बैंक खाता तीन प्रकार के होते हैं :- 

  1. बचत खाता (Saving Account)
  2. चालू खाता (Current Account)
  3. ऋण खाता (Credit Account)

आपलोगों के मन में जो सवाल होता है कि बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं (Bank khate kitne prakar ke hote hai) तो आपलोगों को थोड़ा सा जानकारी दे दूं कि बैंक खातें कई प्रकार के होते हैं।

  • बचत खाता (Saving Account)
  • चालू खाता (Current Account)
  • ऋण खाता (Credit Account)
  • वेतन खाता (Salary Account)
  • निश्चित  जमा (Fixed Deposit Account)
  • टर्म डिपोसिट अकाउंट (Term Deposit Account)  इत्यादि।

मुख्य रूप से तीन प्रकार की खाता होते हैं बचत खाता (Saving Account), चालू खाता (Current Account), ऋण खाता (Credit Account) चलिए ओर विस्तार से अब जानते हैं कि हमें कौन सा खाता खुलवाना चाहिए और इन सब खातों का मतलब क्या होता है इन तीनों खातों के बारे में हमलोग नीचे में विस्तार से जानने वाले हैं।

How many types of bank account

बचत खाता (Saving Account) क्या है?

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि बचत खाता (Saving Account) क्या है? आखिर में बचत खाता क्या होता है?

  • बचत खाता वैसे खाता होता है, जब किसी व्यक्ति के द्वारा निजी कार्यों के लिए जमा की गई पैसे को बैंक उसे सुरक्षित रखता है। 
  • ये यह खासतौर पर उन व्यक्तियों के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं जोकि घर चलाने के लिए जो पैसे खर्च होते हैं। खर्च होने के बाद जो पैसे शेष बचते हैं, उसे बैंक में जाकर जमा कर देते हैं। 
  • और जब भी काम पड़े बैंक से निकाल लेते हैं।
  • बचत खाता का सबसे फायदा यह होता है कि इसमें 2% से लेकर 6% तक ब्याज मिलते हैं। 

चालू खाता (Current Account) क्या है?

आप जानेंगे कि चालू खाता (Current Account) क्या है? आखिर में चालू खाता क्या है? और यह खाता किसको खुलवाना चाहिए? 

  • चालू खाता है वैसे खाता होता है, जिसमें प्रतिदिन का लेनदेन होता है।
  • चालू खाता का मतलब साफ साफ पता चलता है कि प्रतिदिन का लेनदेन करना होता है।
  • इस तरह के खाता व्यवसाय करने वाले या किसी भी कंपनी या बिजनेसमैन के लिए फायदेमंद होते हैं। और यही लोग यह खाते ज्यादातर खुलवाते हैं।
  • चालू खाता में रोजाना लाखों रुपए का लेन देन कर सकते हैं।
  • इस खाते में कोई सीमित नहीं है लेन-देन करने का।
  • चालू खाता में खाताधारक को किसी प्रकार की ब्याज नहीं मिलते हैं।

बचत खाता और चालू खाता में क्या अंतर है? (Saving Account और Current Account में क्या अंतर है)

बचत खाता (Saving Account) :→ 

  1. बचत खाता का मतलब होता है की किसी भी प्रकार के कामों में खर्चा करने के बाद जो पैसा शेष बचता है उसे बैंक में जमा कर देते हैं यानी कि उस पैसा को जमा करके रखते हैं, उसे बचत खाता कहते हैं।
  1. बैंक बचत खाता में भी पैसे को सुरक्षित रखते हैं।
  1. व्यक्तियों के द्वारा निजी कार्यों के लिए जमा की गई राशियों को बैंक उसे सुरक्षित रखता है।
  1. चालू खाता के तुलना में बचत खाता में ब्याज मिलते हैं।

चालू खाता (Current Account) :→ 

  1. चालू का मतलब होता है प्रतिदिन का लेनदेन उसे चालू खाता कहते हैं।
  1. यह खाता उनलोग खुलवाते हैं जो किसी व्यापार करते हैं, क्योंकि इस खाते में हजारों से लेकर लाखों तक का लेन देन प्रतिदिन कर सकते हैं।
  1. चालू खाता में किसी प्रकार के ब्याज नहीं मिलते हैं।
  1. इस खाते में बार-बार पैसा निकालने और जमा करने का काम आसानी से कर सकते हैं।

ऋण खाता (Credit Account) क्या है?

ज्यादातर लोग बचत खाता और चालू खाता के बारे में ही जानते हैं इसके अलावा ऋण खाता (Credit Account) के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। चलिए जानते हैं आखिर में ऋण खाता क्या है?

