दोस्तों क्या आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं इस लेख के माध्यम से आपलोगों को बताने वाले हैं कि मोबाइल से डाटा एंट्री (Data Entry) कैसे करें? (Mobile se data entry kaise kare) इसी के बारे में हम आपलोगों को बताने वाले हैं इस लेख को आपलोग पूरा अंत तक पढ़े ताकि पूरी जानकारी मिल सके।
जैसे कि हम जानते हैं कि आज के समय पर सभी लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते हैं चाहे कोई भी व्यक्ति हो हर कोई चाहते हैं कि पार्ट टाइम (online part time job) कुछ काम करके कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमा सके।
Must Read :- गूगल मेरी शादी कब होगी?
आज के समय पर ऐसे बहुत सारे तरीके हैं। जोकि ऑनलाइन (Online) माध्यम से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। आज के समय पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जोकि महीनों में लाखों रुपए कमा रहे हैं। डाटा एंट्री का काम एक ऐसा काम है, जोकि कोई भी कर सकता चाहे कोई व्यक्ति नौकरी कर रहा है, कोई छात्रों पढ़ाई कर रहा है तथा घर कि महिलाएं भी पार्ट टाइम काम कर सकते हैं
अक्सर लोगों को डाटा एंट्री से संबंधित तरह-तरह के सवाल होते हैं उनके मन में जैसे कि डाटा एंट्री क्या है, डाटा एंट्री जॉब कैसे पाएं, मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करें (Mobile se data entry kaise kare) डाटा एंट्री जॉब की सैलरी कितनी होती, डाटा एंट्री का मतलब क्या होता है, डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स क्या है?
Must Read :- गूगल तुम कहां रहती हो?
Table of Contents
मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करें? (Mobile se data entry kaise kare?)
दोस्तों आप लोगों को बता दो कि अक्सर लोगों के मन में जो यह सवाल थे कि मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करें? (Mobile se data entry kaise kare?) तो आपलोगों को मैं बताना चाहूंगा कि मोबाइल की अच्छी ज्ञान होनी चाहिए तथा इसके साथ ही इंटरनेट का भी आपको अच्छी खासी ज्ञान होना चाहिए।
ताकि आप मोबाइल से ऑनलाइन के माध्यम से डाटा एंट्री का जॉब आसानी से ढूंढ सकते हैं आज के समय पर ऐसे कई वेबसाइट है जोकि काम करने का अवसर मिलता हैं। अगर आप लोगों के पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो उन के माध्यम से भी डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं।
अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो बिल्कुल परेशान होने की कोई बात नहीं है क्योंकि अपने स्मार्टफोन के माध्यम से आज के समय पर ऐसे हजारों लोग हैं जोकि मोबाइल की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।
डाटा एंट्री का काम एक ऐसा काम है जोकि आप मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप किसी में भी कर सकते हैं इस लेख में खासकर बताए गए हैं मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करें (Mobile se data entry kaise karein) इसी के बारे में जानकारी दी गई है।
ऑनलाइन (Online) के माध्यम से डाटा एंट्री (Data Entry) का काम करने के लिए कई ऐसे वेबसाइट है जिन पर रजिस्ट्रेशन करना होता है, उन वेबसाइटों पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद खुद का एक अच्छा सा प्रोफाइल बनाना है।
जोकि इस प्रोफाइल को बनाने में 1 से 3 दिन का समय भी लग सकता है। आपलोगों को एक जरूरी बात बता दूं कि अलग-अलग वेबसाइटों में अलग-अलग कुछ टेस्ट होती है, जोकि उस टेस्ट को आपको पास करने होते हैं तभी जाकर डाटा एंट्री का काम पा सकते हैं।
यह टेस्ट इसीलिए लिए जाते हैं क्योंकि आपको नहीं जानते हैं ये वेबसाइट के लोग आपके प्रोफाइल देख कर और इन टेस्टों के रिजल्ट को देखकर आपको जॉब दिए जाते हैं। चलिए कुछ वेबसाइटों को देखते हैं जिन वेबसाइट पर हम डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं।
Must Read :- डाटा एंट्री कैसे करें?
डाटा एंट्री का काम करने का कुछ वेबसाइट लिस्ट(Data entry karne ke website List)
- Fiverr.com
- Freelancer.com
- Unwork.com
- Flexjobs.com
- Micro job sites
Note :- आज के समय पर ऐसे बहुत फ्रॉड वेबसाइट बना चुके हैं, उन फ्रॉड वेबसाइटों से बचकर रहना है और अच्छे से पता कर लेना है कि यह सही है या फ्रॉड है ऑनलाइन जॉब ढूंढते समय हमेशा ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन जॉब को ढूंढने हैं।
अगर आपलोगों का किसी क्षेत्र में एक्सपीरियंस है तो इन वेबसाइट वालों ने आपसे कुछ टेस्ट ले सकते हैं जैसे कि मोबाइल से संबंधित जानकारी तथा इंटरनेट से जुड़े कामों के बारे में भी पूछ सकते हैं अगर आप कंप्यूटर सीखें हैं और किसी चीजों में एक्सपीरियंस है तो आपके पास इन वेबसाइट वालों ने कंप्यूटर का प्रमाण पत्र तथा कुछ और चीजों के बारे में मांग सकते हैं या तो कोई सवाल पूछ सकते हैं।
क्या आपलोग जानते हैं आज के समय पर मोबाइल से डाटा एंट्री करने के लिए ऐसे कई एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर आ चुके हैं जोकि आपलोग आसानी से मोबाइल के द्वारा डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं।
Must Read :- गूगल मेरा मोबाइल कौन सा है?
अक्सर लोग सोचते हैं कि डाटा एंट्री का काम कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप (Laptop) में ही कर सकते हैं, उनलोगों को मैं बताना चाहूंगा कि आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो रही है कि मोबाइल के माध्यम से आपलोग आसानी से बहुत प्रकार के काम कर सकते हैं।
तो चलिए देखते हैं कुछ ऐसे एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के बारे में जिसकी मदद से हमलोग मोबाइल में डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं।
- Google Docs
- Google Sheet
- MS Excel
- MS Word
- WPS Etc…..
डाटा एंट्री क्या है? | Data Entry Kya Hai (What Is Data Entry)
डाटा एंट्री का काम बहुत ही आसान है जो कि हर कोई व्यक्ति आसानी से कर सकते हैं अब महीनों में अच्छे खासे कमा सकते हैं डाटा एंट्री का काम आज के समय पर दिन-ब-दिन बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो रहे हैं। अगर दोस्तों आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो कोई बात नहीं आज किस लेख में आप लोगों को बताने वाले हैं कि मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करें? (Mobile Se Data Entry Kaise Kare)
आपलोगों को बता दूं कि डाटा एंट्री के जॉब आसानी से पा सकते हैं अभी के समय पर बहुत ही मांग है डाटा एंट्री का काम करवाने के लिए डाटा एंट्री के काम में कुछ हाई लेवल क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है। कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी डाटा एंट्री के काम कर सकते हैं, बस बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
डाटा एंट्री क्या है? | Data Entry Kya Hai (What Is Data Entry) चलिए जानते हैं आखिर में डाटा एंट्री क्या होता है तो आपलोगों को मैं बता दूं कि चाहे किसी भी जगह हो चार्टर्ड अकाउंट ऑफिस या तो हॉस्पिटल वगैरा या तो किसी भी सरकारी विभाग हो सकते हैं उन जगहों पर कुछ डाटा दिए दिए जाते हैं उस डाटा को एंट्री करने होते हैं और उस डाटा को एंट्री करने के बाद स्टोर करके रखा जाता है।
आपलोगों के मन में अब यह सवाल होगा कि Data Entry का काम किसमें किया जाता है तो आपलोगों को मैं बताना चाहूंगा कि अगर सीए ऑफिस (Charter Account) हो तो सीए ऑफिस (CA Office) में आपको ज्यादातर टैली (Tally) तथा एक्सेल (Excel) में काम किए जाते हैं। अगर किसी अन्य सरकारी विभागों में ज्यादातर MS Word,Ms Excel, Notepad इत्यादि में काम करने होते हैं।
Must Read :- गूगल तुम्हारा नंबर क्या है?
डाटा एंट्री का काम किसमें किया जाता है? (Data Entry Ka Kaam Kisme Kiya Jata Hai)
डाटा एंट्री कैसे करते हैं? (Data Entry Kaise Karte Hain) :- टैली (Tally) का काम चार्टर्ड अकाउंट यानी कि सीए ऑफिस में किए जाते हैं तथा इसके अलावा कोई भी बड़े बिजनेसमैन टैली (Tally) का काम करवाते हैं अपने बिजनेस या कंपनी के हिसाब किताब रखने के लिए।
टैली (Tally) में काम करने होते हैं जीएसटी (GST) का इसमें Purchase (F9), Sale (F8), Contra (F4) यानी कि Bank Statement, Debit Note, Credit Note का Entry करने होते हैं। इसके अलावा और भी कई एंट्री होते हैं वो भी करने होते हैं।
किसी अन्य सरकारी या गैर सरकारी विभागों में MS Word, MS Excel, Notepad इत्यादि में काम करने होते हैं। इन्हें ऑफिस पैकेज (Office Package) कहा जाता है। ये सब टैली (Tally) के तुलना में बहुत ही आसान होते हैं। टैली एक अकाउंटिंग पैकेज (Accounting Package) है।
आज के समय पर डाटा एंट्री का काम कहीं पर भी आसानी से पा सकते हैं चाहे कोई सरकारी विभाग हो या प्राइवेट या किसी भी कंपनी हो यानी कि मेरे कहने का मतलब है कि कहीं पर भी हो डाटा एंट्री का काम आसानी से मिल जाते हैं। किसी भी कंपनी में उस कंपनी के डिटेल दिए जाते हैं, जोकि उस डाटा को एंट्री करके स्टोर करना पड़ता है।
Must Read :-
डाटा एंट्री काम कितने तरीके से कर सकते हैं? (Data Entry Ka Kaam Kitne Tarike Se Kar Sakte Hai)
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होते हैं कि Data Entry (डाटा एंट्री) का काम कितने तरीके से कर सकते हैं? (Data Entry Ka Kaam Kitne Tarike Se Kar Sakte Hai) तो आप लोगों को बता दूं कि हम लोग दो तरीके से डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं जो कि नीचे बताए गए।
- ऑफलाइन (Offline)
- ऑनलाइन (Online)
Data Entry (डाटा एंट्री) का काम आपलोग घर बैठे (Ghar Bethe Data Entry Job) ऑनलाइन के माध्यम से डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं। अगर आपलोग चाहते हैं कि ऑफलाइन किसी ऑफिस में जाकर Data Entry (डाटा एंट्री) का काम करना हैं, तो कर सकते हैं।
डाटा एंट्री कितने प्रकार के होते हैं? (Type of Data Entry)
चलिए अब जानेंगे कि डाटा एंट्री (Data Entry) कितने प्रकार के होते हैं? (Type of Data Entry) इसी के बारे में आपलोगों को बताने वाला हूं और इसके साथ ही आपलोगों को डाटा एंट्री के प्रकार को एक लिस्ट (Data Entry List) के माध्यम से बताने वाले हैं:-
- Audio To Text
- Catalog Data Entry Operator
- Captcha Entry Job
- Copy & Paste Job
- Captioning
- Content Writing
- Entering Data Into Web Based
- Email Processing
- Formatting & Editing Job
- Image To Text Data Entry
- Online Survey Job
- Online Form Filling
- Online Data Capturing Job
- Updating Database
- Medical Transcriptionist etc….
- Payroll Data Entry Operator
इन वेबसाइटों से डाटा एंट्री का काम आसानी से पा सकते हैं क्लाइंट के द्वारा दिए गए डाटा को MS Word, MS Excel, Notepad, Google Docs, Notepad इत्यादि में Pdf के फॉर्म में डाटा को तैयार करने होते हैं।
अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो उसमें डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं अगर नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं क्योंकि आज के समय पर स्मार्टफोन में डाटा एंट्री का काम आसानी से कर सकते हैं। बहुत सारे एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर आ चुके हैं अभी के समय पर जोकि उन के मदद से मोबाइल (Mobile) से डाटा एंट्री (Data Entry) कर सकते हैं।
डाटा एंट्री जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता (Data Entry Jobs Qualifications)
दोस्तों आपलोगों को बता दूं कि डाटा एंट्री जॉब बहुत ही कम क्वालिफिकेशन मैं कर सकते हैं। यह सवाल अक्सर लोगों के मन में होते हैं की डाटा एंट्री जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता (Data Entry Jobs Qualifications) क्या होनी चाहिए? डाटा एंट्री जॉब के लिए कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए।
इसके अलावा कुछ और स्किल होनी चाहिए जैसे कि नीचे में बताए गए हैं –
- Basic Computer Knowledge
- English / Hindi Typing Speed
- Knowledge Of Internet
डाटा एंट्री (Data Entry) के जॉब में उम्र सीमा क्या होनी चाहिए? (Data Entry Jobs Age Limit)
डाटा एंट्री के जॉब करने के लिए कम से कम से कम 18 वर्ष होने चाहिए। सभी लोगों के मन में यह सवाल होते हैं डाटा एंट्री के जॉब में आयु सीमा कितनी होती है तो आपलोगों को बता दूं कि डाटा एंट्री के जॉब में अधिकतम कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है? (Data Entry Jobs Salary)
चलिए जानते हैं कि डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है? (Data Entry Jobs Salary) घर बैठे डाटा एंट्री का काम Part Time Data Entry Job कर सकते हैं।
आपलोगों को सबसे पहले मैं बता दूं कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कोई निर्धारित वेतन नहीं है। अलग-अलग क्षेत्रों में काम के अनुसार अलग-अलग वेतन दिए जाते हैं। डाटा एंट्री के जॉब में मासिक वेतन 10,000 से लेकर 30000 तक काम आ सकते हैं।
डाटा एंट्री कोर्स कितने महीने का होता है? (Data Entry Course Duration)
कई सारे लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि डाटा एंट्री जॉब करने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए, डाटा एंट्री कोर्स कितने महीने का होता है? (Data Entry Course Duration) इस प्रकार के बहुत सारे सवाल करते हैं तो चलिए जानते हैं कि डाटा एंट्री के जॉब करने के लिए कम से कम 06 Months का D.C.A. का Course कर सकते हैं।
यानी कि हम कह सकते हैं कि डाटा एंट्री कोर्स 6 महीने का होता है। डाटा एंट्री के कोर्स में नीचे में बताए गए सब सिखाए जाते हैं :-
- MS Word
- MS Excel
- MS PowerPoint
- Tally Accounting
इन सब सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाती है डाटा एंट्री के कोर्स में 6 महीने में अपना कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं।
Conclusion (निष्कर्ष) :-
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख आपलोगों को काफी पसंद आया होगा। इसके साथ ही आपलोगों के लिए बहुत ही मददगार भी हुआ होगा, क्योंकि आज के समय पर आपलोग घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। चाहे आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं या फुल टाइम जॉब ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से पा सकते हैं।
आज के इस लेख में हम लोग इन सब के बारे में जाने जो कि नीचे में बताए गए हैं :-
- मोबाइल से डाटा एंट्री (Data Entry) कैसे करें? (Mobile se data entry kaise kare)
- डाटा एंट्री क्या है? | Data Entry Kya Hai (What Is Data Entry)
- डाटा एंट्री का काम करने का कुछ वेबसाइट लिस्ट(Data entry karne ke website List)
- डाटा एंट्री का काम किसमें किया जाता है? (Data Entry Ka Kaam Kisme Kiya Jata Hai)
- Data Entry (डाटा एंट्री) काम कितने तरीके से कर सकते हैं? (Data Entry Ka Kaam Kitne Tarike Se Kar Sakte Hai)
- डाटा एंट्री (Data Entry) कितने प्रकार के होते हैं? (Type of Data Entry)
- डाटा एंट्री (Data Entry) के जॉब में उम्र सीमा क्या होनी चाहिए? (Data Entry Jobs Age Limit)
- डाटा एंट्री जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता (Data Entry Jobs Qualifications)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है? (Data Entry Jobs Salary)
- डाटा एंट्री कोर्स कितने महीने का होता है? (Data Entry Course Duration)