  • ऋण खाता (Credit Account) वैसे खाता होता हैं, इसमें खाताधारकों को ऋण यानी कि लोन दिया जाता है।
  • यह खाता किसी भी व्यक्ति खुलवा सकता हैं चाहे कोई व्यापारी, कोई किसान, तथा कोई छात्र शिक्षा लोन के लिए चाहे अन्य व्यक्ति किसी भी प्रकार के ऋण प्राप्त करने के लिए इस खाता को खुलवा सकते हैं।
  • ऋण खाता (Credit Account)  वैसे खाता होता हैं, जिसमें खाता धारकों से ब्याज वसूला जाता है। 
  • इस खाता को खुलवाने के लिए सुरक्षा के तौर पर कुछ दस्तावेज देनी पड़ती है।
  • इस खाता को खुलवाते समय एक निश्चित समय निर्धारित की जाती है उस समय के अंदर लोन को दिया जाता है।
  • समय के अनुसार ब्याज का दर अलग-अलग होते हैं और यह जो ब्याज है सभी बैंकों में अलग-अलग अपने बैंक के अनुसार तय करती है। 

चलिए अब जानेंगे कि “बैंक में खाता कैसे खोले” (“Bank Me Khata Kaise Khole”)

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या चाहिए (Important Documents For Open An Account With Bank)

बैंक में खाता कैसे खोले (Bank Me Khata Kaise Khole) अगर सोच रहे हैं या तो ऑफलाइन खाता खुलवाना चाहते हैं तो नीचे में बताए गए निम्न दस्तावेज होनी चाहिए।

अक्सर लोगों के मन सवाल होते हैं कि बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या चाहिए (Important Documents For Open An Account With Bank) आपलोगों को बता दूं कि खाता खुलवाने के निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए।

  1. 3 Copy पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  2. मोबाईल नंबर (Mobile Number)
  3. पैन कार्ड (Pan Card)
  4. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  5. ड्राइविंग लाइसेन्स (Driving License), वोटर आइडी कार्ड (Voter ID Card), राशन कार्ड (Rashan Card), बिजली का बिल (Electricity Bill) 

(इन दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज होनी चाहिए)

बैंक में खाता कैसे खुलवाए (How to Open An Account in a Bank)

दोस्तों अगर आप लोगों के मन में यह सवाल आता है कि बैंक में खाता कैसे खोले (Bank Me Khata Kaise Khole) या बैंक में खाता कैसे खुलवाए (How to Open An Account in a Bank)

नीचे में बताए गए हैं Step by Step.

Step 1 :- सबसे पहले खाता खोलने के लिए बैंक में जाकर बैंक अकाउंट का एक फॉर्म लेना है। यह फॉर्म मुफ्त में दिया जाता है।

Step 2 :- बैंक अकाउंट का फॉर्म लेने के बाद ध्यान पूर्वक सही-सही फॉर्म को भरना है।

Step 3 :- इस फॉर्म में आपके व्यक्तिगत जानकारियों के बारे में भरने होंगे।

Step 4 :- इस फॉर्म को भरते वक्त कलम का ध्यान रखना अनिवार्य है, इस फॉर्म को भरने के लिए नीले पेन (Blue Pen) या काले पेन (Black Pen) का इस्तेमाल करें।

Step 5 :- इस फॉर्म को भरने के लिए कुछ जानकारी मांगी गई है जैसे कि  – 

  • अपना नाम (Self Name)
  • पिता का नाम (Father’s Name)
  • पता (Address)
  • स्थाई पता (Permanent Address)
  • जन्म की तारीख (Date Of Birth)
  • मोबाइल नंबर (Mobile)
  • नामांकित व्यक्ति का नाम (Nominees Person Name)

खाते का प्रकार (Type of account) इत्यादि जानकारी भरनी होगी।

Step 6 :- इस फॉर्म को भरने के बाद जिस व्यक्ति ने खाता खुलवाना चाहता हैं, उस व्यक्ति का हस्ताक्षर (Signature) 3 से 4 बार करने होंगे‌

Step 7 :- उसके बाद इस फॉर्म में उस व्यक्ति का फोटो को चिपकाना हैं, जिस व्यक्ति खाता खुलवाना चाहते हैं इसके बाद सभी दस्तावेजों को एक साथ पीनअप या अटैच करना है।

Step 8 :- इस फॉर्म को भरने के बाद जितने भी सारे दिए गए दस्तावेजों पर खुद का हस्ताक्षर होना चाहिए। यानी कि जो व्यक्ति खाता खुलवाना चाहते हैं।

Step 9 :- यह सारे प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैंक के कर्मचारी से एक बार चेक करवा कर जमा कर देना है। 

Step 10 :- अगर आपलोग एटीएम (ATM) और चेक बुक (Check Book) भी लेना चाहते हैं तो उस फॉर्म में दिए गए बॉक्स पर टीक लगा दें।

Step 11 :- ये सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी खाता खुल जाएगी।

Step 12 :- पासबुक लेने के लिए एक समय निर्धारित की गई है 24 घंटे के बाद आपलोग पासबुक प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक क्या है? (Bank Kya Hai) | What is bank?

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल बैंक क्या है? (Bank Kya Hai) | What is bank? के जवाब प्राप्त करने कि हर व्यक्तियों के मन में जिज्ञासा होती है आपलोगों को बता दूं कि बैंक एक वित्तीय संस्था है, जिसे हमलोग अंग्रेजी भाषा में Financial Institution  कहा जाता हैं। 

आपलोगों को जानकारी के लिए बता दूं कि बैंक दो प्रकार के होते हैं 1. Government Bank, 2. Private Bank  कोई भी बैंक हो इन दोनों बैंकों का कार्य पैसों का लेनदेन करना होता है। प्राइवेट बैंक और गवर्नमेंट बैंक यह दोनों बैंक सरकार के अधीन होते हैं। जिससे कि सरकार के द्वारा बनाए गए नियम व कानून के अनुसार चलना पड़ता है।

बैंक में खाता खोलने के क्या फायदे है? (Bank me khata kholne ke kya fayde hai)

बैंक में खाता कैसे खोले (Bank Me Khata Kaise Khole), यह तो जान गए अब जानेंगे कि बैंक में खाता खोलने के क्या फायदे है? (Bank me khata kholne ke kya fayde hai) आप लोगों को बता दूं कि बैंक खाता खुलवाने के निम्नलिखित फायदे होते हैं :-

  1. जब हम लोग किसी भी बैंक में जाकर अपना खाता खुलवाते हैं, तब बैंक कुछ सुविधाएं प्रदान करती है। अलग-अलग बैंकों में अपने अनुसार सुविधा उपलब्ध कराती है। 
  1. बैंक में जमा किए गए राशियों पर मासिक, त्रैमासिक तथा वार्षिक ब्याज देते हैं जिससे कि हमलोगों को यही फायदा होता है कि जमा किए गए पैसे बढ़ता है।
  1. सबसे अच्छी सुविधा यह है कि बिना पैसों का उपयोग किए बिना ही आपलोग लेनदेन कर सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), चेक बुक (Check Book) के माध्यम से।
  1. भारत में कहीं पर भी पैसों का जरूरत पड़ने पर आसानी से निकाल सकते हैं एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) के माध्यम से बैंक हमलोगों को यह सुविधा देती है।
  1. बैंक ये सब सुविधाएं देने के लिए कुछ Charge भी लेती है। जैसे कि SMS Charge, Transaction Fee, Interest इत्यादि।
Conclusion (निष्कर्ष) :- 

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपलोगों को काफी कुछ सीखने को मिला और आपलोगों के द्वारा सवाल किए गए उनके भी जवाब मिल गए हैं। आपलोगों को आज के समय पर बैंक खाता का अहमियत पता चल गया की अभी के समय पर क्यों बैंक खाता खुलवाना चाहिए।

क्या दोस्तों आप लोगों को यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं अगर पसंद आया है इसके साथ ही अगर लगता है कि आपके दोस्त को भी यह लेख जानना जरूरी है तो उनको भी यह लेख शेयर कर दें ताकि उन्हें भी पता चले कि “बैंक में खाता कैसे खोले” (“Bank Me Khata Kaise Khole”) इस लेख के माध्यम से पूरे विस्तृत रूप से स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं।

हमलोग इस लेख के माध्यम से क्या क्या जाने चलिए देखते हैं :-

  • बैंक के खाते कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Account Bank Accounts)
  • बचत खाता (Saving Account) क्या है?
  • चालू खाता (Current Account) क्या है?
  • बचत खाता और चालू खाता में क्या अंतर है? (Saving Account और Current Account में क्या अंतर है)
  • ऋण खाता (Credit Account) क्या है?
  • बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या चाहिए (Important Documents For Open An Account With Bank)
  • बैंक में खाता कैसे खुलवाए (How to Open An Account in a Bank)
  • बैंक क्या है? (Bank Kya Hai) | What is bank?
  • बैंक में खाता खोलने के क्या फायदे है? (Bank me khata kholne ke kya fayde hai)
Bank Me Khata Kaise Khole

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *